*12 फरवरी तक मनाया जाएगा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’* 

Invitation

Chandigarh September 23, 2019


  Interdisciplinary Centre for Swami Vivekananda Studies, Panjab University, Chandigarh in collaboration with Vivekananda Kendra, Kanyakumari are organizing Youth Conclave 2019 as per details below:-

Topic:              Swami Vivekananda’s Ideas on Universal Brotherhood

Date:               25.9.2019

Time:               3.00 pm

Venue:             Seminar Hall, Ist Floor, Guru Teg Bahadur Bhawan, Opposite USOL, PU.

Watch This Video Till End….

*12 फरवरी तक मनाया जाएगा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’* 

प्याज की कीमतें नियंत्रित करेगी सरकार

दिल्ली:

राजधानी दिल्ली में इन दिनों प्याज के दाम 80 रूपये किलो तक पहुंच गए हैं। जिसे देखते हुए सरकार अब इसकी बढ़ती हुई कीमतों पर लगाम लगाने की तैयारी में जुट गई है।

प्याज की कीमते पिछले 15 दिनों मे जिस तरह से बढ़ी हैं उससे आम आदमी को प्याज काटने से ज्यादा खरीदने में आंसू आ रहे हैं।

सरकार प्याज की कालाबाजारी रोकने के लिए व्यापारियों पर जल्द ही शिकंजा कसेगी जिसके तहत प्याज की भंडारण सीमा तय की जाएगी।

सीमा तय होने के बाद कारोबारी तय कोटे से ज्यादा प्याज का भंडारण नहीं कर सकेंगे, और बाजार में प्याज की आपूर्ति बढ़ाने में मदद मिलेगी और कीमतों पर रोक लगेगी।

मिली जानकारी के मुताबिक अगर जल्द ही प्याज के दाम नीचे नहीं आए तो सरकार ये ऐलान कर सकती है।

जानकारों का मानना है कि मानसून के दौरान प्याज उत्पादक क्षेत्रों में भारी बारिस के कारण आपूर्ति और पैदावार दोनों प्रभावित रहे हैं जिसके चलते प्याज की खुदरा कीमते 70-80 तक पहुंच गई हैं।

उपभोक्ता मंत्रालय के आधिकारिक आकड़ो के अनुसार पिछले सप्ताह दिल्ली में प्याज की खुदरा कीमत 57 रूपये किलो थी जिसमें कि महज 7 दिनों में 20 से 30 रूपये का इजाफा हो गया है।

Watch This Video Till End….

*12 फरवरी तक मनाया जाएगा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’* 

चुनाव में किसी की ड्यूटी नहीं कटेगी : डीसी अशोक कुमार गर्ग

सिरसा 23 सितम्बर।


               हरियाणा विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने स्थानीय पंचायत भवन में चुनाव कार्यांे के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों की बैठक ली।

अधिकारी चुनाव ड्यूटियों में कौताही न बरतें : उपायुक्त


                   उपायुक्त ने कहा कि अधिकारी चुनाव से संबंधित ड्यूटियों का निर्वहन पूरी ईमानदारी व निष्ठïा से करें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों में किसी प्रकार की प्रचार सामग्री न रखें और न ही किसी भी पार्टी को चस्पा करने दें और सरकारी भवनों में राजनीतिक गतिविधियां न हो। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की राजनीतिक कार्यक्रमों में भाग न लें। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि स्कूलों व महाविद्यालयों की दीवारों पर किसी भी पार्टी की प्रचार सामग्री लगी है तो उसे साफ करवाएं। उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी आदर्श आचार संहिता के दौरान राजनीतिक गतिविधियों में भाग नहीं ले सकता। यदि ऐसा पाया जाता है तो उसके विरुद्घ कार्यवाही की जाएगी।

बिना अनुमति के कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मुख्यालय न छोड़ें


चुनाव के दौरान कोई भी अधिकारी व कर्मचारी मुख्यालय नहीं छोड़ेगा और अपना मोबाईल ऑन रखेगा। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि प्रतिदिन दो से तीन बार ई-मेल व एसएमएस मैसेज चैक करें ताकि ड्यूटियों के बारे में जानकारी रहे। उन्होंने निर्देश दिए कि अपने-अपने विभाग के कम्प्यूटर, लेपटोप, फोटो स्टेट, गाडिय़ां आदि चालु हालत में रखे। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का नया विकासशील कार्यों शुरु न करें और पुराने चल रहे कार्यों को जारी रखें। उन्होंने निर्देश दिए कि विकासात्मक कार्यों की सूचि आज ही उपायुक्त कार्यालय भेजें। उन्होंने बिजली निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि खंबों पर किसी भी प्रकार की प्रचार सामग्री न लगने दें। उन्होंने नोडल अधिकारियों से कहा कि जल्द से जल्द कर्मचारियों की ईवीएम ट्रनिंग का कार्य पूरा करें।


                   उन्होंने निर्देश दिए कि चुनाव आयोग द्वारा जारी हिदायतों को गहनता से पढ़ें ताकि मौके पर किसी प्रकार की कोई समस्या न आए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी दी गई जिम्मेवारी को ईमानदारी से पूरा करें, इस कार्य में किसी भी प्रकार की कौताही सहन नहीं की जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण कार्य है, अधिकारी इस कार्य को बोझ न समझे बल्कि खुशी से करें।


                   इस बैठक में आरओ सिरसा जयवीर यादव, आरओ डबवाली विनेश कुमार, सीटीएम कुलभूषण बंसल, आरओ रानियां राजेंद्र, तहसीलदार चुनाव राम निवास, एडीआईओ सुषमा, सिविल सर्जन डा. विरेश भूषण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

*12 फरवरी तक मनाया जाएगा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’* 

Seminar at PU

Chandigarh September 23, 2019

 Former HRD Minister Dr. Murli manohar joshi presided over the seminar on the topic of ‘The global issues concerning Environment, water & their potential solutions’ť organized by The Panchnad Shodh Sansthan in association with The Environment department PU, & Environment department, Chandigarh Administration.


        Dr Joshi emphasized on the fact that mooting for sustainable development is not possible unless we shift our focus to Sustainable Consumption. He said that he has been saying this for past 30 years that each individual as well as the country on a whole should limit its consumption.


        He further commented that resources on our planet are finite hence Infinite growth on a finite planet is not possible. We are already seeing its consequences in the form of fire engulfing Amazon, Glaciers melting faster than ever before resulting in increased sea levels. On Global warming, he said that due to increase in average temperatures across the world, we are witnessing many disturbing patterns such as untimely floods, droughts and even desertification of soil in many places.
       

Further appearing on the second day of the seminar where he answered the queries of the participants, Mr Joshi said that Mankind should tap the nature but not exploit it. He equated the relation between mankind and nature to that of a Mother son relation thereby suggesting that we should limit our intake and reduce our consumption. He said that human race should move forward in harmony with nature.


        On GDP, Mr Joshi said that the very concept of measuring growth on the scale of GDP is a sham. He said that how can we say that an increase in GDP implies increased growth when it doesn’t include the main societal indicators such as education, Health indices.


        He further said that in his opinion rate of increase of GDP is directly proportional to the rate of decay of natural resources because it ultimately puts the pressure to produce more and more. Also the countries having higher GDP rates are the ones suffering from increased levels of crime, drug addiction and depression issues.


        Therefore we must focus on Global Happiness index & not on GDP. He even gave the example of Bhutan which has totally discarded the GDP farce and is rather focusing on GHI.

Mr Joshi also questioned the Western Countries model of development and quoted a senior
economist who once said that the civilized human being has been turned into a dirty pig by this mad race for development.


        He said that our Indian Civilization has got all the answers to modern day problems. We must focus on low cost indigenous technology base on low energy, low capital model. He again reiterated that we should not imitate the westerners, rather we shall focus on our strengths and build upon them.


        He said that India can become a world leader by adhering to its cultural and vedic values as well as moving ahead in the field of technology advancements simultaneously.


        Other dignitaries present on the stage were ex lokayukta justice Pritampal singh, Vice Chancellor PU Dr.Rajkumar, Executive President Panchnad Shodh Sansthan Dr.K.S.Arya, Director PSS Professor B.K.KUuthiyala, HOD Enviornment PU Dr.Suman Mor. And on opening day justice Dr.Bharat Bhusan Parsun was present on the dais as president of this seminar.

Watch This Video Till End….

*12 फरवरी तक मनाया जाएगा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’* 

आम आदमी पार्टी के पंचकूला विधानसभा से उम्मीदवार योगेश्वर शर्मा का कहना है कि वह और उनकी पार्टी यह चुनाव स्वास्थ्य, शिक्षा, बेरोजगारी, बिजली, पानी, किसानों व जवानों इत्यादि के मुद्दों को लेकर लड़ेगी।

पंचकूला,22 सितंबर-

आम आदमी पार्टी के पंचकूला विधानसभा से उम्मीदवार योगेश्वर शर्मा का कहना है कि वह और उनकी पार्टी यह चुनाव स्वास्थ्य, शिक्षा, बेरोजगारी, बिजली, पानी, किसानों व जवानों इत्यादि के मुद्दों को लेकर लड़ेगी। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने जिस तरह से भारी रुकावटों के बावजूद दिल्ली में पिछले करीब पांच सालों में अभूतपूर्व काम करके दिखाये हैं, उसी प्रकार हरियाणा में भी करने की बात करके प्रदेश की जनता से वोट मांगेगी।

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी इस चुनाव में पूरे दमखम से लड़ेगी तथा जनता के बीच भाजपा द्वारा पिछले चुनावों के दौरान किये गये वायदों को लेकर जाएगी तथा इनसे पूछेगी कि इन्होंने पिछले पांच सालों में इनमें से कितने वायदे पूरे किये हैं?पंचकूला विधानसभा से अपनी टिकट की घोषणा होने के बाद आज यहां अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए आम आदमी पार्टी के अंबाला लोकसभा एवं जिला पंचकूला के अध्यक्ष योगेश्वर शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार और उसके पंचकूला से विधायक ज्ञानचंद गुप्ता पिछले करीब साढ़े चार साल तक तो कुंभकरण की नींद सोते रहे।

तब उस दौरान उन्हें यह भी याद नहीं आया कि उन्होंने व उनकी पार्टी ने पंचकूला व हरियाणा की जनता से कुछ वायदे भी कर रखे हैं। मगर अब जब उन्हें लगा कि चुनाव की घोषणा किसी भी वक्त हो सकती है तो उन्हें पंचकूला व प्रदेेश के लोगों की याद हो आई। इसके बाद उन्होंने शिलान्यासों का सिलसिला शुरु कर दिया। योगेश्वर शर्मा ने कहा कि यदि यही काम सही समय पर शुरु किया होता तो अब तक लोगों को इसका लाभ भी मिल रहा होता।

उन्होंने कहा कि साल 2014 में चुनावों में भाजपा ने प्रदेश के लोगों को रोजगार देने, किसानों को स्वामीनाथन की रिपोर्ट का लाभ देने,महंगाई कम करने, भ्रष्टाचार खत्म करने, उच्च शिक्षा के लिए नये आयाम देने, स्वास्थ्य में सुधार करने जैसी अनेकों बातें कही थीं। मगर सत्ता में आते ही वे ये सब भूल गये। 

Watch This Video Till End….

