मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धतोगडा में इनर व्हील क्लब की पंचकूला इकाई के सदस्यों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

प्ंाचकूला, 6 नवंबर-  

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धतोगडा  में इनर व्हील क्लब की पंचकूला इकाई के सदस्यों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी अवसर पर गांववासियों के लिए फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सहयोग से  चिकित्सा जांच शिविर  भी लगाया गया। जिसमें 150 विद्यार्थियों व ग्रामीणों की जांच की गई।


विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शालिनी कपूर ने इनर व्हील क्लब के सम्मानित सदस्यों का विद्यालय परिसर का नवीनीकरण के लिए दिए गए अहम योगदान के लिए  उनका धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि इनर व्हील क्लब द्वारा विद्यालय के प्रांगण, मिड डे मील के रसोईघर , विद्यालय के कार्यालय में टाइलें लगाने , सारे विद्यालय में एलईडीई की लाइट्स , कंप्यूटर कक्ष के लिए व्हाइट बोर्ड व सहायक उपकरण इत्यादि देकर विद्यालय का नवीनीकरण किया। उन्होंने फैमिली प्लाॅनिंग एसोसिएशन आॅफ इंडिया के महाप्रबंधक मनोज का विद्यालय परिसर में चिकित्सा जांच शिविर लगाने के लिए विशेष धन्यावाद किया।


 इनर व्हील कलब की पंचकूला इकाई की चेयरमैन श्रीमति सीमा चोपड़ा ने कहा कि इनर व्हील क्लब का उद्देश्य ही है कि वे किसी एक संस्थान को अपनाकर उसकी आवश्यकताओं के अनुसार उसका जीर्णोंदार करके विद्यार्थियों को एक बेहतर वातावरण प्रदान करना है।


इस अवसर पर फैमिली प्लेनिंग एसोसिएशन आॅफ इंडिया के महाप्रबंधक मनोज ने बताया कि इनर व्हील कलब के सहयोग से लगाए गए चिकित्सा जांच शिविर का उद्घाटन इनर व्हील कलब की चेयरमैन श्रीमती सीमा चोपड़ा ने अपने कर कमलों द्वारा किया। इस शिविर में  यौन प्रजनन,स्वास्थ्य, परिवार नियोजन और एच.आई.वी एड्स और सरवाइकल कैंसर की प्री स्क्रीनिंग से सम्बंधित सेवाएं प्रदान की गई। इस शिविर में 150 लोगों की जांच की गई। इसके अतिरिक्त घरेलू हिंसा को कैसे रोके इस विषय पर भी परामर्श प्रदान किया गया।मनोज कुमार महाप्रबंधक ने बताया कि प्रजनन स्वास्थ्य पूर्ण शारीरिक, मानसिक और सामाजिक कल्याण की स्थिति है, न कि केवल रोग या दुर्बलता की अनुपस्थिति। उन्होंने कहा कि यौन और प्रजनन स्वास्थ्य और अधिकारों और एचआईवी सहित एसटीआई के प्रसार के बीच एक सपष्ट सम्बन्ध है। उन्होंने कहा कि हमारे क्लिनिक पर परिवार नियोजन और प्रजनन स्वास्थ्य से सम्बंधित देखभाल सुविधाएं उपलब्ध हैं।
इस मौके पर जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण के अधिवक्ता ने ग्रामीणों व विद्यार्थियों को निःशुल्क कानूनी सेवा के बारे में विस्तार से बताकर जागरूक किया।
विद्यालय के प्रवक्ता सुभाष शर्मा ने बताया कि इनर व्हील कलब की ओर से पंचकूला इकाई की अध्यक्षा श्रीमती अनुपमा जैन, सहयोगी अध्यक्षा श्रीमती ममता जिंदल, सचिव श्रीमती सविता जिंदल ] पुष्पा गुप्ता व सदस्य मंजू का इस समारोह के आयोजन को सफल बनाने में विशेष सहयोग रहा। इसी प्रकार फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया कीे डॉ नीतिका गोयल, धर्मवीर गौतम,  स्टाफ नर्स दिव्या , शाइना, नीता,मनजीत, उमा, मीना  किरण सभी के सहयोग से विद्यार्थियों के साथ -साथ ग्रामीणों ने चिकित्सा जांच शिविर का लाभ उठाया।


गांव के सरपंच ब्रिज भूषण व ब्लाॅक समिति प्रधान कमल ने विद्यालय द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की व आश्वासन दिया कि भविष्य में ग्राम पंचायत भी विद्यालय की बेहतरी के लिए सहयोग देगी।

Watch This Video Till End….

