Posts

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

आज की शो जंपिंग ग्रेड-II प्रतियोगिता में राजस्‍थान पुलिस ने गोल्‍ड और कॉस्‍य पदक पर किया कब्‍जा

For Detailed News

प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र भानू, भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल में 40वीं अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी प्रतियोगिताओं में सभी राज्‍यों से आई टीमें अव्‍वल होने के लिए लगा रही अपना जोर । दिनांक -08.04.2022 को आईटीबीपी भानू में आयोजित (AIPEC) में आज की प्रतियोगिताओं में शो जंपिंग ग्रेड-II प्रतियोगिता में राजस्‍थान पुलिस के एफसी जितेन्‍द्र कुमार ने अपने अश्‍व सोनाली के साथ स्‍वर्ण पदक जीतकर पहला स्‍थान, पंजाब पुलिस के कॉस्‍टेबल जतिन्‍द्र सिंह ने अपने अश्‍व युवराज के साथ रजत पदक जीतकर द्वितीय स्‍थान एवं राजस्‍थान पुलिस के एफसी भाग चन्‍द ने अपने अश्‍व जैनी के साथ कांस्‍य पदक जीतकर तृतीय स्‍थान हासिल किया ।
आज की प्रतियोगिताओं के मुख्‍य अतिथि परम आदरणीय श्री कुलभूषण गोयल मेयर, पंचकुला हरियाणा थे । श्री ईश्‍वर सिंह दूहन, महानिरीक्षक, ने मुख्‍य अतिथि महोदय का स्‍वागत एवं अभिनन्‍दन किया। इस अवसर पर श्री राजेश शर्मा, उप महानिरीक्षक एवं अन्‍य पदाधिकारी एवं निर्णायक मंडल एवं इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागी उपस्थित थे। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्‍थान प्राप्‍त करने वाले खिलाडियों को मुख्‍य अतिथि आदरणीय श्री कुलभूषण गोयल मेयर, पंचकुला हरियाणा ने स्‍वर्ण, रजत एवं कांस्‍य पदक से सम्‍मानित किया तथा पदक प्राप्‍त करने वाले सभी खिलाडियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

https://propertyliquid.com/

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

विश्व होम्योपैथिक दिवस के उपलक्ष्य में 11 अप्रैल को किया जायेगा निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन

-शिविर में होम्योपैथी के विशेषज्ञों द्वारा रोगियों का निरीक्षण किया जायेगा और विभाग द्वारा निशुल्क दवाईयां वितरित की जायेगी

-लोगों को होम्योपैथी चिकित्सा से होने वाले लाभ के बारे में किया जायेगा जागरूक

For Detailed News

पंचकूला, 9 अप्रैल- विश्व होम्योपैथिक दिवस के उपलक्ष्य में 11 अप्रैल को प्रात 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक सीनियर सिटीजन, कल्ब सेक्टर-25 में निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुये जिला आयुर्वेंद अधिकारी डाॅ. दलीप मिश्रा ने बताया कि इस कैंप का आयोजन आयुष विभाग हरियाणा के महानिदेशक डाॅ. साकेत कुमार के निर्देशानुसार किया जा रहा है।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि शिविर में होम्योपैथी के विशेषज्ञ रोगियों का निरीक्षण करेंगे तथा विभाग द्वारा दवाईयों का निशुल्क वितरण किया जायेगा। इसके अलावा होम्योपैथी चिकित्सा के विशेषज्ञों द्वारा होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति से चिकिस्ता लाभ के बारे में लोगों को जागरूक भी किया जायेगा।

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

कल 10 अप्रैल को पंचकूला में आयोजित होने वाली विशाल जन विकास रैली की सभी तैयारिया पूरी- विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता

– मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल पंचकूलावासियों को लगभग 325 करोड़ रुपयें के विकास कार्यों की देंगे सौगात

-पंचकूला में आयोजित होने वाली जन विकास रैली होगी ऐतिहासिक, बनायेंगी नये कीर्तिमान-गुप्ता

For Detailed News

पंचकूला, 9 अप्रैल- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि कल 10 अप्रैल को पंचकूला के सेक्टर-3 स्थित ताउ देवी लाल स्टेडियम में आयोजित होने वाली विशाल जन विकास रैली को लेकर सभी आवश्यक प्रबंध पूर्ण कर लिये गये हैं।


श्री गुप्ता आज ताउ देवी लाल स्टेडियम में रैली के आयोजन को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लेने उपरांत पत्रकारो से बातचीत कर रहे थे।


उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल कल एक विशाल जन विकास रैली को संबोधित करेंगे और पंचकूलावासियों को लगभग 325 करोड़ रुपयें के विकास कार्यों की सौगात देंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल रैली में पिछले 7 वर्षों में प्रदेश की विकास गाथा और पंचकूला में किये गये विकास कार्यों को जनता के समक्ष रखने के साथ साथ जनहित में लागू की जाने वाली आगामी योजनाओं की जानकारी भी देंगे।


श्री गुप्ता ने कहा कि उन्होंने जनसंपर्क अभियान के तहत पंचकूला, पिंजौर व कालका में जाकर लोगों व कार्यकर्ताओं को रैली में भारी संख्या में पंहुचने का निमंत्रण दिया है। उन्होंने कहा कि लोगों में इस रैली में लेकर काफी उत्साह दिखाई दें रहा है। श्री गुप्ता ने कहा कि कल आयोजित होेने वाली विशाल जन विकास रैली ऐतिहासिक होगी और नये कीर्तिमान स्थापित करेगी।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव कृष्ण कुमार बेदी, बीजेपी जिलाध्यक्ष श्री अजय शर्मा, करनाल के प्रभारी दीपक शर्मा, जिला महामंत्री वीरेंद्र राणा, पार्षद हरेंद्र मलिक, सुरेश वर्मा, प्रदेश युवा मोर्चा के महामंत्री योगेंद्र शर्मा सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

हरियाणा साहित्य अकादमी परिसर में हुआ पुस्तकों का लोकार्पण

For Detailed News

पंचकूला, 7 अप्रैल- हरियाणा साहित्य अकादमी के निदेशक, प्रसिद्ध साहित्यकार   डॉ. चन्द्र त्रिखा ने अकादमी के प्रतिष्ठित पुरस्कार महाकवि सूरदास आजीवन साहित्य साधना सम्मान से सम्मानित साहित्यकार डॉ. सन्तराम देशवाल के यात्रा-वृत्तांत की पुस्तक ‘‘सफर जारी है’’ का अकादमी भवन परिसर में लोकार्पण किया।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर डॉ. त्रिखा ने सोनीपत की कवयित्री अकादमी के श्रेष्ठ कृति पुरस्कार से पुरस्कृत डॉ. राजकला देशवाल के गजल संग्रह ‘‘यादों के दायरे’’ का भी लोकार्पण किया। डॉ. राजकला देशवाल की यह सातवीं कृति है। इस अवसर पर  हम क्यों लिखते हैं विषय पर एक चर्चा-परिचर्चा भी आयोजित की गई। परिचर्चा में भाग लेते हुए डॉ. चन्द्र त्रिखा ने कहा कि हमें अपने लेखन में सामाजिक सरोकारों को मुख्य धारा में रखना चाहिए।
इस अवसर पर डॉ. विजेन्द्र, श्रीमती मनीषा नांदल, किरण खेड़ा, दिनेश कुमार, संजय कुमार, प्रदीप शर्मा, डॉ. सतपाल राविश, गोपेन्द्र देशवाल आदि ने इस लोकार्पण कार्यक्रम में शिरकत की।

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के तहत लाभार्थियों को वितरित किए लाभ पत्र

– हरियाणा के लिए आज ऐतिहासिक दिन, आज़ाद भारत में परिवर्तन का दिन है-मुख्यमंत्री

-जिला सचिवालय में विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने 22 लाभार्थियों को वितरित किए लाभ पत्र

-अधिकारी सुनिश्चित करें कि लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ घर बैठे मिले-विधानसभा अध्यक्ष

For Detailed News

पंचकूला, 7 अप्रैल- आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज चण्डीगढ से विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, वृद्धा सम्मान भत्ता योजना तथा आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थियों को लाभ पत्र वितरित किए।


उन्होंने कहा कि एक लाख रूपए से कम वार्षिक आय वाले परिवारों को स्वावलंबी तथा आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत रोजगार उपलब्ध करवाकर और विभिन्न योजनाओं का लाभ देकर उनकी आय बढ़ाना सरकार का मुख्य उद्देश्य है। जरूरतमंद  नागरिक परिवार पहचान पत्र के माध्यम से अब घर बैठे सरकार की योजनाओं का लाभ ले सकेंगे।


मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आज हरियाणा के लिए ऐतिहासिक दिन है, आज़ाद भारत में परिवर्तन का दिन है। उन्होंने कहा कि आज विश्व स्वास्थ्य दिवस के साथ-साथ विश्व इंटरनेट दिवस भी है और आज से प्रदेश में लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ ऑनलाईन मिलेगा। उन्होंने कहा कि अब पैंशन के लिए लाभार्थियों को कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। परिवार पहचान पत्र के माध्यम से 60 वर्ष की आयु होते ही उनकी पैंशन स्वयं ही आॅनलाईन बनेगी।  

विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, आयूषमान भारत योजना तथा वृद्ध सम्मान भत्ता योजना के तहत जिला के 22 लाभार्थियों को वितरित किए लाभ पत्र  
इसी कड़ी में पंचकूला जिला सचिवालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, आयूषमान भारत योजना तथा वृद्ध सम्मान भत्ता योजना के तहत जिला के 22 लाभार्थियों को लाभ पत्र  वितरित किए।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का निरंतर प्रयास रहा है कि सर्वप्रथम समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े अति गरीब व्यक्ति को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिले।  उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने परिवार पहचान पत्र का एक अनूठा कार्यक्रम लागू किया है, जिसमें पूरे परिवार का विवरण जैसे- परिवार में लोगों की संख्या, परिवार की वार्षिक आय आदि की पहचान कर 1.80 लाख सालाना से कम वार्षिक आय वाले परिवारों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सही मायनों में लोगों को सुविधा तब मिलेगी जब वे घर बैठे ही इन योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से आहवान किया कि वे सुनिश्चित करें कि लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ घर बैठे ही मिले और उन्हें बार-बार कार्यालयों में न आना पड़ें। उन्होंने कहा कि अधिकारी इन कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में अहम भूमिका निभाएं।  


उन्होंने कहा कि आज उन्होंने पंचकूला जिला के 22 लाभार्थियों को तीन योजनाओं के तहत लाभ पत्र वितरित किए हैं। उन्होंने निर्देश दिये कि शेष सभी लाभार्थियों को भी इन योजनाओं के तहत लाभ पत्र वितरित किए जाएं ताकि वे भी इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। श्री गुप्ता ने कहा कि वे मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल को बधाई देते है कि उनके द्वारा शुरू किये गये परिवार पहचान पत्र कार्यक्रम को कई अन्य राज्य सरकारों ने अपने प्रदेशों में एक माॅडल कार्यक्रम के रूप में अपनाया है और इस पर कार्य कर रही रही हैं।


इस अवसर पर अंबाला मंडल की आयुक्त श्रीमती रेनु फुलिया, पंचकूला के उपायुक्त महावीर कौशिक, नगराधीश गौरव चैहान व संबंधित विभागों के अधिकारी व लाभार्थी उपस्थित थे।

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने चैत्र नवरात्र के छठें दिन श्री काली माता मन्दिर कालका में की पूजा-अर्चना

-राज्यपाल ने प्रदेशवासियों को दी नवरात्रों की शुभकामनाएं

-माता का आशीर्वाद लेने से जीवन की बुराइयों व शारीरिक व्याधियों से मिलता हैं छुटकारा

For Detailed News

पंचकूला, 7 अप्रैल- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि नवरात्रों में माता का आशीर्वाद लेने से जीवन की बुराइयों व शारीरिक व्याधियों से छुटकारा तो मिलता ही है साथ ही मनुष्य को नैतिक बल भी मिलता है।


राज्यपाल ने यह शब्द चैत्र नवरात्र के छठें दिन कालका स्थित प्राचीन श्री काली माता मन्दिर में पूजा-अर्चना के उपरान्त कहे। नवरात्रों में शक्ति माता की आराधना करना एक सौभाग्य है। उन्होंने पूरी भक्तिभाव से माता के दर्शन किए और दुर्गा स्तुति व पिंडी दर्शन किए। यज्ञशाला में देवी पुष्पांजलि का पाठ किया।


श्री दत्तात्रेय ने प्रदेशवासियों को नवरात्रों की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि घरों में रहने वाली बेटियां, बहने, माताएं भी शक्ति स्वरूप होती है। उनका यथायोग्य सम्मान करना चाहिए, जिससे नई चेतना का संचार होगा। उन्होंने कहा कि नवरात्र एक बड़ा पर्व है, इसमें नौ दिनों तक माता की उपासना व उपवास किया जाता है। इससे व्यक्ति नशे जैसी बुराईयों से दूर रहता है और अध्यात्मिकता के साथ जुड़ता है।

https://propertyliquid.com/


श्री दत्तात्रेय ने कहा कि नवरात्री एक बड़ा पर्व है। इन 9 दिनों में दुर्गा माता तीन अवतारों में अवतरित होती हैं। उन्होंने कहा कि पहले तीन दिन माता दुर्गा के महिशासुर मर्दिनी रूप के दर्शन होते हैं, अगले तीन दिन माता लक्ष्मी के व बाकी तीन दिन माता सरस्वती के दर्शन किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति के अंदर तमस, रजस और सात्विक गुणों का समावेश होता है और सात्विक गुणों को ग्रहण करने के लिए हम 9 दिन उपवास करते हैं।
इस अवसर पर कालका की पूर्व विधायिका श्रीमती लतिका शर्मा, माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक बंसल, काली माता देवी मंदिर के सचिव श्री पृथ्वीराज व मुख्य पुजारी श्री शिव कुमार शास्त्री, ललित शर्मा सहित बडी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

चैत्र नवरात्रि के पांचवे दिन छतीसगढ की राज्यपाल अनसुइया उइके ने श्री माता मनसा देवी मंदिर में माथा टेक लिया माता का आशीर्वाद

-मंदिर परिसर में स्थित यज्ञशाला में पूजा अर्चना कर यज्ञ में आहुति डाली

For Detailed News

पंचकूला, 6 अप्रैल- चैत्र नवरात्रि के पांचवे दिन आज छतीसगढ की राज्यपाल अनसुइया उइके ने श्री माता मनसा देवी मंदिर में माथा टेक माता का आशीर्वाद लिया और पूजा अर्चना की।  


श्रीमती उइके ने माता मनसा देवी मंदिर पंहुचकर माता के चरणों में माथा टेक आशीर्वाद लिया। उन्होंने श्री माता मनसा देवी मंदिर परिसर में स्थित यज्ञशाला में मंत्रोच्चारण के बीच पूजा अर्चना की व यज्ञ में आहुति डाली।
इस अवसर पर श्रीमाता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार बंसल ने श्रीमती उइके को माता मनसा देवी का चित्र भेंट किया।

https://propertyliquid.com/


 इस अवसर पर श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार बंसल, गेल की पूर्व निदेशक श्रीमती बंतो कटारिया, बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति, एसडीओ श्री राकेश पहुजा व बोर्ड के गैर सरकारी सदस्य श्री कमल स्वरूप अवस्थी भी उपस्थित थे।

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

चैत्र नवरात्रि के पांचवे दिन हरियाणा शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डाॅ. कमल गुप्ता ने श्री माता मनसा देवी मंदिर में माथा टेक लिया माता का आशीर्वाद

-मंदिर परिसर में स्थित यज्ञशाला में की पूजा अर्चना

-श्रीमाता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड द्वारा श्रद्धालुओं के लिये किये गये प्रबंधों की करी सराहना

For Detailed News

पंचकूला, 6 अप्रैल- चैत्र नवरात्रि के पांचवे दिन आज हरियाणा शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डाॅ. कमल गुप्ता ने श्री माता मनसा देवी मंदिर में माथा टेक माता का आशीर्वाद लिया और पूजा अर्चना की।  


श्री गुप्ता ने माता मनसा देवी मंदिर पंहुच सर्वप्रथम माता के चरणों में माथा टेक आशीर्वाद लिया। तत्पश्चात उन्होंने माता मनसा देवी मंदिर परिसर में स्थित यज्ञशाला में मंत्रोच्चारण के बीच पूजा अर्चना की। इस अवसर पर श्रीमाता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार बंसल ने डाॅ. गुप्ता को माता मनसा देवी का चित्र भेंट किया। तत्पश्चात डाॅ. गुप्ता ने माता मनसा देवी परिसर में श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड, रेडक्राॅस सोसायटी, पंचकूला शाखा व शिव कावंड महासंघ द्वारा लगाये गये रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को बैज लगाकर प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर उन्होंने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र व पुरस्कार वितरित किये।
पत्रकारों से बातचीत करते हुये डाॅ. गुप्ता ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि आज उन्होंने माता मनसा देवी के दर्शन किये है। माता के दर्शन कर उनके मन को काफी शांति मिली है। उन्होंने मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं और यात्रियों की सुविधा के लिये किये गये प्रबंधों के लिये श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की सराहना की। डाॅ. गुप्ता ने कहा कि आज उन्होंने महामायी के चरणों में प्रार्थना की है कि माता मनसा देवी यहां आने वाले सभी श्रद्धालुओं की मनोकामना पूर्ण करें।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार बंसल, बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति, एसडीओ श्री राकेश पहुजा व बोर्ड के गैर सरकारी सदस्य श्री कमल स्वरूप अवस्थी भी उपस्थित थे।

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने 40वीं अखिल भारतीय पुलिस अथवा रोहित चैंपियनशिप और माउंटेड पुलिस ड्यूटी मीट 2021-22 के अवसर पर विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहना कर और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

– आज के परिपेक्ष में  स्वस्थ शरीर एवं ऊर्जा से परिपूर्ण अत्यंत आवश्यक-श्री ज्ञानचंद गुप्ता

-हरियाणा सरकार की खेल नीति व नकद इनाम राशि देश में सर्वोपरि-गुप्ता

For Detailed News

पंचकूला, 5 अप्रैल- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आईटीबीपी के प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित 40 वी अखिल भारतीय पुलिस अथवा रोहित चैंपियनशिप और माउंटेड पुलिस ड्यूटी मीट 2021-22 के अवसर पर अयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहना कर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के ओर्गेनाईजर सचिव तथा प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र आईटीबीपी, भानू के आईजी इश्वर सिंह दूहन तथा डीआईजी राजेश शर्मा भी उपस्थित थे।


इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री गुप्ता ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को खेलकूद को पर्याप्त समय देना चाहिए क्योंकि खेलों से शरीर स्वस्थ एवं ऊर्जा से परिपूर्ण रहता है तथा टीम में खेलने से सामाजिक भावना का विकास होता है जो कि आज के परिपेक्ष में अत्यंत आवश्यक है।


उन्होंने कहा कि 40वीं अखिल भारतीय पुलिस अथवा रोहित चैंपियनशिप और माउंटेड पुलिस ड्यूटी मीट 2021-22 के इस प्रतियोगिता में आकर उन्हें अत्यंत हर्ष की अनुभूति हो रही है। उन्होंने कहा इस प्रकार के आयोजनों से केंद्रीय सशक्त बलों और राज्य पुलिस बलों के बीच खेल प्रतिस्पर्धा के माध्यम से आपसी सामंजस्य एवं तालमेल को बेहतर बनाने में काफी सहायता मिलती है। तालमेल प्रभावी रूप से जारी रहने में रहने से सुरक्षाबलों को प्रत्येक स्तर पर एवं हर परिस्थिति में कानून व्यवस्था व सुरक्षा संबंधी कर्तव्यों के निर्वहन में मील का पत्थर साबित होता है।

https://propertyliquid.com/


श्री गुप्ता ने कहा कि अब वह समय नहीं रहा जब अभिभावक बच्चों को कहते थे कि श्पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब-खेलोगे कूदोगे तो होगे खराबश्। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी स्वयं हर तरह के खेलों में रुचि लेते हैं तथा खिलाड़ियों की बेहतरी एवं प्रोत्साहन के लिए कई नई योजनाएं लागू कर रहे हैं। हाल ही में राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता खोज हाल ही में राष्ट्रीय खेल प्रतिभा खोज योजना लागू की गई है, जिसमें कोई भी इच्छुक खिलाड़ी अपना पंजीकरण करा सकता है। इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा कई नई योजनाएं लागू की गई है, जिसमें उभरते खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति एवं सरकारी नौकरियां देने का प्रावधान है।


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हरियाणा सरकार की खेल नीति व नकद इनाम राशि देश में सर्वोपरि है। हरियाणा सरकार ने भी पदक लाओ पद पाओ के नारे से मशहूर हुए उच्च स्तरीय सरकारी नौकरियों के रूप में खेल को नकद प्रोत्साहन एवं रोजगार के साथ जोड़ने के अलावा राज्य में खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर ध्यान केंद्रित किया है। उन्होंने कहा कि  यह कहना कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी कि अखाड़ों और स्कूल के मैदान की संस्कृति ने नए युग में अधिक परिष्कृत और अच्छी तरह से सुसज्जित सुविधाओं का मार्ग प्रशस्त किया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए नकद पुरस्कार राशी को बढ़ाया है।  स्कूलों में खेलों को लोकप्रिय बनाना, ग्राम पंचायत स्तर पर मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम खोलना, मौजूदा स्टेडियम को अपग्रेड करना और नए स्टेडियम खोलना इत्यादि ‘‘नई हरियाणा खेल और शारीरिक फिटनेस नीति’’ की  पहल है, जिसका उद्देश्य जमीनी स्तर पर आवश्यक सुविधाएं और बुनियादी ढांचा प्रदान करना है ताकि प्रतिभाओं के बड़े पूल का पता लगाया जा सके और उसका समर्थन किया जा सके।


उन्होंने  40 वी अखिल भारतीय पुलिस अथवा रोहित चैंपियनशिप और माउंटेड पुलिस ड्यूटी मीट 2021-22 के दौरान आज आयोजित शो जंपिंग प्रतियोगिता की प्रशंसा करते हुए कहा कि शो जंपिंग के प्रदर्शन में घुड़सवारों ने अपना जो कौशल प्रदर्शित किया उसे देखकर उन्हें हर्ष की अनुभूति हो रही है। इस प्रदर्शन के दौरान सभी खिलाड़ियों ने अपने पूरे जोश एवं उत्साह के साथ कार्य किया, जिसके लिए सभी प्रशंसा और शाबाशी के पात्र हैं।
उन्होंने आज के विजेता प्रतिभागियों को मुबारकबाद देते हुए प्रतियोगिता में विफल रहे प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि  जो प्रतिभागी मेडल नहीं जीत पाए हैं वे शेष  प्रतियोगिताओं में आप अपना उत्कष्ट प्रदर्शन करें तथा अपने अपने टीम के लिए मेडल हासिल करें।
उन्होंने आशा व्यक्त  करते हुए कहा कि  40 वी अखिल भारतीय पुलिस अथवा रोहित चैंपियनशिप और माउंटेड पुलिस ड्यूटी मीट 2021-22 के आयोजक तथा प्रतिनिधि व निर्णायक मंडल द्वारा इस चैंपियनशिप के माध्यम से जो नई प्रतिभाओं की खोज करने का प्रयास किया जा रहा है उस में सफल होंगे तथा राष्ट्रीय टीम का निर्माण हो पाएगा। इससे हमारे राष्ट्र की छवि अंतरराष्ट्रीय स्तर और निखर कर सामने आएगी।
इस अवसर पर आईटीबीपी भानू ने घुड़सवारी प्रतियोगिता में ओवर आॅल ट्राफी हासिल की। इसके अलावा लेफ्टिनेंट कर्नल समीर चैधरी ने शो जंपिंग प्रतियोगिता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मेडले रैली प्रतियोगिता में गुजराज पुलिस ने प्रथम तथा उत्तर प्रदेश की टीम ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया। इसी प्रकार टेªनीज़ शो जंपिंग प्रिलीमिनरी प्रतियोगिता में प्रिंस वेलिएंट अश्व ने प्रथम, चेल्सी अश्व ने द्वितीय तथा इम्पाला अश्व ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर आईटीबीपी के कमांडेंट बृज मोहन सिंह, असिस्टैंट कमांडेंट रेहमान अली, निर्णायक मंडल के सदस्य पश्चिम बंगाल के पूर्व डीजी रामाकृष्ण, सदस्य डाॅ. पुनइया नंद और इस क्षेत्र के पार्षद सुनित सिंगला और आईटीबीपी के वरिष्ठ अधिकारी व काफी संख्या में खिलाड़ी भी उपस्थित थे।