*12 फरवरी तक मनाया जाएगा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’* 

सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का समापन।

दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की ओर से मेला ग्राउंड, शालीमार माल के पास, सेक्टर 5 पंचकूला में 15 से 21 सितम्बर तक सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का आयोजन किया गया। अंतिम दिवस यजमान के रूप विधिवत पूजन बॉयोटेक फार्मा प्राइवेट लिमिटेड के एमडी एम एल बंसल सपरिवार, तसमेड के एमडी हरजिंदर सिंह सपरिवार, मैक्स हॉस्पिटल मोहाली से चेस्ट स्पेशलिस्ट डॉक्टर दीपक भसीन सपरिवार एवं गुप्ता बैंकर्स से ऋषि जीवन सपरिवार द्वारा किया गया। अंतिम दिवस कथा का शुभारंभ बलबीर सिंह सिद्दू स्वास्थ मंत्री, पंजाब सरकार, जितेंद्र शर्मा, आई .एफ.एस., चीफ प्रिंसिपल कंसर्वटर ऑफ फॉरेस्ट पंजाब, जीवन जिंदल एमडी रिवेरडेल अपार्टमेंट्स, विजय गर्ग डायरेक्टर रिवेरडेल अपार्टमेंट्स, डॉक्टर अत्रि सीनियर सर्जन सरकारी हॉस्पिटल सेक्टर 32 चंडीगढ़ एवं प्रवीण गोयल एमडी सौरव केमिकल्स ने प्रभु की पावन ज्योति को प्रज्वलित कर के किया। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का सप्तम दिवस में विदुषी सुश्री कालिंदी भारती जी ने रूकमणी विवाह के प्रसंग का उल्लेख किया। इस प्रसंग में उन्होनें रूकमणी रूपी जीवात्मा का अपने प्रभु प्रियतम के प्रति विरह दर्शाया। साथ ही, यह भी प्रकट किया गया कि कैसे इस आत्मा की पुकार पर वह परम आत्मा प्रभु उसे समस्त बंधनों से स्वतंत्र कर अपने कभी न टूटने वाले प्रणय-सूत्रें मे बांध लेते हैं। कथा का समापन करते हुए विदुषी जी ने कहा कि राजा परीक्षित, भय व असुरक्षा से ग्रस्त हैं, जिसके समक्ष हर क्षण मौत मुँह बाए खड़ी थी। फिर भी परीक्षित की मुक्ति केवल हरि चर्चा या कृष्ण लीलाओं को श्रवण करने मात्र से नहीं हुई थी, अपितु पूर्ण गुरु श्री शुकदेव जी महाराज के द्वारा प्रभु के तत्व रूप को अपने अंदर जान लेने पर हुई थी। भगवान कृष्ण ने अर्जुन का मोह व मोहजनित संशय नष्ट करने हेतु भी उसे यही कहा था- ‘दिव्यं ददामि ते चक्षु पश्यमेयोगमैश्वरम अर्थात् मैं तुझे दिव्य चक्षु प्रदान करता हूँ। दिव्य चक्षु से परमात्मा के शाश्वत स्वरूप का दर्शन करते ही उसकी समस्त दुर्बलताएँ ऐसे विलीन हो गईं।


अंत में, साध्वी जी ने बताया कि आज दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान में सर्व श्री आशुतोष महाराज जी द्वारा ब्रह्मज्ञान प्राप्त कर असंख्य लोगों ने परीक्षित की ही तरह मुक्ति के मार्ग को पाया है। इस प्रकार संस्थान आज विश्व शांति, बंधुत्व व एकता की स्थापना की ओर बढ़ रहा है। संस्थान व आयोजकों की ओर से भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह के आयोजन व उसमें भारी संख्या में समिलित होने के लिए क्षेत्रवासियों का धन्यवाद करते हुए भागवताचार्या महामनस्विनी साध्वी कालिंदी भारती जी ने कहा कि क्षेत्र निवासियों का यह सहयोग चिरस्मरणीय रहेगा। संस्थान सभी को ब्रह्मज्ञान प्राप्ति हेतु आमंत्रित करता है व भविष्य में ऐसे ही सहयोग की अभिलाषा करता है।