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

हरियाणा पुलिस सप्ताह के तीसरे दिन दुर्गा शक्ति टीम ने मे छात्राओ को किया जागरूक ।

पंचकुला 06 नवम्बर :-

आयुक्तालय पंचकुला मे मनाये जा रहे प्रथम हरियाणा पुलिस सप्ताह के तीसरे दिन श्रीमति नुपूर बिश्नोई ह0पु0से0, सहायक पुलिस आयुक्त, पंचकुला की अध्यक्षता मे राजकीय कन्या महाविद्यालय सैक्टर-14 पंचकुला के सभागार मे महिलाओ व कॉलेज की छात्राओ को महिला विरूद्ध अपराध व आत्मसुरक्षा के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन कर महिला विरूद्ध अपराधों से सम्बंधित कानूनो की जानकारी व अपनी आत्मरक्षा के सम्बन्ध मे जागरूक किया । श्रीमति नुपूर बिश्नोई ने छात्राओं को सलाह दी गई कि वे अपने स्मार्ट फोन में दुर्गा शक्ति ऐप डाउलोड करके एक्टिवेट करें । साथ ही उन्होने महिलाओ की झिझक मिटाने के लिये उनको महिला थाना व एफ0आई0आर के बारे मे भी बताया ।

दुर्गा शक्ति की टीम द्वारा वहां मौजूद छात्राओ को दुर्गा शक्ति ऐप को इस्तेमाल करने के बारे मे समझाया गया और उनको दुर्गा शक्ति ऐप का डेमो भी दिखाया गया । डेमो के दौरान दुर्गा शक्ति की टीम 5 मिनट के अन्दर ही सभागार मे पहुंच गई । टीम ने बताया कि दुर्गा शक्ति का मुख्य लक्ष्य महिलाओ को खतरे और जोखिम के समय सक्षम करना है । ऐप में एक बटन दबाते ही यह आगे ऐप को लॉन्च करेगा । यह आपके जीपीएस स्थान को पुलिस नियंत्रण कक्ष को भेजता है जो आपके स्थान के आधार पर निकटतम पुलिस अधिकारी आपकी मदद करने के लिए दौड़ सकता है । यदि आप कहीं फंस गए हैं और मदद की जरूरत है तो आप इस ऐप की मदद से पुलिस नियंत्रण कक्ष में कॉल भी कर सकते हैं । सहायक उप-निरीक्षक शिवानी ने छात्राओ को आत्मरक्षा के गुर सिखलाये । उन्होने छात्राओ को प्रदर्शन कर समझाया कि किस प्रकार किसी भी विपरीत परिस्थिति में स्वयं की सुरक्षा कैसे की जाए । उन्होने छात्राओ को समझाया कि उनकी बोलने की क्षमता ही उनकी सबसे बड़ी शक्ति है । एडवोकेट हरजिन्द्र कुमारी (डी0एल0एस0ए0) ने छात्राओ को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाएं अधिकार संरक्षण, भरण पोषण के प्रति जागरूक होकर आत्मनिर्भर हो सकती है । उन्होंने छात्राओ को कानून की जानकारी दी और कहा कि जागरूक रहकर ही महिलाएं अपने अधिकार को हासिल कर सकती हैं । इस दौरान निरीक्षक नेहा प्रबंधक महिला थाना, ग्रीफ काउंस्लर रेणू माथुर, कॉलेज प्रिंसीपल श्रीमति इंदिरा गोयल तथा अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी व लगभग 300 छात्राऐ मौजूद रही ।

Watch This Video Till End….

