Posts

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

रिटायर्ड जस्टिस एच.एस. भल्ला ने संभाला हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के प्रशासक का पद

For Detailed News-

पंचकूला, 24 मार्च- पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के आदेशों की अनुपालना करते हुए रिटायर्ड जस्टिस एच.एस. भल्ला ने हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के प्रशासक का पद संभाल लिया है।


यह जानकारी देते हुए जिला रजिस्ट्रार फर्म एवं सोसायटीज श्री गौरव शर्मा ने बताया कि पद संभालने के उपरांत प्रशासक ने सेक्टर-3 में स्थित ओलंपिक भवन का दौरा किया। इस दौरान पाया गया की भवन में मौजूद हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन का कार्यालय उपयुक्त अवस्था में नहीं था और वहां के हालात दिन-प्रतिदिन के कार्यकलापों के लिये अनुकूल नहीं थे।

https://propertyliquid.com


अतः यह निर्णय लिया गया है कि हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन का अंतरिम कार्यालय हुडा फील्ड होस्टल, सेक्टर-6 में संचालित किया जायेगा। 

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

करोना काल में महिलाओं का योगदान किसी से कम नहीं रहा।

पंचकूला, 24 मार्च- डॉक्टर से लेकर गांव की सरपंच तक देश की महिलाओं ने कोरोना से लड़ने में अपनी भूमिका पूरी तरह से निभाई है उल्लेखनीय है कि 24 मार्च को लॉकडाउन को  आज 1 वर्ष पूरा हो गया है।


 उपरोक्त शब्द गेल की डायरेक्टर व भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया ने कहे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में करोना महामारी के दौरान सीमाओं पर तनाव, चक्रवातो और भूकंप जैसी कठिनाइयों के बावजूद भारत मजबूत होकर उभरा और सभी चुनौतियों का मुकाबला किया। महामारी के दौरान पूर्व में अन्य देशों को दवाओं और जांच किट उपलब्ध कराने की चिकित्सा कूटनीति और बाद में टीका नीति के कारण विश्व में भारत का कद और बढ़ गया तथा दूसरे देशों में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने में वंदे मातरम मिशन भी पूरा किया।


बंतो कटारिया ने कहा कि कोरोना वायरस संकट से सफलता पाने में वैश्विक स्वास्थ्य सेवा कर्मचारियों के लगभग 70 प्रतिशत का योगदान महिलाओं का है, जिसमें भारत भी शामिल है। भारत में 100,000 आशा वर्कर कार्यकर्ता हैं, 1.3 मिलीयन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा 1.2 मिलियन आंगनबाड़ी सहायिका महिलाएं हैं जो प्रतिदिन लोगों के घर तक राशन पहुंचाने  व बच्चों की देखभाल के लिए आवश्यक दवाएं भेजने का कार्य करती हैं !


बंतो कटरिया  ने बताया की कोरोना महामारी के दौरान पुणे की  वायरोलॉजिस्ट मीनल भोसले महिला डॉक्टर  ने भारत की पहली कोरोना वायरस टेस्टिंग किट बनाई थी।


कोरोना महामारी के दौरान देश व प्रदेश की महिलाओं ने लोगों को जागरूक करने के लिए कई प्रकार के जागरूक अभियान चलाए। लोगों को एक दूसरे से दूरी और मास्क पहनने के बारे में जागरूक किया गया। राज्य में जिस गति से कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ी, उतनी ही तेजी से लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त भी हो रहे हैं। कोरोना संक्रमण के कारण पिछले साल आज ही के दिन से पूरे देश में अचानक लाॅकडाउन करना पड़ा था। देश में करोना संक्रमण की दूसरी लहर छाने की आशंका गहरा रही है, जिस तरह से देखा जा रहा है कि कोरोना संक्रमण से लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाना अति आवश्यक है और  सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का अधिक से अधिक उपयोग करना जरूरी है।

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री श्री रतन लाल कटारिया ने सरकार द्वारा अब तक किए गए नशामुक्ति प्रयासों के संदर्भ में संसद में एक वक्तव्य प्रस्तुत किया है।

For Detailed News-

पंचकूला, 24 मार्च- सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री श्री रतन लाल कटारिया ने सरकार द्वारा अब तक किए गए नशामुक्ति प्रयासों के संदर्भ में संसद में एक वक्तव्य प्रस्तुत किया है। बयान ओडिशा राज्य के सांसद डॉ शस्मित पात्रा द्वारा उठाए गए सवालों के जवाब में प्रस्तुत किया गया था।
श्री कटारिया ने बताया कि सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने नशामुक्ति ध् जागरूकता के लिए निम्नलिखित पहल की हैं-


1 सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, ड्रग डिमांड रिडक्शन के लिए राष्ट्रीय कार्य योजना की योजना को लागू करता है, जिसके तहत एनजीओ/वीओ/ संगठन/राज्यों को नशे के लिए एकीकृत पुनर्वास केंद्रों के संचालन और रखरखाव के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। सरकारी अस्पतालों में किशोरों और आउटरीच और ड्रॉप इन सेंटर ;व्क्प्ब्द्ध और लत उपचार सुविधाओं ;।ज्थ्ेद्ध के बीच प्रारंभिक ड्रग उपयोग रोकथाम के लिए सहकर्मी नेतृत्व ;ब्च्स्प्द्ध।
2 मंत्रालय ने उच्च शिक्षा संस्थानों, विश्वविद्यालय परिसरों और स्कूलों पर विशेष ध्यान देने के साथ युवाओं में मादक द्रव्यों के सेवन के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से 272 चिन्हित संवेदनशील जिलों में नशा मुक्त भारत अभियान (छडठ।द्ध शुरू किया है। समुदाय और संबंधित राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को अपने नशा मुक्त भारत अभियान शुरू करने के लिए निर्देशित किया गया है।
3 मंत्रालय ने एनएपीडीआरडी की योजना के तहत बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों में मादक द्रव्यों के सेवन के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए स्कूलों में नवचेतना मॉड्यूल विकसित किया है।
4 समुदाय आधारित पीयर.लेड इंटरवेंशन ;ब्च्स्प्द्ध के तहत, समुदाय में कमजोर और कम जोखिम वाले बच्चों और किशोरों पर ध्यान केंद्रित किया गया है। परियोजना के तहत, 10 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों को सहकर्मी शिक्षकों के रूप में नामांकित किया जाता है, जो समुदाय में जागरूकता सृजन और जीवन कौशल गतिविधियों में बच्चों को संलग्न करते हैं।
5 आउटरीच और ड्रॉप इन सेंटर ;व्क्प्ब्द्ध समुदाय में पदार्थ उपयोगकर्ताओं के लिए सुरक्षित और सुरक्षित ड्रॉप इन स्पेस प्रदान करते हैं। इन केंद्रों में आश्रितों के लिए उपचार और पुनर्वास सेवाओं के लिए रेफरल और लिंकेज और उपचार और पुनर्वास सेवाएं प्रदान करने के लिए स्क्रीनिंग, मूल्यांकन और परामर्श का प्रावधान है।

https://propertyliquid.com


श्री कटारिया ने आगे कहा कि छ।च्क्क्त् के तहत, वर्ष 2020-21 में 1,28,572 लोग योजना से लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति अभियान के मील के पत्थर इस प्रकार थे-


1 अब तक 18$ लाख लोगो तक पहुंच चुके हैं।
2 3$ लाख युवाओं ने भाग लिया है और उन तक पंहुचा गया हैं।
3 13$ लाख छात्रों तक  विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से पंहुचा गया है।
4 अब तक की गतिविधियों में लगभग 6,067 स्कूलों ने भाग लिया है।
5 युवा मंडल, एनवाईकेएस और एनएसएस वालंटियर्स, यूथ क्लब जैसे 4,000 युवा समूह सक्रिय रूप से अभियान से जुड़े हैं।
6 लगभग 1.5 लाख महिलाएं सक्रिय रूप से शामिल हुई हैं।
7 स्कूल और कॉलेज जैसे शैक्षणिक संस्थानों में अभियान और कार्यक्रम लागू किए जा रहे हैं।

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए व कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिये समय-समय पर जारी किये गये मानक संचालय प्रक्रिया (एसओपी) की कड़ी अनुपालना सुनिश्चित करने के लिये कर्मचारियों की टीम का गठन किया है।

पंचकूला, 24 मार्च- उपायुक्त श्री मुकेश कुमार आहूजा ने जिला में पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए व कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिये समय-समय पर जारी किये गये मानक संचालय प्रक्रिया (एसओपी) की कड़ी अनुपालना सुनिश्चित करने के लिये कर्मचारियों की टीम का गठन किया है। ये टीम जिला में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों का गहनता से पता लगायेंगी ताकि कोविड-19 को आगे फैलने से रोका जा सके।

For Detailed News-


ये टीम जिला उपायुक्त कार्यालय द्वारा स्थापित जिला कंट्रोल रूम से संचालित होगी। इस टीम के सदस्यों में राजकीय प्राइमरी स्कूल मांधना पंचकूला से जेबीटी श्री उत्तम, राजकीय प्राइमरी स्कूल नाडा सहिब से एचटी श्री राजेंद्र सिंह, संस्कृति माॅडल स्कूल सेक्टर-20 पंचकूला से जेबीटी श्री देवराज व श्री मुकेश, राजकीय प्राइमरी स्कूल खरक मंगोली से जेबीटी श्री बालीराम व श्री केहर सिंह, व राजकीय प्राइमरी स्कूल बलोटी मोरनी से जेबीटी श्री कश्मीरी लाल शामिल है।
सिविल सर्जन पंचकूला उक्त टीमों को कोविड-19 के सक्रिय मरीजों व  उनके परिवार के सदस्यों का विवरण उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करेंगें ताकि सक्रिय मरीजों के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की पहचान का कार्य पूरा किया जा सके।

https://propertyliquid.com

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

डॉ. जसजीत कौर – 153 कोरोना संक्रमित मरजों की पुष्टि हुई पंचकूला जिले मे

पंचकूला:

जिले में अभी तक 150 लोगों की कोरोना संक्रमित होने से मृत्यु हो गई है।अभी जिले मे 15933 मरीज कोरोना वायरस की चपेट मे आ चुके है।

For Detailed News-

इनमें पंचकूला के 12085 मरीज कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं सीएमओ डाक्टर जसजीत कौर ने बताया कि  हेल्थ केयर वर्कर अभी तक 179 कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं पंचकूला मे अब 11173 पाजिटिव केस ठीक हो गए है और 762 मामले एक्टिव है।  इसके अलावा 205148 व्यक्तियों के आर टी पी सी आर रैपिड एंटीजन नमूने लिए गए हैं पचकूला सिविल सर्जन डॉ जसजीत कौर ने बताया कि 153 नए मामले सामने आए है। जिसमें जिला पंचकूला के 89 नए मामले हैं जिसमें 49 पुरुष और 40 महिला है। इनमें 6 साल का बच्चे भी शामिल हैं इसके अलावा 89 वर्ष की आयु तक कोरोना संक्रमित लोग हैंसीएमओ डॉ. जसजीत कौर ने बताया की भैंस टिब्बा से 1,चंडीमंदिर से 2, सीआरपीएफ से 1, डीएलएफ वैली से 2, इंडस्ट्रियल एरिया से 1 ,कालका से 2,  कम्मि से 1,खरग मंगोली से 2, एमडीसी सेक्टर 4 से 2,  एमडीसी सेक्टर 5 से 3, मोरनी से 1, पिंजोर से 6, रायपुर रानी से 1,रामसर से 1,सकेतड़ी से 1, समन्वा से 1, सेक्टर 11 से 6, सेक्टर 12 से 3, सेक्टर 12 ए से 5 ,सेक्टर 15 से 2, सेक्टर 16 से 4, सेक्टर 17 से 3, सेक्टर 20 से 3, सेक्टर 21 से 7, सेक्टर 25 से 6, सेक्टर 26 से 2 ,सेक्टर 27 से 2, सेक्टर 28 से 1 , सेक्टर 4 से 3, सेक्टर 5 से 1,  सेक्टर 6 से 4,  सेक्टर 7 से 3, सेक्टर 8 से 3 , सेक्टर 9 से 2और सूरजपुर से 1 से लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 

https://propertyliquid.com

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

जलशक्ति अभियान का दूसरा चरण देश में जल प्रबंधन के विषय पर मील का पत्थर साबित होगा- कटारिया