इस कथा की मार्मिकता व रोचकता से प्रभावित होकर अपार जनसमूह के साथ-साथ शहर के विशिष्ट नागरिक भी इन कथा प्रसंगों को श्रवण करने के लिए पधारे। श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ में भाव विभोर करने वाले मधुर संगीत से ओत-प्रोत भजन संकीर्तन को श्रवण कर भक्त श्रद्धालु मंत्र मुग्ध होकर झूमने को मजबूर हो गए। कथा को विराम प्रभु की पावन आरती द्वारा दिया गया। प्रभु की पावन आरती में महिला संकीर्तन मण्डल सेक्टर 2 पंचकूला के सभी सदस्य, महिला संकीर्तन मण्डल सेक्टर 4 पंचकूला के सभी सदस्य, सनातन धर्म मन्दिर सभा सेक्टर 10 पंचकूला के सभी सदस्य, महिला संकीर्तन मंडलखाटू श्याम कमेटी जीरकपुर के सभी सदस्य, सनातन धर्म मन्दिर सभा सेक्टर 38 वेस्ट चंडीगढ़ के सभी सदस्य सेक्टर 10 पंचकूला के सभी सदस्य, रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ससेक्टर 9 के सभी सदस्य, श्री शिव मंदिर कमेटी सेक्टर 21 पंचकूला के सभी सदस्य एव महिला संकीर्तन मण्डल सेक्टर 8 पंचकूला के सभी सदस्य, महिला संकीर्तन मण्डल रघुनाथ मन्दिर ससेक्टर 15 पंचकूला के सभी सदस्य, राधा माधव मन्दिर सेक्टर 4 के सभी सदस्य, प्रेम मन्दिर सेक्टर 4 पंचकूला के सभी सदस्य विशेष रूप से समिलित हुए।

Watch This Video Till End….

*12 फरवरी तक मनाया जाएगा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’* 

Google ने आज जापानी पर्वतारोही जुनको ताबेई को उनके 80 वें जन्मदिन पर डूडल बनाकर सम्मानित किया।

Google ने आज जापानी पर्वतारोही जुनको ताबेई को उनके 80 वें जन्मदिन पर डूडल बनाकर सम्मानित किया।

जूनो तबेई माउंट एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचने वाली पहली जापानी महिला थीं, और इस महाद्वीप पर सबसे ऊंची चोटी पर चढ़ने वाली पहली महिला भी थीं।

1939 में जन्मे, जुको ताबेई की परवरिश जापान के फुकुशिमा प्रान्त के एक छोटे से शहर मिहारू में हुई थी। चढ़ाई से उसका प्यार तब शुरू हुआ, जब 10 साल की उम्र में वह माउंट नासू की एक क्लास ट्रिप पर गई।

1969 में दो की माँ के रूप में, उन्होंने जापान के पहले लेडीज़ क्लाइम्बिंग क्लब की स्थापना की जो इस धारणा को धता बताने के लिए था कि महिलाओं को घर के अंदर रहना चाहिए।

1975 में, Junko Tabei माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली महिला बनीं। हालाँकि, उसे दुनिया की सबसे ऊँची चोटी पर चढ़ने वाले 36 वें व्यक्ति के रूप में याद किया जाना पसंद है।

“मैंने एवरेस्ट पर पहली महिला होने का इरादा नहीं किया,” उसने एक बार कहा था।

सफलतापूर्वक शिखर पर चढ़ने के बाद, उन्हें जापान के सम्राट, क्राउन प्रिंस और राजकुमारी द्वारा सम्मानित किया गया।

जुनको ताबेई पहाड़ पर चढ़ने वाले मीडिया ध्यान से अधिक प्यार करते हैं। एवरेस्ट के बाद, वह प्रत्येक महाद्वीप पर उच्चतम चोटी पर चढ़ने के लिए चली गई – एकॉनकागुआ, डेनाली, किलिमंजारो, विंसन, एल्ब्रस और पुणक जया।

Watch This Video Till End….

*12 फरवरी तक मनाया जाएगा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’* 

MAKA Trophy celebrations at PU

Chandigarh:

 Panjab University, Chandigarh in continuation to the celebration of MAKA Trophy, today organized a special function to honor the sports promoters who have contributed directly and indirectly for the promotion of University Sports on the occasion of International University Sports day. The chief Guest of the function was Ms.  Karnam Malleswari first Indian Women who got bronze medal in
Olympic Games.

Ms.  Malleswari who is a recipient of Padma Shree, Rajeev Gandhi Khel Ratna Award (highest sports award in the field of sports) and Arjuna Award, in her address emphasised the importance of
University Sports for the promotion of Indian Sports. She appreciated the efforts of PU VC in motivating the Principals, Teachers and Coaches working in the affiliated colleges of Panjab University, Chandigarh for creating sports culture in their respective premsies and promised in providing all kind of support. She remembered fondly about her affiliations with the State of Punjab.

            Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, PU informed about the steps being taken to have Memorandum of Understanding between Universities, Colleges, Sports Department of Punjab, Chandigarh and Haryana. He also informed that various foreign Universities have shown keen interest to sign the MoU with PU especially in the field of sports.

                        Prof. Parminder Singh, Director of Sports, informed that PU won this prestigious trophy after a gap of 14 years with their continuous efforts in  collaboration of affiliated colleges of Panjab University. Since the inception of this trophy, PU won the MAKA trophy 14 times. He expressed his sincere gratitude to all the Principals of affiliated colleges, technical and ground support provide by Phy. Edu. personnels of PU and also appreciated the support provided by various National, State Sports Federation and Chandigarh Sports Department in achieving the MAKA Trophy.

            The other dignitaries present during the function included S. Tejdeep Singh Saini, Director, UT Sports Department, Former Vice Chancellor, Panjab University  Prof. R.C Sobti (Padmashree), Prof. K.N Pathak, Former Vice Chancellor, Prof. Shankar Ji Jha, Dean University Instructions, Dr. Parvinder Singh, Controller of Examination, Prof. Sanjay Kaushik, Dean College Development Council, Prof. Naval Kishore, Prof. Navdeep Goel, PU Fellow, Prof. Emanual Nahar, Dean Student Welfare, Prof. Neena Capalash, Dean Student Welfare(W), more than 60 principals and  more than 200 Phy. Edu. Teachers of affiliated colleges of PU,  President, Secretary and Coaches of various National
and State Sports Federations.

Watch This Video Till End….

*12 फरवरी तक मनाया जाएगा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’* 

PU Professor invited as Indian delegate for China Innovation Tour

Chandigarh:

For promoting exchange and cooperation between India and China in the field of science and technology, the Ministry of Science and Technology of the People ’s Republic of China has invited Dr. Rohit Kumar Sharma, Assistant Professor, Panjab University to undertake the China Innovation Tour for Indian young scientists. Dr. Sharma will be visiting the cities of Kunming and Shanghai from 22nd to 29th September, 2019 for scientific presentations and deliberations as part of Indian delegation of young scientists from different institutions across the country. This event is being co-organized and sponsored by China-South Asia Technology Transfer Center, Department of Science and Technology of Yunnan Province, Yunnan Academy of Scientific along with Shanghai Science and Technology Exchange Center. Dr. Sharma’s visit will include exchange of academic and research ideas through activities such as field visits to universities, science technology innovation (STI) enterprises and science parks for exploration of future possibilities for cooperation between the two countries.

Watch This Video Till End….

*12 फरवरी तक मनाया जाएगा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’* 

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की ओर से मेला ग्राउंड, शालीमार माल के पास, सेक्टर-5 पंचकूला में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का आयोजन किया गया।

21-09-2019

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की ओर से मेला ग्राउंड, शालीमार माल के पास, सेक्टर-5 पंचकूला में 15 से 21 सितम्बर तक सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जिसका समय प्रतिदिन सांय 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक है। षष्टम दिवस यजमान के रूप विधिवत पूजन गणेश पेपर्स से सुभाष मित्तल उनकी धर्मपत्नी सरिता मित्तल, बजरंग लाल गोयल उनके पुत्र संदीप गोयल उनकी पुत्रवधू अंशुमन गोयल, डी एस सैनी उनकी धर्मपत्नी सत्या सैनी उनकी बेटी पूनम सैनी, करतार सिंह उनकी धर्मपत्नी राजिंदर कौर द्वारा किया गया। षष्ठम दिवस कथा का शुभारंभ गुरजीत राणा एमएलए कपूरथला पंजाब, गुरमीत सिंह, विक्रम खंडेलवाल एबीवीपी संगठन मंत्री, उपिंदर कौर अहलूवालिया पूर्व मेयर पंचकूला, अजय शुक्ला प्रधान संपादक आईटीवी नेटवर्क्स, संजय पांडे स्थानीय संपादक अमर उजाला, प्रवीण पांडे बयूरो चीफ पंजाब एवं हरियाणा अमर उजाला, आज समाज से हरनेश अग्निहोत्री जी ने प्रभु की पावन ज्योति को प्रज्वलित कर के किया।

