गुरु रविदास सभा सेक्टर 15 में 26 नवंबर को संविधान दिवस समारोह

अतिरिक्त उपायुक्त ने किया घग्घर के बांधों व लिंक चैनलों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

सिरसा 4 जून।

नदी के जलभराव के संबंध में ग्रामीणों से जानकारी लेते हुए समस्याएं सुन अधिकारियों को समाधान के दिए आदेश

अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर ने आज घग्घर नदी का दौरा कर उसके बांधों व लिंकों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को नदी के तटबंधों व पुलों की मजबूती के संबंध में पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उनके साथ सिंचाई, राजस्व सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

उन्होंने सबसे पहले मुसाहिबवाला में घग्घर के लिंक चैनल व हैड का निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को कहा कि घग्घर के लिंक चैनलों की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके लिए मनरेगा के तहत कार्य करवाया जा सकता है। इससे लिंक नहरों की सफाई भी होगी और मनरेगा के टारगेट भी पूरे होंगे और लोगों को रोजगार भी मिलेगा। इसके अलावा अधिकारी अपने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रिंग बांधों का निरीक्षण करें और कहीं पर भी कोई कमजोरी नजर आती है, तो उसे मनरेगा के तहत मिट्टी से मजबूत करवाएं। इसके लिए गांव के सरपंच के साथ तालमेल बनाकर कार्य करें और यदि कोई समस्या आती है, तो उस बारे अवगत करवाया जाए। इस दौरान ग्रामीणों ने गांव की फिरनी संबंधी समस्या रखी, जिस पर अतिरिक्त उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश किए इस दिशा में प्राथमिकता के साथ कार्य किया जाए। 

 अतिरिक्त उपायुक्त ने गांव फरवाई खुर्द से गांव नेजाडेला तक बने बांध का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों से कहा कि जहां भी आवश्यकता हो उन स्थानों पर तुरंत  मिट्टी डलवाएं और बांध को मजबूत रखें, अगर इन कार्यों में किसी प्रकार की कोई दिक्कत आती है तो तुरंत उनके संज्ञान में लाया जाए ताकि समय रहते उन दिक्कतों को दूर किया जा सके। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को ये भी निर्देश दिये कि वे समय-समय पर घग्घर बांध की मजबूती की जांच करते रहें तथा कमजोर स्थानों को चयनित कर उनको मजबूत बनाएं क्यों कि यह कार्य बहुत महत्वूपर्ण है। 

ग्रामीणों ने अतिरिक्त उपायुक्त को घग्घर नदी के तटबंधों के जानकारी देते हुए बताया कि नदी के प्रथम स्तर के बांधों को ही यदि मजबूत किया जाए तो संभावित बाढ की समस्या से काफी हद तक निपटा जा सकता है। इस पर अतिरिक्त उपायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि वे ग्रामीणों के साथ तालमेल बनाकर उनके सहयोग से इस कार्य को किया जाए। इसके उपरांत अतिरिक्त उपायुक्त ने ओटू सहित घग्घर के साथ लगते अन्य तटबंधों व पुलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ डीआरओ राजेंद्र जांगड़ा, डीडीपीओ कूलभूषण बंसल, बीडीपीओ ऐलनाबाद कीर्ति सरोहीवाल, बीडीपीओ बडागुडा, बीडीपीओ रानियां, सिंचाई विभाग के एसई राजेश कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।


Watch This Video Till End….

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply