Posts

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

शहीद भगत सिंह स्टेडियम में बड़ी धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह, राज्य मंत्री कर्णदेव कंबोज ने किया ध्वजारोहण

सिरसा 15 अगस्त।


                        स्थानीय भगत सिंह स्टेडियम में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री हरियाणा सरकार कर्णदेव कंबोज ने ध्वजारोहण किया व परेड की सलामी ली। इससे पहले मंत्री ने शहीद स्मारक पर जाकर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। 


                          कर्णदेव कंबोज ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस, हमारे देश की एकता और संघर्ष का प्रतीक है। हिन्द पर बलिदान होने वाले सभी सिपाहियों के प्रति आज पूरा हिन्दुस्तान अपनी कृतज्ञता प्रकट कर रहा है। राष्टï्रीय ध्वजारोहण करना हमारे लिए बेहद गौरव का विषय है। उन्होंने आजादी के इस महोत्सव की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ-साथ रक्षाबन्धन के पावन पर्व की भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि स्वाधीनता की इस लड़ाई में प्राण न्यौछावर करने वाले शूरवीरों व सरहदों पर शहीद होने वाले सभी सैनिकों को मैं श्रद्घांजलि अर्पित करता हूं तथा उपस्थित स्वतंत्रता सेनानियों, पूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों को नमन करता हूं। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी, नेताजी सुभाषचंद्र बोस, रामप्रसाद बिस्मिल, अश्फाक उल्ला खां, शहीद भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद सहित देश पर आहूत होने वाले हजारों बलिदानियों को हम हमेशा याद करते रहेंगे। देश के सामाजिक एवं राजनैतिक उत्थान में श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, लौहपुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल तथा पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी सहित अनेक राष्टï्रभक्तों की भूमिका को कभी भुलाया नहीं जा सकता।


                          श्री कंबोज ने कहा कि आपने अनेक प्रधानमंत्रियों की कार्यशैली को परखा होगा परन्तु देश के लोकप्रिय एवं ओजस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के चमत्कारिक नेतृत्व का आज पूरा विश्व लोहा मान रहा है। मोदी ने दुनिया के किसी भी प्लेटफॉर्म पर देश के मान, स मान और उत्थान के साथ कभी समझौता नही किया। मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में ‘सबका साथ, सबका विकासÓ के मंत्र पर चलते हुए ‘सबका विश्वासÓ अर्जित करने में सफलता हासिल की है। 1949 में दी गई धारा 370 की व्यवस्था के दुष्परिणामों को देखते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं गृहमंत्री श्री अमित शाह जी ने इसे समाप्त करने का साहसिक निर्णय लिया है। इस फैसले ने श्री मोदी के कश्मीर से कन्याकुमारी तक के ‘एक भारत, श्रेष्ठï भारतÓ होने की संकल्पना को बल मिला है, जिससे देश नवभारत के निर्माण की ओर अग्रसर हुआ है।


                          उन्होंने कहा कि हमारी सरकार द्वारा राज्य को ‘गरीबी मुक्तÓ बनाने के लिए युवाओं को ‘शिक्षा एवं रोजगारयुक्तÓ बनाया जा रहा है। इतना ही नही, प्रदेश को ‘रोग मुक्तÓ करने के लिए जनता को ‘उपचार एवं स्वास्थ्य सुविधायुक्तÓ बनाने के लिए ठोस कदम उठाए गए है। इसके तहत वर्ष 2025 तक बच्चों को कुपोषण मुक्त करने तथा वर्ष 2030 तक प्रदेश के किसी भी नागरिक को भूखा नहीं सोने दिया जाएगा। सरकार ने सैनिकों के स मान के लिए ‘वन रैंक, वन पैंशनÓ तथा सुचारू बाजार व्यवस्था के लिए एक देश, एक टैक्स, एक बाजार की व्यवस्था लागू की है। किसानों की समृद्घि के लिए केन्द्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान स मान निधि योजना के तहत 6 हजार रुपए वार्षिक आर्थिक सहायता भी दी जा रही है। 