श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या भागवताचार्य साध्वी कालिंदी भारती जी ने कहा कि श्रीमद् भागवत महापुराण पुराणों में श्रेष्ठ है। वह उस दर्पण की तरह है जो मनुष्य को उसकी आंतरिक सुंदरता का बोध करवाता है। इन्हीं भावों को साध्वी जी ने मथुरा गमन प्रसंग के द्वारा समझाया। जब संशयग्रस्त अकरूर जी श्रीकृष्ण और बलराम जी को रथ पर बैठाकर मथुरा की ओर बढ़ रहे थे, तब मार्ग में वे नदी में स्नान करने के लिए रुके। उन्होंने नदी में स्नान करते हुए प्रभु की दिव्यता का दर्शन किया और मन के सभी संशयों से मुक्ति को प्राप्त किया। लोग यह समझते हैं कि उनको नदी में ही श्रीकृष्ण व बलराम जी का दर्शन हो गया। परंतु ऐसा नहीं है। भागवत महापुराण समाधि की उत्कृष्टतम अवस्था में लिखा गया ग्रंथ है फिर एक साधारण मानव इनमें छिपे गूढ़ अर्थ को अपनी साधारण सी बुद्धि से कैसे समझ सकता है? वास्तविकता में अ1रूर जी ने ध्यान की नदी में उतरकर प्रभु का दर्शन किया था। आधाुनिक समाज में कोई बल्ब पर दृष्टि एकाग्र करने को ध्यान कहता है तो कोई मोमबती पर। कोई मन को कल्पना के द्वारा किसी सुंदर स्थान पर ले जाने को ध्यान की प्रक्रिया समझ रहा है तो कोई बाहरी नेत्रें को मूँद कर बैठ जाने को ध्यान कहता है। श्री आशुतोष महाराज जी कहते हैं- उपास्य के बिना उपासना कैसी! साध्य के बिना साधना कैसी! ध्यान दो शब्दों का जोड़ है- ध्येय ध्याता। ध्याता हम हैं जो ध्यान करना चाहते हैं लेकिन हमारे पास ध्येय नहीं है जो स्वयं ईश्वर है। इसलिए सबसे पहले ध्येय की प्राप्ति करनी होगी। उस ईश्वर, ध्येय को प्राप्त करने का केवल एक ही माध्यम है। जिसके बारे में यक्ष ने भी युधिष्ठिर से प्रश्न किया- क: पन्था:? युधिष्ठिर ने कहा-तर्कोप्रतिष्ठ: श्रुतयोविभिपा: नेकोट्टषिर्यस्य वच: प्रमाण धर्मस्य तत्तवं निहितं गुहायां महाजनो येन गत: स पन्था:।। अर्थात् महापुरुषों के द्वारा बताए गए मार्ग पर चलना होगा यानि उस ध्येय की प्राप्ति के लिए हमें भी किसी ब्रह्मनिष्ठ सद्गुरु की शरण में जाना होगा। अंत में साध्वी जी ने ‘कंस वध’ प्रसंग का उल्लेख किया। प्रभु की पावन आरती में नरिंदर बिष्ट डायरेक्टर टीडीएस ग्रुप्स सपरिवार, बंसल ग्राफिक्स चंडीगढ़ से संजीव बंसल, महिला संकीर्तन मण्डल रघुनाथ मन्दिर सेक्टर 15 से पंचकूला के सभी सदस्य, राधा माधव मन्दिर सेक्टर 4 के सभी सदस्य, प्रेम मन्दिर सेक्टर 4 पंचकूला के सभी सदस्य, राम मंदिर हरिपुर के सभी सदस्य विशेष रूप से समिलित हुए। अंत में आये हुए सभी श्रदालुओं में छप्पन भोग के प्रसाद का वितरण किया गया। जिसकी सेवा रिवरडेल अपार्टमेंट्स के डायरेक्टर विजय गर्ग जी के परिवार द्वारा की गयी।

Watch This Video Till End….