For Detailed News-

पंचकूला मार्च 23 :  माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को विश्व जल दिवस के मौके पर जलशक्ति मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे जल शक्ति अभियान के दूसरे चरण Catch the Rain का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान , केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत  तथा केन्द्रीय जलशक्ति राज्य मंत्री श्री रतन लाल कटारिया , जलशक्ति मंत्रालय के अधिकारी एवं विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधि वर्चुअल प्लेटफॉर्म के माध्यम से जुड़ें। 

इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मानसून आने तक मनरेगा के अंतर्गत बजट को वर्षा जल संचयन और जल संरक्षण के कार्यों के लिए खर्च किया जाएगा। उन्होंने देश में ग्राम सरपंचों से वर्षा जल संचयन कार्यक्रम में बढ़ चढकर योगदान देने का आह्वान भी किया। 

इस कार्यक्रम के पश्चात् श्री कटारिया ने बहुप्रतीक्षित केन-बेतवा लिंक प्रोजेक्ट पर उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और केन्द्रीय जलशक्ति मंत्रालय द्वारा MoU साइन किए जाने को पूरे देश, विशेषकर बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक पल बताते हुए कहा कि नदी जोड़ परियोजना का सपना श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी  ने देखा था। स्व. वाजपेयी जी ने जल की अधिकता वाली नदियों से अतिरिक्त जल को नहरों के माध्यम से जल की कमी वाली नदियों से जोड़कर विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिवर्ष पड़ने वाले भयंकर सूखे से लोगों को निजात दिलाने की योजना बनाई थी, जो आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में हकीकत बनने जा रही है। श्री कटारिया ने बताया कि यह समझौता सभी राज्यों के लिए सहकारी संघवाद के सिद्धांतों का पालन करने का एक अनुकरणीय उदाहरण है। उन्होंने यह भी बताया कि इस नदी जोड़ों परियोजना के अंतर्गत देश भर में कुल 30 संभावित लिंक को चिन्हित किया गया है, जिन पर अलग-अलग स्तरों पर कार्य चल रहा है। 

केन बेतवा लिंक प्रोजेक्ट के बारे में बताते हुए श्री कटारिया ने कहा कि इस परियोजना में बांध बनाकर नहर के माध्यम से केन नदी से अतिरिक्त पानी को बेतवा नदी तक लाया जाएगा। इस परियोजना से बुंदेलखंड क्षेत्र में पड़ने वाली सूखे की मार से वहां के लोगों को राहत मिलेगी। इससे सालाना करीब 10.62 हेक्टेयर कृषि भूमि की सिंचाई हो सकेगी, वहीं 62 लाख लोगों को पीने के पानी की आपूर्ति भी सुनिश्चित की जा सकेगी। इसके साथ ही क्षेत्र के लिए 103 मेगावट हाइड्रोपावर का उत्पादन होने का भी अनुमान है।

श्री कटारिया ने कहा कि देश के 256 जिलों में, जहां जल की उपलब्धता की स्थिति अत्यंत गंभीर थी, वहां आमजन में जल संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने और जल की उपलब्धता बढ़ाने के लिए 2019 में जल शक्ति मंत्रालय द्वारा जलशक्ति अभियान के पहले चरण की शुरूआत की गई थी। इस अभियान में जल स्त्रोतों के पुनर्द्धार, गहन वृक्षारोपण तथा वर्षा जल के संचयन के लिए केन्द्र सरकार के अधिकारियों और वैज्ञानिकों ने राज्य सरकारों के साथ मिलकर कार्य किए जिसके बेहद ही सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। जिससे उत्साहित होकर इस अभियान को ओर अधिक विस्तार स्वरूप देते हुए जलशक्ति अभियान के दूसरे चरण को लांच करने की योजना बनाई गई है। जलशक्ति अभियान के दूसरे चरण को ‘catch the rain, where it falls, when it falls’ शीर्षक से देश के सभी जिलों में शहरी व ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में प्रारंभ किया जाएगा।

