*MC Chandigarh organises Cyclothon for clean markets: City unites for Swachh Chandigarh at Sector 17*

निपुण हरियाणा मिशन के तहत संचालन समिति की बैठक का हुआ आयोजन

उपायुक्त ने रफ्तार नाम के कार्यक्रम को जिला स्तर पर आयोजित करने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 21 अगस्त उपायुक्त मोनिका गुप्ता की अध्यक्षता में आज लघु सचिवालय के सभागार में निपुण हरियाणा मिशन के तहत संचालन समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में जिला एफएलएन समन्व्यक असिंद्र कुमार ने उपायुक्त को निपुण हरियाणा मिशन के बारे में अवगत करवाते हुए बताया कि 5 जुलाई 2021 को निपुण भारत कार्यक्रम की शुरूआत की गई थी। निपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत 2026-27 तक प्रत्येक बच्चे की तीसरी कक्षा के अंत तक पढने, लिखने एवं बुनियादी अंकगणित को सीखने की क्षमता प्रदान की जाएगी।

बैठक में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक ने उपायुक्त को बताया कि पहली कक्षा से तीसरी कक्षा तक के बच्चों  के लिए निपुण लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें कक्षा 1 से कक्षा 3 तक के बच्चों को लिटरेसी और न्यूमरेसी की शिक्षा दी जाती है। उन्होने बताया कि निपुण हरियाणा मिशन के तहत बच्चों के लिए वर्कबुक डिजाईन किए गए हैं ताकि बच्चे बेहतर शिक्षा हासिल कर सकें।

उपायुक्त ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को जिन स्कूलों में बच्चों का 25 प्रतिशत से कम डाटा है उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।

बैठक में उपस्थित संपर्क फाउंडेशन के एक सदस्य ने उपायुक्त को अवगत करवाया कि वे बिना किसी चार्ज के निपुण को एनिमेटिड वीडीयोज उपलब्ध करवाते हैं ताकि बच्चे एडवासं शिक्षा प्राप्त कर सके।

बैठक में एफएलएन असिंद्र कुमार ने उपायुक्त को अवगत करवाया कि वे समय समय पर रफ्तार नाम के एक प्रोग्राम का भी आयोजन करवाते हैं ताकि बच्चों की किसी भी शब्द या वाक्य को जल्द से जल्द पढने की क्षमता को जांचा जा सके।

उपायुक्त ने रफ्तार नाम के प्रोग्राम को लेकर बताया कि जिला स्तर पर यह आयोजन बार बार करवाया जाना चाहिए। उन्होने बताया कि हर ब्लाक से बेस्ट बच्चों को लेकर सम्मान समारोह का आयोजन कर, उन बच्चों को प्राईज दिए जाएं और उन बच्चों की वीडियो बनाकर निपुण के स्कूलों में चलाई जाएं ताकि बच्चे उन्हें देखकर प्रेरित हो।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, नगर निगम आयुक्त गौरव चैहान, पिं्रसीपल डायट मंजीत कौर, बीईओ पिंजौर, बीईओ मोरनी, बीईओ रायपुररानी, बीईओ बरवाला सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com