Posts

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर अग्रसेन चैरीटेबल ट्रस्ट सेक्टर 20 पंचकूला में शशि महेश्वरी डायलेसिस सैंटर का किया उदघाटन

-डायलेसिस सेंटर में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा

-इस सैंटर के खुलने से लोगों को रिआयती दरों पर उपलब्ध होगी डायलेसिस की सुविधा-ज्ञानचंद गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 25 मई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज अपने जन्म दिवस के अवसर पर अग्रसेन चैरीटेबल डायग्नोस्टिक एण्ड हैल्थकेयर सैंटर सेक्टर 20 पंचकूला में शशि महेश्वरी डायलेसिस सैंटर का उदघाटन किया। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने डायग्नोस्टिक सैंटर का दौरा किया और वहां उपलब्ध सुविधाओं का अवलोकन किया।

इस मौके पर ट्रस्ट द्वारा श्री गुप्ता का बड़ी फूल माला पहना स्वागत किया गया।  

इस अवसर पर पंचकूलावासियों और अग्रवाल समाज के लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि अग्रसेन चैरीटेबल डायग्नोस्टिक एण्ड हैल्थकेयर सैंटर का उदघाटन उनके द्वारा लगभग 2 वर्ष पूर्व किया गया था और उन्हें प्रसन्नता है कि आज उनके द्वारा यहां डायलेसिस सैंटर की शुरूआत हुई है जिससे इस क्षेत्र के लोगों को रिआयती दामों पर डायलेसिस की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में यह डायलेसिस सेंटर उत्तर भारत का सबसे बड़ा डायलेसिस सैंटर बनेगा। श्री गुप्ता ने कहा कि अग्रसेन चैरीटेबल सैंटर की स्थापना के समय  यहां 200 मरीजों की ओपीडी थी जो आज बढ कर 400 हो गई है। उन्होंने कहा कि ऐसे गरीब व्यक्ति जो धन के अभाव में निजी अस्पतालों में अपना इलाज करवाने में सक्षम नहीं हैं उन्हें इस चैरीटेबल सैंटर में बेहतर और रिआयती दरों पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

श्री गुप्ता ने अग्रसेन चैरीटेबल ट्रस्ट की सराहना करते हुए कहा कि ट्रस्ट द्वारा समाज सेवा के कार्य बढ-चढ कर किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के साथ-साथ गैर सरकारी संगठन और समाज सेवी संस्थाओं ने आवश्यकता पड़ने पर अपना सराहनीय योगदान देती हैं। कोरोना काल में भी एनजीओ और समाज सेवी संस्थाओं ने घर-घर जाकर राशन, दवाईयां और अन्य आवश्यक वस्तुएं पहुंचा कर लोगों की सहायता की।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि केन्द्र और हरियाणा सरकार का प्रयास है कि गरीब और जरूरतमंद लोगों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाए इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आयूषमान भारत योजना लागू की जिसमें गरीब और बीपीएल परिवार के लोगों को सालाना 5 लाख रूपए तक निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाइ गई है। हरियाणा सरकार द्वारा मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में आयूषमान योजना का दायरा बढाते हुए चिरायु हरियाणा योजना लागू की गई है जिसके तहत 1.80 लाख रूपए तक की सालाना आय वाले प्रदेश के 29 लाख लाभार्थियों को सरकारी व निजी अस्पतालों में 5 लाख रूपए तक की निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा दी जा रही है।

इस अवसर पर अग्रसेन चैरीटेबल ट्रस्ट के प्रेजिडैंट सतप्रकाश अग्रवाल, महासचिव जगमोहन गर्ग, वित्त सचिव अशोक जिंदल, अरूण सिंघल, नितिन अग्रवाल, अशोक जिंदल, मुकेश बंसल, जनक राज गर्ग, सज्जन जिंदल, डाॅ. अजय गोयल, अजय गर्ग, राकेश गर्ग, ओपी गोयल, बृज लाल गर्ग, कैलाश मित्तल, तेजपाल गुप्ता, श्यामलाल गुप्ता सहित ट्रस्ट के अन्य सदस्य और भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 एवं विश्व पाचन दिवस के अवसर पर पीजीआई चंडीगढ़ में संगोष्ठी का हुआ आयोजन

-हरियाणा राज्य योग, आयुर्वेद एवं प्राकृतिक चिकित्सा को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत – डॉ जी0 अनुपमा

For Detailed

पंचकूला- 25 मई हरियाणा योग आयोग एवं पीजीआईएमईआर और योग विभाग के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 एवं विश्व पाचन दिवस के अवसर पर पीजीआई चंडीगढ़ में राष्ट्रीय स्तर की विचार गट स्वास्थ्य के लिए एकीकृत दृष्टिकोण विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।


डॉ जी0 अनुपमा अतिरिक्त मुख्य सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और हरियाणा एवं डॉ सुनील कुमार जोशी, माननीय कुलपति महोदय, उत्तराखंड आयुर्वेदविश्विद्यालय, उतराखंड ने  मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। मुख्यअतिथि ने राष्ट्रीय स्तर की विचार संगोष्ठी का दीप प्रज्वलन कर शुभारम्भ किया। एक दिवसीय विचार गोष्ठी में देश भर से ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से योग एवं विज्ञान के विशेषज्ञ मुख्य वक्ता के रूप में जुड़े  कार्यक्रम की शुरुआत चंडीगढ़ योगासन की टीम द्वारा योगासन की संगीतमय प्रस्तुति द्वारा की गई कार्यक्रम का लाइव प्रसारण टेलीमेडिसिन विभाग के माध्यम से  हरियाणा योग आयोग एवं पीजीआईएमईआर के  फेसबुकए यूट्यूब के साथ साथ जूम पर भी किया गया ।


डॉ जयदीप आर्य, चेयरमैन, हरियाणा योग आयोग ने योग द्वारा किस प्रकार स्वास्थ्य को बेहतर किया जा सकता है, इस विषय पर सभी को जागरूक किया, साथ ही हेल्थ के लिए सबसे लाभदायक आसन बताने के साथ- साथ व्यवहारिक रूप से आसनों का  अभ्यास भी करवाया। डॉ जयदीप आर्य जी ने सभी को दैनिक जीवन में योग को अपनाने के लिए प्रेरित किया ।


डॉ जी0 अनुपमा, अतिरिक्त मुख्य सचिव ने हरियाणा योग आयोग एवं पीजीआईएमईआर को विचार संगोष्ठी के सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए बताया कि भारत में पारम्परिक संस्कृति के अंतर्गत आयुर्वेद को भी प्राथमिकता दी जाती है और हरियाणा राज्य योग, आयुर्वेद एवं प्राकृतिक चिकित्सा को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत है। स्वास्थ्य सचिव, हरियाणा- डॉ जी अनुपमा जी  ने बताया कि दिनचर्या, ऋतुचर्या एवं स्वस्थवृत्त के नियम सीख कर हम अपने जीवन को स्वस्थ रख सकते हैं!


उन्होंने हरियाणा  योग आयोग द्वारा अनुसंधान कार्य करने पर उनको बधाई दी और सूर्य नमस्कार के क्षेत्र में वर्ल्ड रिकॉर्ड प्राप्त करने पर भी अभिनंदन किया


श्री कुमार गौरव धवन, डिप्टी डायरेक्टर, पीजीआई, श्री संजीव दोसांझ, निदेशक, ऑल इंडिया रेडियो, डॉ सपना नंदा, प्राचार्या, राजकीय शिक्षा संस्थान, डॉ महेंद्र सिंह, प्राचार्य, राजकीय योग शिक्षा एवं स्वास्थ्य संस्थान, चंडीगढ़ एवं डॉ जे0 एस0 ठाकुर, विभागाध्यक्ष सार्वजनिक स्वास्थ्य और सामुदायिक चिकित्सा विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ।


डॉ मंजीत सिंह, डॉ अनुराग वार्ष्णेय, डॉ ज्योति आर्य, डॉ विनोय सिंह, डॉ नैंसी सहनी, डॉ अतुल पेद्नेकर, हरविंदर तिवाना एवं डॉ अनुपमा बातिश ने अपने वयाख्यान से सबको योग आयोग को जीवन में अपनाने पर बल दिया।

https://propertyliquid.com/

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

राजकीय बहुतकनीकी नानकपुर में रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

