MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने किया केलनियां नंदीशाला का निरीक्षण

सिरसा, 15 मई।  

नंदीशाला में सहयोग के लिए ग्रामीण आए आगे, हरा चारा व दलिया दिया दान

उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने किया केलनियां नंदीशाला का निरीक्षण


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गर्मी के मौसम को देखते हुए नंदीशाला में पशुओं के लिए हरे चारे व पानी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। वे गुरुवार देर सांय गांव केलनियां स्थित नंदीशाला का निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान एसडीएम जयवीर यादव, सचिव नगर परिषद गुरशरण सिंह सहित अन्य अधिकारी व ग्रामीण मौजूद थे।

For Detailed News-


                उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि इस समय नंदीशाला में 585 पशु हैं। इनके लिए ग्रामीणों के सहयोग से 2717 क्विंटल तूड़ी एकत्रित की जा चुकी है। ग्राम पंचायत केलनियां द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से एक क्विंटल दलिया प्रतिदिन नंदीशाला के लिए तैयार किया जाएगा। इसके अलावा गांव के सरपंच सुभाष ने अपनी 4 कनाल भूमि में पशुओं के लिए हरा चारा, नंबरदार पुष्पेंद्र ने अपनी 2 एकड़ भूमि में हरा चारा नंदीशाला के पशुओं के लिए देने व किसान संदीप कंबोज ने नंदीशाला में तूड़ी को शैडों में एकत्रित करने के लिए अपने ट्रैक्टर व पंखा देकर सहयोग देंगे। समाजसेवी वेद गोयल ने नंदीशाला को एक एम्बुलेंस भी डोनेट की है। उन्होंने बताया कि शहर को आवारा पशु मुक्त बनाने के लिए नगर परिषद द्वारा टैंडर लगाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि अबतक 50 लोग नंदियों को गोद ले चुके हैं।

https://propertyliquid.com/


                उपायुक्त ने आमजन से अपील की कि नागरिक गौवंश को बचाने की पहल में आगे आएं और दान के साथ-साथ पशुओं को गोद लेकर सहयोग करें। उन्होंने कहा कि कोई भी नागरिक एक पशु के चारे व देखभाल के लिए छह हजार रुपये प्रतिवर्ष देकर गोद ले सकता है। दान दी गई राशि में आयकर में भी छूट भी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि आमजन सड़कों पर चारा न डालें, नागरिक गौ रक्षा सेवा समिति की गाड़ी में ही पशुओं के लिए चारा डालें ताकि चारे का सदुपयोग हो सके। इस अवसर पर गौरक्षा सेवा समिति से आनंद बियानी, संजीव जैन, वेद गोयल, रामनगरिया नंदीशाला से राजेश गनेरीवाला, राजेंद्र गनेरीवाला, जनक राज जैन, सरपंच केलनियां सुभाष पर मौजूद रहे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!