*‘Hamaare Park, Hamaari Jimmedaari’: MC Commissioner leads cleanliness drive with community in Sector 36*

बाल आश्रम मे रह रहे बच्चों के साथ मनाई दिवाली

सरकार शिक्षा के साथ-साथ सभी का उठाएगी खर्च

For Detailed

पंचकूला, 31 अक्तूबर – संयुक्त निदेशक राजबाला कटारिया पूनम रमन महिला एवं बाल विकास विभाग हरियाणा ने पंचकुला के सभी बाल देखरेख संस्थान बाल निकेतन, आशियाना, बाल सदन व शीशु गृह में रह रहे बच्चों के साथ दीपावली मनाई और उन्हें इस त्योहार की शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर ज़िला कार्यक्रम अधिकारी सीमा रोहिला व ज़िला बाल संरक्षण अधिकारी निधि मलिक ने बच्चों के साथ लक्ष्मी पूजा व दिवाली मनाने का महत्व को साँझा किया और बच्चो की सुख-समृद्धि की कामना की।

उन्होंने बच्चों को मिठाई,बादाम व अन्य खाद्य पदार्थ उपहार भेंट करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर संयुक्त निदेशको ने आश्रम के बच्चों से बातचीत की और कहा कि प्रदेश सरकार उनकी शिक्षा के साथ-साथ सभी का खर्च भी उठाएगी।

उन्होंने बताया कि बच्चों को शैक्षिक कोचिंग के लिए काफ़ी संस्थान है जो फ्री मैं कोचिंग देते है उसके लिये बच्चों को एडमिशन लेने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके बाद, सभी अधिकारियो ने बाल देख रेख संस्थान का दौरा किया और वहां बच्चो द्वारा की गई अधभूत सजावट को देखकर हैरान रह गये ।

उन्होंने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और उपहार वितरित किए। इस अवसर पर जिला बाल के सभी सदस्य मौजूद रहे| 

https://propertyliquid.com