-ब्लड डोनेट करने से किसी प्रकार की नहीं होती हानि बल्कि स्वास्थ्य के लिए लाभदायक

– रक्तदान शिविर में कुल 106 यूनिट रक्त किया गया एकत्रित

For Detailed

पंचकूला, 25 मई- राजकीय बहुतकनीकी नानकपुर में  रोटरी ब्लड बैंक संसाधन केंद्र सेक्टर-37 चंडीगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर का शुभारंभ संस्थान के विभागाध्यक्ष कंप्यूटर श्री महेंद्र सिंह ने किया।


इस मौके पर रोटरी क्लब संस्थान की तरफ से डॉ विजय कुमार सूदन व डॉ रोली अग्रवाल ने कहा कि मेडिकल साइंस के अनुसार ब्लड डोनेट करने से किसी प्रकार की हानि नहीं होती बल्कि यह स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है। इस शिविर में संस्थान के विद्यार्थियों के अलावा स्टाफ सदस्यों ने भी उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। इस रक्तदान शिविर में कुल 106 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।


 आज के शिविर की आयोजका  व संस्थान की ट्रेनिंग व प्लेसमेंट अधिकारी श्रीमती सूक्ष्म गोयल ने इस रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों को बधाई दी व रोटरी क्लब की तरफ से सभी डॉक्टर्स व अन्य स्टाफ का धन्यवाद किया।


इस रक्तदान शिविर के सफल आयोजन के मौके पर डॉ प्रधानाचार्य सुनील गुप्ता ने कहा कि इस तरह के रक्तदान शिविर का आयोजन  नियमित रूप से हर वर्ष किया जाएगा।


इस अवसर पर गांव नानकपुर के पूर्व सरपंच श्री धर्मपाल नेगी, श्री हितेश अरोड़ा विभागाध्यक्ष मैकेनिकल, श्री धर्मवीर सैनी, श्री गौरव बिश्नोई, श्री गुलविंदर, श्री शैलेंद्र सिंह मोर, श्री मनोज, श्री रीजुल, श्री दिनेश, सपना,  सुमन, नीरज सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।

https://propertyliquid.com/

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान के तहत “टीबी  हारेगा देश जीतेगा“ थीम पर निक्षय दिवस समारोह का किया गया आयोजन

-नुक्कड़ नाटक“ कालिया खायेगा डॉट्स की गोली “ का किया गया आयोजन

-टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत सभी को अपना योगदान देने की दिलाई गई शपथ

For Detailed

पंचकूला, 25 मई- जिला क्षय रोग कार्यालय पंचकुला द्वारा आज राजकीय पोलिटेकनिक नानकपुर में  प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान के तहत “टीबी  हारेगा देश जीतेगा“ थीम के साथ सिविल सर्जन डॉ. मुक्ता  कुमार के दिशा निर्देशानुसार निक्षय दिवस समारोह का आयोजन किया गया, जिसमे सिविल सर्जन कार्यालय की तरफ से  विभिन्न कार्यक्रमों के स्क्रीनिंग कैंप लगाये गये।