For Sale


                          श्री कंबोज ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हमारी सरकार ने सभी क्षेत्रों में ‘समान विकास के लिए समान प्रयासÓ किए हैं। इसके लिए सरकार ने खेल, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, बिजली, कानून व्यवस्था, समाज कल्याण, उद्योग तथा आधारभूत संरचना सहित अनेक क्षेत्रों में की गई अहम् शुरूआत से हरियाणा एक श्रेष्ठï राज्य बनने की ओर अग्रसर है। हरियाणा की धरती से सरकारी नौकरियों में भाई-भतीजावाद तथा क्षेत्रवाद रूपी कलंक को मिटाने के लिए ग्रुप सी एवं डी की नौकरियों में साक्षात्कार समाप्त कर दिया है। राज्य में करीब 70 हजार युवाओं को सरकारी नौकरियां दी गई है। इसके अलावा 76 हजार से अधिक युवाओं को सक्षम योजना के तहत काम दिया गया है तथा करीब 30 हजार नौकरियों के लिए और आवेदन मांगे गए है। 


                          उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 11 नए विश्वविद्यालय तथा 52 नए राजकीय महाविद्यालय खोले गये जिनमें 31 महिला महाविद्यालय खोले गए हैं। हरियाणा को देश का पहला ‘कैरोसीन मुक्त, एलपीजी युक्तÓ राज्य बनाया है। इसके तहत प्रदेश के 8.84 लाख परिवारों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन वितरित किये गए हैं। सरकार की नई ‘उद्यम प्रोत्साहन नीतिÓ से प्रदेश में 62 हजार से अधिक उद्योग स्थापित हुए है। इनसे प्रदेश में लगभग 34 हजार करोड़ रुपये का पूंजी निवेश हुआ है। हमारी सरकार ने युद्ध के दौरान शहीद हुए सैनिकों के आश्रितों को दी जाने वाली अनुग्रह राशि 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 50 लाख रुपये की है। हमारी सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान चुनावों में किए गए वायदों से बढकर काम किया है।


                          समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों व उनके आश्रितों के साथ-साथ उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभिन्न कर्मचारियों व अधिकारियों, जल शक्ति अभियान के तहत श्रेष्ठï कार्य करने वाले पंचायतों, उत्कृष्टï खिलाडिय़ों को प्रशस्ति पत्र देकर स मानित किया। इस अवसर पर आयोजित की गई परेड में शाह सतनाम जी गल्र्स स्कूल की एनसीसी टुकड़ी प्रथम, राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरसा की गल्र्स गाईड की टुकड़ी द्वितीय तथा राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरसा की एनसीसी की टुकड़ी तीसरे स्थान पर आने पर स मानित किया गया। इस अवसर पर मु यअतिथि ने कार्यक्रम में भाग ने लेने वाले बच्चों के लिए एक लाख रुपये देने तथा 16 अगस्त की की छुट्टïी की भी घोषणा की। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी बच्चों को स मानित किया गया। 


                          इस अवसर पर हेलन केलर दृष्टिï बाधित विद्यालय के बच्चों ने ग्रुप सॉग ‘जय-जय राष्टï्र महानÓ, प्रयास, दिशा, श्रवण वाणी केंद्र के बच्चों ने एक्शन सॉग ‘हम सब भारतीय हैंÓ की प्रस्तुति दी। सैंट जैवियर स्कूल के बच्चों ने राजस्थानी लोक नृत्य  ‘घूमरÓ, राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरसा के बच्चों ने गिद्दा ‘जागो जग-मग-जग-मगÓ प्रस्तुत किया। साथ ही न्यू सतलुज वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरसा के बच्चों ने ‘भारत वंदे मातरमÓ, राजकीय प्राथमिक पाठशाला मीरपुर कॉलोनी के बच्चों ने कोरियोग्राफी ‘पालन हारे है कौन (जल संरक्षण)Ó, शाह सतनाम जी वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरसा के बच्चों ने भंगड़ा ‘पंजाबी मेराÓ तथा डीएवी स्कूल के बच्चों ने राष्टï्रीय गान ‘जन-गण-मनÓ प्रस्तुत किया।

Watch This Video Till End….


