*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए डीसी ने ली अधिकारियों की बैठक

सिरसा, 29 अप्रैल। 

03-सिरसा (अ.जा.) लोकसभा आम चुनाव 2019 को शांतिपूर्ण, पारदर्शी एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न करवाने के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने आज अपने कार्यालय कक्ष में जिला के सभी रिटर्निंग अधिकारियों, नोडल अधिकारियों, बीडीपीओ सहित अन्य अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने कहा कि सभी रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने अधीन बूथों पर बिजली, पानी, शौचालय, रैंप आदि की व्यवस्थाओं बारे चैक करें। यदि कहीं भी किसी भी प्रकार की कोई कमी पाई जाती है तो उसे समय रहते दुरुस्त करवाएं। उन्होंने सैक्टर अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे भी अपने-अपने क्षेत्रों में समय रहते सभी व्यवस्थाएं चैक करें, यदि कोई कमी पाई जाती है तो संबंधित बीडीपीओ से मिलकर उसे सही करवाएं। 

उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि जिन स्कूलों में बूथ बने हैं, उनकी खिड़कियां, दरवाजे, शैड आदि समय रहते चैक करवाएं। यदि रिपेयर की आवश्यकता है तो उन्हें समय पर रिपेयर करवाएं। उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टियों को सख्त निर्देश दिये जाएं कि वे गांवों में भोजन के लिए किसी के घर न जाएं। उन्होंने तहसीलदार चुनाव को निर्देश दिये कि समय रहते निर्वाचन सामग्री की व्यवस्था करें ताकि पोलिंग पार्टियों को किसी प्रकार की दिक्कत न आए। 

उन्होंने कहा कि दिव्यांग मतदाता भी अपने मताधिकार का प्रयोग बिना किसी बाधा व असुविधा के कर सके इसके लिए आयोग ने अलग से विशेष सुविधाएं मुहैया करवाने का निर्णय लिया है। जहां दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर, रैंप, सहायक आदि की व्यवस्था की जाएगी, वहीं जिले में 241 ऐसे ब्रेल लिपि जानकार दिव्यांग मतदाता को वोटर स्लीप उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने सचिव रैडक्रॉस को निर्देश दिये कि दिव्यांग मतदाताओं के लिए 50 व्हील चेयर, 11 ट्राईसाईकिल की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें और जीएम रोडवेज को 50 वाहनों की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। 

उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे आपसी तालमेल बना कर चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाएं। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति की ड्यूटी में कौताही पाई जाती है तो उसके विरुद्घ सख्त कार्रवाई की जाएगी।  उन्होंने कहा कि जिन कर्मचारियों की चुनाव में ड्यूटियां है वे भी पोस्टल बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान अवश्य करें। उन्होंने सभी एआरओ को निर्देश दिये कि वे संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों पर विशेष नजर रखें। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल व प्रत्याशी वाहनों की स्वीकृति के लिए कार्यकारी अभियंता पंचायती राज भारत सिंह जिनका मोबाईल नम्बर 94164-79223 से सम्पर्क कर सकते हैं। हैलीकॉपटर के लिए संबंधित एसडीएम से स्वीकृति ली जाए। उन्होंने कहा कि सिविल सर्जन को निर्देश दिये कि ऐरिया वाईज मेडिकल सुविधा व एम्बूलैंस सुविधा उपलब्ध करवाएं। उन्होंने कहा कि चुनाव तक किसी भी चिकित्सक को कोई अवकाश न दें।

उन्होंने कहा कि सभी पीठासीन अधिकारियों को अच्छी प्रकार से प्रशिक्षण दे, यदि कोई पीठासीन अधिकारी प्रशिक्षण में अनुपस्थित पाया जाता है तो उसके विरुद्घ कार्रवाई करें। उन्होंने सभी एआरओ को निर्देश दिये कि वे स्वयं की देखरेख में मतदान के उपरांत ईवीएम को स्ट्रॉंग रुम में रखवाएं। उन्होंने कहा कि पीठासीन अधिकारी जब तक सामान जमा करने की रसीद न दें तब तक उन्हें रिलिव न करें। 

इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर, एसडीएम सिरसा वीरेंद्र चौधरी, एसडीएम कालांवाली विनोद खत्री, एसडीएम डबवाली ओम प्रकाश, नगराधीश कुलभूषण बंसल, कार्यकारी अभियंता पीडब्ल्यूडी अजीत सिंह, तहसीलदार चुनाव राम निवास, जीएम रोडवेज खुबी राम, जिला राजस्व अधिकारी राजेंद्र कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश चौहान, ईओ एमसी सिरसा अनम ढांडा, ईओ एमसी डबवाली वीरेंद्र सिंह, बीडीपीओ कीर्ति सिरोहिवाल, पंचायत अधिकारी नंदलाल सहित अन्य चुनाव से संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

