Posts

पीएम श्रम योगी मानधन योजना के पंचकूला में अब तक 90478 रजिस्ट्रेशन-विजय दहिया

श्रम आयुक्त विजय सिंह दहिया अधिकारियों की बैठक लेते हुए

पंचकूला 2  मार्च।

सरकार ने असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले मजदूरों, श्रमिकों व कामगारों के लिए क्रियान्वित प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पैंशन योजना के राज्य स्तरीय कार्यक्र्रम को लेकर सैक्टर 4 स्थित श्रम भवन में श्रम आयुक्त विजय सिंह दहिया की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। 

श्रम आयुक्त श्री दहिया ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि इस योजना के शुभारम्भ अवसर पर सैक्टर 5 स्थित इन्द्रधनुष ऑडिटोरियम में राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल, श्रम एवं रोजगार मंत्री नायब सिंह सैनी, पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानंचद गुप्ता, सांसद रतन लाल कटारिया सहित अन्य मंत्री भी भाग लेंगें। 

श्रम आयुक्त ने बताया कि अब तक प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में पंचकूला में अब तक 90478 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं तथा अधिकारी निरंतर प्रयास कर रहे है। उन्होंने बताया कि जिला के लाखों लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा। इस समारोह में मुख्यमंत्री पहले रजिस्ट्रेशन किए गए लाभपात्रों को योजना के प्रमाण पत्र भी वितरित करेंगें। इसके अलावा योजना के सफल क्रियान्वयन में अहम भूमिका निभाने वाले एवं सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों को भी सम्मानित करेंगें।

श्री दहिया ने कहा कि इन असंगठित क्षेत्र में पटरी विक्रेता, मिड डे मील वर्कर, सिर पर बोझ ढोने वाले ईंट भटठा मजदूर, धोबी, रिक्शा चालक, भूमिहीन मजदूर, चमड़े का काम करने वाले मजदूर, धोबी, हथकरघा श्रमिक एवं इसी तरह अन्य व्यवसाय करने वाले श्रमिक जिनकी मासिक आय 15 हजार रुपए से कम है। जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष है, ऐसे श्रमिक को ही इस योजना के तहत 60 साल की आयु के बाद 3 हजार रुपए की मासिक पैंशन प्रदान की जाएगी। 

तत्पश्चात उन्हांेने इन्द्रधनुष ऑडिटोरियम का दौरा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

बैठक में उपायुक्त डा. बलकार ंिसहं, डीएलसी परमजीत ढूल, एसडीएम पंकज सेतिया,  नगराधीश गगनदीप, के एस चहल, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी सतपाल शर्मा, एएलसी नवीन कुमार सहित विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।