https://propertyliquid.com

श्री कटारिया ने बताया कि यह अभियान 22 मार्च से 30 नवंबर तक चलेगा जो देश में मानसून शुरू होने से पहले और पूरा मानसून का मौसम कवर करेगा। इस मुहिम की शुरुआत जन आंदोलन के तौर पर की जाएगी जिसमें पानी और जल संरक्षण से संबंधित मुद्दों पर चर्चा के लिए सभी जिले की ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाएं आयोजित की जाएंगी ताकि जमीनी स्तर पर लोग इसमें शामिल होकर जल संरक्षण के इस मिशन में बारिश के पानी की एक एक बूंद के संचयन के लक्ष्य पर कार्य करने के लिए आगे आ सकें। 

अंडमान और निकोबार द्वारा ग्रामीण घरों में घरेलू नल का पानी उपलब्ध कराने के 100 प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने वाले देश के तीसरे राज्य बनने पर हर्ष व्यक्त किया। 

श्री कटारिया ने मंत्रालय के सभी अधिकारियों को इस महत्वाकांक्षी योजना को लागू करने में उनकी ईमानदारी और समर्पण के लिए बधाई दी।

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

शहीदी दिवस के अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने किया शहीदों को नमन

पंचकूला, 23 मार्च- हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज शहीदी दिवस के अवसर पर सेक्टर-12 स्थित वाॅर ममोरियल पर पुष्पाचक्र अर्पित कर देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी व नमन किया। इस अवसर पर शहीदों की याद में दो मिनट का मौन भी रखा गया।

For Detailed News-


इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि आज का दिन उन वीर शहीदों को समर्पित है, जिन्होंने देश को आजाद करवाने के लिये हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूम लिया। उन्होंने कहा कि शहीदे-आजम भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव जैसे वीरों ने अपने प्राण इसलिये न्यौछावर कर दिये ताकि हम खुली हवा में सांस ले सकें। ऐसे शहीदों को वो नमन करते है।


श्री गुप्ता ने कहा कि यह हमारे वीरों की कुर्बानी का ही परिणाम है कि आज हम सब आजादी की हवा में सांस ले रहे है। उन्होंने 1971 के युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुये वीर सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज देश उन नौजवान वीर सैनिकों को भी नमन कर रहा है, जो कड़ी धूप व माईनस डिग्री तापमान में भी तत्परता व कत्र्तव्य निष्ठा की भावना से देश की सरहदों की सुरक्षा कर रहे है ताकि हम सुखी व सुरक्षित जीवन व्यतीत कर सके।


उन्होंने कहा कि जिन वीर सेनानियों नेे देश को आजाद करवाने के लिये अपना जीवन बलिदान किया, ऐसे वीरों को याद करना हमारा कत्र्तव्य है। जो आजादी हमारे वीर सेनानियों ने हमें दी है, उसकी रक्षा करने के लिये हम सबको मिलकर काम करने की आवश्यकता है। उन्होंने आह्वान किया कि आज हम सब मिलकर संकल्प लें कि अपने देश की एकता व अखंडता को बनाये रखने के लिये कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे और नवभारत के निर्माण में अपना अहम योगदान देंगे।
इस अवसर पर उन्होंने शहीद लेफ्टिनेंट हवा सिंह (वीरचक्र) वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित साईकिल रैली को झंडा दिखाकर रवाना किया व सोसायटी की ओर से तीन शहीद परिवारों के सदस्यों को एक एक साईकिल भेंट की।

https://propertyliquid.com


शहीद लेफ्टिनेंट हवा सिंह (वीरचक्र)  वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त सचिव व हरियाणा के अतिरिक्त एडवोकेट जनरल डाॅ. कृष्ण कुमार चहल ने बताया कि सोसायटी द्वारा 1971 के युद्ध के वीर शहीदों की याद में पूरे प्रदेश में साईकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में पंचकूला में भी साईकिल रैली का आयोजन किया गया, जिसे विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि इस रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों में देश के वीर शहीदों के बारे में जागृति पैदा करना है।