निर्माण सामग्री व मकानों के मलबा गलियों में डालने पर होगी कार्रवाई : डीसी प्रभजोत सिंह

सिरसा, 29 अप्रैल। 

उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने कहा कि यदि कोई भी संस्थान अपने कूड़े का सही प्रकार से निष्पादन नहीं करता है तो उन्हें नोटिस जारी कर जवाब तलब किया जाए और चालान भी काटा जाए।

वे आज अपने कार्यालय कक्ष में सॉलिड, सॉलर, बॉयो, सीएनडी, प्लास्टिक, मेडिकल, बॉयो मेडिसन वैस्ट मैनेजमैंट आदि बारे अधिकारियों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने संबंधित एसडीएम को निर्देश दिये कि वे यह चैक करें कि सभी कूड़ा डंप होने वाले स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हों। उन्होंने सभी कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद से कहा कि सभी वार्डों की सफाई व्यवस्था सुचारु रुप से होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आमजन से कूड़ा-कर्कट कूड़ेदान में ही डालने के लिए अपील करें। कोई भी व्यक्ति गलियों में कूड़ा कर्कट न फैलाए। उन्होंने कहा कि 100 प्रतिशत डोर-टू-डोर कूड़ा अवश्य उठवाएं। उन्होंने बताया कि यदि किसी स्कूल या होस्टल में कूड़ा कर्कट प्रबंधन में कोई अव्यवस्था पाई जाती है तो उन्हें भी नोटिस जारी करें। साथ ही उन्होंने प्राईवेट हस्पतालों की भी चैकिंग के निर्देश दिये। उन्होंने ईओ को निर्देश दिये कि चुनाव आयोग से परमिशन लेकर कूड़ा डालने की जगहों के टैंडर की कार्यवाही जल्द करवाएं।

उन्होंने कहा कि शहर में कोई भी दुकानदार या फैक्ट्री मालिक यदि पॉलिथीन उपयोग कर रहा है तो उन्हें नोटिस जारी करें और चालान भी काटे। कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद ने बताया कि अब तक 26 दुकानदारों का प्लास्टिक बैग रखने पर चालान किया जा चुका है। उपायुक्त ने भविष्य में भी इसी प्रकार सख्ती से चालान काटने के निर्देश दिए। सभी ईओ को निर्देश दिये कि यदि कोई व्यक्ति मकान निर्माण प्रक्रिया में गलियों में निर्माण सामग्री डालता है या मकान का मलबा डालता है जिससे गली में आवागमन में बाधा उत्पन्न होती है तो उसे सीएंडडी नोटिस जारी करें।

दुकानदारों द्वारा पॉलिथीन में सामान देने पर कटेगा चालान

उन्होंने सीडीएलयू, एयर फोर्स, रेलवे स्टेशन, सिविल अस्पताल, अनाजमंडियां, सब्जीमंडी, डेयरी, हुड्डïा, अन्य प्राईवेट शिक्षण संस्थान के संबंधित प्रबंधकों को निर्देश दिये कि यह क्षेत्र नगर परिषद / पालिका के अधीन नहीं आता, अत: वे अपने स्तर पर कूड़े के निस्तारण का प्रबंध करें। यदि वे अपने कूड़े का सही प्रकार से निष्पादन नहीं करते हैं तो उन्हें नोटिस जारी करें। उन्होंने निर्देश दिये कि वे बकरियांवाली प्लांट में कूड़ा पहुंचाएं ताकि वहां कूड़े को रिसाईकिल किया जा सके। उन्होंने संबंधित एसडीएम को बकरियांवाली प्लांट में दौरा कर सीसीटीवी कैमरे व अन्य व्यवस्थाएं चैक करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि किसी भी सरकारी व प्राईवेट अस्पताल, मैरिज पैलेस, फैक्ट्री, प्राईवेट शैक्षणिक संस्थान, सरकारी कार्यालय आदि द्वारा खुले में कूड़ा कर्कट जलाया जाता है तो उन पर 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा और उनके खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

