147 बुजुर्ग एवं दिव्यांगों ने भरा 12डी फार्म, रिटर्निंग अधिकारी घर-घर जाकर डलवाएंगे वोट - डा. यश गर्ग

अबोहर : तेज बारिश होने के कारण शहर में हुआ हऱ तरफ पानी-पानी

अबोहर:

सीवरेज बोर्ड द्वारा सीवर की सफाई ढंग से न होने के कारण शहर में हुई अधिक बारिश के कारण पानी की निकासी का काम कछुआ चाल की तरह पानी निकला है। अभी भी शहर में पानी-पानी हो चुका है। कुछ समय पहले सीवरेज बोर्ड के कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन पर बैठे थे।क्योंकि एसडीओ पर चरणजीत शर्मा ने हमला कर दिया था, जिसके विरोध में उन्होंने धरना लगाया हुआ था। उपमंडल अधिकारी की सूझबूझ से धरना समाप्त किया गया और मंगलवार केा ही बारिश होने के कारण शहर में पानी-पानी हो गया। गली नंबर 9 घंटाघर में दुकानों में पानी घुस गया। सभी दुकानदार परेशान हुए। प्रशासन को चाहिए कि घंटाघर की देखरेख करे और उस पीपल की तरफ ध्यान करे अगर ध्यान नहीं किया गया तो अंग्रेजों के समय बनी हुई बिल्डिंग गिर सकती है। पुराने समय में घंटाघर में लगी घंटी तो गायब हो चुकी है। प्रशासन ने जा घंडी लगाई थी वह भी बंद पडी है।

Watch This Video Till End….

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply