*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

*कालका विधानसभा के लिए चार प्रत्याशियों ने आठ नामांकन पत्र दाखिल किये – डा. यश गर्ग*

*12 सितम्बर तक सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक दाखिल कर सकते हैं नामांकन पत्र*

For Detailed

पंचकूला, 11 सितम्बर :  हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 के लिए जारी नामांकन प्रक्रिया के अंतर्गत कालका विधानसभा में आज चार प्रत्याशियों ने आठ नामांकन पत्र दाखिल किये।

   उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने बताया कि एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी कालका राजेश पुनिया के समक्ष 01-कालका विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर शक्ति रानी शर्मा ने दो और ऐश्वर्या पंडित शर्मा ने एक, इंडियन नेशनल कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर प्रदीप चौधरी ने तीन और अमनदीप चौधरी ने दो नामांकन पत्र दाखिल किये।

  उन्होंने बताया कि 5 सितंबर को चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई थी। 12 सितम्बर तक सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। 13 सितम्बर को नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी और 16 सितम्बर को नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं।

  उन्होंने बताया कि जिला की 01-कालका विधानसभा के लिए एसडीएम कार्यालय कालका और 02-पंचकूला विधानसभा के लिए लघु सचिवालय पंचकूला स्थित एसडीएम कोर्ट में आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया की 5 अक्तूबर को मतदान और 8 अक्तूबर को मतगणना की जाएगी।

https://propertyliquid.com