उन्होंने कहा कि यदि कोई भी प्राईवेट अस्पताल, मैरिज पैलेस, फैक्ट्री, प्राईवेट शैक्षणिक संस्थान, सरकारी कार्यालय या कोई अन्य व्यक्ति खुले में कूड़ा-कर्कट इक_ïा जला कर वायु/जल प्रदूषण फैलाने का प्रयास करता है तो उसका चालान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कॉलोनियों में भी अगर कोई व्यक्ति भारी मात्रा में कूड़ा-कर्कट खुले में जलाता पाया जाता है तो उसके विरुद्घ भी तुरंत जुर्माना लगाते हुए कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए।

इस अवसर पर कार्यकारी अभियंता जनस्वास्थ्य विभाग आरके शर्मा, तरुण गर्ग, वैज्ञानिक डा. सुनील, ईओ एमसी सिरसा अनम ढांढा, ईओ एमसी डबवाली वीरेंद्र सिंह, चीफ सैनेट्री इंस्पेक्टर देवेंद्र बिश्रोई, सचिव मार्केट कमेटी ऋषिकेश, सुरेंद्र कुमार, संदीप सौलंकी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। 

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

31 जुलाई तक जमा करवाएं प्रॉपर्टी टैक्स, पाएं ब्याज में 10 प्रतिशत छूट

सिरसा, 29 अप्रैल। 

नगर परिषद सिरसा द्वारा आमजन को वर्ष 2019-20 के प्रोपर्टी टैक्स जमा करवाने पर ब्याज में छूट दी जा रही है।  

यह जानकारी देते हुए नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अमन ढांडा ने बताया कि जो भी व्यक्ति 31 जुलाई तक वर्ष 2019-20 का प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवा देता है, तो उसे ब्याज में 10 प्रतिशत छूट प्रदान की जाएगी। उन्होंने आमजन से 2019-20 का प्रोपर्टी टैक्स जमा करवा कर प्रदान की जा रही छूट का लाभ उठाने की अपील की।

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

स्वीप के तहत ग्रामीणों को किया मतदान के लिए प्रेरित

सिरसा, 29 अप्रैल।

जिला में व्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं चुनावी भागीदारी (स्वीप) कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरुकता अभियान तीव्र गति से आगे बढ रहा है। अब तक इस अभियान के तहत हजारों लोगों को मतदान के लिए जागरुक किया जा चुका है। साथ ही लोगों को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करते हुए स्टिकर व पंपलेट भी वितरित किये जा रहे हैं। जिला में स्वीप कार्यक्रम अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा है।

मतदाता जागरुकता पर आधारित मोबाइल स्टीकर व पम्फलैट बांटे

इसी कड़ी में स्वीप मास्टर टे्रनर नरेश ग्रोवर ने गांव वैदवाला के राजकीय उच्च विद्यालय, गांव हांडीखेड़ा व झोपड़ा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में मतदाता जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों को मतदान के महत्व के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने स्कूली बच्चों से कहा कि वे अपने अभिभावकों व आस पड़ोस के सभी नौजवान, पुरुष, महिलाओं, बुजुर्गों, रिश्तेदारों को मतदान के लिए प्रेरित कर मतदान प्रक्रिया में भागीदार बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि 12 मई को लोकसभा आम चुनाव है, इसे त्यौहार की तरह मनाएं। यह त्यौहार 5 वर्षों में एक बार आता है। इसलिए हम सबका कर्तव्य और भी अधिक बढ़ जाता है। उन्होंने कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने में मतदान प्रणाली एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें सभी लोगों को समान रूप से भाग लेना अति आवश्यक है।

स्कूली बच्चों व ग्रामीणों ने ली मतदाता जागरुकता शपथ

इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर ने स्कूली बच्चों व अध्यापकों को मतदान में सहयोग व मतदान करने की शपथ दिलाई। गांव हांडीखेड़ा के स्कूली बच्चों ने मतदाता जागरूकता पर आधारित गीत व कविताएं सुनाई। इसके अलावा गांव वैदवाला के बच्चों ने मतदाता संबंधी नारे लगाए व रंगोली बनाई। इसके अतिरिक्त मतदाता जागरूक पम्फलैट भी बांटे गए एवं सभी के वाहनों व मोबाइलों पर मतदाता संबंधी नारे ‘सारे काम छोड़ दो-सबसे पहले वोट दोÓ एवं ‘सिरसा का अभिमान-100 प्रतिशत मतदानÓ के स्टीकर लगाए गए। इस दौरान गांव के लोगों ने भी यह आश्वासन दिया कि वे 12 मई को चुनाव में वोट डालने अवश्य जाएंगे और शतप्रतिशत मतदान करेंगे।

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

स्वच्छ लोकतंत्र व्यवस्था के लिए शत प्रतिशत मतदान जरुरी : डीसी प्रभजोत सिंह

सिरसा, 28 अप्रैल।

स्वच्छ लोकतंत्र के लिए अत्यंत आवश्यक है कि समस्त योग्य नागरिक मतदाता के रूप में पंजीकृत हों तथा समझदारी व नैतिक आधार पर बिना किसी लालच व प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग करें। 

अपने जन्म दिवस को मतदान करके दौहरी खुशी हांसिल करें : एडीसी मनदीप कौर

ये विचार जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने स्वीप कार्यक्रम के तहत स्थानीय पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कही। यह कार्य उन लोगों के सम्मान में आयोजित किया गया था जिनका जन्म दिवस 12 मई को है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर ने की। 

श्री प्रभजोत सिंह ने कहा कि लोकतांत्रिक देश में मत का प्रयोग एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया के साथ संवैधानिक अधिकार भी है। इसलिए मत का प्रयोग करना अपना नैतिक कर्तव्य समझें। सभी के वोट का मूल्य बराबर है इसमें कोई पक्षपात नहीं है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र तभी मजबूत बनेगा जब शत प्रतिशत मतदान होगा। चुनाव के दौरान मतदाता मतदान का महत्व समझें और अपने मत का प्रयोग कर मतदान में अपनी भागीदारी निभाएं। उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि लोकतंत्र की परंपराओं को बनाए रखने के लिए नई आशाओं, अभिलाषाओं, कर्म, प्रेरणा तथा निर्माण कार्य क्षमताओं के साथ आगे बढऩे के लिए अपने कर्तव्यों एवं अधिकारों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें। 

स्वीप के तहत 12 मई को जन्में मतदाताओं के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन

उपायुक्त ने कहा कि यह बहुत गर्व की बात है कि आप सभी 12 मई को अपने जन्म दिवस के अवसर पर अपने-अपने मत का प्रयोग करेंगे। इस दिन को यादगार बनाते हुए आप मतदान करके लोकतांत्रिक व्यवस्था मजबूत करने में अपना अमूल्य योगदान भी देंगे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 के चुनावों में जिला में 77 प्रतिशत मतदान रहा था जोकि प्रदेश भर में अग्रणीय था। लेकिन इस बार हमें शत प्रतिशत मतदान करके देशभर में जिला का नाम रोशन करना है। उन्होंने कहा कि किसी के भी प्रलोभन में न आकर अपने मतदाधिकार का प्रयोग करें। यदि कोई प्रलोभन देने जैसी बात सामने आती है तो उसकी सूचना तुरंत हैल्प लाईन नम्बर 1950 पर दें।

अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर ने कहा कि मत का प्रयोग करना प्रत्येक नागरिक की अधिकार है और साथ में नैतिक जिम्मेवारी बनती है। उन्होंने बताया कि 12 मई को प्रात: 7 बजे से सांय 6 बजे तक मतदान होगा। उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान दिव्यांगों, बुजुर्गों व गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी, अत: उन्हें लाईन में लगने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि मतदान दिवस पर प्रत्येक व्यक्ति समय अवश्य निकाले। उन्होंने चुनाव आयोग ने लोकसभा आम चुनाव 2019 में सौ फीसदी मतदान का लक्ष्य रखा है और मुझे उम्मीद है कि जिलावासी इसे पूरा करके शतप्रतिशत मतदान-सिरसा का अभिमान के नारे को सार्थक करेंगे। उन्होंने उपस्थित जनों से कहा कि वे अपने जन्म दिवस को मतदान करके मना कर दौहरी खुशी हांसिल करें। मतदान हमारे लोकतांत्रिक प्रणाली का एक अहम हिस्सा है। इसकी मजबूती के लिए प्रत्येक नागरिक को अपना योगदान देना चाहिए और यह योगदान प्रत्येक पात्र मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करके दे सकता है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी अपने जन्म दिवस मनाते हुए आस-पड़ोस, रिश्तेदारों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। 

आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने उपस्थित जनों को शत प्रतिशत मतदान के लिए शपथ भी दिलवाई। इस अवसर पर ‘सिरसा का अभिमान-100 प्रतिशत मतदानÓ स्टिकर भी लांच किया गया। कार्यक्रम में केएल थियेटर की टीम द्वारा वोट की चौट नाटक के माध्यम से 100 प्रतिशत मतदान के लिए जागरुक किया गया। इस अवसर पर स्वीप मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर ने मतदान पर आधारित गीत ‘हम भारत के मतदाता है, देश हमारी शान हैÓ सुना कर शत प्रतिशत मतदान की अपील की।

