*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने पहाड़ी क्षेत्र मोरनी में बेहतर इंटरनेट सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

-बीबीएनएल और काॅमन सर्विस सेंटर के अधिकारी रहे बैठक में उपस्थित

-20 ग्राम पंचायतों में दी जा रही है इंटरनेट सुविधा, शेष गांवों में भी शीघ्र उपलब्ध करवाई जाए इंटरनेट सुविधा-उपायुक्त

सिरसा 15 फरवरी।

पंचकूला, 15 फरवरी- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने शहर की तर्ज पर पहाड़ी क्षेत्र मोरनी में भी लोगों को बेहतर इंटरनेट सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए आज लघु सचिवालय के सभागार में बीबीएनएल और काॅमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के अधिकारियों के साथ बैठक की तथा उन्हें इस संबंध में एक विस्तृत कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिये।


श्री कौशिक ने कहा कि विकास की दृष्टि से गांव शहरों से पीछे न रहें, इसके लिए फिजिकल कनैक्टिविटी के साथ-साथ इंटरनेट कनैक्टिविटी पर विशेष ध्यान केन्द्रित करने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि घरों तक अंडरग्राउंड कनैक्टिविटी उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से मोरनी खण्ड के एक गांव को पायलट आधार पर चिन्हित किया जाएगा, जिसमें सीएसआर के माध्यम से अंडरग्राउंड कनैक्टिविटी मुहैया करवाई जाएगी। मोरनी के कुछ क्षेत्रों में भू-सखनल के कारण उपरगामी तारें क्षतिग्रस्त हो जाती हैं, जिस कारण इंटरनेट कनैक्टिविटी बाधित होती है।


उन्होंने निर्देश दिये कि मोरनी खण्ड के बचे हुए गांवों में भी आॅप्टीकल फाईबर डालने के लिए एक रूप-रेखा तैयार की जाए ताकि इन गांवों में भी बेहतर इंटरनेट सुविधा लोगों को उपलब्ध करवाई जा सके।
बैठक मे बताया गया कि मोरनी की 20 ग्राम पंचायतों में बीबीएनएल द्वारा भारत नेट प्रोजेक्ट के तहत आॅप्टीकल फाईबर बिछा दी गई है और वहां लोग इंटरनेट की सुविधा का लाभ उठा रहे हैं। वर्ष 2024 तक देश में 6 लाख गांवों को कवर करने का लक्षय रखा गया है। बैठक में यह भी बताया गया कि काॅमन सर्विस सेंटरों के माध्यम से राज्य के सरकारी व निजी भवनों में 18 हजार इंटरनेट कनैक्शन उपलब्ध करवाए जा चुके हैं।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर बीबीएनएल के महाप्रबंधक अजय कसवान, सीएससी हरियाणा प्रमुख आशीष शर्मा, सीएससी जिला प्रबंधक रोहित सेन तथा सीएससी प्रोजेक्ट मैनेजर अनिल सांगवान भी उपस्थित थे।