*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

डीएसपी जगदीश काजला व नर सिंह ने नशे के खिलाफ मुहिम में मांगा सहयोग

सिरसा। जिला पुलिस की नशा मुक्त समाज मुहिम के तहत ऐलनाबाद के डीएसपी जगदीश काजला ने रानियां थाना क्षेत्र केगांव बणी में ग्रामीणों की बैठक लेकर नशे के खिलाफ जागरूक किया, जबकि कालांवाली के डीएसपी नर सिंह ने बड़ागुढ़ा थाना परिसर मेंं क्षेत्र के मौजिज लोगोंं की बैठक कर लेकर नशे के खिलाफ मुहिम में सहयोग की अपील की। दोनो डीएसपी ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है और इस बुराई को समाज से मिटाने के लिए आमजन का सहयोग अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ जोरदार अभियान चलाया जा रहा है, परंतु इस मुहिम की शत प्रतिशत सफलता के लिए जन सहयोग अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस का सहयोग करें। नशा बेचने वालों की सूचना बेखौफ पुलिस को दें ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!