इस मौके पर डीआरओ राजेंद्र कुमार, तहसीलदार चुनाव राम निवास, लेखाकार मक्खन सिंह सहित भारी संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग, युवा मौजू थे। 

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व गोल्ड जिम सिरसा द्वारा संयुक्त रुप से आयोजित की गई मैराथन दौड़

सिरसा, 28 अप्रैल।

रन फॉर ड्रग फ्री सिरसा में युवाओं ने दिखाया उत्साह

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व गोल्ड जिम सिरसा के संयुक्त तत्वावधान में आज ‘रन फॉर ड्रग फ्री सिरसाÓ को लेकर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन डा. राम निवास भारती ने मैराथन दौड़ को झंडी दिखा कर रवाना किया। यह मैराथन दौड़ सांगवान चौक से शुरु होकर सुरखाब चौक, परशुराम चौक, भगत सिंह चौक, सुभाष चौक, शिव चौक, सिरसा क्लब होते हुए सांगवान चौक पर सम्पन्न हुई।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन एवं जिला एवं सत्र न्यायधीश डा. राम निवास भारती व पुलिस अधीक्षक अरुण सिंह ने संयुक्त रुप से मैराथन दौड़ में कुल दस विजेता प्रतिभागियों (5 लड़के व 5 लड़कियां) को सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ व पांचवे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को क्रमश: 5500-5500 रुपये की राशि के चैक व स्मृति चिह्नï देकर सम्मानित किया। इस मौके पर रन फॉर मैराथन में लड़कों में सौरभ मेहरा, प्रदीप, अनिल कुमार, अंकुर, लड़कियों में ईशु, पारुल, सीमा, तन्नु, चेतना, कशिश अन्य विजेताओं को सम्मानित किया।

डा. आरएन भारती ने संबोधित करते हुए कहा कि मनुष्य का स्वास्थ्य सर्वाेपरि है। अच्छे स्वास्थ्य के लिए आमजन में जागरुकता आए, इसी उद्देश्य को लेकर आज मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि मैराथन दौड़ का उद्देश्य है कि आज के युवाओं में नशे के प्रति जागरुकता आए और वे इस नशे की लत को छोड़ कर समाज की मुख्य धारा में जुड़े। उन्होंने कहा कि आज मैराथन दौड़ में भारी संख्या में युवाओं, खिलाडिय़ों, महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों सहित शहरवासियों ने इस मैराथन दौड़ में बढ़ चढ़ कर भाग लिया है। मैराथन दौड़ के लिए सभी के चहरों पर उत्साह स्पष्टï तौर पर झलक रहा था। उन्होंने कहा कि विजेताओं को सम्मानित करने से युवाओ का उत्साह बढ़ता है और आगे बढने की प्रेरणा मिलती है।  

पुलिस अधीक्षक अरुण सिंह कहा कि आज नशा मात्र व्यक्तिगत समस्या नहीं है बल्कि इसके व्यापक सामाजिक, आर्थिक व राष्ट्रीय दुष्प्रभाव है। उन्होंने युवाओं से खुद नशे से दूर रहने के अलावा अन्य लोगों को भी नशे के खिलाफ जागरूक करने तथा नशे के विरुद्ध अभियान में सक्रिय भागीदारी करने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी अपने परिवार व समाज की मर्यादाओं, विश्वास व सम्मान को बनाए रखे तथा नशे से दूर रहे। उन्होंने कहा नशा न केवल युवा पीढ़ी को शारीरिक व मानसिक रूप से कमजोर करता है बल्कि यह देश को कमजोर करने का प्रयास है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे नशे से दूर रहे और खेलों तथा शिक्षा की तरफ अग्रसर होकर देश की मजबूती में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति के लिए आयोजित मैराथन दौड़ केवल एक दिन के लिए नहीं है, बल्कि आमजन में जागरुकता लाने के लिए आयोजित की गई है। मुनष्य को नियमित रुप से योगा, दौड़ जैसी शारीरिक गतिविधियां करते रहना चाहिए ताकि स्वास्थ्य अच्छा बना रहे।

इस अवसर पर एडीजे डा. चंद्रहास, मुनीष कुमार, सीजेएम सुनील जिंदल, डीएसपी आर्यन, सीडीएलयू से कार्यकारी अभियंता एसके विज, वरिष्ठï नागरिक एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. लालचंद गोदारा, सुरेंद्र मिचनावादी, राज कुमार गर्ग, बलवंत सिंह रावत, संजय खटक, भगवान दास, रविंद्र कुमार, राजेश गर्ग, सीता गोयल, मंजु गोयल, दर्शना, सरोज गुप्ता, नीरा जिंदल, राम कुमार तलवाड़ व जीवाईएम के सभी सदस्य सहित शहर की अनेक सामाजिक संस्थाओं व गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। 

