Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा गुरूग्राम के शिवनादर स्कूल के छात्र को फीस न भरने के कारण स्कूल के निकालने के मामले में संज्ञान लिया है।

पंचकूला, 26 जून-

यह जानकारी देते हुए राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सचिव श्रीमती हेमा शर्मा ने बताया कि उपरोक्त स्कूल द्वारा चौथी कक्षा के एक विद्यार्थी को 31 मार्च से पहले इसलिये स्कूल से निकाल दिया क्योंकि उसने स्कूल की फीस अदा नहीं की थी।

उन्होंने बताया कि इस मामले में आयोग को प्राप्त शिकायत में यह तथ्य भी समाने आये है कि स्कूल द्वारा यह नियम बनाया हुआ है कि फीस अदा न करने की स्थिति में 31 मार्च से पहले विद्यार्थी का नाम नहीं काटा जा सकता। इस विद्यालय में अपने ही बनाये गये नियमों को दरकिनार करते हुए फीस न भरने के कारण 20 मार्च को विद्यार्थी का नाम काट दिया गया है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी गुरूग्राम द्वारा भी उपरोक्त विद्यालय को बच्चें का पुनः दाखिला करने के आदेश दिये गये थे लेकिन उन्होंने उनके आदेशों की पालना नहीं की। राज्य बाल अधिकाऱ संरक्षण आयोग द्वारा इस मामले में स्कूल प्रबंधन को पंचकूला कार्यालय में तलब किया गया है और उन्हें इस पूर मामले पर अपना पक्ष रखने के लिये 2 जुलाई तक का समय दिया गया है। 

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

4 केन्द्रों का किया गया अल्ट्रासाउंड रिन्यूवल

सिरसा 26 जून।


                     आज स्थानीय नागरिक अस्पताल में डा. सोनिया की अध्यक्षता में जिला एडवाईजरी कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों ने भाग लिया। 

For Sale


            बैठक में 5 विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया और कमेटी की अनुशंसा पर गोतम अल्ट्रासाउंड केन्द्र डबवाली, सिरसा आईवीएफ सैंटर वाल्मीकि चौक, शाह सतनाम जी स्पैशलिटी होस्पिटल व विवेक डायग्रोस्टिक सैंटर मंडी डबवाली के रिन्यूवल हेतु प्राप्त आवेदनों पर विचार विमर्श किया गया और उन्हें स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में एडीए मुनीष, डा. विजय पाल यादव, सदस्य गुरविंद्र सिंह व उप निदेशक डा. साहिब राम गोदारा मौजूद थे।

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

अंतर्राष्टï्रीय मादक निषेध दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

सिरसा 26 जून।


                     जिला रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मादक द्रव्य पदार्थ तस्करी व प्रयोग निषेध दिवस के अवसर पर स्थानीय रानियां बाजार स्थित रैडक्रॉस भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 80 से भी अधिक महिलाओं, पुरुषों व युवाओं ने भाग लिया।


                     जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर ने बताया प्रतिभागियों को आह्वान किया कि आज के समय में मादक पदार्थों का सेवन एक बड़ी चुनौती बन चुकी है। युवाओं का एक बड़ा वर्ग इसके चपेट में आ गया है। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति नशे की तस्करी करता है तो उसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दें ताकि इस पर लगाम लगाई जा सके।

For sale


                     जिला प्रशिक्षण अधिकारी गुरमीत सिंह सैनी ने कहा कि नशा युवाओं के भविष्य को नष्ट कर रहा है तथा इसके दूरगामी दुष्परिणाम होते हैं। नशा व्यक्ति को धीरे-धीरे निगल जाता है और उसके जीवन को हर तरह से बर्बाद कर देता है। उन्होंने प्रतिभागियों को कहा कि यदि उन्हें किसी नशा करने वाले व्यक्ति का पता चले तो उसे तुरन्त नशामुक्ति केन्द्रों में भर्ती करवाकर समाज सेवा में अपनी अहम भूमिका अदा करें।


                   रैडक्रॉस के सहायक पवन कुमार ने प्रतिभागियों को चिट्टा नशा के बारे में बताया कि यह एक खतरनाक नशा है जिसके बारे यदि किसी को इस चिट्टे की हो रही बिक्री के बारे में पता चले तो वह तुरन्त पुलिस को सूचित करें, सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।


