147 बुजुर्ग एवं दिव्यांगों ने भरा 12डी फार्म, रिटर्निंग अधिकारी घर-घर जाकर डलवाएंगे वोट - डा. यश गर्ग

ग्रामीणों को दी सरकार की योजनाओं की जानकारी

सिरसा, 1 फरवरी।      जिला सूचना एव जनसंपर्क कार्यालय की प्रचार मंडली गांव भारुखेड़ा, सुकेराखेड़ा, गोरीवाला, गिदड़खेड़ा में पहुंची। प्रचार मंडली ने ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के प्रति जागरूक किया और सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। प्रचार मंडली ने समाज में फैली बुराईयों को मिटाने व विकासपरक गीतों की प्रस्तुति भी दी। ग्रामीणों को बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश में हर वर्ग के लिए योजनाएं लागू की जा रही हैं।     उल्लेखनीय है कि सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के निदेशक पीसी मीणा के निर्देशानुसार विभाग द्वारा प्रचार-प्रसार अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें गांवों में कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं। इसी कड़ी में सिरसा कार्यालय से भजन पार्टी लीडर जुगती राम की प्रचार मंडली गांव भारुखेड़ा, सुकेराखेड़ा, गोरीवाला, गिदड़खेड़ा में पहुंची। प्रचार मंडली ने गांव में जहां एक तरफ प्रेरक भजनों की प्रस्तुति दी, वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के प्रति जागरूक किया। प्रचार मंडली ने ग्रामीणों को शिक्षकों के ऑनलाइन तबादला नीति, मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना, परिवार पहचान पत्र, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा, ऑनलाइन सेवाओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश को केरोसीन मुक्त बनाकर विशेषकर महिलाओं को धुंए से निजात दिलाने काम किया है। भजन मंडली ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा मेरिट के आधार पर नौकरियां दी जा रही हैं, जिसमें गरीब घरों के बच्चे हरियाणा की सबसे बड़ी नौकरियों मे आ रहे हैं। नौकरियों की भर्ती में में भाई-भतीजावाद को समाप्त किया है। टेल के अंतिम छोर तक नहरी पानी पहुंचाया जा रहा है, जिससे किसान खुशहाल हुआ है।ऑनलाइन सेवाओं का लाभ लेने की अपील     

  उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि अब उनको अपने कार्य के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। सरकार की ऑन लाईन सेवाओं के माध्यम से वे अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर, अंत्योदय भवन और सरल केंद्र में सरकारी सेवाओं व योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा एक ही छत के नीचे सभी सरकारी सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। पढ़े-लिखे बच्चे घर बैठे भी सरकार की वेबसाइट से सरकार की योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। प्रचार मंडली ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि वे सरकारी कार्य के लिए किसी भी प्रकार से किसी बिचौलियों के बहकावे में न आएं। सरकार पारदर्शी ढंग से कार्य कर रही है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!