*12 फरवरी तक मनाया जाएगा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’* 

फसली अवशेष जलाने की घटना पर सरपंच सहित एसएचओ भी होंगे जिम्मेवार : डीसी अशोक गर्ग

सिरसा, 6 नवंबर।


            उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में यदि फसलीय अवशेष जलाए जाते हैं तो संबंधित किसान के साथ-साथ एसएचओ, सरपंच, पटवारी, ग्राम सचिव भी सीधे तौर पर जिम्मेवार होंगे। सभी का दायित्व बनता है कि वायु प्रदूषण न हो इसके लिए वे ग्रामीणों को जागरूक करें और पर्यावरण प्रदूषण रोकने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं। उपायुक्त मंगलवार सांय हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा द्वारा ली गई वीडियो कॉफ्रेंस उपरांत अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे।


                उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि धान की कटाई सम्पन्न होने तक कोई भी एडीओ, पटवारी, ग्राम सचिव अपने कार्य क्षेत्र को छोड़ कर न जाए, जिस गांव में ड्यूटी है कर्मचारी रात के समय वहीं पर सोएंगे। जहां भी आगजनी की समस्या सामने आती है तो तुरंत एक्शन लें। उन्होंने सभी उपमंडलाधीशों को निर्देश दिए कि वे धान कटाई के दौरान आगजनी संभावित संवेदनशील गांवों का दौरा करें और सरपंचों के साथ बैठक कर ग्रामीणों को पराली न जलाने के लिए प्रेरित करें। साथ ही निर्देश दिए कि सभी सरपंचों, पटवारियों व नम्बरदारों की बैठक लें तथा ग्रामीणों को पराली न जलाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि फसल अवशेष आगजनी करने वाले किसानों के विरूद्ध तुरंत एफआईआर दर्ज करें, इस कार्य में किसी प्रकार की ढिल न हो। उन्होंने कहा कि यदि किसी ऐरिया में अधिक आगजनी के केस सामने आते हैं तो एसएचओ, सरपंच, पटवारी, ग्राम सचिव के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।


                वीडियो कॉफ्रेंस में एसडीएम कालांवाली निर्मल नागर, एसडीएम ऐलनाबाद संयम गर्ग, नगराधीश कुलभूषण बंसल, डीएसपी राजेश कुमार, उप निदेशक कृषि विभाग डा. बाबूलाल, सहायक कृषि अभियंता जसविंद्र सिंह चौहान, प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के वैज्ञानिक मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

Panchkula: गुरुद्वारा श्री कोहनी साहिब के दर्शन-

News 7 World Exclusive:

गुरुद्वारा श्री कोहनी साहिब के दर्शन-

गुरुद्वारा श्री कोहनी साहिब के दर्शन-

ये जो स्थान है धन गुरु गोबिन्द सिंह महाराज जी ने चरण डाले थे, जिसका इतिहास आपके साथ साँझा कर रहे है, गुरुद्वारा श्री कोहनी साहिब पातशाही दसवीं 1689 ई० इस स्थान पे सतगुरू 1746 ई० नारायणगढ तो चलकर आऐ सी भैंसा टिब्बा पंचकुला में ब्राह्मण दी अन्नपूर्णा नाम की लड़की गुरु जी को बहुत समय से याद कर रही थी उसको दर्शन देने के लिए गुरु साहिब जी इस स्थान थे कोहनी लाकर 17 पहर जाप किया था इस लड़की ने गुरु जी नाल आये सिखों लंगर पानी खिलाया था जिससे गुरु जी को प्रसन्न किया था गुरु जी तुरन समय लड़की नू वर दिया था कि तेरे नाम में तेरी याद में पहले मन्दिर बनेगा, फिर हमारा स्थान बाद में बनेगा, जो प्रेमी इस स्थान ते आकर सुखना सुखेगा फिर उसकी मनोकामना पुरी होगी।


गुरुद्वारा श्री कोहनी साहिब मनसा देवी कॉम्प्लेक्स, सेक्टर 5, पंचकुला, हरियाणा 134114

News 7 World Live :

Watch This Video Till End….

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

महिला कॉलेज सैक्टर-14 मे महिलाओ को बताये जायेगे आत्मरक्षा के गुर।

पंचकुला 05 नवम्बर :

हरियाणा पुलिस सप्ताह :

महिला कॉलेज सैक्टर-14 मे महिलाओ को बताये जायेगे आत्मरक्षा के गुर । 

आयुक्तालय पंचकुला मे 4 नवम्बर से 9 नवम्बर तक प्रथम ‘हरियाणा पुलिस वीक’ का आयोजन किया जा रहा है । श्रीमति नुपूर बिश्नोई ह0पु0से0, सहायक पुलिस आयुक्त, पंचकुला को इस कार्यक्रम का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है । इसी कार्यक्रम के तहत श्रीमति नुपूर बिश्नोई के नेतृत्व मे 6 नवम्बर को महिला कॉलेज सैक्टर-14, पंचकुला मे महिलाओ व कॉलेज की छात्राओ को महिला विरूद्ध अपराध व आत्मसुरक्षा के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन कर कानूनो की जानकारी व अपनी आत्मरक्षा के सम्बन्ध मे जागरूक किया जायेगा । इस दौरान छात्राओं को किसी भी विपरीत परिस्थिति में स्वयं की सुरक्षा कैसे की जाए इस विषय पर भी जानकारी दी जायेगी ।

Watch This Video Till End….

