*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

नगर निगम आयुक्त ने कामकाजी महिला छात्रावास और वृद्धाश्रम का किया निरीक्षण 

महिलाओं की सुरक्षा के लिए CCTV कैमरे दुरुस्त करने के दिए निर्देश 

For Detailed

 पंचकूला, 31दिसंबर नगर निगम आयुक्त श्रीमती अपराजिता ने आज सेक्टर-27 स्थित कामकाजी महिला छात्रावास और वृद्धाश्रम का निरीक्षण किया। कार्यकारी अभियंता ने महिला छात्रावास के बारे में आयुक्त को जानकारी दी कामकाजी महिला छात्रावास में एसी और नॉन-एसी दोनों प्रकार के कक्ष उपलब्ध हैं। एसी कक्ष का शुल्क 4000 रुपये प्रति बेड प्रति माह और नॉन-एसी कक्ष का शुल्क 2500 रुपये प्रति बेड प्रति माह होगा, जो उपभोगियों को वहन करना होगा। इसके अलावा आयुक्त ने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि छात्रावास में महिलाओं की सुरक्षा के लिए CCTV कैमरे पूरी तरह से कार्यशील रहें और अन्य सभी सुरक्षा व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। कार्यकारी अभियंता ने बताया कि छात्रावास का संचालन एक एजेंसी को सौंपा गया है। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने वृद्धाश्रम का भी दौरा किया। सहायक अभियंता श्री अजय गौतम ने वृद्धाश्रम के बारे में उन्हें विस्तार से जानकारी दी वृद्धाश्रम में कुल 92 कमरे बेड एवं फर्नीचर सहित हैं । आयुक्त ने सहायक अभियंता को वृद्धाश्रम में सुरक्षा व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। आयुक्त महोदया ने सभी संबंधित अधिकारियों को आदेश दिए कि दोनों ही इमारतों की नियमित देखभाल की जाए, ताकि भविष्य में उपभोगियों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर कार्यकारी अभियंता श्री हरीश कुमार और सहायक अभियंता श्री अजय गौतम भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com