*Commissioner MC Chandigarh reviews key Municipal issues with PGIMER authorities: Asks to clear pending dues within two months*

बगैर स्वार्थ व लालच के सरकार चुनने में, बढ़-चढ़ कर करें मतदान : नरेश ग्रोवर

सिरसा, 20 अप्रैल।

शैक्षणिक संस्थानों में विद्यार्थियों व अनाजमंडी में लोगों को किया मतदान के लिए प्रेरित

आगामी 12 मई को होने वाले लोकसभा आम चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश्य से अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर के मार्गदर्शन में व्यवस्थित मतदाता एवं चुनावी भागीदारी (स्वीप) कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज स्वीप मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर ने आरएसडी स्कूल, लॉर्ड शिवा फार्मेसी कॉलेज व अनाज मण्डी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।

आगामी 12 मई को होने वाले लोकसभा आम चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश्य से अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर के मार्गदर्शन में व्यवस्थित मतदाता एवं चुनावी भागीदारी (स्वीप) कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज स्वीप मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर ने आरएसडी स्कूल, लॉर्ड शिवा फार्मेसी कॉलेज व अनाज मण्डी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।

तत्पश्चात मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर ने स्थानीय अनाज मण्डी में कार्य कर रहे मजदूर, किसान, पुरूष व महिलाओं से कहा कि मतदान त्यौहार 5 वर्ष में एक बार आता है। अत: सभी एक दिन मतदान के लिए समय अवश्य निकालें। उन्होंने कहा कि यदि वे चुनाव में भाग नहीं लेते तो वोट व्यर्थ चला जाएगा। उन्होंने कहा कि हमें अपने वोट को व्यर्थ होने से बचाना है तो 12 मई के दिन सभी को बढ़ चढ़ कर मतदान में भागीदार बनना है और वोट को ताकत को पहचानना है। उन्होंने कहा कि बगैर लालच व स्वार्थ के सभी 100 प्रतिशत मतदान में भाग लेते हुए अपना कर्तव्य निभाएं और दूसरों को भी प्रेरित करें।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply