*MC Chandigarh reduces ground rent for Tibetan and Khampa Markets in solidarity with Himachal disaster*

डाक्टर सुरेंद्र गोयल ‘स्टार डायमंड अचीवर्स अवार्ड-2019 से सम्मानित

सिरसा, 5 अगस्त। 


विद्या सागर ग्रुप आफ इंस्टीच्यूशन के चेयरमैन व जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर /वाईस चेयरमैन  डा. सुरेंद्र गोयल को बीकानेर में आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्टार डायमंड अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया। म्यूजिकल स्टीकर्स स्ट्राइकर मीडिया वेंचर्स के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में यह सम्मान डा. सुरेंद्र गोयल को शिक्षा और समाज सेवा में उत्कृष्टï कार्य के लिए दिया गया। डाक्टर गोयल का इस साल ये पांचवा पुरस्कार है। 


उल्लेखनीय है कि विद्या सागर ग्रुप आफ इंस्टीच्यूशन के चेयरमैन व जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर /वाईस चेयरमैन  डा. सुरेंद्र गोयल को इससे पूर्व भी शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर अनेकों अवार्डों से नवाजा जा चुका है। डा. गोयल ने कहा कि बिना शिक्षा के कोई भी इंसान पूर्ण नहीं बन सकता है।

किसी भी समाज, समुदाय व राष्ट्र को बड़े स्तर पर ले जाने के लिए जीवन में शिक्षा की उपयोगिता बहुत ही जरूरी है। यदि हमें समाज व देश को हर क्षेत्र में ऊंचाईयों तक ले जाना है तो हम सभी को शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान देना होगा और समाजसेवा के रूप में इस दिशा में कार्य करने की जरूरत है। जीवन में ऐसे कार्य करना व्यक्ति के लिए सौभाग्य की बात है। कार्यक्रम में सयोंजक भैरु सिंह राजपुरोहित, संरक्षक राज कंवर सहयोगी देव शर्मा, मैडम मधु, माया सिंह आदि ने भी डा. गोयल को बधाई दी।

Watch This Video Till End….

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply