Posts

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा व्यकितगत कारोबार स्थापित करने के लिए महिलाओं को बैंको के माध्यम से 3 लाख रूप्ये तक का उपलब्ध करवायी जाती है ऋण सुविधा *

18 से 60 वर्ष तक की महिलांऐ  उठा सकती हैं इस ऋण संुविधा का लाभ

For Detailed

पंचकूला, 15 मई- हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए व्यकितगत कारोबार स्थापित करने हेतु बैंको के माध्यम से 3 लाख रूप्ये तक के ऋण दिलवाने की योजना शुरू की गई है , जिसमें जिला पंचकूला के लिए 20 केसों का लक्ष्य रखा गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए निगम के जिला प्रबंधक, श्री विजय सैनी ने बताया कि योजना के अंर्तगत जिन महलिाओं की वार्षिक आय 3 लाख रूप्ये तक तथा आयु 18 से 60 वर्ष है, वो इस योजना के लिए पात्र होंगी।

उन्होने बताया कि कुल ऋण का 10 प्रतिशत हिस्सा महिला  को स्वयं वहन करना होगा तथा शेष राशि बैकों के माध्यम से दी जाएगी। बैंक ऋण के उपर लगे ब्याज की प्रतिपुर्ति हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा सब्सिडी के रूप में अदा की जाएगी। जिसकी अधिकतम सीमा 50,000 रूप्ये व अवधि 3 वर्ष जो भी पहले होगी।

उन्होने बताया कि विभिन्न गतिविधियों के लिए जैसे कि बुटिक, सिलाई कढाई, आटो, ई-रिक्शा, मसाला, आचार ईकाइयां , खाद्य प्रसंसकरण, कैरी बैग का निर्माण , बेकरी , रेडीमेड गारमेंटस, कम्पयूटर जांच वर्कस इत्यादि तथा अन्य किसी भी कार्य जिसको महिलाएं करने में सक्षम हो उन सभी कार्यों को ऋण देने से पूर्व ट्रेनिंग भी करवाई जाएगी ताकि महिला अपने कारोबार या लघु उद्योग स्थापित करने में कार्य कुशलता की कमी महसूस न हो।  अधिक जानकारी के लिए निगम के जिला कार्यालय हरियाणा महिला विकास निगम, एससीओ 30, प्रीत काॅम्प्लैक्स सैक्टर 12ए रैली पंचकूला तथा दूरभाष नंबर 0172-2585271 पर संपर्क कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com/

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

जवाहर नवोदय विद्यालय में ग्यारहवीं कक्षा के प्रवेश हेतु ऑनलाइन पंजीकरण शुरू 

For Detailed

पंचकूला, 15 मई-         नवोदय विद्यालय समिति द्वारा सत्र 2023-24 में कक्षा 11वीं में प्रवेश हेतु होने वाली चयन परीक्षा के लिए योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमन्त्रित किये गए हैं।


इस संबंध में जानकारी देते हुए नवोदय विद्यालय मौली के प्राचार्य रूप चंद ने बताया कि प्रवेश परीक्षा हेतु अभ्यर्थियों की जन्म तिथि 01 जून 2006 से 31 जुलाई 2008 (दोनों तिथियों को मिलाकर) के मध्य होनी चाहिए तथा अभ्यर्थी द्वारा कक्षा 10 वीं सत्र 2022-23 में सम्बन्धित जिला के सरकारी/सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय से उतीर्ण होनी चाहिए। ऑनलाइन पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 31 मई  2023 निर्धारित की गई है।
उन्होंने बताया कि कक्षा 11 वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा का आयोजन 22 जुलाई को किया जायेगा। योग्य अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से पंजीकरण कर सकते है। वे नवोदय विद्यालय की वेबसाईट के लिंक https://cbseitms.nic.in/2023/jnvxi पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पहली बार कक्षा 11वीं में चयन के लिए पेपर के माध्यम से विद्यार्थी का चयन होगा। जिन विद्यार्थियों ने सत्र 2022-23 में कक्षा 10वीं  पास  की है वे फॉर्म भर सकते है। ऑनलाइन फॉर्म में विद्यार्थी का फोटो और हस्ताक्षर, आधार कार्ड तथा विद्यार्थी के पिता के हस्ताक्षर  अपलोड होंगे।


उन्होंने अभिभावकों से आहवान करते हुए कहा कि अपने प्रतिभावान बच्चों के सर्वांगीण विकास व उज्ज्वल भविष्य के लिए नवोदय की प्रवेश  परीक्षा में प्रविष्ट करवाकर उसे प्रवेश का अवसर प्रदान करें।

https://propertyliquid.com/

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

सार्थक राजकीय इंटिग्रेटिड माॅडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 12ए का 10वीं और 12वीं का परिणाम रहा शानदार

-10वीं कक्षा में 42 विद्यार्धियों तथा 12वीं कक्षा में 60 विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक किए प्राप्त

For Detailed


 
पंचकूला, 15 मई-              सार्थक राजकीय इंटिग्रेटिड माॅडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 12ए के शैक्षणिक सत्र 2022-23 का 10वीं और 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शानदार रहा।


सार्थक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 12ए के प्रिंसीपल पवन गुप्ता ने बताया कि 10वीं कक्षा में 158 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए जिसमें से 42 छात्रों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए तथा 102 विद्यार्थियों ने 60 प्रतिशत से अधिक अंकों के साथ फस्ट डिवीजन हासिल की।


उन्होंने बताया कि 12वीं कक्षा में 205 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए जिसमें से 60 विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए तथा 117 विद्यार्थियों ने 60 प्रतिशत से अधिक अंकों के साथ फस्ट डिवीजन हासिल की।
     उन्होंने बताया कि कक्षा 10वीं की बेदिका ने 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए जबकि रोहन राय ने 95.6 प्रतिशत तथा सानिया व आंचल ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।


     उन्होंने बताया कि कक्षा 12वीं की साईंस स्ट्रीम में शुभम ने 93.2 प्रतिशत, गीतांजलि गर्ग ने 89.6 प्रतिशत तथा निधि ने 88.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इसी प्रकार काॅमर्स स्ट्रीम में अरचित शर्मा ने 90.6 प्रतिशत, सुरवीन ने 89.6 प्रतिशत तथा मयंक ने 88.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। आर्टस स्ट्रीम में नेहा ने 91.6 प्रतिशत, दिव्या ने 90.8 प्रतिशत तथा आशुतोष ने 90.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

https://propertyliquid.com/

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

शहीद मेजर अनुज राजपूत राजकीय संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 20 पंचकूला का बोर्ड परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन

For Detailed

पंचकूला मई 12: शहीद मेजर अनुज राजपूत राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 20 पंचकूला के छात्रों ने बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर परिणाम दिखाया है केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं और बारहवीं के परिणामों में संस्कृति विद्यालय के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है । उल्लेखनीय है कि इस विद्यालय को गत वर्ष सीबीएसई से मान्यता प्राप्त हुई।


आर्ट्स में माहिका सैनी ने 473 अंक लेकर प्रथम स्थान, सिया गोयल ने 465 अंक प्राप्त कर कर दूसरा स्थान तथा शिवम गोयल ने 464 अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान प्राप्त किया । विद्यालय के प्राचार्य डॉ राजवीर सिंह ने बताया कि यह परिणाम बच्चों की मेहनत और अध्यापकों के मार्गदर्शन का नतीजा है । 12वीं कक्षा में विद्यालय का ओवरआल परिणाम 94.28 प्रतिशत रहा ।12वीं कक्षा में 175 बच्चों ने परीक्षा दी जिनमें से 165 बच्चों ने परीक्षा को अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण किया ।विद्यालय के छात्रों में 44 बच्चों ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया और 99 छात्रों ने प्रथम श्रेणी से 12वीं परीक्षा पास की ।


विद्यालय प्राचार्य डॉ राजवीर सिंह ने दसवीं के परिणामों के बारे में बताया कि दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों का परिणाम 99 प्रतिशत  रहा । दसवीं कक्षा में रचित पांडे प्रथम शिवांगी पांडे द्वितीय और मुकेश कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया दसवीं कक्षा में कुल 102 बच्चे परीक्षा में अपीयर हुए जिनमें से 101 ने परीक्षा को अच्छे नंबरों से पास किया इनमें 15 मेरिट तथा 48 प्रथम श्रेणी से पास हुए ।

https://propertyliquid.com/

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने पंचकूला को सुंदर बनानें के लिए चल रहे विकास कार्यो की समीक्षा बैठक की करी अध्यक्षता

श्री गुप्ता ने संबंधित अधिकारियों को 5 जून तक कार्य को पूरा करने के दिए निर्देश
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को अवैध अतिक्रमण के खिलाफ ड्राइव चलाकर अवैध अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश

पंचकूला-12 मई हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज लोक निर्माण विभाग के  विश्राम ग्रह सैक्टर-1 में पंचकूला को सुंदर बनानें के लिए चल रहे विकास कार्यो की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। श्री गुप्ता ने संबंधित अधिकारियों को 5 जून तक कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए।
बैठक मे नगर निगम के महापौर श्री कुलभूषण गोयल और नगर निगम कमिश्नर वीरेंद्र लाठर भी उपास्थित थे।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने संबंधित अधिकारियों को कहा कि 5 जून तक विकास कार्य पूरे हो जाने चाहिए और सभी नगर निगम के पार्षदों को अपने अपने क्षेत्र में किए जाने वाले कार्य को स्वयं निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए।
श्री गुप्ता ने ग्रिल और पैंटिंग की मरम्मत, लाईट और तिरंगा लाईट, रोड गुली, कर्ब स्टोन और पैंटिंग अर्थ फिलिंग, गोल चक्कर, शहर की प्रत्येक सडक से कूडा ककर्ट साफ करना, सडक किनारे लगे हुए वक्र्षो की कंटिंग करना, बीएसएनएल के टूटे हुए बाक्स  और इनका रख रखाव, पोल पर लटकी हुई तारों को हटाना, शहर के विभिन्न चैंको पर लगे सीसीटीवी कैमरों को दुरूस्त करना, सडक के किनारे फुटपाथ पर ईंटर लोकिंग टाइल लगाना, बस स्टाप की रिपेयर करना, दीवारों  पर पैंटिंग को दुरूस्त करना, शहर में लगे स्वागत द्वार की मरम्मत, शहर से अवैध अतिक्रमण हटाना, सडक को साफ करने वाली मशीन का शैडयूल बनाना, श्हर मे लगे फववारों की मरम्मत करना, सडकों की रिर्कापेटिंग और पैस वर्क, साईकिल स्टैंडों की मरम्मत करना, पब्लिक टायलेट को दुरूस्त करना, सडक किनारे  वृक्ष लगाना, रोड हिस्ट्री को राजिस्टर करना तथा अन्य मुददों पर विशेष रूप से समीक्षा की।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को पंचकूला के प्रत्येक सैक्टर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ ड्राइव चलाकर अवैध अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। उन्होने हार्टिकल्चर के अधिकारियों को भी प्राथमिकता के आधार पर शहर से कुडा कर्कट उठवाने व शहर को साफ सुथरा बनाने की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए।
उन्होने कहा कि पंचकूला को साफ सुंदर, स्वच्छ व हरा भरा बनाना हमारा लक्ष्य हैं। इसके सौंदर्यीकरण के लिए किए जा रहे कार्यो में सभी अधिकारी तेजी लाए और प्राथमिकता के आधार पर तय समय सीमा पर कार्यों को पूरा करें। हम सभी के सहयोग से ही पंचकूला साफ सुथरा व देश का नंबर वन शहर बन पाएगा।
इस अवसर पर नगर निगम के संयुक्त आयुक्त श्रीमती ऋचा राठी, नगर निगम के अधीक्षक विजय गोयल, एचएसवीपी के ईओ मानव मलिक, नगर निगम केएसडीओ राजंेश, मनोज, नगर निगम के पार्षद हरेंद्र मलिक, सुरेश वर्मा, ऋतु गोयल, नरेंद्र लुबाना, सोनिया सूद, जय कौशिक, सोनू बिडला, सुनित सिंगला, राकेश बालमिकी, सतबीर चैधरी, सहित  नगर निगम व अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

युवाओं को निजी क्षेत्रों में अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिये उद्योगों की मांग के अनुरूप नये कोर्स किये जाये तैयार -डाॅ प्रियंका सोनी

उपायुक्त ने अप्रेंटिस एक्ट के तहत जिला अप्रेंटिशिप आत्मनिर्भर कमेटी की आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

सरकारी विभागों और निजी कंपनियों में कार्यरत आईटीआई पास युवा की सूची आगामी बैठक से पूर्व उपलब्ध करवाने के दिये निर्देश

-* 1 अप्रैल 2022 से 12 मई 2023 तक लगाये गये 994 अप्रेंटिस*

For Detailed

पंचकूला, 12 मई- उपायुक्त डाॅ प्रियंका सोनी ने निर्देश दिये कि आईटीआई युवाओं को निजी क्षेत्रों में अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिये उद्योगों की मांग के अनुरूप नये कोर्स तैयार किये जाये। इसके अलावा ओद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रतिष्ठित उद्योगपतियों द्वारा लेक्चर का आयोजन किया जाये ताकि युवाओं को सरकारी विभागों के साथ साथ निजी क्षेत्र में भी रोजगार के लिये प्रेरित किया जा सके।
डाॅ प्रियंका सोनी आज लघु सचिवाल के सभागार में अप्रेंटिस एक्ट के तहत जिला अप्रेंटिशिप आत्मनिर्भर कमेटी की आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। बैठक में विभिन्न ओद्यौगिक संस्थानों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।


