Department of Indian Theatre celebrated World Theatre Day

Mayor starts recarpeting work of V-5 road at sector 42

Mayor starts recarpeting work of V-5 road at sector 42

Chandigarh, March 9:- Smt. Raj Bala Malik, Mayor, Chandigarh today started work for re-carpeting of V-5 road in sector 42 infront of Govt. College of Girls having total length of 1.5 Kilometer.

She was accompanied by area councilor Sh. Hardeep Singh Butrela, Sh. Ajay Garg, Executive Engineer (B&R) and other concerned officers of MCC. She said that this road is being re-carpeted after 5 years. The condition of this road was very poor and now this road will be re-carpeted with a layer of 30mm thick bituminous concrete at an approximate amount of Rs. 12 lacs, she added. She instructed the concerned engineers and contractor to complete this work within one week positively.

Department of Indian Theatre celebrated World Theatre Day

स्थानीय सैक्टर 1 स्थित विश्राम गृह में नगर निगम द्वारा वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर हितधारकों के साथ एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

स्थानीय सैक्टर 1 स्थित विश्राम गृह में नगर निगम द्वारा वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर हितधारकों के साथ एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

पंचकूला, 9 मार्च- स्थानीय सैक्टर 1 स्थित विश्राम गृह में नगर निगम द्वारा वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर हितधारकों के साथ एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।  इस कार्यशाला की अध्यक्षता नगर निगम आयुक्त सुमेधा कटारिया ने की जिसका मुख्य उद्वेश्य पंचकूला से गंदगी दूर कर इसे स्मार्ट सिटी और स्वच्छ सिटी बनाना है। 

कार्यशाला में उन्होंने कहा कि यदि थोड़ा सा जनता चले और नगर निगम सहयोग करे तो हाल हे सूरत पंचकूला की जरूर बदलेगी। उन्होंने सभी वार्डो एवं एसोसिएशन के प्रधानों से अपील की कि स्वंय अपने सोसायटी की सफाई को लेकर निगम के कर्मचारियों से बेहतर तालमेल से कार्य करवाएं और पंचकूला से गंदगी दूर करके प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने में प्रशासन का सहयोग करें। उन्होेंने कहा कि जिला के चीफ मोटिवेटर स्वच्छ भारत अभियान के तहत राष्ट्रीय स्तर पर खुले में शौचमुक्त करने के लिए कई राज्यों में कडी मेहनत से कार्य किया है।

 कार्यशाला में चीफ मोटिवेटर अजय सिन्हा ने निगम आयुक्त का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पंचकूला के नागरिक स्वच्छता के क्षेत्र में अग्रणीय रहे है। इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में पंचकूला वासी बढचढ कर भाग ले रहे है। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वे वेस्ट मैनेजमेंट के तहत कार्य करने में पूरा सहयोग कर पंचकूला को पूर्ण रूप से गंदगी मुक्त बनाए। नागरिकों के सहयोग के बिना कोई भी अभियान सफल नहीं हो सकता है। 

उन्होंने बताया कि 1999 में गुजरात के सूरत में गंदगी से ही प्लेग नामक बीमारी फैली थी जिसके भंयकर परिणाम सामने आए। अब 26 साल बाद करोना नामक वायरस आया है अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लोगों में डर और खौफ पैदा कर दिया। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि कोरोना से डरने की बजाय सावधानी बरत कर स्वंय को सुरक्षित रखें और लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Department of Indian Theatre celebrated World Theatre Day

उपायुक्त ने रेडक्रॉस के मोबाइल प्रदर्शनी वैन को किया रवाना

सिरसा, 9 मार्च।

उपायुक्त ने रेडक्रॉस के मोबाइल प्रदर्शनी वैन को किया रवाना


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं के प्रति जागरूकता के लिए सोमवार को स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह से मोबाइल प्रदर्शनी वैन को झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस वैन के माध्यम से नागरिकों को रेडक्रॉस सोसायटी की गतिविधियों और सोसायटी द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। इस मोबाइल प्रदर्शनी वैन में रेडक्रॉस सोसायटी की गतिविधियों की प्रदर्शनी लगाई गई है। यह वैन सिरसा से औढ़ां, कालांवाली, डबवाली, ऐलनाबाद, रानियां व नाथूसरी चौपटा होते हुए वापिस सिरसा पहुंचेगी।