                          इस अवसर पर परेड एवं मार्च पास्ट की टुकडिय़ों में राजकीय नेशनल कॉलेज, शाह सतनाम जी वरिष्ठïमाध्यमिक विद्यालय सिरसा, राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय की एनसीसी, राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय की गल्र्स गाईड, राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय खैरपुर व भारत सैनिक वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय की स्काऊट तथा गुरु नानक पब्लिक स्कूल सिरसा के बच्चों की परेड की टीमों ने भाग लिया। इसके साथ-साथ जवाहर नवोदय विद्यालय औढां का बैंड भी शामिल रहा। समारोह में विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले स्कूली बच्चों व वरिष्ठï नागरिकों के बीच जाकर मुख्य अतिथि ने बच्चों व अन्य लोगों को प्रोत्साहन स्वरुप फोटो भी खिचवाई। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी अमित पवार व उद्योग विभाग के उप निदेशक जिला उद्योग केन्द्र गुरप्रताप सिंह ने उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग की उपस्थिति में मुख्य अतिथि कर्णदेव कंबोज को समारोह में ध्वजारोहण एवं परेड निरीक्षण की फोटो मौके पर ही भेंट की।


                          समारोह में उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग, पुलिस अधीक्षक डा. अरुण सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार, एसडीएम शालिनी चेतल, सीईओ जिला परिषद जयवीर यादव, नगराधीश कुलभूषण बंसल एवं अन्य अधिकारीगण, जिलाध्यक्ष भाजपा यतिंद्र सिंह एडवोकेट, हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन जगदीश चोपड़ा, डा. वेद बेनीवाल, विधायक सिरसा मक्खन लाल सिंगला, विधायक रानियां रामचंद्र कंबोज, वरिष्ठï नागरिक एसोसिएशन के अध्यक्ष लालचंद गोदारा व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे। इसके साथ-साथ आज उपमंडल ऐलनाबाद, कांलावाली व डबवाली में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़ी धूमधाम व हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया तथा मु य अतिथियों ने ध्यजारोहण कर अपना शुभ संदेश दिया।

Watch This Video Till End….

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

नगराधीश ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े हर्षाेल्लास व धूमधाम से मनाने के उद्देश्य से आगामी 13 अगस्त को स्थानीश शहीद भगत सिंह स्टेडियम में फुल ड्रेस फाईनल रिहर्सल आयोजित की जाएगी।

सिरसा, 12 अगस्त।

नगराधीश कुलभूषण बंसल ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े हर्षाेल्लास व धूमधाम से मनाने के उद्देश्य से आगामी 13 अगस्त को स्थानीश शहीद भगत सिंह स्टेडियम में फुल ड्रेस फाईनल रिहर्सल आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 

Watch This Video Till End….

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

योग कर नशे के नाश में सहयोग करें: दुग्गल

सिरसा, 21 जून।

शहीद भगत सिंह स्टेडियम में जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन


                 देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्वभर में आज के दिन को योग दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर योग को पहुंचाने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर आगे बढ़ रहा है। 

सांसद श्रीमती सुनीता दुग्गल ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ, जिलावासियों के साथ किया योग


                 यह बात सांसद श्रीमती सुनीता दुग्गल ने आज शहीद भगत सिंह स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि उपस्थित योग साधकों को संबोधित करते हुए कही। सांसद ने मंच पर योग प्रशिक्षकों के साथ बैठकर योग प्रोटोकोल के तहत सभी योग क्रियाएं की। उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग व पुलिस अधीक्षक डॉ. अरूण नेहरा ने भी योग साधकों के बीच बैठकर योग किया। भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष चंद्रपाल योगी व पतंजलि योग पीठ की जिला महिला प्रभारी बहन इंद्रावती ने योग क्रियाएं करवाई। योग दिवस कार्यक्रम में जिलावासियों ने बढचढ कर भाग लिया और स्टेडियम में हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ी। हजारों लोगों के एक साथ योग करने से पूरा सिरसा योगमय नजर आया। इस अवसर पर सांसद सुनीता दुग्गल ने पौधारोपण कर आमजन से पर्यावरण संरक्षण में अधिक से अधिक सहयोग करने की अपील की।

योग दिवस पर स्टेडियम में उमड़ी भीड़, योगमय हुआ सिरसा


                 सांसद दुग्गल ने संबोधित करते हुए कहा कि योग का मतलब है, जोडऩा। ठीक इसी प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाकर पूरे विश्व को जोडऩे का काम किया है। आज स्वयं प्रधानमंत्री मोदी ही नहीं बल्कि हमारे मुख्यमंत्री से लेकर सभी सांसद व विधायक के साथ-साथ सभी देशवासी योग कर रहे हैं। योग साधक अपने शरीर को साधकर सीधा परमात्मा से साक्षात्कार कर सकता है। योग से व्यक्ति अपने शरीर की एक-एक ग्रंथी को खोल सकता है। 

उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग व पुलिस अधीक्षक डॉ. अरूण सिंह ने लोगों के बीच बैठकर की योग क्रियाएं


                 उन्होंने कहा कि लोग अपने स्वाद की खातिर कुछ भी खा लेते हैं, जोकि शरीर के लिए नुकसान दायक सिद्ध होता है। शरीर कोई उपहार नहीं है, परमात्मा जब चाहे इसे हमसे छीन सकता है। इसलिए अपने शरीर के साथ बैठिए और स्थिर होकर मनन करिए। जब शरीर व बुद्धि एक दिशा में चलती है, तो सीधा परमात्मा से साक्षात्कार होता है और जब परमात्मा से हमारा साक्षात्कार होता है, तो वो हमें अच्छे कार्य के लिए प्रेरित करता है तथा हमें अपने जीवन के असल मकसद का अहसास करवाता है। 


                 श्रीमती दुग्गल ने कहा कि योग के साथ-साथ हमें सहयोग भी करना है। योग कर हम अपने शरीर को स्वस्थ रखने का काम करें तथा सहयोग करके जिला में फैले नशे के नाश करने का काम करें। उन्होंने कहा कि जिला के लोग विशेषकर युवा जोकि नशे से दूर हैं, वो दूसरों को नशा न करने के लिए प्रेरित करें। नशा एक ऐसी बुराई है जोकि समाज को बर्बाद कर रही है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है इसे जड़ से उखाड़ फैंकना है और इस कार्य में सभी को सहयोग करना होगा। उन्होंने कहा कि फतेहाबाद की तर्ज पर सिरसा में भी पुलिस अधीक्षक की ओर से टोल फ्री नम्बर जारी किया जाएगा, जिस पर कोई भी व्यक्ति नशा तस्करों व इसे बेचने वालों की शिकायत कर सकेगा। उन्होंने कहा कि नशा के मामले में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि किसी अधिकारी की भी शिकायत मिलती है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सभी जिलावासियों से आह्वान किया कि वे सब मिलकर नशे का नाश करने में सहयोग करें।


                 भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष चंद्रपाल योगी व पतंजलि योग पीठ की जिला महिला प्रभारी बहन इंद्रावती ने योग प्रोटोकोल के तहत योग क्रियाओं के साथ-साथ उनसे शरीर को होने वाले लाभों के बारे में भी विस्तार से बताया। उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग व पुलिस अधीक्षक डॉ. अरूण नेहरा ने सांसद को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. गिरीश चौधरी ने सांसद की माता शकुंतला देवी व पिता सत्यनारायण को पौधा देकर सम्मानित किया। एसडीएम वीरेंद्र चौधरी ने उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग को स्मृति चिन्ह भेंट किया। योग कार्यक्रम में स्कूली बच्चों, पतंजलि योग पीठ सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने भाग लिया।  

For Sale


               इस अवसर पर सीजेएम सविता, एसडीएम वीरेंद्र चौधरी, सिटीएम जयबीर यादव, बीजेपी जिला अध्यक्ष यतिन्द्र सिंह एडवोकेट, जिला संघ चालक सुरेंद्र मल्होत्रा, भाजपा नेता डॉ. वेद बेनीवाल, रत्न लाल बामनिया, विनोद डागर, दीपक, नरेश सैनी, प्रदीप रातू सरिया, कपिल सोनी, सांसद के पिता सत्यनारायण, माता शकुंतला देवी, बहन डॉ. पूनम, ब्रहम कुमारी आश्रम से बहन रमा व शमा कुमारी, श्रीमती सुनीता गोदारा, श्रवण परी संस्था की अध्यक्षा सुमन शर्मा, भावना शर्मा, हनुमान कुंडू, जगत कक्कड़, मक्खन सिंह ख्योंवाली, सुरेश कुमार पंवार, मुकेश मैहता, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी पूर्वी चौधरी, सीएमओ गोविंद गुप्ता, डीआरओ राजेंद्र कुमार, डीएफएससी अशोक बंसल, जीएम रोडवेज खुबी राम कौशल, डीएसपी आर्यन चौधरी, ईओ अमन ढांडा, कार्यकारी अधिकारी अजीत सिंह, उप निदेशक कृषि डॉ. बाबू लाल सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