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

मनुष्य के बेहतर स्वास्थ्य के लिए पशुओं में होने वाले रोगों पर नियंत्रण जरुरी : डा. चिरन्तन कादियान

सिरसा, 27 अप्रैल।

राजकीय वेटरनरी पॉलिक्लीनिक में मनाया गया विश्व पशु चिकित्सा दिवस 

पूरे भारत में हरियाणा ऐसा पहला राज्य है जहां पर मुंह-खुर व गलघोटु का संयुक्त टीका लगाया जा रहा है। इस संयुक्त टीकाकरण से पशुओं को अब वर्ष में 4 की बजाए 2 बार टीकाकरण की आवश्यकता होगी।

यह बात हरियाणा पशु चिकित्सा परिषद पंचकूला के रजिस्ट्रार डा. चिरन्तन कादियान ने आज स्थानीय राजकीय वेटरनरी पॉलिक्लीनिक के प्रांगण में विश्व पशु चिकित्सा दिवस के अवसर पर टीकाकरण महत्व विषय पर आयोजित संगोष्ठïी में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता आईसीडीपी विभाग के उप निदेशक डा. सुखविंद्र सिंह ने की।

पशु चिकित्सा शिविर में 58 कुत्तों को लगाए गए एंटी रैबिज के टीके

डा. चिरन्तन कादियान ने कहा कि पशुपालन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुनील गुलाटी व महानिदेशक डा. हरदीप सिंह के अथक प्रयासों से प्रदेश में मुंह-खुर व गलघोटु का संयुक्त टीकाकरण अभियान चल रहा है। इसके अलावा पशुओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए विभाग द्वारा समय-समय पर अनेक प्रकार की गतिविधियां भी आयोजित की जाती है। उन्होंने कहा कि यदि हम अपना स्वास्थ्य अच्छा रखना चाहते हैं तो हमें पशुओं में होने वाले रोगों पर नियंत्रण करना होगा, तभी मानव एवं पशु स्वास्थ्य रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज के परिवेश में अधिकतर बीमारी पशुओं से मानव में प्रवेश कर रही हैं। उन्होंने पशुओं के बेहतर स्वास्थ्य पर जोर दिया। 

आईसीडीपी विभाग के उप निदेशक डा. सुखविंद्र सिंह ने कहा कि विश्व पशु चिकित्सा दिस की शुरुआत विश्व पशु चिकित्सा एसोसिएशन के प्रधान डा. जिम एडवार्ड व उनकी पत्नी पाम ने वर्ष 2000 से की थी। यह हर वर्ष अप्रैल माह के अंतिम शनिवार को मनाया जाता है। इसका उद्देश्य दुनिया को यह बताना है कि पशु चिकित्सक जोखिम भरे कार्य करते हुए मानव जाति को पशुओं से होने वाली बीमारियों से बचाने हेतु हमेशा प्रयासरत रहते है। 

उपमंडल अधिकारी डा. विद्यासागर बांसल ने कहा कि टीकाकरण से 2-3 मिलियन मानव जाति हर वर्ष मौत के मुंह में जाने से बच जाती है तथा साढे 7 लाख बच्चे अपंग होने से बच जाते हैं। आज भी विश्वभर में लगभग 18.7 मिलियन बच्चों को आवश्यक टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध नहीं है तथा मानव जाति संक्रमण करने वाले जीवाणु 75 प्रतिशत से अधिक पशु जनित है। इसी के मद्देनजर मानव जाति को बचाने हेतु पशुओं का टीकाकरण अति महत्वपूर्ण है तथा हम पशु चिकित्सकों का दायित्व और भी बढ जाता है। उन्होंने कहा कि विश्वभर में 100 से अधिक पशुओं की बीमारी संबंधित वैक्सीन बाजारों में उपलब्ध है। 

पशु टीकाकरण शिविर भी आयोजित : 

विश्व पशु चिकित्सा दिवस के उपलब्ध में पालतु कुत्तों को एन्टीरैबिज टीकाकरण व कृमिरहित करने हेतु शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ उप निदेशक डा. सुखविंद्र सिंह, डा. वीएस बंसल ने कुत्तों में एंटी रैबिज के टीके लगा कर किया। कैंप में डा. प्रेम चंद नंदा, डा. गौरव छाबड़ा, बीएलईओ देवानंद, वीएलडीए प्रवीण कुमार ने 58 कुत्तों को एंटी रैबिज के टीके लगाए। साथ ही शिविर में आने वाले पशु प्रेमियों को टीकाकरण के महत्व तथा गर्मी से बचाने के उपायों की भी जानकारी दी। 