उपायुक्त ने आईटीआई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे ओद्यौगिक संस्थानों के साथ बैठक कर आधुनिक तकनीक को देखते हुये उद्योगों की मांग के अनुरूप नये कोर्स शुरू करने की संभावनायें तलाशे। उन्होनंे कहा कि आज सरकारी के साथ साथ निजी क्षेत्र में भी रोजगार की आपार संभावनायें है और अपने कौशल के दम पर युवा निजी कंपनियों में कार्य कर बेहतर सैलरी प्राप्त कर सकते है। उन्होंने सरकारी विभागों और निजी कंपनियों में कार्यरत आईटीआई पास युवाओं की सूची आगामी बैठक से पूर्व उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये।


डाॅ प्रियंका सोनी ने कहा कि युवाओं का निजी क्षेत्र की ओर रूझान बढ़ाने के लिये आईटीआईज द्वारा युवाओं को विभिन्न ओद्योगिक संस्थानों में दौरा करवाया जाये ताकि वे जान सके कि ओद्योगिक क्षेत्र में उनके लिये रोजगार की क्या क्या संभावनायें हैं । उन्होंने कहा कि इससे युवाओं का मनोबल भी बढ़ेगा और वे पढ़ाई के साथ साथ उद्योगों की कार्य प्रणाली को भी बारीकी से जान सकेंगे। उन्होंने निर्देश दिये कि कक्षाओं में बच्चों को अपनी ट्रेड के साथ साथ अन्य तकनीकी ज्ञान भी दिया जाये ताकि वे ओद्यौगिक संस्थानों की मांग को पूरा कर सके।


आईटीआई सेक्टर-14 के सहायक अप्रेंटिस सलाहकार/प्रिंसीपल यशपाल ढांडा ने बताया कि 1 अप्रैल 2022 से 12 मई 2023 तक 994 अप्रेंटिशिप लगाये गये है, जिसमें 911 सरकारी क्षेत्र, 83 प्राईवेट सेक्टर में और 45 सार्वजनिक क्षेत्र में शामिल है। उन्होंने बताया कि राजकीय आईटीआई पंचकूला 12 सितंबर को जाॅब फेयर और मेले का आयोजन किया गया था, जिसमें विभिन्न कंपनियों द्वारा 133 उम्मीदवारों का चयन किया गया था।


इस मौके पर आईटीआई सेक्टर-14 के सहायक अप्रेंटिस सलाहकार/प्रिंसीपल यशपाल ढांडा, जेएपीओ राजबाला, जेएपीओ कालका रजनी, अप्रेंटिस इन्सट्रक्टर सुमन, हरियाणा चेंबर आॅफ काॅमर्स इंड्रस्टी के प्रधान रजनीश गर्ग, सीबी गोयल, रमेश सहित विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने गांव रत्तेवाली में हैल्थ एंड वैलनेस सैंटरः उप स्वास्थ्य केंद्र, का किया विधिवत उदघाटन

जिला पंचकूला को दो स्वास्थ्य सेवाओं की सौगात देने के लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का किया धन्यवाद

उप स्वास्थ्य केंद्र रततेवाली के शुरू होने से  6 गावों के लगभग 9 हजार लोगों को उपलब्ध होंगी बेहतर स्वास्थ्य सेवांए-श्री गुप्ता

विधानसभा अध्यक्ष ने गांव रत्तेवाली के 20 लाभार्थियों को चिरायु कार्ड किए वितरित

वर्तमान सरकार के कार्यकाल में स्वास्थ्य के क्षेत्र में हुई अभूतपुर्व प्रगति – विधानसभा अध्यक्ष

For Detailed

पंचकूला- 11 मई हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज पंचकूला जिला को 2 स्वास्थ्य सेवाओं की सौगात देते हुए यमुनानगर से आनलाइन माध्यम से हैल्थ एंड वैलनेस सैंटर:उप स्वास्थ्य केंद्र, रत्तेवाली और सीएचसी नानकपुर का उदघाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 17 जिलों में 232 करोड रूप्ये की लागत की 46 स्वास्थय सेवाओं को लोगों को समर्पित किया।

उप स्वास्थ्य केंद्र, रत्तेवाली का निमार्ण 35 लाख रूप्ये और सीएचसी नानकपुर का निमार्ण लगभग 1417 लाख रूप्ये की लागत से किया गया है

इस उपलक्ष्य में हैल्थ एंड वैलनेस सैंटरः उप स्वास्थ्य केंद्र, रत्तेवाली  में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और रिबन काटकर उप स्वास्थ्य केंद्र,का विधिवत उदघाटन किया। इस अवसर पर नगर निगम के महापौर श्री कुलभुषण गोयल और सिविल सर्जन डाक्टर मुक्ता कुमार भी उपस्थित थे।

श्री गुप्ता ने प्रगति चैरिटी की ओर से स्वास्थ्य विभाग पंचकूला को वाहन समर्पित किया

इस अवसर पर श्री गुप्ता ने अपने करकमलों से सिविल सर्जन डाक्टर मुक्ता कुमार  और नोडल अधिकारी डाक्टर विकास गुप्ता की उपस्थिति में गांव रत्तेवाली के 20 लाभार्थियों को चिरायु कार्ड वितरित किए। इसके अलावा श्री गुप्ता ने प्रगति चैरिटी (गंगाहर्ष और शौरीस) द्वारा सामान लाने व ले जाने के लिए दान किया गया वाहन स्वास्थ्य विभाग पंचकूला को समर्पित किया। इस मौक पर डाक्टर पंकज शौरी और नीलम शौरी भी उपस्थित थे।

पंचकूला में तीन  और नये  हैल्थ एंड वैलनेस सैंटर खोलें जाएंगे

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि उप स्वास्थ्य केंद्र रततेवाली का भवन लगभग 35 लाख रूप्ये की लागत से तैयार किया गया है और इससे आस पास के 6 गावों के लगभग 9 हजार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवांए उपलब्ध होंगी। उन्होने बताया कि हैल्थ एंड वैलनेस सैंटर: उप स्वास्थ्य केंद्र रततेवाली पंचकूला में मरीजों की बीमारियों की जांच कर उनका समय से बचाव व उपचार किया जा सकेगा। इसके अलावा इस केंद्र में आने वाले मरीजों की जंाच के साथ अन्य बीमारियों की जांच भी की जाएगी। यंहा पर गर्भावस्था एवं प्रसव, नवजात एवं शिशु, बाल्य एवं किशोरी , संचारी रोगों का प्रबंधन , सामान्य बीमारियों के बचाव हेतु ओपीडी, गैर संचारी रोगों की रोकथाम के लिए जांच एवं उपचार, मुंह से जुडे रोगों की जंाच व ईलाज, मानसिक स्वास्थ्य रोगों की जंाच और बुनियादी प्रबंधन और आपातकालीन आदि सेवाएं  मुहैया करवाई जाएंगी। इस स्वास्थ्य केंद्र में कुल 11 स्वास्थ्यकर्मियों का स्टाफ होगा, जिसमें एक कम्युनिटी हैल्थ आफिसर के अलावा 2 एनएम, 1 एमपीएचडब्लयू (पुरूष) और 7 आशावर्कर शामिल हैं।

श्री गुप्ता ने कहा कि जिला में 4 हैल्थ एंड वैलनेस सैंटर खोलें जाने हैं, जिसमंे से एक सैटर का आज उदघाटन किया गया है। इसके अलावा सैक्टर 28, गांव सकेतडी और गांव बुढनपुर में भी शीघ्र ही हैल्थ एंड वैलनेस सैंटर खोलें जाएंगे।

प्रदेश में बीपीएल परिवारों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए चिरायु हरियाणा योजना लागू की गई

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा गरीब से गरीब लोगों को बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सेवांए उपलब्ध करवाने के लिए अनेक योजनाएं लागू की हैं। उन्होने कहा कि आयुष्मान भारत योजना संभवतः विश्व की सबसे बडी योजना है जिसमें गरीब और बीपीएल परिवारों के लाभार्थियों को सालाना 5 लाख रूप्ये तक की निशुल्क चिकित्सा का लाभ उपलब्ध कराया जाता है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने इस योजना का विस्तार करते हुए हरियाणा में चिरायु हरियाणा योजना लागू की है जिसके तहत एक लाख 80 हजार रूप्ये तक की सालाना आय वाले लगभग 29 लाख परिवारों को सरकारी व निजी हस्पतालों में 5 लाख रूप्ये तक की निशुल्क स्वास्थ्य सेवंाए उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

सिविल हस्पताल सैक्टर 6 की क्षमता बढकर 500 बैड हो गई है

श्री गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपुर्व प्रगति हुई हैं। वर्ष 2014 में जब पंचकूला के लोगों ने उन्हे चुनकर विधानसभा भेजा, उस समय सिविल हस्पताल सैक्टर 6 पंचकूला में केवल 100 बैड की क्षमता थी जो बढकर 300 हुई और अब 200 बैड का मदर एंड चाइल्ड केयर हस्पताल भी लगभग बनकर तैयार है जिससे इस हस्पताल की क्षमता बढकर 500 बैड हो गई। इसके अलावा हस्पताल के एमआरआई, सीटी स्कैन, डायलसिस और कैथ लैब जैसी आधुनिक स्वास्थ्य सुविधांए भी उपलब्ध करवाई गई हैं।

पंचकूलावसियों की मैडिकल कालेज की मांग शीघ्र पूरी होने जा रही है

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पंचकूला में मैडिकल कालेज की मांग काफी लंबे समय से की जा रही थी। उन्होने बताया कि लोगों की यह मांग शीघ्र ही पूरी होने जा रही है जल्द ही सैक्टर 6 स्थित राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान में कक्षांए शुरू होगी और इसके लिए नागरिक हस्पताल नर्सरी के रूप में प्रयोग होगा। उन्होने कहा कि पंचकूला में एमबीबीएस करने के इच्छुक विधार्थियों को डाक्टर की पढाई के लिए कहीं और नहीं जाना पडेगा।

गंाव कनौली में आईटीआई का निमार्ण कार्य शीघ्र ही शुरू होने जा रहा है

उन्होने कहा कि माता मनसा देवी मंदिर परिसर में 500 करोड रूप्ये की लागत से आयुष एम्स का निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा हैं और शीघ्र ही इसका उदघाटन होगा। उन्होने बताया  कि गंाव कनौली में आईटीआई का निमार्ण कार्य शीघ्र ही शुरू होने जा रहा है इसके लिए राज्य सरकार द्वारा स्वीकृति प्रदान की जा चुकी हैं।उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा है कि विकास कार्यों के लिए सरकार के पास बजट की कोई कमी नहीं।
ये रहे उपस्थित

सिविल सर्जन डाक्टर मुक्ता कुमार, डाक्टर विकास गुप्ता, डाक्टर संजीव गोयल, डाक्टर हरपिंद्र, डाक्टर मुस्कान, बीडीपीओ बरवाला विशाल पराशर, शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश देवीनगर, पार्षद जय कौशिक, सतबीर चैधरी, बरवाला मंडल अध्यक्ष गौतम राणा ,मार्किट कमेटी के पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा, गांव के सरपंच विशाल शर्मा के अलावा ग्राम संचिव महेश परमार, बीआरसी नरेंद्र शर्मा सहित गांव के अन्य गणमान्य व्यक्ति।

https://propertyliquid.com/

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

उपायुक्त की अध्यक्षता में निपुण हरियाणा के अंतर्गत जिला स्तरीय स्टीयरिंग कमेटी की त्रैमासिक बैठक का किया गया आयोजनजिला पंचकूला प्रदेश में रहा तृतीय स्थान पर

-उपायुक्त ने जिला को प्रथम स्थान पर लाने के लिये और मेहनत करने के लिये की करी अपील

For Detailed

पंचकूला, 11 मई- उपायुक्त एवं एफएलएन मिशन निदेशक डाॅ प्रियंका सोनी की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के सभागार में समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में स्टीयरिंग कमेटी के सभी सदस्यों ने भाग लिया। उपायुक्त ने कमेटी के सभी सदस्यों को लग्न और मेहनत से जिले प्रथम स्थान पर ले जाने के लिये प्रेरित किया।  


इस अवसर पर जिला एफएलएन समन्वयक असिन्द्र कुमार ने पी० पी० टी० के माध्यम से जिले में चल रहे कार्यक्रम के क्रियान्वयन एवं निदेशालय द्वारा जारी स्कोर कार्ड एवं इसके बिन्दुओं को कमेटी के समक्ष विस्तार से प्रस्तुत किया।


जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक ने एफएलएन स्कोरकार्ड जिसमें स्किल पासबुक को दक्षताओं अनुसार भरना, प्रिन्ट रिच कक्षा कक्ष, लो-कॉस्ट टी एल एम, एवं डी० पी० आई० यू० आयोजन आदि बिन्दुओं को प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि जिला पंचकूला नें प्रदेश भर में बेहतर प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया है।


 उपायुक्त ने शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों से और मेहनत करने की अपील की ताकि पंचकूला प्रथम स्थान प्राप्त कर सके।  जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी एवंस्टीयरिंग कमेटी के सचिव संध्या मलिक की देख रेख में जिले में चलाए जा रहे विशेष कार्यों ‘हर विद्यालय एफएलएन विद्यालय’ मेगा मोनिटरिंग अभियान, क्लस्टर स्तर पर लगाई जा रही लो-कॉस्ट टी एल एम प्रदर्शनियों, दिव्यांग विद्यार्थियों हेतु किये जा रहे विशेष कार्यों, कक्षा कक्षों के प्रिंट रिच वातावरण हेतु किये जा रहे कार्यों को भी प्रस्तुत किया गया।


 बैठक में एफएलएन के अंतर्गत अध्यापक प्रशिक्षण के विषय में भी चर्चा की गयी जिसे डाइट प्रधानाचार्य डॉ० महासिंह सिन्धु ने विस्तार से जानकारी दी।


इस अवसर पर जिला परिषद के सीईओ गगनदीप सिंह, बीओ पिंजौर सीमा रानी, बीओ मोरनी अनूप सिंह, रायपुररानी सुमन चैधरी, बीआरसी बरवाला रमेश बत्रा, पिंजौर रितु, खोसला, मोरनी वीणा, रायपुररानी शालिनी, नगर निगम पंचकूला के उप नगरायुक्त अपूर्वा चैधरी, एनजीओ संपर्क फाउडेशन एंड एलएलएफ के सदस्यों ने भाग लिया।

https://propertyliquid.com/

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत आयोजित मेलों के चौथे  चरण के अंतिम मेला का खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय रायपुररानी में किया गया आयोजन

रायपुररानी के 172  पात्र लाभार्थियों ने उठाया सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ

मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना का मुख्य उद्देश्य 1.8 लाख से कम वार्षिक आय वाले परिवारों की आय में बढोतरी करना-अतिरिक्त उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 9 मई- मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत अति गरीब परिवारों की सालाना आय बढाने के उद्देश्य से जिला में आयोजित चौथे  चरण के मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों के दौरान आज रायपुररानी के लाभार्थियों के लिए खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय रायपुररानी में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का आयोजन किया गया, जिसमें 172 पात्र परिवारों को आमंत्रित किया गया और उन्हें विभिन्न विभागों की कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ प्रदान किया गया।

अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खांगवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना सरकार की एक अहम योजना है, जिसका मुख्य उद्देश्य अति गरीब परिवार जिनकी वार्षिक आय 1.8 लाख रूपए से कम है, को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के साथ-साथ स्वरोजगार और कौशल विकास के माध्यम से उनकी आय में बढोतरी करना है।

उन्होंने बताया कि मेले के दौरान विभागों के साथ-साथ विभिन्न बैंकों द्वारा भी स्टाॅल लगा कर लाभार्थियों को ऋण उपलब्ध करवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज जमा करवाए गए और उन्हें संबेधित बैंकों को भेजा गया ताकि लाभार्थी शीघ्र अति शीघ्र ऋण प्राप्त कर स्वरोजगार स्थापित कर स्वयं व अपने परिवार की आय बढा सके। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान लाभार्थियों के कौशल विकास के लिए उन्हें प्रशिक्षण प्रदान करने संबंधि भी जानकारी उपलब्ध करवाई गई।

इन विभागों द्वारा मेलों में लाभार्थियों को दिया गया योजनाओं का लाभ

जिन विभागों द्वारा लाभार्थियों को योजनाओं की जानकारी व लाभ प्रदाना किया गया उनमें ग्रामीण विकास विभाग, रोजगार विभाग, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग विभाग, मतस्य विभाग, शहरी स्थानीय निकाय विभाग, हरियाणा पिछड़े वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम, हरियाणा अनुसूचित जातियां वित्तीय एवं विकास निगम, हरियाणा महिला विकास निगम, हरियाणा एग्रो इंडस्टरीज कॉरपोरेशन, हरियाणा डेयरी विकास सहकारी प्रसंघ लिमिटेड, हरियाणा कौशल विकास मिशन, बागवानी विभाग, पशुपालन तथा डेयरी विभाग, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा राज्य शाखा, हरियाणा राज्य बाल विकास निगम, कॉमन सर्विस सेंटर, विकास और पंचायत विभाग और हरियाणा कौशल रोजगार निगम शामिल हैं।

इस अवसर पर जिला योजना अधिकारी देवेन्द्र सिंह सांगवान, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी रायपुररानी परमनंदन, सीएमजीजीए अनुकुल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने पंचकूला में डोर टू डोर गारबेज के लिये 75 पिकअप और 43 ट्रैक्टर ट्रालियों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