                    मोबाइल प्रदर्शनी वैन को रवाना करते हुए उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने पर 2020 को सोसायटी के शताब्दी वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 28 फरवरी 2020 को हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव देव नारायण आर्य द्वारा तीन बसों को चंडीगढ़ से झंडी दिखाकर रवाना किया गया था। इनमें से एक रथ सिरसा पहुुंचा है। इस रथ के माध्यम से सिरसा जिला के खण्डों में जाकर आमजन को रेडक्रॉस की गतिविधियों की जानकारी दी जाएगी ताकि अधिक से अधिक लोग रेडक्रॉस द्वारा प्रदान की जाने वाली सहायता का लाभ उठा सकें।


                    उन्होंने बताया कि रेडक्रॉस सोसायटी के केवल रक्तदान से संबंधित कार्य ही नहीं करती है, बल्कि जनसेवा की अनेक गतिविधियां करती हैं। उन्होंने बताया कि इस बस के माध्यम से रेडक्रॉस द्वारा समय-समय पर आयोजित किए जाने वाले आमजन को रक्तदान शिविर, प्राथमिक चिकित्सा, दिव्यांगों के लिए सेवाएं, वरिष्ठ नागरिकों एवं गरीब लोगों की सेवाएं, महिलाओं के लिए सेवाएं, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सहायता, आपदा राहत सेवाएं, टीआई प्रोजेक्ट की गतिविधियां, जूनियर रेडक्रॉस एवं यूथ रेडक्रॉस की सेवाएं, हस्पताल जागरूकता सेवाओं सहित ऑडियो/विडियो के माध्यम से जानकारी दी जाएगी। मोबाइल प्रदर्शनी वैन को रवाना करने के दौरान उपायुक्त ने बस के अंदर वीडियो व अन्य प्रसार के माध्यम से बारिकी से देखा।


                    इस दौरान रेडक्रॉस के सचिव लाल बहादुर बैनीवाल, कार्यक्रम अधिकारी अश्वनी शर्मा, जिला प्रशिक्षण अधिकारी गुरमीत सिंह सैनी, सहायक पवन कुमार, राहुल अरोड़ा, वजीर सिंह, लिपिक अजय कुमार, प्राथमिक सहायता प्रवक्ता राजेन्द्र कुमार व अन्य समस्त स्टॉफ के सदस्य तथा काफी संख्या में वालंटियर उपस्थित थे।


Department of Indian Theatre celebrated World Theatre Day

PU Syndicate

PU Results

Chandigarh:

Panjab University in its Syndicate meeting, here today, deliberated on all the
issues. At the outset, the Syndicate unanimously conveyed their appreciation for the
commendable performance of the students of Sports Department of PU and its affiliated
Colleges for bringing laurels by winning the First Khelo India University Games 2020
under the able leadership of Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, Dr. Parminder Singh,
Director, Department of Sports, Dr. Rakesh Malik, Deputy Director and all coaches. It
was also resolved to extend all possible support to the sports persons.


        The Syndicate applauded Sh. Ashok Goyal, PU Fellow for donating blood more than
100 times at Rotary and Blood Bank Society Resource Center, Sector-37, Chandigarh. He
was recently honoured as a Star Donor for donating 4 times in a year


        The Syndicate approved the recommendation of nomination of 2 Eminent Jurists
namely Justice Jasbir Singh and Justice B.S. Walia on the Research Degree Committee in
Law for 2 Years w.e.f. 1.1.2020.


        The Syndicate authorised the Vice Chancellor to nominate 2 senior most
Associate Professors and 2 senior most Assistant Professor on the Academic Council for
the term 1.2.2020 to 31.1.2022.


        The Syndicate approved the increase of a unit in BA LLB(Hons.) at Panjab
University Regional Centre, Ludhiana from the Session 2020-21. However, starting LLM,
BA LLB(Hons.) in Panjab University Swami Sarvanand Giri Regional Centre (PUSSGRC),
Hoshiarpur was kept pending for re-examining.


        The Syndicate approved the revision of treatment charges of various types of
treatment being provided at Dr. Harvansh Singh Judge Institute of Dental Sciences &
Hospital.


        The Syndicate approved the amendment in existing policy for grant of Basic
Pay+DA+GP to extend the benefit of 9 Library Assistants working on fixed emoluments on
contract basis.         


        The Syndicate approved the minutes of the committee to look into the leave
cases of teaching staff.


        The Syndicate also approved the minutes to examine the cases for appointment on
Compassionate Ground. 


Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Department of Indian Theatre celebrated World Theatre Day

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला 9 मार्च को इंजीनियरिंग कॉलेज पन्नीवाला मोटा में करेंगे मॉडल स्किल सैंटर का उद्घाटन

सिरसा, 8 मार्च।


                 हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला 9 मार्च सोमवार को प्रात: 11 बजे स्थानीय राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज पन्नीवाला मोटा में मॉडल स्किल सैंटर का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री मूल चंद शर्मा करेंगे। इस अवसर पर सांसद सनीता दुग्गल व बिजली, जेल एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री चौ. रणजीत सिंह बतौर विशिष्टï अतिथि शिरकत करेंगे।


                 हरियाणा कौशल विकास मिशन के जिला समन्वयक देशपाल ने बताया कि हरियाणा कौशल विकास मिशन द्वारा युवाओं के विभिन्न कौशल में पारंगत बनाने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है। यह हरियाणा का प्रथम मॉडल स्किल सैंटर है और यह केंद्र विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त है। इसमें मुख्यत: चार बैच चलाए जाएंगे जिसमें प्रशिक्षुओं के रहने व खाने की सुविधा भी निशुल्क दी जाएगी।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Department of Indian Theatre celebrated World Theatre Day

आॅलम्पिक में महिलाओं की बढेगी भागीदारी-संदीप सिंह

आॅलम्पिक में महिलाओं की बढेगी भागीदारी-संदीप सिंह

प्ंाचकूला, 8 मार्च      खेल एवं युवा मामले मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि आगामी आॅलम्पिक खेलों में महिलाएं लडकों से ज्यादा से ज्यादा पदक लेकर आएं। खेल विभाग द्वारा महिलाओं को विशेष सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि जब भी महिला खिलाड़ियों की टीमें बाहर खेलने के लिए जाएगीं तो उनके साथ महिला कोच ही नियुक्त किए जाएगें ताकि अभिभावक अपने बच्चों को पूर्ण सुरक्षित महसूस कर सकें। 

खेल मंत्री स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में   अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्हांेने पोषण पखवाड़े का भी शुभारम्भ किया। इसके तहत लगातार 22 मार्च तक जिला के सभी गांवों में ग्राम सभाओं में पोषण के प्रति जागरूक करने के लिए साईकिल रैली, पोषण रैली, पोषण मेले, महिला संगोष्ठियां आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएगे। 

उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में लडकों से कम नहीं हैं। राजनीति के साथ शिक्षा, खेल जैसे अनेक क्षेत्रों में कीर्तिमान स्थापित किए है। उन्होंने कहा कि कल्पना चावला की मुवी को वे बार बार देखते हैं जिसमें उन्होंने अपने देश को सर्वप्रथम माना है। उनकी मुवी हमारे समाज में पुरूषों ही नहीं बल्कि महिलाओं को भी प्रेरणा देती रहेगी। 

उन्होंने कहा कि पिछले दिनों आॅलम्पिक खेलों में भारत के खिलाड़ियों ने सबसे अधिक मैडल जीते जिसमें महिलाओं के सबसे ज्यादा थे। इसी क्रम को बनाए रखने के लिए वे निरन्तर प्रयासरत रहेंगें। इसके लिए अभिभावक भी आगे आएं और लड़कियों को खेलों के साथ अन्य क्षेत्रों मंे भी लेकर जाएं ताकि महिलाएं अपनी प्रतिभा का बेहतर ढंग से प्रदर्शन कर बुलन्दियों को छू सकें। उन्होंने कहा कि सरकार के बेटी बचाओ बेटी पढाओ कार्यक्रम के साथ बेटियों की खेलों में भागीदारी की भी नई रवायत शुरू की है। 

खेल मंत्री ने कहा कि बच्चों को जंक फूड से गुरेज रखना चाहिए। इससे उन्हें पूरा पोषण नहीं मिलता, जिसके कारण बच्चों में पोषण की कमी हो जाती है। इसीलिए सरकार ने 8 से 22 मार्च तक  पोषण पखवाड़ा मनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि पोषण पखवाड़ा मनाने के लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने सराहनीय कदम उठाया है। इस पखवाडे़ के दौरान महिलाओं ही नहीं बल्कि बच्चों एवं लड़कियों कोे भी अनिमिया से निजात दिलवाने के लिए प्रेरित एवं जागरूक किया जाएगा। 

पोषण पखवाडे़ का शुभारम्भ करते हुए महिला दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने गुरूग्राम से जिला की महिलाओं को संदेश दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के नागरिकों को-मदर्स फाॅर स्पोर्ट एण्ड फिटनेस- विषय पर प्रभावी ढंग से कार्य करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि माताएं स्वंय को तंदरूस्त रखते हुए अपने बच्चों को भी स्वस्थ और शारीरिक रूप से हृष्टपुष्ट बनाएं। उन्होंने बच्चों, किशोरियों एवं महिलाओं को अनीमिया व कुपोषण मुक्त स्वस्थ और मजबूत करने तथा प्रत्येक घर में पोष्टिक आहार और साफ पानी पीने और से इसे जन आन्दोलन बनाकर हर गांव, शहर, विद्यालय, गली में पोषण की गूंज उठाने का संकल्प करवाया। 