कार्यक्रम की अध्यक्षता उप  सिविल सर्जन डॉ. मोनिका कौरा (जिला क्षय रोग अधिकारी), पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य श्री सुनील गुप्ता, डॉ परविंदर जीत सिंह व डॉ. सुनील दहिया चिकित्सा अधिकारी ने की।
जिला क्षय रोग पंचकुला डीपीसी  श्रीमती ललिता ने निक्षय दिवस के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य वर्ष 2025 तक देश को टीबी  मुक्त बनाना है। डॉ. सुनील दहिया चिकित्सा अधिकारी कालका ब्लाक ने टीबी रोग पर विस्तार से जानकारी साझा करते हुए कहा कि मुजौदा जन समूह को टीबी रोग की गम्भीरता को समझने व जिले को टीबी मुक्त बनाने में अपना योगदान देना चाहिये।  डॉ सुनील ने टीबी के लक्षण, उपचार, रोकथाम व विभिन्न सरकारी योजनायों के बारे में सभी को अवगत कराया। इस संदर्भ में और अधिक जानकारी के साथ डॉ. मोनिका कौरा ने टीबी, एचआईवी कोरिलेशन और कुष्ठ रोग के बारे में सभी को विस्तार से बताया। इस अवसर पर  बच्चों के प्रोत्साहन के लिए टीबी पर क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमे प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को इनाम भी दिए गये।
 श्री सुनील प्राचार्य राजकीय पोलिटेकनिक की तरफ से बच्चों के लिये नुक्कड़ नाटक“ कालिया खायेगा डॉट्स की गोली “ आयोजित कराया गया।  इस अवसर पर टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत सभी को अपना योगदान देने की शपथ दिलाई गई।


डीपीसी श्रीमती ललिता द्वारा प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान में कम्युनिटी स्पोर्ट के तहत टीबी रोगियों को गोद लेकर पोषण किट प्रदान करने की अपील करते हुए जनभागीदारी से समाज के महत्व को दर्शाया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. मोनिका ने नुक्कड़ नाटक के प्रतिभागियों को सम्नानित करते हुए “टीबी हारेगा देश जीतेगा” के नारे के साथ निक्षय  दिवस का समापन किया।


 इस मौके  पर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से डॉ शिल्पा (डीपीसी), सुश्री उषा, सुश्री नेहा, श्री दिनेश, श्री मानसिंह, श्री जसबीर समेत टीबी, एचआईवी तथा एनसीडी के जाँच कर्मचारियों के अलावा श्री महेंदर सिंह एचओडी, श्रीमती सूक्षम गोयल (टीपीओ) तथा श्री मनोज कुमार (प्रवक्ता सिविल इंजीनियरिंग) व सभी बच्चों ने भाग लिया।

https://propertyliquid.com/

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

Haryana Vidhan Sabha Speaker flagged off three Mobile Cancer Prevention Units

The initiative aims at bringing healthcare services particularly cancer prevention services closer to the people residing in villages

Sh Gupta calls upon the people to get timely treatment as cancer is curable if detected at early stage

For Detailed

Panchkula, May 23- In a significant step towards enhancing cancer prevention and screenings services, Haryana Vidhan Sabha Speaker, Sh Gian Chand Gupta flagged off three Mobile Cancer Prevention Units at PWD Rest House, Sector-1 here today.

This initiative by Foundation for Community Development and Health Care in India is aimed at bringing healthcare services particularly cancer prevention services closer to the people residing in villages of the district.

While appreciating the Foundation for Community Development and Health Care in India for taking such a unique step, Sh Gupta said that these Mobile Cancer Prevention Units would cover villages and slum areas of the district and make people aware about cancer prevention. Apart from this, screening of people would also be done to detect cancer at the early stage.

Sh Gupta called upon the people not to hide this disease but get timely treatment as cancer is curable if detected at initial stage. He said that due to lack of information, people reach the third or fourth stage of cancer where the treatment of this disease is not possible. Therefore, people should be made aware about cancer prevention and screening so that disease could be treated in time and precious lives of people could be saved.

He said that today lakhs of people in the country are suffering from the serious disease of cancer and the Foundation for Community Development and Health Care in India is doing a commendable job by spreading awareness among the people about cancer prevention. He asked the foundation representatives to work in coordination with the District Administration and Health Department to successfully implement this campaign in district Panchkula.

Chairman, Foundation for Community Development and Health Care in India, Dr. Harvinder Singh Bakshi, said that the main objective of this initiative is to make people aware about cancer prevention in the villages of Tricity- Panchkula, Chandigarh and Mohali. Early detection is crucial in increasing survival rates and reducing the burden of this disease on our society.  He said that by taking cancer prevention and screening services to the doorstep of our citizens, we are making a significant stride towards a healthy India.

He said that  these Mobile Cancer Prevention Units having facility of doctors, nurses and counselors would not only make people aware about cancer prevention, but also provide free of cost palliative care to third and fourth stage cancer patients. Also, medical camps would be organized in villages with the help of concerned Sarpanches for screening of people.

