*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

इस्तेमाल किए मॉस्क, दस्ताने आदि का उचित निपटान जरूरी : उपायुक्त

सिरसा, 29 अप्रैल।


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव रोकथाम के दृष्टिगत इस्तेमाल किए गए मॉस्क, दस्ताने अन्य बचाव उपकरण का उचित निपटान जरूरी है। सही से निपटान न होने के चलते संक्रमण के फैलने का खतरा बना रहता है, इसलिए मॉस्क, दस्ताने, पीपीई किट आदि को इस्तेमाल करने के बाद सही से निपटान किया जाए।

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि मास्क, दस्ताने, पीपीटी किट आदि के खतरनाक अपशिष्ट होने के कारण इनका वैज्ञानिक निपटान वायरस और अन्य बीमारियों के प्रसार को रोकने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। उपयोग किए गए मास्क, दस्ताने और अन्य पीपीई इत्यादि को निर्धारित पीले बैगों में एकत्र किया जाना चाहिए और अधिकृत सामान्य जैव मध्यस्थता अपशिष्ट उपचार सुविधाओं के माध्यम से निपटाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि नगर पालिका व नगर परिषद को निर्देश दिए है कि वे सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र में इस्तेमाल किए गए मास्क, दस्ताने आदि को सामान्य जैव-चिकित्सा अपशिष्ट उपचार और निपटान की सुविधा (सीबीडब्ल्यूटीएफ)के तहत निपटान किया जाए। इसके अलावा यह भी सुनिश्चित करें कि कोई भी प्रयुक्त मास्क, दस्ताने इत्यादि खुले में न फेंके जाएंं।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त कहा कि घरों से कचरा एकत्रित करने के दौरान यह ध्यान रखा जाए कि इस्तेमाल हुए दस्ताने, मॉस्क, पीपीई आदि को घरेलू कचरे के साथ एकत्रित न करें, बल्कि इन्हें अलग से पीले बैग का इस्तेमाल किया जाए। इसी प्रकार कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा उपयोग किए जाने वाले सामानों को सामान्य घरेलू कचरे के साथ मिश्रित किए बिना अलग-अलग पीले बैग में इक_ा किया जाए। उन्होंने कहा कि इस्तेमाल किए गए मॉस्क, दस्ताने आदि खुले में बिखरे न हों।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!