उपायुक्त मुकेेश कुमार आहूजा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि महिलाओं दिवस पर – प्रत्येक के लिए समानता-विषय उन्नत भारत की परिकल्पना को साकार करता है जिसमें सभी की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कई योजनाओं को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित किया है। जिला के सभी गांवों में ग्रामसभाओं का आयोजन किया गया जिनमें लिंगानुपात, नशा मुक्ति, पोषण, महिला सुरक्षा आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई है। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय महिला दिवस पर महिलाओं को पौधे भेंट किए गए जो पर्यावरण को हरा भरा बनाने के साथ घरों को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने का कार्य करेंगें। 

 इस अवसर पर महिलाओं की सुरक्षा के लिए दुर्गा एप भी डाउनलोड करवाया गया और इसके बारे में विस्तार से अवगत करवाया गया। कार्यक्रम में सार्थक स्कूल की छात्राओं ने महिला उपलब्धियों को लेकर लड़कियों में देश की रक्षा, पौधारोपण, शिक्षा आदि विषयों को दर्शाने वाला सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। 

जिला स्तरीय कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त सौरभ ंिसहं, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, जिला कार्यक्रम अधिकारी जोगेन्द्र कौर, एसीपी नुपुर बिश्नोई, सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर, नगराधीश सुशील कुमार, एसडीएम कालका राकेश संधु सहित कई अधिकारी मौजूद थे।   


Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Department of Indian Theatre celebrated World Theatre Day

सीडीएलयू की परीक्षा के मद्देनजर धारा 144 लागू करने के आदेश जारी

सिरसा 19 नवंबर।


                जिलाधीश रमेश चंद्र बिढ़ान ने चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी की 11 अप्रैल तक विश्वविद्यालय के टैगोर भवन में चल रही बीएड, रिअपियर व विशेष परीक्षाओं के मद्देनजर परीक्षा केंद्र पर धारा 144 लागू की है। आदेशों की अवहेलना के दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


                    आदेशों के अनुसार परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में पांच या इससे अधिक व्यक्ति इक्टठा नहीं हो सकते। केवल ड्यूटी करने वाले कर्मचारी व अधिकारी ही प्रवेश कर सकते है। परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि तक किसी भी व्यक्ति को अस्त्र शस्त्र व अन्य किसी प्रकार के हथियार साथ लेकर चलने पर पाबंदी रहेगी और परीक्षा केंद्रों के नजदीक फोटो स्टेट की दुकानें भी बंद रहेगी।


                    11 अप्रैल 2020 तक आयोजित परीक्षा के शांतिपंूर्ण एवं बेहतर ढंग से संपन्न करवाने तथा जिला में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलाधीश रमेश चंद्र बिढ़ान ने आपराधिक प्रक्रिया 1973 की प्रदत्त: शक्तियों का प्रयोग करते हुए परीक्षा केन्द्रों के समीप धारा 144 लागू की है। ये आदेश डयूटी पर तैनात पुलिस व कर्मचारियों पर लागू नहीं होंगे। इन आदेशों की अवेहलना करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कानूनी कार्यवाही की जाएगी।


Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Department of Indian Theatre celebrated World Theatre Day

Governor announces release of 132 cr special grant to MCC

Governor announces release of 132 cr special grant to MCC

Chandigarh, March 7:- Sh. V.P. Singh Badnore, Governor of Punjab and Administrator, UT, Chandigarh announced to release special grant of Rs. 132 crores to the Municipal Corporation Chandigarh here today.

In a meeting held in the Punjab Raj Bhavan, here today the Governor expressed his concern over to complete the ongoing projects of Municipal Corporation and announced release of Rs. 75 crores (including Rs. 63 crores for road re carpeting), Rs. 19.60 crores for increasing of storage capacity of water tanks, Rs. 9.50 crores for removal of Dark spots, Rs. 14.95 crores for operation and maintenance of villages and Rs. 13.03 crores under village development fund.

The meeting was attended by Smt. Raj Bala Malik, Mayor, Sh. Manoj Parida, IAS, Adviser to the Administrator, Sh. Ajoy Kumar Sinha, IAS, Finance Secretary, Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh, Sh. Ravi Kant Sharma, Senior Deputy Mayor, Sh. Jagtar Singh Jagga, Deputy Mayor and other councilors of MCC.