शहीद भगत सिंह स्टेडियम में नृत्य, नाटक व गायन कार्यशाला का शुभारंभ

सिरसा, 18 जून।


                       खेल विभाग द्वारा शहीद भगत सिंह स्टेडियम में 10 दिवसीय नृत्य, नाटक, संगीत, शास्त्रीय नृत्य व गायन कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यशाला का शुभारंभ कार्यकारी जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण कुमार बेनीवाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। 

For Sale


                       श्री कृष्ण कुमार बेनीवाल ने बताया कि खेल विभाग प्रत्येक जिला में युवक व युवतियों के लिए 10 दिवसीय नृत्य, नाटक, संगीत, शास्त्रीय नृत्य व गायन कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह कार्यशाला 28 जून तक शहीद भगत सिंह स्टेडियम में चलेगी। कार्यशाला के शुभारंभ अवसर पर वाईसीओ रोबिना मेहता सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद थे। 

Watch This Video Till End….

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

शहीद भगत सिंह स्टेडियम में नृत्य, नाटक व गायन कार्यशाला 18 से

सिरसा 13 जून।


                    खेल विभाग द्वारा 10 दिवसीय नृत्य, नाटक, संगीत, शास्त्रीय नृत्य व गायन कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इसी कड़ी में सिरसा में 18 जून से शहीद भगत सिंह स्टेडियम में इस कार्यशाला का आयोजन होगा।

For Sale


                    यह जानकारी देते हुए कार्यकारी जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण कुमार बेनीवाल ने बताया कि खेल विभाग प्रत्येक जिला में युवक व युवतियों के लिए 10 दिवसीय नृत्य, नाटक, संगीत, शास्त्रीय नृत्य व गायन कार्यशाला का आयोजन कर रहा है। जिला में इस कार्यशाला का आयोजन 18 से 28 जून तक शहीद भगत सिंह स्टेडियम में किया जाएगा। कार्यशाला में भाग लेने के इच्छुक युवक व युवतियां 16 जून तक शहीद भगत सिंह स्टेडियम में स्थित जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी या मोबाईल नम्बर 8397979774, 9729974374 पर कर सकते हैं। इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए वाईसीओ रोबिना मेहता के मोबाईल नम्बर 9416076244 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं। 

Watch This Video Till End….

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

रिवर राफटिंग कैंप में चयन के लिए साक्षात्कार 21 को

सिरसा, 16 मई।

जिला से चार युवतियों को किया जाएगा चयन, शहीद भगत सिंह स्टेडियम में प्रात: 10 बजे होगा साक्षात्कार

ऋषिकेश के कोडियाल में पांच दिवसीय रिवर राफटिंग कैंप का आयोजन किया जाएगा। खेल विभाग हरियाणा द्वारा कैंप के लिए प्रत्येक जिला से चार-चार युवतियों का चयन किया जाएगा। इसी कड़ी में सिरसा जिला की युवतियों के लिए स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में 21 मई को प्रात: 10 बजे साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। 

जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के वालीवाल प्रशिक्षक कृष्ण कुमार बैनीवाल ने बताया कि एक से 5 जून तक कोडियाल, ऋषिकेश (उत्तराखंड) में युवतियों के लिए रिवर राफटिंग कैंप का आयोजन करवाया जा रहा है। खेल विभाग की ओर से हर जिला से चार-चार युवतियों का चयन रिवर राफटिंग कैंप के लिए जाना है। इसके लिए शहीद भगत सिंह में 21 मई को साक्षात्कार रखा गया है। कोई भी इच्छुक युवती जो रिवर राफटिंग कैंप में भाग लेने की इच्छुक है, वो निर्धारित तिथि को प्रात: 10 बजे शहीद भगत सिंह स्टेडियम में पहुंचें।

उन्होंने बताया कि साक्षात्कार के माध्यम से कैंप के लिए प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा। प्रतिभागियों के कैंप में आने-जाने का पूरा खर्च विभाग द्वारा वहन किया जाएगा। इस बारे अधिक जानकारी के लिए वाई.सी.ओ. रोबिना मैहता से मोबाईल नं. 94160-76244 पर संपर्क करके ले सकते हैं।