                     इस अवसर पर प्रतिभागियों को शपथ दिलवाई गई कि वह किसी भी तरह का नशा नहीं करेंगे और समाज अथवा गांवों में नशा करने वाले को समझाकर नशा छुड़वाने में सहयोग करेंगे।

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

रोजगार मेले में विभिन्न कंपनियों ने किया 356 का प्राथमिक व 68 का अंतिम चयन

सिरसा 26 जून।


                     रोजगार विभाग द्वारा विभिन्न कंपनियों के सहयोग से आज स्थानीय पुलिस लाईन स्थित कम्यूनिटी हाल में एक रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्थानीय व बाहर से आई लगभग 14 कंपनियों ने अपनी-अपनी स्टॉले लगा कर मेले में आए हुए प्रार्थियों का साक्षात्कार लिया। 

रोजगार मेले में लगभग 528 प्रार्थियों ने भाग लिया तथा मौके पर ही 356 प्रार्थियों का प्राथमिक चयन तथा 68 का अंतिम चयन किया गया। इस मेले में पुखराज, एनआईसी, डीसीएम टैक्सटाईल, महालक्ष्मी बायोटेक, लि., एनआईआईटी, श्रीगणपति बायोटेक, एसपीएस होस्पिटल, पूनिया होस्पिटल, एनबीएफसी, एनआईसी, रिलायंस निपो लाईफ इंश्योरेंस, एसबीआई लाईफ व कोटेक लाईफ आदि कंपनियों ने भाग लिया। 


                     इस मेले में पीएनबी से धीरज सैनी व हरदयाल सिंह बेरी ने आए हुए सभी प्रार्थियों को मुद्रा लोन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। जिला रोजगार अधिकारी पंकज ने मेले में आए हुए प्रार्थियों को रोजगार के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने स्थानीय व बाहर से आई हुई कंपनियों, पुलिस प्रशासन, प्रार्थियों को धन्यवाद किया। इस मौके पर जिला रोजगार कार्यालय के स्टॉफ व कंपनियों के अधिकारी मौजूद थे।

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

पंचकूला के ठोस कूड़ा प्रबंधन प्लांट के टेंडर जारी- शीघ्र होगा इस परियोजना का शिलान्यास- ज्ञानचंद गुप्ता

पंचकूला, 26 जून-

स्वच्छता में नगर निगम पंचकूला का बेहतर प्रदर्शन-चंडीगढ़ से बेहतर है निगम क्षेत्र की सफाई व्यवस्था- लतिका शर्मा

विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि पंचकूला में ठोस कूड़ा प्रबंधन की समस्या के स्थाई समाधान के लिये में कूड़ा प्रबंधन प्लांट लगाने के टेंडर जारी किये जा चुके है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इस परियोजना का शिलान्यास किया जायेगा और इसके उपरांत शहर का स्थाई स्तर और अधिक बेहतर होगा। 

श्री गुप्ता आज रेड बिशप पर्यटक स्थल पंचकूला में नगर निगम द्वारा आयोजित स्वच्छता पुरस्कार कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम में विधायक श्रीमती लतिका शर्मा भी विशेषतौर पर उपस्थित रही और दोनों विधायकों ने नगर निगम के सभी 20 वार्डोंं के सफाई कर्मियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। 

ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि नगर निगम पंचकूला ने देशभर में स्वच्छता संरक्षण में 71वां स्थान हासिल किया है और हरियाणा  में जिला का तीसरा स्थान है। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था को सुधारने में सफाई सैनिकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है और जिला के रैंक में और अधिक सुधार के लिये हर नागरिक को भी इसमें अपना सहयोग देना होगा। उन्होंने नगर निगम द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों, सुरक्षा के लिये लगाये गये सीसीटीवी कैमरे, 14 स्थानों पर वाईफाई सुविधा तथा अन्य उपलब्धियों का भी विस्तारपूर्वक जिक्र किया। उन्होंने कहा कि 21 जुलाई को पंचकूला में स्वच्छ पंचकूला, स्वस्थ पंचकूला और सुंदर पंचकूला विषय पर एक बड़े स्तर की मैराथन का आयोजन किया जायेगा। 

For Sale

विधायक श्रीमती लतिका शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि विकास के साथ साथ स्वच्छता भी जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने इस विषय की ओर विशेष ध्यान दिया है। उन्होंने पंचकूला नगर निगम क्षेत्र में स्वच्छता स्तर में सुधार के लिये सफाई कर्मियों के सहयोग की सराहना की और कहा कि सामुहिक प्रयासों से स्वच्छता के मामले में पंचकूला जिला चंडीगढ़ से बेहतर स्थिति में पंहुचा है। उन्होंने स्वच्छता रैंक में और अधिक सुधार के लिये सभी से अपील की और कहा कि स्वच्छता को हर नागरिक अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाये। 

इस मौके  पर नगर निगम के अधिकारियों ने स्वच्छता और विकास संबंधि कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सफाई कर्मियों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के साथ साथ उनके मेधावी बच्चों को नकद पुरस्कार से भी सम्मानित किया जाता हैं। 

इस मौके पर नगर निगम के आयुक्त राजेश जोगपाल, नगराधीश गगनदीप सिंह, सिविल सर्जन डॉ0 योगेश शर्मा, नगर निगम के कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह, उप सिविल सर्जन डॉ लीजा जोशी, स्वच्छ भारत मिशन के लिये पंचकूला की ब्रांड अंबेस्डर सुधा शर्मा, मेघा सहित विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। 

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

नशा न करने की शपथ लेते युवा।

पंचकूला, 26 जून-

जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा मादक पदार्थों के दूरप्रयोग एवं अवैध तस्करी नशा विरोद्धी अंतर्राष्ट्रीय दिवस का आयोजन किया गया। रेडक्रॉस कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में सचिव अनिल जोशी और प्रशिक्षण अधिकारी रमेश चौधरी ने नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी।

For Sale

उन्होंने कहा कि नशे की लत बच्चों को उनके सहयोगियों से मिलती है, इसलिये माता-पिता को अपने बच्चों की दिनचर्या और गतिविधियों पर नजर रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों को छोटी आयु में ऐसी बुराईयों के प्रति जागरूक करने से उन्हें जीवनभर नशे की बुराई से सुरक्षित रखा जा सकता है और उन्हें खेल, सांस्कृतिक गतिविधियों में शामिल होने की प्रेरणा देकर ही इन बुराईयों से बचा जा सकता है। इस मौके पर प्रतिभागियों को नशा न करने की शपथ भी दिलवाई गई।

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

स्वास्थ्य विभाग द्वारा ड्रग अब्यूज और नशे के अवैध व्यापार की बुराई को रोकने के लिये आम जन तक संदेश पंहुचाने के उद्देश्य से जागरूकता रैली निकाली गई

पंचकूला, 26 जून-

स्वास्थ्य विभाग द्वारा ड्रग अब्यूज और नशे के अवैध व्यापार की बुराई को रोकने के लिये आम जन तक संदेश पंहुचाने के उद्देश्य से जागरूकता रैली निकाली गई। बूढ़नपुर और इंदिरा कॉलोनी से इन रैलियों को सिविल सर्जन डॉ0 योगेश शर्मा ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उपसिविल सर्जन डॉ0 लीजा जोशी, डॉ0 नीरू कपूर, डॉ0 अनूज बिश्नोई, डॉ0 परमिंद्र, डॉ0 सरोज अग्रवाल और डॉ0 मीनू विशेष तौर पर उपस्थित रहे।

For Sale

इन जागरूकता रैलियों में एएनएम, आशा कार्यकर्ता, बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता, काउंसलर और स्वास्थ्य कर्मी शामिल हुए। डॉ0 योगेश शर्मा ने बताया कि 26 से 29 जून तक जिला के सभी स्वास्थ्य केंद्रों  और प्रमुख स्थानों पर जागरूकता रैलियां निकालकर लोगों को नशे की बुराई त्यागना तथा नशे के अवैध व्यापार को रोकने में सहयोग देने के लिये जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नशा युवा पीढ़ी को खोखला कर रहा है और जिस परिवार में नशे की लत है वहां स्वास्थ्य के साथ साथ आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि तंबाकू के सेवन से जहां केंसर, मुहं व फेफड़े की बीमारियां जन्म लेती है वहीं अन्य प्रकार के नशे व्यक्ति के नाड़ी तंत्र, मानसिक स्वास्थ्य और शारीरिक स्वास्थ्य पर दूष्प्रभाव डालती है। उन्होंने बताया कि जागरूकता कार्यक्रमों में लोगों को नशा त्यागने के उपायों की जानकारी दी जा रही है और इसके लिये स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं के बारे में बताया जा रहा हैं। 

