*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

अब शहर में चलेगी इलेक्ट्रिक साइकिल

चण्डीगढ़:

अब शहर में चलेगी इलेक्ट्रिक साइकिल। 

For Detailed News-

अब 30 सिंतबर तक प्रशासन द्वारा शहर में इलेक्ट्रिक साइकिल चलाने की सुविधा शहरवासियों को दी जाएगी है। जिसके अनुसार शहर के 25 डॉकिंग स्टेशन से सेक्टर-17, 43 बस स्टैंड, PU, PGI, GMSH-16, पेक, सेक्रेटेरिएट,  पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट, सुखना लेक, रोज गार्डन के रूट पर 100 ई-साइकिल चलेंगी।

शहर में प्रदूषण कम करने व लोगों के फिट व हेल्थी रहने के लिए प्रशासन द्वारा साइक्लिंग को काफी प्रमोट किया जा रहा है। साइकिल चलाने वाले लोगों को अन्य वाहनों की तरह से अलग से सुविधा भी दी जा रही है। शहर में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए साइकिल के लिए अलग से साइकिल ट्रैक बनाया गया है।

https://propertyliquid.com/

शहर के लोगों ने भी साइकिल चलाने के प्रति उत्साह दिखाया है। वर्तमान समय में शहर में बहुत से लोग खासतौर पर शहर के युवा वर्ग के लोग साइक्लिंग करते नजर आते है। सुखना लेक पर भी सुबह व शाम के समय सैर के लिए आने वाले लोग अन्य वाहन की बजाए साइकिल से लेक पर पहुंचते है। जिससे सुखना लेक की पार्किंग में अन्य वाहनों की तुलना साइकिल अधिक नजर आती है। जिस कारण सुखना की पार्किंग में खड़ी कर गई लोगों साइकिल को सुरक्षा के लिए पार्किंग में सिक्योरिटी की तैनात कर दी गई है।

आधा घंटे साइकिल चलाने के लगेंगे 5 रूपये

ई-साइकिल से लोग PGI , PU, सेक्रेटेरिएट, हाईकोर्ट जा सकेंगें। सुबह और शाम को सुखना लेक और रॉक गार्डन पर साइकिल से आने जाने लगेंगे। हालांकि यह कंपनी तय करेगी कि किस सेक्टर या पॉइंट पर डॉकिंग स्टेशन बनाने है।

इलेक्ट्रिक साइकिल चलाने के लिए बनाने होंगे स्मार्ट कार्ड

यदि लोगों को इन इलेक्ट्रिक साइकिल को चलाना है तो उन्हें स्मार्ट कार्ड बनवाना होगा। कंपनी आइडेंटेटी प्रूफ पर साइकिल चलाने के लिए देगी। स्मार्ट कार्ड धारक एक डॉकिंग स्टेशन से लेकर दूसरे डॉकिंग स्टेशन पर इलेक्ट्रिक या साधारण साइकिल खड़े करेंगे तब उन्हें स्टेशन पर लगे टैग से स्मार्ट कार्ड टच करना होगा। तभी उनके खाते से आधे घंटे के हिसाब से पांच रुपए कंपनी के अकाउंट में चले जाएंगे। स्मार्ट कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड या किसी अन्य पहचान पत्र देना होगा।

Watch This Video Till End….