संगोष्ठïी में डा. सुभाष अहलावत, डा. धर्मबीर पोटलिया, डा. अरुण बांसल, डा. सुरेंद्र कुमार उत्ता, डा. ज्ञान बिश्रोई तथा डा. संजीव खन्ना, डा. जितेंद्र मेहता, डा. जगमिंद्र गिल, डा. विक्रम जोशी, डा. जगदीश शीला, सेवानिवृत उप निदेशक मेजर डा. एसआर कौशिक, डा. भजन लाल कम्बोज ने भी अपने विचार व्यक्त किये। 

इस मौके पर जिला के सेवानिवृत पशु चिकित्सा अधिकारियों व कार्यरत पशु चिकित्सा अधिकारियों व आमजन ने बढ़चढ़ कर ने भाग लिया।

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

प्रत्याशी अपने खर्च रजिस्टर का निरीक्षण जरूर करवाएं : एन वरूण

सिरसा 27 अप्रैल।

सभी प्रत्याशी अपने चुनाव प्रचार-प्रसार व अन्य गतिविधियों के संबंध में हुए खर्च का विवरण रजिस्टर में करें। लोकसभा का चुनाव लड़ रहा प्रत्याशी 70 लाख रुपये तक खर्च कर सकता है। प्रत्याशियों के खर्च रजिस्टर का निरीक्षण कर सैडो रजिस्टर से मिलान किया जाएगा। प्रत्याशी अपने रजिस्टर का निरीक्षण अवश्य करवाएं। 

यह बात चुनाव पर्यवेक्षक खर्च एन वरूण ने प्रत्याशियों की बैठक को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए सभी उम्मीदवार सहयोग करें और कोई भी ऐसी गतिविधि ना करें, जिससे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन हो। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग ने लोकसभा का चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवार के लिए 70 लाख रुपये तक ही खर्च करने का प्रावधान किया है। प्रत्याशी को इसके लिए अलग से अपना बैंक खाता खुलवाना है। इस खाते से चुनावी खर्च का लेन-देन किया जाए। उन्होंने कहा कि चुनाव खर्च के लिए एक रजिस्टर दिया गया है, जिसमें प्रत्याशी चुनावी खर्च का विवरण दर्ज करेगा। रजिस्टर में दर्ज खर्च विवरण का मिलान सैडो रजिस्टर से किया जाएगा। प्रत्याशियों के खर्च रजिस्टर का निरीक्षण तीन चरणों में किया जाएगा। सभी प्रत्याशी अपने खर्च रजिस्टर का निरीक्षण जरूर करवाएं। उन्होंने कहा कि उनसे दूरभाष नम्बर 7840088068 पर संपर्क कर सकते हैं। 

उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में 29 अप्रैल को राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय पार्टियों, 30 अप्रैल को पंजीकृत गैर मान्यताप्राप्त पार्टियों तथा एक मई को आजाद उम्मीदवारों के चुनाव खर्च रजिस्टर का निरीक्षण किया जाएगा। इसी प्रकार दूसरे चरण में 3 मई को राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय पार्टियों, 4 मई को पंजीकृत गैर मान्यताप्राप्त पार्टियों तथा 5 मई को आजाद उम्मीदवारों के रजिस्टर को चैक किया जाएगा। उन्होंने बताया तीसरे चरण में 7 मई को नेशनल व स्टेट लेवल पार्टियों, 8 मई को पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त पार्टियों तथा 9 मई को आजाद उम्मीदवारों के खर्च रजिस्टर का निरीक्षण किया जाएगा। यह निरीक्षण निर्धारित तिथियों में प्रात: 9 से सायं 5 बजे तक चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के फैक्लटी हाऊस के बैठक हाल में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रत्याशी को कोई परेशानी या शिकायत हो तो वह उनके दूरभाष नम्बर 7840088068 पर संपर्क कर सकते हैं। 

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर से कल किया जाएगा मैराथन दौड़ का आयोजन

सिरसा, 27 अप्रैल।

जिलावासियों को नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करने के लिए जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर से मैराथन दौड़ का आयोज किया जाएगा। जिला सत्र एवं न्यायधीश डा. आर.एन भारती मैराथन को कल 28 अप्रैल को प्रात: 6 बजे सांगवान चौक से झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

