Posts

पंचकूला की तीनों मंडियों में 16590 मीट्रिक टन गेहूं व 636 मीट्रिक टन सरसों की हुई खरीद

तंवर के बयान पर धनखड़ का पलटवार

झज्जर:

 प्रदेश के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ. अशोक तंवर पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस को नॉन एजेंडे को एजेंडा बनाना छोड़ देना चाहिए।

तंवर के बयान-पर-धनखड़-का पलटवार, कहा तंवर की बौखलाहट में उल जुलूल बयानबाजी कर रही है।

नहीं तो जल्द ही पूरे देश मेें कांग्रेस का नाश हो जाएगा। धनखड़ रविवार को नागरिक अस्पताल में मीडिया के रूबरू हो रहे थे। 

धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस के ऐसे ही नॉन एजेंडे ने साल 2016 में रोहतक व झज्जर को आग के हवाले कर दिया था।

उन्होंने यह भी कहा कि तंवर की बौखलाहट बताती है कि कांग्रेस का दिवालिया निकल चुका है।

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग एक स्वतंत्र संस्था है और उस संस्था पर किसी तरह की टिप्पणी करना शर्मनाक है। उन्होंने तंवर को नसीहत भी दे डाली कि वह अपना ध्यान रखें और चुनाव की तैयारी कर अपना दल संभालें । 

धनखड़ ने इस माके पर मौजूदा लोकसभा चुनावों में भाजपा के दस की दस सीटें जीतने का दावा किया।

मौके पर कृषि मंत्री ने झज्जर नागरिक अस्पताल में पांच नई एंबुलेंस को हरी झंडी भी दिखाई और स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुरू किए गए पोलियो अभियान की शुरुआत भी एक बच्चे को पोलियो का ड्राप्स पिलाकर की। उनके साथ इस मौके पर आनन्द सागर, भाजपा के जिला सचिव मनीष बंसल, पालिका उपाध्यक्ष प्रवीण गर्ग सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।