सिरसा 22 मई।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में एंटी रैगिंग ड्राईव के तहत जागरुकता कैंपों का आयोजन किया जाएगा। इस जागरुकता कैंपों में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल एडवोकेट व पीएलवी स्कूली बच्चों को जागरुक करेंगे।
यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनमोल सिंह नयर ने बताया कि 23 मई को राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल नाथूसरी चौपटा में एडवोकेट रेनूबाला व पीएलवी नरेश कुमार, 24 मई को राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल मंगाला में एडवोकेट कृष्ण लांबा व पीएलवी राजीव शर्मा, 25 मई को राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल भावदीन में एडवोकेट पवन बेरवाल व पीएलवी नीलम रानी, 28 मई को आर्य सीनियर सैकेंडरी स्कूल सिरसा में एडवोकेट बलजीत कौर व पीएलवी रमेश कुमारी तथा 29 मई को राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरसा में एडवोकेट अमनदीप कौर व पीएलवी विनोद द्वारा विद्यार्थियों को एंटी रैंगिंग ड्राईव के तहत जानकारी दी जाएगी।