Councilor Harendra Malik, Former Chairman of Market Committee Ashok Sharma, Chairman, Foundation for Community Development and Health Care in India Dr. Harvinder Singh Bakshi, Project Head Ganesh Bhatt, North Zone Regional Head Shiv Pal Singh Rana, Dr. Praveen Kumar Sood and other office bearers of the organization were also present on this occasion.

https://propertyliquid.com/

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

जिले के किसानों और बेरोजगार युवाओं को कृषि विभाग की ओर से दी जाएगी निशुल्क कृषि ड्रोन पायलट ट्रेनिंग

For Detailed

पंचकूला, 21 मई- कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, हरियाणा, पंचकूला द्वारा वर्ष 2023-24 के दौरान ज़िले  के दो किसानों को कृषि ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग बिना किसी शुल्क के दी जाऐगी। इस स्कीम के तहत इच्छुक आवेदक विभाग के पोर्टल  www.agriharyana.gov.in  पर  13 जून, 2023 तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक कृषि अभियन्ता, पंचकुला ओमप्रकाश महिवाल ने बताया कि आवेदन के लिए  किसान व बेरोजगार युवा की आयु 18 से 45 वर्ष, शैक्षणिक योग्यता दसवीं, वैध पासपोर्ट एवं सी0एच0सी0/एफ0पी0ओ0 के मैम्बर होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि चयन की प्रकिया के लिए विभागीय निर्देशानुसार अभियार्थी की आयु, शैक्षणिक योग्यता, सी0एच0सी0/एफ0पी0ओ0 में अनुभव एवं कृषि अनुभव के आधार पर दस्तावेज सत्यापन के उपरांत मैरिट लिस्ट बनाकर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग के लिए चयनित अभियार्थियों से किसी प्रकार का शुल्क नही लिया जाएगा। किसान अधिक जानकारी के लिए सहायक कृषि अभियन्ता, पंचकुला, के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com/

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

एचसीएस व अलाईड सर्विस की प्रारंभिक परीक्षा हुई संपन्न, प्रदेश के छः जिलों में करवाई गई परीक्षा —श्री मुकेश कुमार आहूजा

 परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से करवाया गया*

*प्रातः कालीन सत्र में लगभग 46,400 व सांयः कालीन सत्र में लगभग 45,100 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा*

पंचकूला, 21 मई : एचसीएस व अलाईड सर्विस की प्रारंभिक परीक्षा आज निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न हुई।

For Detailed

हरियाणा लोक सेवा आयोग के सचिव श्री मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि एचसीएस व अलाईड सर्विस की प्रारंभिक परीक्षा हरियाणा सरकार की अहम परीक्षाओं में से एक है। परीक्षा का आयोजन छः जिलों – अंबाला, पंचकूला, गुरुग्राम, करनाल, फरीदाबाद और कुरुक्षेत्र में हुआ जहां कुल 341 सेंटर बनाए गए। इस परीक्षा के लिए कुल 93,600 उम्मीदवारों ने आवेदन किया। एचसीएस की परीक्षा सुबह और शाम दो सत्रों में सुचारू रूप से संपन्नं हुई। सुबह 10 से 12 बजे तथा सायं 3 से 5 बजे तक परीक्षा का आयोजन हुआ। प्रातः कालीन सत्र में लगभग 46,400 व सांयः कालीन सत्र में लगभग 45,100 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।

फरीदाबाद के परीक्षा केंद्र में एक गलत पहचान (impersonation) का केस दर्ज किया गया जिसमें एक ऐसा उम्मीदवार बायो मैट्रिक के समय पाया गया जो कि पिछले वर्ष जुलाई 2022 की एचसीएस की प्रारंभिक परीक्षा में किसी अलग नाम से उपस्थित हुआ व इस परीक्षा में उसी उम्मीदवार ने किसी और नाम से अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। इसलिए उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही के लिए उपायुक्त फरीदाबाद को निष्पक्ष जाँच के लिए लिख दिया गया है।