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

BEST Ph.D. THESIS AWARD FOR UIPS, PU RESEARCH SCHOLAR

Chandigarh November 5, 2019

Dr Ranjit Singh of  the University Institute of Pharmaceutical Sciences (UIPS), Panjab University, Chandigarh has bagged the “PharmInnova Award 2018-19” instituted by the Rajnibhai V Patel Trust under the patronage of Department of Science & Technology, Government of India for most innovative in  Pharmaceutical Chemistry subject in Ph.D.
category.


        He will be awarded with PharmInnova Trophy & monetary prize of Rs.1,00,000/- and his research guide Professor Ranju Bansal will also be felicitated with certificate & monetary prize of Rs. 50,000/-. Dr Ranjit Singh worked on the ‘Synthesis of Novel Neuroprotective Heterosteroids’ for the treatment of neuro inflammation induced neurodegenerative disorders like Alzheimer’s disease and Parkinson’s disease under the expert guidance of Prof. Ranju Bansal. Prof. Bansal is actively involved in research on steroids for more than twenty five years. Dr Ranjit Singh is currently working as a Research Associate in UIPS, Panjab University, Chandigarh . With an aim to encourage innovative thinking amongst students, Rajnibhai V Patel Trust instituted the “Pharm Innova Award – Best Thesis in Pharmaceutical Sciences”.
The awards are given to students pursuing their Masters & Doctorate in Pharmaceutical Sciences. The Pharm Innova Awards are sponsored by Troikaa Pharmaceuticals, Ahmedabad in co-ordination with the L M College of Pharmacy, Ahmedabad.

Watch This Video Till End….

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

श्री गुरु नानक देव जी का 550वाँ प्रकाशोत्सव

आज 5/5/2019 को पंजाब विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग एवं दयानन्द चेयर द्वारा श्री गुरु नानक देव जी का 550 वां प्रकाशोत्सव मनाया गया। मुख्य वक्ता के रूप में संस्कृत विभाग के अध्यक्ष प्रो. वीरेन्द्र कुमार अलंकार ने गुरु नानक देव जी के 550 वें प्रकाशोत्सव पर अपना दार्शनिक मत प्रकट करते हुए भारतीय धर्म, लंगर प्रथा की ऐतिहासिकता, सिक्ख-धर्म की सेवा-शुश्रुषा एवं वाहे गुरु शब्द की व्युत्पत्ति बतायी। इस कार्यक्रम में आकर्षण के तीन मुख्य बिन्दु रहे  – 1. गुरु नानक देव जी के दर्शन एवं सिद्धान्तों पर हिन्दी, संस्कृत एवं पंजाबी भाषाओं में संवाद हुआ। 2. संस्कृत कवियों द्वारा लिखित गुरु नानक देव विषयक साहित्य का परिचय दियागया। 3. हिन्दी एवं संस्कृत में कविताओं द्वारा उनकी शिक्षाओं का वर्णन किया गया। प्रो. अलंकार ने नानकभास्वरोऽभात् शीर्षक से गुरु नानक देव के विराट् स्वरूप का आकलन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में शोधच्छात्रों ने अपने सारगर्भित विचार प्रकट किये और एम. ए के छात्रों ने हर्षोल्लास सहित भाग लिया। जहाँ हेमन्त और रामकुमार ने तथ्यात्मक बात कही वहाँ अंशुल ने ऐतिहासिक जानकारी दी। मनदीप ने पंजाबी भाषा में अपने विचार रखे तथा ऋचा ने संगीत के माध्यम से अपने उद्गार व्यक्त किये। सिक्ख दर्शन की समसामयिक आवश्यकता पर सभी ने प्रकाश डाला।

Watch This Video Till End….