नशे के प्रति जागरूकता के लिए दौड़ेंगे जज व वकील

जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव अनमोल सिंह ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा लोगों को नशीली दवाओं के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करने के लिए मैराथन दौड़ का आयोजन करेगा। दौड़ को सांगवान चौक से शुरू होकर कोर्ट परिसर में आकर सम्पन्न होगी। रैली में जज, वकील, गोल्डन जीम के सदस्य, कोर्ट स्टाफ सदस्य तथा पीएलवी के साथ-साथ जिलावासी भी भाग लेंगे।

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

लोकसभा क्षेत्र के 3400 सर्विस वोटर को जारी हुई पोस्टल बैलेट

सिरसा, 27 अप्रैल।

लोकसभा क्षेत्र सिरसा के सभी सर्विस वोटर को ऑनलाईन प्रक्रिया के माध्यम से पोस्टल बैलेट पेपर जारी किए गए। लोकसभा क्षेत्र सिरसा के कुल 3400 सर्विस मतदाताओं को चुनाव आयोग के सुरक्षित वैब पोर्टल से इलेक्ट्रोनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट्स सिस्टम(ईटीपीबीएस) द्वारा मत पत्र जारी किए गए हैं। सर्विस वोटर इन मत पत्रों को अपने संबंधित रिकॉर्ड ऑफिस से प्राप्त कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

लोकसभा क्षेत्र सिरसा के सभी सर्विस वोटर को ऑनलाईन प्रक्रिया के माध्यम से पोस्टल बैलेट पेपर जारी किए गए। लोकसभा क्षेत्र सिरसा के कुल 3400 सर्विस मतदाताओं को चुनाव आयोग के सुरक्षित वैब पोर्टल से इलेक्ट्रोनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट्स सिस्टम(ईटीपीबीएस) द्वारा मत पत्र जारी किए गए हैं। सर्विस वोटर इन मत पत्रों को अपने संबंधित रिकॉर्ड ऑफिस से प्राप्त कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

ईटीपीबीएस माध्यम से सर्विस वोटर को ऑनलाईन जारी किए गए पोस्टल बैलेट पेपर

उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि सर्विस वोटर्स को पहले डाक से मतपत्र भेजे जाते थे, जिससे उनकी मतदान में पूर्ण भागीदारी नहीं हो पाती थी। इस बार निर्वाचन आयोग ने ईटीपीबीएस प्रणाली लागू की है। इससे ऑनलाइन बैलेट भेजे जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज लोकसभा क्षेत्र सिरसा के सर्विस मतदाताओं को ऑनलाईन पोस्टल बैलेट पेपर जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि लोकसभा सिरसा में कुल 3400 सर्विस वोटर्स हैं। लोकसभा क्षेत्र सिरसा में पडऩे वाले नरवाना विधानसभा क्षेत्र में 634, फतेहाबाद के तीनों विधानसभा क्षेत्र में 1467 तथा सिरसा के पांचों विधानसभा क्षेत्र में 1299 सर्विस मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि इन सभी को ऑनलाईन प्रक्रिया से मत पत्र जारी कर दिए गए हैं। 

चुनाव पर्यवेक्षकों व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की देखरेख में पूरी प्रक्रिया की गई सम्पन्न

उन्होंने बताया कि सर्विस मतदाता रिकॉर्ड आफिस से ई-डाक मतपत्र प्राप्त कर अपना वोट रिकॉर्ड कर इसे डाक के जरिए वापस संबंधित रिर्टनिंग ऑफिसर को भेज सकेंगे। इस प्रकार डाक मतदान की यह यात्रा सिंगल क्लिक पर आधे से भी कम समय में पूरी होगी। ई-बैलेट की तकनीकी सुरक्षा के लिए इसमें विशेष क्यूआर कोड मुद्रण की व्यवस्था की गई है। जबकि पहले यह भेजने और प्राप्त करने का जरिया मात्र डाक व्यवस्था थी। उन्होंने कहा कि इससे सर्विस मतदाताओं को जहां अपने मताधिकार का अवसर मिलेगा, वहीं शतप्रतिशत मतदान के लक्ष्य को भी प्राप्त करने की दिशा में भी अच्छा कदम होगा। 

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर, एसडीएम सिरसा वीरेन्द्र चौधरी, एसडीएम ऐलनाबाद अमित कुमार, एसडीएम डबवाली औमप्रकाश, एसडीएम जगदीप सिंह, सुरेंद्र बेनीवाल, सरजीत नैन, डॉ. किरण तथा डीआरओ राजेन्द्र सिंह, डीडीपीओ कूलभूषण बंसल, चुनाव तहसीलदार रामनिवास सहित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि व चुनाव से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।