*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

तीस साल की सेवा के बाद सेवानिवृत हुए एलबीपी जगदीश चंद्र

सिरसा, 31 दिसंबर।

तीस साल की सेवा के बाद सेवानिवृत हुए एलबीपी जगदीश चंद्र
तीस साल की सेवा के बाद सेवानिवृत हुए एलबीपी जगदीश चंद्र


                  जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के एलबीपी (लीडर भजन पार्टी) जगदीश चंद्र आज 30 साल की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी अमित पवार व अन्य स्टाफ सदस्यों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।


              उल्लेखनीय है कि जगदीश चंद्र की नियुक्ति सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग में 23 जनवरी 1989 को हुई थी। आज उनकी सेवानिवृत्ति पर कार्यालय में एक विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। इसमें उनके परिवार के सदस्य भी शामिल हुए।


                  जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी अमित पवार ने जगदीश चंद्र को सेवानिवृति पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके स्वस्थ जीवन की कामना की। उन्होंने कहा कि वे आज सरकारी सेवा से तो जरूर सेवानिवृत हो गए हैं लेकिन वे समाज सेवा से जुड़े रहें और सक्रिय जीवन शैली अपनाएं। इस अवसर पर कार्यालय के अधिकारियों-कर्मचारियों ने धर्मपाल नागर के साथ बिताए समय की यादों व अनुभवों को सांझा किया। लीडर भजन पार्टी जुगती राम, लाला राम व रविंद्र चुनकर ने उनकी सेवाओं पर आधारित गीत सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।


इस अवसर पर एआईपीआरओ संजय बिढलान, लेखाकार मक्खन सिंह, आईसीए रमेश कुमारी, कृष्ण कुमार, लिपिक रोजी कटारिया, चालक राज कुमार, एमबीपी रामपाल, कुलदीप सिंह, अमरजीत, सुरेश कुमार, चालक राज कुमार, ऑफिस ब्वाय अनिल कुमार, तकनीकी सहायक पंकज, प्रशिक्षु विजय, जगदीश चंद्र की धर्मपत्नी, पुत्र, पुत्री, पुत्रवधु, दामाद, व पोते-दोहते भी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!