While expressing her happiness over the release of grant, the Mayor extended thanks to the Governor of Punjab & Administrator, Chandigarh. She said that it was made possible through the best efforts of each councilor and team of officers of MCC. She also extended thanks to Sh. Manoj Parida, IAS, Adviser to the Administrator, UT, Chandigarh and Sh. Ajoy Kumar Sinha, Finance Secretary for their best possible efforts for release of grant.

The Mayor and councilors raised demands for strengthening sewerage system in the villages, release of due revenue share of MCC as per the Act, provision of funds for construction of community centres, policy to convert V-6 roads into cement concrete roads, time bound recarpeting of roads falling under the jurisdiction of Chandigarh Administration, allotment of adjoining space to the MCC near Community Centre, Sector 29 for its expansion, enhancement of capacity of sewer lines in the villages recently transferred to the MCC, removal of eclipse trees inside the compounds of govt. schools etc.

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Department of Indian Theatre celebrated World Theatre Day

भाजपा राष्टï्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के स्वागत को तैयार खारियां

सिरसा, 7 मार्च।

भाजपा राष्टï्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के स्वागत को तैयार खारियां


रानियां हलके के गांव खारिया में 8 मार्च रविवार को होने वाली प्रगति रैली की तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है। बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह व उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने रैली स्थल पर जाकर बारीकी से निरीक्षण किया और जरूरी दिशा निर्देश दिए। चौ. रणजीत सिंह ने बताया कि रैली स्थल को दस सैक्टर में बांटा गया है और महिलाओं व पुरूषों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। इसके अलावा महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग-अलग बैठने की व्यवस्था की गई है। इसके साथ-साथ पीने के पानी की समुचित व्यवस्था तथा मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने कहा कि रैली स्थल पर विशिष्ठï अतिथियों तथा मीडिया सार्थियों के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि रैली को लेकर पूरे जिला के लोगों में उत्साह का माहौल है और भारी संख्या में जनसमूह प्रगति रैली में पहुंच कर भाजपा राष्टï्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का गर्मजोशी से स्वागत करेंगे। चौ. रणजीत सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री रैली में 50 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे और दिल खोल कर जिला के विकास के लिए अनेकों सौगात देंगे।

उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान तथा वरिष्ठï पुलिस अधीक्षक सिरसा डा. अरूण नेहरा ने रैली स्थल का निरीक्षण करते हुए बताया कि प्रगति रैली के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। वीआईपी गेट के अलावा अन्य नागरिकों के लिए भी अलग से ऐंट्री गेट बनाए गए हैं और वाहनों की पार्किंग के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। इसके अलावा यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो, इसके लिए भी विशेष तैयारियां की गई है और रैली स्थल पर पहुंचने वाले मार्गों पर सांकेतिक पट्टïी भी लगाई गई है। इस दौरान एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम ऐलनाबाद दिलबाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Department of Indian Theatre celebrated World Theatre Day

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 मार्च को सैक्टर-1 स्थित स्थानीय विश्रामगृह में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में खेल एवं युवा मामले मंत्री संदीप सिंह मुख्य अतिथि होंगे।

प्ंाचकूला 7 मार्च- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 मार्च को सैक्टर-1 स्थित स्थानीय विश्रामगृह में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में खेल एवं युवा मामले मंत्री संदीप सिंह मुख्य अतिथि होंगे। 

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में खेल मंत्री जिला की शैक्षणिक, सांस्कृतिक, खेल एवं अन्य गतिविधियों में अव्वल और उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित करेंगे। उन्हांेंने बताया कि कार्यक्रम में महिलाओं की सुरक्षा के साथ-साथ परिवारों को नशे की लत से निजात दिलाने की सामुहिक शपथ भी दिलवाई जाएगी ताकि समाज को नशामुक्त बनाया जा सके।  

उपायुक्त ने बताया कि जिला कें सभी गांवों में विशेष ग्राम सभाएं आयोजित कर महिलाओं को लेंगिक सम्मानता, एनिमिया, कुपोषण के साथ महिला सशक्तिकरण बारे जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा इन बैठकों में महिलाओं के साथ साथ पुरूषों को भी संवदेनशील बनाने के लिए प्र्रेरित किया जाएगा ताकि वे अपने दायित्वों का भली भांति निर्वहन कर सकें।  उपायुक्त ने बताया कि कार्यक्रम में महिलाओं से दुर्गा शक्ति एप डाउनलोड करवाया जाएगा। पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे एप के माध्यम से महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही हैं।  

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!