इस अवसर पर महापौर कुलभूषण गोयल, पूर्व बीजेपी जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, उपप्रधान व पार्षद हरेंद्र मलिक, उमेश सूद, पूर्व जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा योगेंद्र, मंडल अध्यक्ष संदीप यादव, महामंत्री महीपाल, वीरेंद्र राणा, पंजाब व हरियाणा उच्च न्यायालय के एडवोकेट सुखबीर, वेद प्रकाश, बलबीर सिंह, प्रवीण के अतिरिक्त अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने दो दिवसीय कोविड टीकाकरण अभियान का किया शुभारम्भ

For Detailed News-

पंचकूला,22 मार्च- हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष  श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने जिलावासियों व प्रदेशवासियों  से अपील करते हुये कहा कि कोविड जैसी भयंकर बीमारी के बढते प्रकोप को ध्यान में रखते हुये  इस बीमारी से बचने की दिशा में विशेष सावधानियां बरतने की जरूरत है।

श्री गुप्ता आज सैक्टर 12ए स्थित सामुदायिक केन्द्र में नगर निगम कार्यालय में दो दिवसीय कोविड टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ करने उपरान्त पत्रकारों से बाचतीच कर रहे थे। 

उन्होंने कहा कि कोविड बीमारी के शुरूआती समय में जिस प्रकार  सख्ती से सावधानियां बरती थी,उसीप्रकार अब इस बीमारी की ओर विशेष ध्यान देना जरूरी हो गया है। उन्होंने लोगो से  सोशल  डिसटैंसिग बनाए रखने  , सैनीटाइजर का प्रयोग  करने  तथा मास्क पहने की अपील भी की । उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से 60 वर्ष से अधिक आयु  वाले नागरिकों को दो दिन में इस अभियान के तहत 8 हजार लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है।उन्होंने कहा कि कोविड अपना पुनः  वही रूप ना ले इसलिए विशेष सावधानी बरतना अति आवश्यक है ।

https://propertyliquid.com

इस अवसर पर सीएमओ डा0 जसजीत कौर ने बताया कि जिला में एक लाख से उपर कोविड टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया हैं। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों से  आग्रह करते हुये कहा कि वह कोविड का टीका अवश्य लगवाये।

इससे पूर्व हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने इस दो दिवसीय कोविड टीकाकरण की शुरूआत श्री सतपाल गुप्ता को कोविड का टीका लगवा कर की। टीका लगवाने के बाद सतपाल गुप्ता ने बताया कि टीका लगवाने के बाद वह सहज महसूस कर रहे है और टीका लगवाने के बाद उन्हें किसीप्रकार की कोई परेशानी नही हुई,इसलिये वे पंचकूला वासियों से भी अह्वान करते है कि वे भी कोविड का टीका अवश्य लगवायें।  इस मौके पर नगर निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग,डीएमसी दीपक सूरा, पार्टी  के  जिला अध्यक्ष अजय शर्मा,पार्षद हरेन्द्र मलिक व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे। 

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता जिला में दो विकास परियोजनाओं के उद्घाटन अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए।

For Detailed News-

पंचकूला, 21 मार्च-                        हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज चंडीगढ हरियाणा निवास से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश  में 1411 करोड़ रुपये की कुल 163 विकास परियोजनाओं का शुभारंभ व शिलान्यास किया। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला सेक्टर-1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचकूला के विकास में एक नया अध्याय जोड़ते हुये लगभग 43 करोड़ रुपये की दो विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया।


उन्होंने लगभग 5 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुई 2.5 किलोमीटर लंबी खंगेसरा से जसवंतगढ़ तक के संपर्क मार्ग का उद्घाटन किया। इसके अलावा उन्होंने लगभग 38.36 करोड़ रुपये की लागत से मनसा देवी काॅम्पलेक्स सेक्टर-6 में बनने वाले मैडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च डिपार्टमेंट (डीएमईआर) के कार्यालय भवन का शिलान्यास भी किया।


इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री गुप्ता ने कहा कि आज का कार्यक्रम हरियाणा के विकास की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंनेकहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने एक साथ सभी जिलों के लिये 1411 करोड़ रुपये की 163 परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया हैं। उन्होंने पंचकूला जिला को दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं की सौगात देने के लिये मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने सबका साथ सबका विकास की नीति पर चलते हुए पूरे प्रदेश का समान विकास सुनिश्चित किया है।


उन्होंने कहा कि खंगेसरा से जसवंतगढ़ तक के संपर्क मार्ग इस क्षेत्र की पुरानी लंबित मांग थी। उन्होंने कहा कि बरवाला क्षेत्र के पंच, सरपंच व ग्रामीणों ने उनसे मिलकर इस सड़क की मांग रखी थी। इस पर विचार करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के समक्ष इस मांग को रखा और मुख्यमंत्री ने दरियादिली दिखाते हुए इस सड़क के निर्माण की घोषणा की थी। उन्होंने बताया कि इस सड़क का निर्माण कार्य 10 नवंबर 2019 को शुरू हुआ था जो अब बनकर तैयार हो चुकी है। इस सड़क के बनने से खंगेसरा से जसवंतगढ़ की दूरी की समयावधि आधी रह जायेगी।

उन्होंने बताया कि मैडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च डिपार्टमेंट (डीएमईआर) के कार्यालय भवन का निर्माण 38.36 करोड़ रुपये की लागत से किया जायेगा और यह भवन 21 महीने में बनकर तैयार हो जायेगा। उन्होंने बताया कि 1.13 एकड़ भूमि पर बनाये जाने वाले इस भवन में सभी आवश्यक आधुनिक सुविधाओं जैसे फायर फाईटिंग एंड फायर अलार्म, सबस्टेशन, जनरेटर सैट, लिफ्ट, सोलर पैनल प्लांट, ग्रीन ग्रास पेवर्स, सीसीटीवी आदि का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि यह भवन सेंट्रली एयर कंडीशनड और एन्र्जी एफीशियंट होगा।


श्री गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का पंचकूला पर सदैव आशीर्वाद बना रहा है। हाल ही में मुख्यमंत्री ने पंचकूला के विकास के लिये अनेक सौगात दी है, जिसमें इन्फ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट चार्जिज और सीएलयू चार्जिज में कटौती, भवनों का एफएआर बढ़ाना और मंजिल अनुसार रजिस्टरी की स्वीकृति देना शामिल है। उन्होंने कहा कि ये रिहायतें पंचकूला के विकास में मील का पत्थर साबित होगी।


पंचकूला में फिल्म सीटी बनाने की घोषणा के लिये मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि इस फिल्म सीटी के बनने से पंचकूला न केवल राष्ट्रीय स्तर पर बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक नई पहचान स्थापित करेगा। उन्होंने कहा कि हाॅलीवुड और बाॅलीवुड के कलाकारों के यहां आने से न केवल हाॅटल इंडस्ट्री का फायदा होगा बल्कि युवाओं के लिये रोजगार के अनेक अवसर सजृत होंगे।


उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का प्रयास है कि पंचकूला को मोहाली से हर क्षेत्र में आगे लाया जाये। इसके लिये अलग से पंचकूला डवलपमेंट कमेटी का  भी गठन किया गया है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि मुख्यमंत्री का आशीर्वाद इसी प्रकार पंचकूला पर बना रहेगा और पंचकूला विकास के नये आयाम स्थापित करता रहेगा।


इस अवसर पर उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, एसडीएम पंचकूला रिचा राठी, मेयर कुलभूषण गोयल, गेल इंडिया लिमिटिड की निदेशक बंतो कटारिया, जिला परिषद की चेयरपर्सन रितु सिंगला, भाजपा जिला प्रधान अजय शर्मा, पूर्व जिला प्रधान दीपक शर्मा, पार्षद राकेश, जय कौशिक, सुमित सिंगला, सोनिया सूद, जिला उपाध्यक्ष उमेद सूद व जिला महामंत्री वीरेंद्र राणा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।  