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

राजकीय बहुतकनीकी नानकपुर में संस्थान के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल के प्रयासों के चलते संस्थान में कंपनी सिग्नम इलेक्ट्रोवेव, बद्दी व अलूट्रॉनिक इंडस्ट्री, झारमाजरी द्वारा केंपस प्लेसमेंट इंटरव्यू का किया गया आयोजन

-33 विद्यार्थियों का सिग्नम इलेक्ट्रोवेव, बद्दी व 19 विद्यार्थियों का अलूट्रॉनिक इंडस्ट्री झारमाजरी में नए स्थापित यूनिट्स के लिए किया गया चयन- श्रीमती सूक्ष्म गोयल

https://propertyliquid.com/

पंचकूला, 5 अप्रैल- राजकीय बहुतकनीकी नानकपुर अपने छात्रों के उज्जवल कैरियर को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। राजकीय बहुतकनीकी नानकपुर में संस्थान के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल के अथक प्रयासों के चलते संस्थान में कंपनी सिग्नम इलेक्ट्रोवेव, बद्दी व अलूट्रॉनिक इंडस्ट्री, झारमाजरी द्वारा केंपस प्लेसमेंट इंटरव्यू का आयोजन किया गया।


संस्थान की ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी श्रीमती सूक्ष्म गोयल ने बताया कि इस प्लेसमेंट ड्राइव में मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल व कंप्यूटर विभाग के कुल 91 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें से 33 विद्यार्थियों का सिग्नम इलेक्ट्रोवेव, बद्दी व 19 विद्यार्थियों का अलूट्रॉनिक इंडस्ट्री झारमाजरी में नए स्थापित यूनिट्स के लिए चयन किया गया।


संस्थान के प्रधानाचार्य श्री दलजीत सिंह ने सभी चयनित विद्यार्थियों व ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल को बधाई और शुभकामनाएं दी। प्रधानाचार्य ने सभी चयनित विद्यार्थियों को मेहनत और ईमानदारी से कार्य करते हुए संस्थान का नाम ऊंचा रखने हेतु प्रेरित किया।


इस केंपस प्लेसमेंट ड्राइव में सिग्नम इलेक्ट्रोवेव के एचआर डिपार्टमेंट से श्री के राजेंद्र नायडू, श्री राकेश डाबरा, श्री विशाल, श्रीमती फिजा, श्रीमती मोनिका व अलुट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से श्री अविनाश उपस्थित रहे। कंपनी के साथ संस्थान ने एमओयू भी किया हुआ है।

For Detailed News


इस मौके पर श्री धर्मवीर सैनी एचओडी कंप्यूटर, श्री हरदीप कुमार लेक्चरर, श्री कुलबीर सिंह वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर व श्री बलराज सिंह डिप्टी सुपरिटेंडेंट व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा संस्थान ने हाल ही में बद्दी की जानी मानी कंपनी हिमटेक्नो फोर्ज के साथ भी एमओयू किया है, जिसके तहत साइंस और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देने, उद्यमशीलता और अकादमिक उत्कृष्टता प्रशिक्षण के क्षेत्र में अनुकूल माहौल बनाने के लिए शिक्षा, कौशल व तकनीकी संबंधित जानकारी का आदान-प्रदान किया जाएगा। इसके लिए संगोष्ठी, कार्यशालाओं, सम्मेलनों व प्रशिक्षण कार्यक्रमों के रूप में संयुक्त रूप से आयोजन, बेहतर शिक्षा और अनुसंधान सुनिश्चित करने के लिए दोनों संस्थाओं की प्रयोगशालाओं, पुस्तकालय, उपकरण और बुनियादी ढांचे को  साझा किया जाएगा। एमओयू का मुख्य उद्देश्य पारस्परिक लाभकारी गतिविधियों को अंजाम देना व छात्रों के लिए प्लेसमेंट का अवसर प्रदान करना है।