-पंचकूला को स्वच्छता में नंबर वन बनाना लक्ष्य-गुप्ता


-पंचकूला को हरा भरा, साफ सुथरा, स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिये जिलावासियों से करी अपील-ज्ञानचंद गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 9 मई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज एमडीसी सेक्टर-6 के सामुदायिक केंद्र से पंचकूला में डोर टू डोर गारबेज के लिये 75 पिकअप और 43 ट्रैक्टर ट्रालियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये सभी गाडियां पंचकूला के सभी सेक्टरों से डोर टू डोर कूडा उठाने का कार्य करेंगी और पंचकूला को साफ सुथरा व स्वच्छ बनानें में सहयोग करेंगी।


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने प्रदेशवासियों व जिलावासियों को महाराणा प्रताप जयंति की बधाई एवं शुभकामनायें दी।


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने पंचकूलावासियों से अपील की कि आप सभी पंचकूला को हरा भरा, साफ सुथरा रखने में सरकार व प्रशासन के साथ पूरा सहयोग करेंगे तभी पंचकूला देश का नंबर एक शहर बन सकेगा।
श्री गुप्ता आज एमडीसी सेक्टर-6 के सामुदायिक केंद्र में लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि पंचकूला में डोर टू डोर गारबेज इक्ट्ठा न होना भी पंचकूला को कुछ मायनों में पीछे ले जाता था। देश के बड़े शहर नागपुर, इंदौर, पुणे व चंडीगढ़, पंचकूला के लिये विशेष चैलेंज हैं। हमें पंचकूला को चंड़ीगढ़ से भी साफ सुथरा व हरा भरा बनाना है। उन्होंने बताया कि पंचकूला की सड़कों को ठीक करने के लिये 85 करोड़ रुपये स्वीकृत किये है, जिनसे पंचकूला की सड़कें, ग्रील व लाईटें और अन्य चीजों को दुरूस्त किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कल ही मुझे मेरा एक पुराना परिचित मिला जोकि इग्लैंड में रहता है। उसने मुझे बताया कि मैं पांच साल बाद पंचकूला में आया हूं और मुझे पंचकूला नया नया व बदला हुआ लगता है और हमारे कई विधायक भी पंचकूला आते है तो पंचकूला की साफ सफाई व व्यवस्था को देखकर उसकी तारीफ करते है।


उन्होंने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने उनकी पंचकूला में मैडिकल काॅलेज की मांग को स्वीकृत कर लिया है और सेक्टर-32 में 30 एकड़ भूमि में मैडिकल काॅलेज बनेगा।  हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश सरकार पंचकूला में मेडिकल कालेज के निर्माण के लिए पूरी तरह से गंभीर है और जल्द ही यहां एमबीबीएस की कक्षाएं शुरू करने की तैयारी में हैं। सेक्टर-6 स्थित सिविल अस्पताल को नए मेडिकल कालेज के साथ जोड़ा जाएगा। इससे जहां लोगों को उच्च स्तर की चिकित्सीय सेवा उपलब्ध होगी। श्री गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि हर व्यक्ति को पक्की छत मिले और इसे पूरा करने के लिये केंद्र व राज्य सरकारों की कई योजनायें भी अमल में लाई जा रही हैं । उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल भी इस दिशा में तेजी से कार्य कर रहे है।


स्थानीय पार्षद श्री नरेंद्र लुबाना ने एमडीसी सेक्टर-6 में मंदिर बनाने व अन्य कई मांगे विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष रखी। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने सभी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करवाने का आश्वासन दिया।
नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल ने कहा कि हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता एक विकास पुरूष है। उन्होंने पंचकूला के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी, लगभग 5 हजार करोड़ के विकास कार्य पंचकूला में करवायें है और वो हर वक्त पंचकूला के विकास के लिये तत्पर रहते है। उन्होंने पंचकूलावासियों से अपील की कि सूखा व गीला कचरा अलग अलग करके दें। इसके लिये नगर निगम ने अलग अलग कूड़ादान सभी घरों में बांटे है।  


इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त वीरेंद्र लाठर, संयुक्त आयुक्त ऋचा राठी, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, बरवाला मंडलाध्यक्ष गौतम राणा, पार्षद जय कौशिक, हरेंद्र मलिक, अपूर्व चैधरी सोनिया सूद, सुमित सिंगल, सुरेश वर्मा, राकेश वाल्मिकी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/