श्री आहूजा ने बताया कि परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से आयोजित करवाने के लिए प्रत्येक जिले के उपायुक्त को उसके जिले का परीक्षा हेतु ओवरऑल इंचार्ज बनाया गया। इसके अतिरिक्त उपायुक्त द्वारा अपने स्तर पर जिले के किसी एक आई.ए.एस./एच.सी.एस अधिकारी को परीक्षा का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया। नोडल अधिकारी द्वारा अलग से पेपर डिस्ट्रियूबर, फलाईंग स्कवैड आफिसर, डयूटी मैजिस्ट्रेट, स्टेशन ओफिसर व अन्य संबंधित कर्मचारी नियुक्त किए गए ताकि परीक्षा को सुचारू रूप से सम्पन्न करवाया जा सके।

उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे और मोबाईल जैमर की निगरानी में परीक्षा हुई। उन्होंने बताया कि एचपीएससी द्वारा निर्धारित रूल-रेगुलेशन की सख्ती से पालना की गई व परीक्षा शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुई।

https://propertyliquid.com/

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने श्री माता मनसा देवी सेवक दल धर्मार्थ एवं भंडारा कमेटी (रजि.) द्वारा संचालित तीन भंडारा वैन को नारियल फोड़कर व हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

-हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने अपने स्वैच्छिक कोष से दो भंडारा वैन ट्रस्ट को देने की करी घोषणा

-सभी वैन ट्राईसिटी में गरीब व जरूरतमंद लोगों को मुफ्त में खाना मुहैया करवायेंगी -गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 20 मई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज श्री माता मनसा देवी सेवक दल धर्मार्थ एवं भंडारा कमेटी (रजि.) द्वारा संचालित तीन भंडारा वैन का नारियल फोड़कर व हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने अपने स्वैच्छिक कोष से दो भंडारा वैन ट्रस्ट को देने की घोषणा की।


इस अवसर पर नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे। इन तीनों भंडारा वैनो का मथुरा से आये हुये भागवत भूषण बाल व्यास श्री भगवान मैया जी महाराज व 108 विद्यवान ब्रह्मणों द्वारा भव्य अष्टोत्तर मंत्रोच्चारण कर वैन को हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने रवाना किया।


उन्होंने बताया कि ये तीनों वैन ट्राईसिटी में गरीब व जरूरतमंद लोगों को मुफ्त में खाना मुहैया करवायेंगी। श्री गुप्ता ने आगे बताया कि श्री माता मनसा देवी सेवक दल धर्मार्थ एवं भंडारा कमेटी (रजि.) द्वारा काफी समय से ट्राईसिटी में गरीब, जरूरतमंद व पीजीआई, सेक्टर-16 अस्पताल, सेक्टर-32 अस्पताल और पंचकूला सेक्टर-6 के नागरिक अस्पताल के मरीजों के लिये मुुफ्त खाने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि अब कुल मिलाकर इस ट्रस्ट के पास 9 भंडारा वैन उपलब्ध हो जायेंगी। ट्राईसिटी के गरीब व जरूरतमंद लोगों को भंडारा वैन से साफ, सुथरा व स्वच्छ खाना आसानी से उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने बताया कि श्री माता मनसा देवी सेवक दल धर्मार्थ एवं भंडारा कमेटी (रजि.) द्वारा कोविड काल में प्रतिदिन हजारों लोगों के लिये खाना, दवाईयां, मास्क और सेनिटाईजर बांटा गया।


श्री गुप्ता ने इसके उपरांत श्री माता मनसा मंदिर में माथा टेक पूजा अर्चना की व महामायी का आशीर्वाद लिया।


इस अवसर पर श्री माता मनसा देवी सेवक दल धर्मार्थ एवं भंडारा कमेटी (रजि.) के प्रधान किशोरी लाल बंसल, संरक्षक सतपाल गर्ग, महासचिव सिद्धार्थ गुप्ता, संयुक्त सचिव संजय गुप्ता, वरिष्ठ सदस्य संदीप गुप्ता, सुभाष छौकरा, अमित जिंदल, मोतीलाल जिंदल, पंडित ओमप्रकाश, शिव कुमार गोयल सहित कमेटी के अन्य सदस्य उपस्थित थे।  

https://propertyliquid.com/

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

उपायुक्त डाॅ. प्रियंका सोनी ने 21 मई को एचसीएस और अन्य अलाइड सर्विस की परीक्षा को निश्पक्ष और पारदर्शी तरीके से आयोजित करवाने के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता 