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

Role of inflammation on Blood Brain Barrier Permeability on the 2nd Day of IBRO at PU

Chandigarh November 5, 2019

The Second day of the International Brain Research Organization (IBRO) -Asia Pacific Regional Committee (APRC) supported school on the theme ‘Blood-Brain-Barrier: From Basic Physiology to Neurological Disorders started with a Skype lecture from Dr Ajeet Kaushik, Florida Polytechnic University, U.S.A. He highlighted his work on the use of personalized nanotherapy to treat neurological disorders. He also discussed his work on MENS (Magneto Electric
Nanoparticles), which can pass through the blood brain barrier (BBB) and can be a potential source of future therapeutics.

Prof. Prakash Babu, Dean, School of Medical Sciences, University of Hyderabad, discussed that despite several advancements in the treatment people affected with malaria is growing. The major challenge is posed by the severe form of malaria, called Cerebral Malaria (CM) and drug resistance. Unresolved issue of the CM is cognitive impairment especially with the children and young adults who suffered from CM. In this connection his lab has recently reported the
association of BBB and inflammation in CM as well as in ischemic stroke.

The session was followed by Dr. Girdhari Lal, National Centre for Cell Science (NCCS), Pune.  He highlighted how current lifestyle and exposure to different types of stressors like socio-economic stress, substance abuse etc can lead to several chronic diseases.  How in these chronic diseases, immune cells and brain cells communicate with each other and participate in neuroinflammation is being investigated at NCCS, Pune. The centre also uses cutting edge tools and technology to investigate neurological disorders and provide a new platform to benefit the patient.

Dr. Deepak Sharma, CSIR-IMTech, Chandigarh discussed about various model organisms like worms, mice, etc, to study Parkinson’s disease. He also emphasized the importance of simulating similar environment for the model studies to reflect the conditions experienced by human patients. Dr. Deepak also showed various behavior studies performed in
these models. Concluding, he mentioned the importance of our eating habits as there is a saying that root of every disease starts from the gut.

The extensive talk was then followed by the laboratory session where participants were given hands on training on experiments used for studying the structure of BBB. Lastly, today’s session to the young scientists participating in the IBRO workshop elucidated importance of structural and functional integrity of BBB.

Watch This Video Till End….

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

गांवों के किसानों को पराली न जलाने के लिए किया जा रहा है जागरूकः उपायुक्त

पंचकूला ,5 नवम्बर – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा है कि पंचकूला जिले में पराली न जलाने को लेकर 183 गांवो स्तरीय जागरूकता शिविर लगाये जा चुके है। बरवाला व रायपुररानी खंड के गांवो में मोबाइल वेन के माध्यम से किसानो में जागरूक किया गया है। श्री आहूजा हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आंनद अरोड़ा द्वारा सभी जिलों के उपायुक्तो की विडियों कोन्फ्रैसिंग के बाद अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने  अधिकारियों को निर्देश दिए कि पराली न जलाने की मुहीम में गांवो के सरपंचों को भी शामिल कर उनकी जिम्मेदारी निश्चित करे। बताया कि फसल अवशेष प्रबंधन के लिये जिला में 20 सितंबर से 5 अक्तूबर तक फसल अवशेष सीआरएम यानी फसल अवशेष प्रबधंन पखवाड़ा भी मनाया गया था, जिसमें किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन के बारे में जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि अभी तक 18 जगहों पर फसल अवशेष जलते पाये गये है, जिसमें से 14 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाही अमल में लाई गई है और शेष के मुकदमा दर्ज करवाया जायेगा। 

जिला के बरवाला खंड के  गांवों भगवानपुर, पलसारा, बीर फिरोजारी में व रायपुररानी खंड के गांवों रायपुररानी, गोलपुरा में 5 नवंबर को ग्राम सभाओं की बैठक आयोजित करके किसानों को पराली न जलाने के संबंध में जागरूक किया गया। इसके लिए उपायुक्त ने पंचायत विभाग के अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं। विभिन्न खंडों के लिए गांवों का शैड्यूल भी जारी कर दिया गया है।

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि खेतों में पराली जलाने पर रोक लगाई गई है और इस संबंध में किसानों को जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा पराली प्रबंधन कृषि उपकरण भारी-भरकम अनुदान पर किसानों को उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। इसके बावजूद यदि किसान अपने खेतों में पराली को आग लगाते हैं तो उनके खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। किसी भी व्यक्ति को प्रदूषण फैलाकर आमजन के लिए समस्याएं पैदा करने की अनुमति नहीं दी जा सकती है।