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

सैक्टर 1 पचंकूला में नाटक के तौर की प्रस्तुति ।

For Detailed News-

परिवहन विभाग की पहल पर पंचकूला पुलिस के सानिध्य में सड़क सुरक्षा संस्कार यात्रा के 11वें दिन राजकीय महाविद्यालय सैक्टर 1 के सभागार में सड़क दुर्घटना और स्त्री समाज की चुनौती पर आयोजित राज्य स्तरीय विमर्श में मुख्य अतिथि के रूप में लोगों को संबोधित करते हुए श्री पी के दास (श्री पी.के दास (बिजली और नई और नवीकरणीय ऊर्जा) PK Das, IAS, Addl Chief Secretary (Power) ने कहा कि सड़क पर स्त्री सम्मान का प्रदर्शन श्रेष्ठ समाज का आधार है। उन्होंने कहा कि औरत की दुनिया समाज की धूरी है आधुनिक समय में विकास के औजारों ने स्त्री को सुविधा तो दी है पर उनकी जिम्मेदारी और बढ़ा दी है। कई बार ऐसा लगता है कि वैज्ञानिक क्रान्तियों के दौर में स्त्री की सुविधा देने की बजाए दुविधा नशीब हुई है। हमें तकनीकी के युग में स्त्री के प्रति समानता का व्यवहार उपकार के रूप में नहीं अधिकार के रूप में देना है। 

 इस अवसर पर क्रार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री कुलदीप सिहाग ने कहा कि स्त्री मानव सभ्यता की सृष्टि का आधार है। उन्होंने कहा कि मां शब्द नहीं संस्था है इसलिए मातृत्व के सम्मान का आचरण घर, कार्यालय, और सड़क पर करना ही होगा। 

 स्वागत करते हुए कालेज की प्राचार्या डा. अर्चना मिश्रा ने कहा कि स्त्री नेतृत्व कृपा पर नहीं अपनी कर्मठता पर प्राप्त होती है। इसलिए बेटियों को ज्यादा से ज्यादा ज्ञान अर्जित कर नेतृत्व क्षमता का विकास करना होगा। लड़कियों को भी सड़क पर चलते हुए सड़क के नियम को संस्कार के रूप में जीना होगा।

 पंचकूला की सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर ने कहा कि स्त्री सशक्त और सुरक्षित होगी तभी समाज भी सशक्त और सुरक्षित होगा। 

परिवहन विभाग के सचिव आर टी ए अमरेन्द्र सिंह ने सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा संस्कार यात्रा 2021 में पंचकूला के सभी वर्गो को साझीदार बनाने का अभिनव प्रयोग किया गया। 

https://propertyliquid.com

परिवहन विभाग के अधिकारी मुकेश सहरावत ने कहा कि यह यात्रा पंचकूला के समस्त नागरिक समाज से सड़क सुरक्षा सारथी बनने की अपील है।

इस अवसर पर यातायात प्रबन्धक श्री सुखदेव ने कहा कि समाज के युवाओं को यातायात प्रहरी की भूमिका निभायेगी ।

संचालन करते हुए संस्कृतकर्मी राजीव रंजन ने कहा कि नाटक अपने समय के सत्य से साक्षात्कार कराता है। नाटक समकालीन प्रश्नों के समाधान के लिए समाज के सभी वर्गो को जोड़ने का माध्यम है। 

इस अवसर पर शुरूआत समिति के रंगकमिर्यो ने यमराज जीवन दान योजना डाॅट काॅम एवं साधना नाटक का मार्मिक मंचन किया जिसका निर्देशन शुरूआत समिति की सचिव रीता रंजन ने किया। इस अवसर पर प्रख्यात चित्रकार डा. गगनदीप कौर ने कला प्रदर्शन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर एस ई इकबाल, बलजिंदर सिंह, अजय सैनी, तरसेम सिंह, रीडर राहुल, सतबीर यादव, डा बिनीता गुप्ता, डा. तरूण, डा बंदिता, सोनिया बंशल सहित सैकड़ों शिक्षक/विद्यार्थी नागरिक उपस्थित थे।