दो चरणों में किया जाएगा परीक्षा का आयोजन

For Detailed


 
पंचकूला, 19 मई-                  उपायुक्त डाॅ. प्रियंका सोनी ने जिला सचिवालय के सभागार मे 21 मई को एचसीएस और अन्य अलाइड सर्विस की परीक्षा को निश्पक्ष और पारदर्शी तरीके से आयोजित करवाने तथा परीक्षा के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता की तथा संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर हरियाणा लोक सेवा आयोग के सचिव श्री मुकेश कुमार आहूजा भी उपस्थित थे।


    पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खांगवाल, आयोग के उप सचिव सतीष सैनी तथा नगराधीश गौरव चैहान ने भी बैठक में भाग लिया।  
इस अवसर पर आयोग के उप सचिव सतीष सैनी ने बताया कि एचसीएस की परीक्षा दो चरणों में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक तथा दोपहर 3 बजे से सायं 5 बजे तक आयोजित करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक सामान्य ज्ञान तथा दोपहर 3 बजे से सायं 5 बजे तक सीसैट की परीक्षा होगी। परीक्षार्थी प्रातः 8.30 बजे से परीक्षा केन्द्र में प्रवेश कर सकते हैं तथा प्रातः 9.50 तक ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में केवल रोल नंबर, आईडी तथा पैन लेकर जाने की अनुमति होगी। उन्होंने बताया  दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए पंचकूला में 5 परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए हैं और उनका परीक्षा हाॅल भूतल पर ही बनाया गया है।
 
पंचकूला में 39 परीक्षा केन्द्रों पर 10 हजार 56 विद्यार्थी देंगे एचसीएस की परीक्षा


     एचसीएस की परीक्षा के लिए पंचकूला में 39 परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए हैं जिनमें राजकीय माॅडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 26, बीएन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 12 ब्लाॅक ए व बी, भवन विद्यालय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 ब्लाॅक ए व बी, ब्लू बर्ड हाई स्कूल सेक्टर 16, चमन लाल डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 11 ब्लाक ए व बी, डीएवी वरिष्ठ माध्यमिक पब्लिक स्कूल सेक्टर 8 ब्लाॅक ए व बी, डीसी माॅडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 7 ब्लाॅक ए व बी, दून पब्लिक स्कूल सेक्टर 21, हंस राज पब्लिक स्कूल सेक्टर 6 ब्लाॅक ए व बी, हरियाणा माॅडल सीनियर सैकंडरी स्कूल, सेक्टर 10, द ब्रिलियंस वल्र्ड स्कूल, सेक्टर 12, जैनेन्द्रा पब्लिक स्कूल सेक्टर 1, मानव मंगल स्कूल सेक्टर 11 ब्लाॅक ए व बी, मोती राम आर्या माॅडल पब्लिक स्कूल सेक्टर 7, सतलुज पब्लिक स्कूल सेक्टर 4, शिशु निकेतन पब्लिक स्कूल एमडीसी सेक्टर 5, सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल, सेक्टर 16, द गुरूकुल सेक्टर 20, राजकीय पोलिटैक्निक सेक्टर 26, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 6, सार्थक इंटिग्रेटिउ राजकीय माॅडल सीनियर सैकंडरी स्कूल सेक्टर 12ए ब्लाॅक ए व बी, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15, राजकीय माॅडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 20 ब्लाॅक ए व बी, डीएवी पुलिस लाई सेक्टर 25, राजकीय उच्च विद्यालय सेक्टर 17, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 19, राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 1 ब्लाॅक ए व बी और राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर 14 ब्लाॅक ए व बी शामिल हैं।

https://propertyliquid.com/

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

सेक्टर-15 में पंचकूला का सबसे बड़ा आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित सामुदायिक केंद्र जल्द ही पंचकूलावासियों को होगा समर्पित*

– हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने सामुदायिक केंद्र  के निर्माण कार्य की प्रगति की करी समीक्षा

-* 30 जून 2023 तक कार्य  पूरा करने के दिये निर्देश*

-सामुदायिक केंद्र में 500 लोगों की क्षमता वाला होगा बैंकेटहाॅल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, जिम और लाईब्रेरी की भी होगी सुविधा

For Detailed

पंचकूला, 19 मई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर-15 में निर्माणाधीन पंचकूला के सबसे बड़े और आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित सामुदायिक केंद्र का दौरा कर निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की और इसे 30 जून 2023 तक पूरा करने के निर्देश दिये। लगभग 1.30 एकड़ में बनाये जा रहे इस सामुदायिक केंद्र में बैडमिंटन, टेबल टेनिस, जिम और लाईब्रेरी की भी सुविधा होगी।

इस अवसर पर नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।

लगभग 5 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है सामुदायिक केंद्र

श्री गुप्ता ने बताया कि यह सामुदायिक केंद्र लगभग 5 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है। नगर निगम के इस सामुदायिक केंद्र में डिपोजिट वर्क का कार्य हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा किया जा रहा हैं। उन्होंने प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सामुदायिक केंद्र के शेष बचे कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाया जाये ताकि स्थानीय लोगों को इसका लाभ मिल सके।

नगर निगम द्वारा इस सामुदायिक केंद्र को फूली एसी बनाने की  योजना है

इस दो मंजिला सामुदायिक केंद्र में 500 लोगों की क्षमता वाला बैंकेटहाॅल बनाया गया हैं। इसके अलावा केंद्र में टेबल टेनिस, जिम, लाईब्रेरी के अलावा बैडमिंटन कोर्ट का प्रावधान भी किया गया है। सामुदायिक केंद्र सेक्टर-21, 23, 17, 31 और 6 एमडीसी में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा एक-एक बैडमिंटन कोर्ट की व्यवस्था की गई है जबकि इस सामुदायिक केंद्र में 4 बैडमिंटन कोर्ट का प्रावधान किया गया हैं। पंचकूला में अभी तक एसी की सुविधा वाला कोई सामुदायिक केंद्र नहीं परंतु नगर निगम द्वारा इस सामुदायिक केंद्र को फूली एसी बनाने की  योजना है। इस सामुदायिक केंद्र में बैडरूम, ड्राईंग रूम, डायनिंग रूम, पैंटरी और ड्रैसिंग रूम की सुविधा वाले दो सूटस भी होंगे। इसके अलावा प्रत्येक सूट में बालकनी की व्यवस्था भी है।

इन सुविधाओं की करी गई है व्यवस्था

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता श्री एनके पायल ने श्री गुप्ता को अवगत करवाया कि सामुदायिक केंद्र का निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है और इसे 30 जून तक पूरा कर लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस सामुदायिक केंद्र में प्रथम तल पर मल्टीपर्पज हाॅल, कमेटी रूम, आॅफिस रूम, किचन, पैंटरी और लिफ्ट की व्यवस्था की गई है। इसी तरह प्रथम तल पर सूटस के साथ साथ टेबल टेनिस रूम, लाईब्रेरी और जिम की व्यवस्था की गई है।

सामुदायिक केंद्र सेक्टर-31 पंचकूला का निर्माण कार्य पूरा
 
श्री एनके पायल ने बताया कि सेक्टर-31 में सामुदायिक केंद्र के भवन का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। यह भवन लगभग 4.42 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया हैं। इस दो मंजिलीय भवन में बैडमिंटन हाॅल, मल्टीपर्पज हाॅल, कमेटी रूम, ब्राईडल रूम, जिम, टेबल टेनिस रूम, रीडिंग रूम व लाईब्रेरी की व्यवस्था है। इसके अलावा सामुदायिक केंद्र में 50 वाहनों की पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है।
   
इस अवसर पर पार्षद जय कौशिक, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता एनके पायल और प्राधिकरण के अन्य कर्मचारियों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/