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

फुटबॉल अकादमी के लिए 40 खिलाड़ी चुने जाएंगे, ट्रायल 28 व 29 को


सिरसा 26 जून।


                खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा तेजली खेल परिसर यमुनानगर में 40 फुटबॉल खिलाड़ी के लिए आवासीय खेल अकादमी खोली जा रही है। इसके लिए जिले के अंडर-17 व अंडर-19 के खिलाडिय़ों का चयन किया जाएगा।

For Sale


              कार्यकारी जिला खेल अधिकारी एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण कुमार बेनीवाल ने बताया कि ट्रायल चयन के लिए पंजीकरण 28 जून को सुबह आठ से नौ बजे तक होगा। उन्होंने बताया कि अण्डर-19 के लिए खिलाड़ी का जन्म एक जुलाई 2004 से 30 जून 2004 तक तथा अण्डर-17 के लिए खिलाड़ी का जन्म एक जुलाई 2004 से 30 जून 2007 तक होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि खिलाड़ी अपने साथ आधार कार्ड व जन्म प्रमाण पत्र की मूल प्रति व फोटो प्रति, दसवीं कक्षा का मूल प्रमाण पत्र व फोटो प्रति तथा दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो लानी होंगी। खिलाडिय़ों को फुटबाल किट में ही पहुंचना होगा। 


                उन्होंने बताया कि अंतर्राष्टï्रीय / राष्टï्रीय प्रतियोगिता में पदक व प्रतिभागिता तथा राज्य / जिला स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों का आवासीय अकादमी में चयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी यमुनानगर में व्यक्तिगत रुप से पहुंच कर या 01732237843 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

श्रम विभाग की ओर से 50 महिलाओं मिली नि:शुल्क सिलाई मशीन

सिरसा 26 जून।

हरियाणा भवन एवं सनिर्माण कर्मकार बोर्ड के सदस्य रोहताश जांगड़ा ने लाभार्थियों को वितरित की सिलाई मशीन


                हरियाणा भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार बोर्ड के सदस्य रोहताश जांगड़ा ने कहा कि हरियाणा की महिलाएं विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करके समाज और प्रदेश की उन्नति में सक्रिय भूमिका निभा रही है। महिलाएं हमारे समाज की धूरी हैं और महिलाओं की रचनात्मक भूमिका के बगैर घर, समाज और राष्ट्र की कल्पना करना संभव नहीं है। इसी कड़ी में महिलाओं को स्वराजगार स्थापना के उदेश्य से सिलाई मशीन वितरित की गई हैं। 


                वे आज स्थानीय श्रम विभाग कार्यालय के प्रांगण में 50 महिलाओं को निशुल्क सिलाई मशीन वितरण करने उपरांत संबोधित कर रहे थे। श्री जांगड़ा ने श्रम विभाग द्वारा क्रियांवित की जा रही योजनाओं के बारे में मौजूद श्रमिकों को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार की सोच है कि समाज के कमजोर, पिछड़े व अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को समाज की मुख्य धारा से जोडऩा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गरीब व्यक्ति को आर्थिक मजबूती देना है। वर्तमान सरकार द्वारा श्रमिकों के उत्थान व कल्याण के लिए अनेक योजनाएं क्रियांवित की है ताकि धरातल स्तर तक के लोगों को लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार श्रमिकों के मध्य जाकर उनकी समस्याओं का समाधान ही नहीं कर रही बल्कि उन्हें सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं से भी लाभांवित किया जा रहा है।

For Sale


                उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा श्रमिकों के कल्याण के लिए विभाग द्वारा अनेकों योजनाएं चलाई जा रही है जिनमें मातृत्व लाभ, पितृत्व लाभ, कन्यादान योजना, बच्चों की शादी पर सहायता, शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता, मु यमंत्री महिला श्रमिका स मान योजना, सिलाई मशीन योजना, औजार, साईकिल भत्ता, पैतृक घर जाने पर, मु त भ्रमण सुविधा, स्वास्थ्य बीमा योजना, चिकित्सा सहायता, घातक बीमारियों के ईलाज के लिए वित्तीय सहायता, अक्षम बच्चों को वित्तीय सहायता, पैंशन, पारिवारिक पैंशन, अपंगता पैंशन, मृत्यु सहायता, मु यमंत्री सामाजिक सुरक्षा योजना, दाह संस्कार हेतु आर्थिक सहायता, अपंजीकृत श्रमिक की मृत्यु पर आर्थिक सहायता, मकान खरीद/निर्माण हेतु ऋण तथा मृतक पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के परिवारों के लिए आर्थिक सहायता आदि शामिल है। इस मौके पर चेयरमैन मार्केट कमेटी डिंग राजबीर गोदारा सहित श्रम विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। 