उन्होंने बताया कि फसल अवशेषों को आग लगाने से जमीन व पर्यावरण को क्या नुकसान होता है, इसके संबंध में किसानों को जागरूक करने के लिए ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा।  

उन्होंने सभी खंडों के बीडीपीओ को निर्देश दिए हैं कि वे ग्राम सभाओं में प्रस्ताव पास करवाएं कि गांव का कोई भी किसान फसल अवशेषों में आग नहीं लगाएगा। इतना ही नहीं, गांवों में कूड़ा जलाने पर भी प्रतिबंध लगावाया जाए। उन्होंने बताया कि पराली में आग लगाने से इससे उत्पन्न होने वाला धुआं पर्यावरण को काफी अधिक नुकसान करता है और आमजन के साथ-साथ यह जीव-जंतुओं तथा पेड़-पौधों के लिए भी हानिकारक है। इससे जमीन में मौजूद मित्रकीट भी नष्ट हो जाते हैं तथा भूमि की उत्पादन क्षमता कम हो जाती है।

उपायुक्त ने जिला के किसानों से आह्वान किया है कि वे अपने फसल अवशेषों में आग न लगाएं बल्कि इसका वैज्ञानिक तरीके से मशीनों के माध्यम से प्रबंधन करें। ऐसा करके उन्हें अतिरिक्त आमदनी हो सकती है तथा वे जमीन की उपजाऊ शक्ति भी बढ़ा सकते हैं। पराली प्रबंधन के लिए किसान कृषि विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं जिनके माध्यम से उन्हें सरकारी योजनाओं की भी जानकारी आसानी से मिल जाएगी। 

अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक, एसडीएम सुशील कुमार, एसडीएम कालका राकेश संधू, नगराधीश नवीन कुमार आहूजा, डीडीपीओ कुंवर दमन सिंह, डीआरओ रामफल कटारिया अनेकों सबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

आयुक्तालय मे मनाया जा रहा “प्रथम हरियाणा पुलिस सप्ताह”, दूसरे दिन ट्रैफिक नियम बताकर सड़क सुरक्षा बारे किया गया जागरूक ।

पंचकूला 05 नवम्बर –        श्रीमान पुलिस महानिदेशक हरियाणा के दिशा-निर्देश अनुसार श्री सौरभ सिंह, भा0पु0से0 पुलिस आयुक्त पंचकुला तथा श्री कमलदीप गोयल ह0पु0से0 पुलिस उपायुक्त पंचकुला के कुशल नेतृत्व मे आयुक्तालय पंचकुला मे पुलिस द्वारा 4 नवम्बर से 9 नवंबर तक प्रथम ‘हरियाणा पुलिस वीक’ को उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है । 5 नवम्बर को ‘हरियाणा पुलिस वीक’ उत्सव का दूसरा दिन रहा । इस उत्सव का दूसरा दिन रोड सेफ्टी तथा ट्रैफिक रूल के बारे मे रहा । जनता को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए सभी थानों व पुलिस लाइन में क्षेत्र के वरिष्ठ व गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में रोड सेफ्टी तथा ट्रैफिक रूल के बारे मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया । ट्रैफिक इन्चार्ज निरीक्षक महाबीर के नेतृत्व मे ट्रैफिक पुलिस द्वारा मनसा देवी ट्रैफिक सिग्नल, सैक्टर-20 ट्रैफिक सिग्नल व टोल प्लाजा चण्डीमंदिर पर स्पेशल अभियान चलाया गया । अभियान के तहत नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों को हैल्मेट पहनने के बारे तथा सीट बैल्ट लगाने के बारे मे जागरूक किया गया । वाहन चालको को समझाया गया कि यातायात नियमों का पालन करें ताकि बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओ पर अंकुश लगाया जा सके । नशीले पदार्थो का सेवन कर वाहन न चलाने, निर्धारित गति सीमा मे ही वाहन चलाने तथा वाहन चलाते समय लेन किस प्रकार बदली है यह भी लोगो को बताया गया । धुंध के समय गाड़ी को धीरे चलाने बारे और अपने वाहनों पर रिफ्लैक्टर लगवाने बारे भी बताया गया । यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों का पुलिस का सहयोग करने के लिये धन्यवाद भी किया । इसके अलावा संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट 2019 के बारे मे भी आमजन को बताया गया । इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा लोगो से अपील की गई कि अपने आस-पास और भी लोगो को इस बारे बताया जाये ।

Watch This Video Till End….