Posts

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

स्वच्छ लोकतंत्र व्यवस्था के लिए शत प्रतिशत मतदान जरुरी : डीसी प्रभजोत सिंह

सिरसा, 28 अप्रैल।

स्वच्छ लोकतंत्र के लिए अत्यंत आवश्यक है कि समस्त योग्य नागरिक मतदाता के रूप में पंजीकृत हों तथा समझदारी व नैतिक आधार पर बिना किसी लालच व प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग करें। 

अपने जन्म दिवस को मतदान करके दौहरी खुशी हांसिल करें : एडीसी मनदीप कौर

ये विचार जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने स्वीप कार्यक्रम के तहत स्थानीय पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कही। यह कार्य उन लोगों के सम्मान में आयोजित किया गया था जिनका जन्म दिवस 12 मई को है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर ने की। 

श्री प्रभजोत सिंह ने कहा कि लोकतांत्रिक देश में मत का प्रयोग एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया के साथ संवैधानिक अधिकार भी है। इसलिए मत का प्रयोग करना अपना नैतिक कर्तव्य समझें। सभी के वोट का मूल्य बराबर है इसमें कोई पक्षपात नहीं है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र तभी मजबूत बनेगा जब शत प्रतिशत मतदान होगा। चुनाव के दौरान मतदाता मतदान का महत्व समझें और अपने मत का प्रयोग कर मतदान में अपनी भागीदारी निभाएं। उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि लोकतंत्र की परंपराओं को बनाए रखने के लिए नई आशाओं, अभिलाषाओं, कर्म, प्रेरणा तथा निर्माण कार्य क्षमताओं के साथ आगे बढऩे के लिए अपने कर्तव्यों एवं अधिकारों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें। 

स्वीप के तहत 12 मई को जन्में मतदाताओं के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन

उपायुक्त ने कहा कि यह बहुत गर्व की बात है कि आप सभी 12 मई को अपने जन्म दिवस के अवसर पर अपने-अपने मत का प्रयोग करेंगे। इस दिन को यादगार बनाते हुए आप मतदान करके लोकतांत्रिक व्यवस्था मजबूत करने में अपना अमूल्य योगदान भी देंगे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 के चुनावों में जिला में 77 प्रतिशत मतदान रहा था जोकि प्रदेश भर में अग्रणीय था। लेकिन इस बार हमें शत प्रतिशत मतदान करके देशभर में जिला का नाम रोशन करना है। उन्होंने कहा कि किसी के भी प्रलोभन में न आकर अपने मतदाधिकार का प्रयोग करें। यदि कोई प्रलोभन देने जैसी बात सामने आती है तो उसकी सूचना तुरंत हैल्प लाईन नम्बर 1950 पर दें।

अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर ने कहा कि मत का प्रयोग करना प्रत्येक नागरिक की अधिकार है और साथ में नैतिक जिम्मेवारी बनती है। उन्होंने बताया कि 12 मई को प्रात: 7 बजे से सांय 6 बजे तक मतदान होगा। उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान दिव्यांगों, बुजुर्गों व गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी, अत: उन्हें लाईन में लगने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि मतदान दिवस पर प्रत्येक व्यक्ति समय अवश्य निकाले। उन्होंने चुनाव आयोग ने लोकसभा आम चुनाव 2019 में सौ फीसदी मतदान का लक्ष्य रखा है और मुझे उम्मीद है कि जिलावासी इसे पूरा करके शतप्रतिशत मतदान-सिरसा का अभिमान के नारे को सार्थक करेंगे। उन्होंने उपस्थित जनों से कहा कि वे अपने जन्म दिवस को मतदान करके मना कर दौहरी खुशी हांसिल करें। मतदान हमारे लोकतांत्रिक प्रणाली का एक अहम हिस्सा है। इसकी मजबूती के लिए प्रत्येक नागरिक को अपना योगदान देना चाहिए और यह योगदान प्रत्येक पात्र मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करके दे सकता है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी अपने जन्म दिवस मनाते हुए आस-पड़ोस, रिश्तेदारों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। 

आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने उपस्थित जनों को शत प्रतिशत मतदान के लिए शपथ भी दिलवाई। इस अवसर पर ‘सिरसा का अभिमान-100 प्रतिशत मतदानÓ स्टिकर भी लांच किया गया। कार्यक्रम में केएल थियेटर की टीम द्वारा वोट की चौट नाटक के माध्यम से 100 प्रतिशत मतदान के लिए जागरुक किया गया। इस अवसर पर स्वीप मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर ने मतदान पर आधारित गीत ‘हम भारत के मतदाता है, देश हमारी शान हैÓ सुना कर शत प्रतिशत मतदान की अपील की।

इस मौके पर डीआरओ राजेंद्र कुमार, तहसीलदार चुनाव राम निवास, लेखाकार मक्खन सिंह सहित भारी संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग, युवा मौजू थे।