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

्पीएचसी व सीएचसी पर मिलेगी नि:शुल्क योग सेवाएं : उपायुक्त

सिरसा 26 जून।

एबीवाई योजना के तहत जिला के पीएचसी, सीएचसी व सब सैंटरों पर दी जा रही हैं 12 स्वास्थ्य सुविधाएं             

  जिला में स्थापित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र(पीएचसी), शहरी स्वास्थ्य केंद्र(यूएचसी) तथा उप स्वास्थ्य केंद्रों पर लोगों को योग सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। इसके लिए खेल विभाग के माध्यम से इस कार्य के लिए 23 योग प्रशिक्षकों की सेवाएं ली जाएंगी।


                यह जानकारी उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने आज आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत संचालित स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्रों की कार्य प्रणाली की समीक्षा करते हुए दी। इस अवसर पर सीएमओ डॉ. गोविंद गुप्ता, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. गिरीश चौधरी, डॉ. वीरेश भूषण, जिला कार्यक्रम प्रबंधक रचना सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 

उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने की एबीवाई योजना के तहत संचालित स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्रों कार्य प्रणाली की समीक्षा


                उपायुक्त ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना केंद्र सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसका उद्ेश्य देश के हर व्यक्ति को आरोग्य प्रदान करना है। हर व्यक्ति तक योजना के व्यापक लाभ के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक चिकित्सा केंद्र व उप स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। इन केंद्रों पर लोगों को 12 प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इन्हीं सुविधाओं में योग भी एक हैं। अब इन केंद्रों पर योग प्रशिक्षक क्लासिज लगाकर लोगों को योग क्रियाएं सिखाकर उन्हें स्वास्थ्य प्रदान करने का काम करेंगे। इस पर उन्होंने आयुर्वेदिक अधिकारी को खेल विभाग से संपर्क करके इस दिशा में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। 

For Sale


                उपायुक्त ने बैठक में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत प्राथमिक चिकित्सा, सामुदायिक स्वास्थ्य तथा उप स्वास्थ्य केंद्रों पर दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की एक-एक कर जानकारी ली। सिविल सर्जन ने बताया कि योजना के तहत निर्धारित 12 स्वास्थ्य सुविधाओं में केवल योग को छोड़कर सभी स्वास्थ्य सेवाएं लोगों को मुहैया करवाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि योग प्रशिक्षकों की सेवाओं के लिए आयुष विभाग के माध्यम से खेल विभाग से संपर्क किया गया है। जल्द ही सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर सप्ताह में दो दिन योग की क्लासिज लगाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि जिला में 13 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 5 सामुदायिक चिकित्सा केंद्र तथा 12 उप स्वास्थ्य केंद्र स्थापित हैं, जिनमें स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। 


                उपायुक्त ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत दी जाने वाली सभी स्वास्थ्य सुविधाएं लोगों तक पहुंचे इसके लिए प्रशासन की ओर से जो भी अपेक्षित मदद की जरूरत हो उसके लिए अवगत करवाएं। उन्होंने सामान्य अस्पताल में दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की भी जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


ये स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा रही हैं:
                गर्भावस्था और बच्चे के जन्म में देखभाल,नवजात और अनंत स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं,बचपन और किशोर स्वास्थ्य देखभाल सेवा,परिवार नियोजन, गर्भनिरोधक सेवा और अन्य प्रजनन स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं,संचारी रोगों का प्रबंधन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम, तीव्र साधारण बीमारियों और मामूली बीमारियों के लिए सामान्य रोगी देखभाल, गैर-संचारी रोगों की जांच, रोकथाम, नियंत्रण और प्रबंधन, आम नेत्र और ईएनटी समस्याओं की देखभाल, बुनियादी मौखिक स्वास्थ्य देखभाल,बुजुर्ग और उपशामक स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं, जलने और आघात सहित आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं तथा मानसिक स्वास्थ्य रोगों की जांच आदि स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।

Watch This Video Till End….