29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

ऑक्सीजन सिलेंडर्स की रिफिलिंग के लिए सचिव, रेड क्रॉस, सेक्टर -15, पंचकुला की सहायता के लिए अधिकारियों की टीम का किया गया गठन- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा

-ऑक्सीजन सिलेंडर की रिफिलिंग की दरें तय । वर्तमान में, O2 सिलेंडर टाइप-बी रोगियों को उपलब्ध कराया जाएगा- उपायुक्त

-संकट के इस समय में साथ मिलकर काम करने की सख्त आवश्यकता- उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला 9 मई: उपायुक्त श्री मुकेश कुमार आहूजा ने जनहित में और कोविड -19 की वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए, ऑक्सीजन सिलेंडर्स की रिफिलिंग के लिए सचिव, रेड क्रॉस, सेक्टर -15, पंचकुला की सहायता के लिए अधिकारियों की टीम का गठन किया है।


        श्री आहूजा ने कहा कि लोगों को डोर-टू-डोर ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके लिए रोगी या उनके परिवार के सदस्यों को पोर्टल http://oxygenhry.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
 
        उन्होंने कहा कि अधिकारियों की टीम में श्री अनिल कुमार, टीजीटी इंग्लिश, गवर्नमेंट मिडिल स्कूल, सेक्टर -25, पंचकूला और श्री दीपक यादव, वोकेशनल टीचर, श्री सुधीर कुमार, पीजीटी इकोनॉमिक्स, श्री दिनेश, पीजीटी हिंदी और श्री जसबीर, ओएसस प्रशिक्षक, गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर -15, पंचकूला शामिल हैं। सिटी मजिस्ट्रेट, सिमरनजीत कौर, सचिव, रेड क्रॉस के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए इस टीम की निगरानी करेंगी।

       श्री आहूजा ने कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडर की रिफिलिंग की दरें भी तय कर दी गई है। वर्तमान में, O2 सिलेंडर टाइप-बी रोगियों को उपलब्ध कराया जाएगा। एक O2 सिलेंडर टाइप-बी की कीमत 185 रुपये प्लस 12 प्रतिशत जीएसटी होगी। बाद में लिक्विड ऑक्सीजन 17.50 रुपये प्रति एम 3, प्लस 12 प्रतिशत जीएसटी के साथ और O2 सिलेंडर टाइप-डी 325 रुपये और 12 प्रतिशत जीएसटी के साथ जरूरतमंद मरीजों को उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा, परिवहन के मद्देनजर 50 रुपये का शुल्क भी लिया जाएगा।

https://propertyliquid.com

        उन्होंने कहा कि मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत है या नहीं, यह पता लगाने के लिए, उक्त अधिकारियों की टीम टेलीफोन से सिविल सर्जन, पंचकूला द्वारा उपलब्ध कराए गए संपर्क नंबरों की सूची के आधार पर होम आइसोलेशन में मरीजों से संपर्क करेगी और साथ ही संबंधित सैक्टर्स के लिए नियुक्त किये गए डाक्टर्स से फीडबैक भी लेगी। इसके बाद, रेडक्रास सोसायटी के स्वयंसेवकों या गैर सरकारी संगठनों (एनओजी) के प्रतिनिधियों द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर की डिलीवरी रोगी को की जाएगी।

श्री आहूजा ने कहा है कि संकट के इस समय में, साथ मिलकर काम करने की सख्त जरूरत है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति लोगों को उनके घर पर उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि घरों में आइसोलेट कोविड रोगियों के अलावा, अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोग भी हैं जिन्हें लगातार ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है। डोर-टू-डोर ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल सुविधा की शुरुआत होने से , ऐसे रोगियों को काफी हद तक लाभ होगा क्योंकि रोगियों या उनके परिजनो को सिलेंडर रिफिल करने के लिए लंबी कतार में इंतजार करने की आवश्यकता नहीं है । इसके अलावा, यह ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी पर भी अंकुश लगाएगा।

उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल की सुविधा का लाभ उठाने के लिए पोर्टल http://oxygenhry.in पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आवेदन करते समय, आवेदक को अपने ऑक्सीजन स्तर के लिए ऑक्सीमीटर की फोटो और अपना आधार कार्ड नंबर भी अपलोड करना होगा। इसके अलावा मरीज की उम्र और घर के पते का उल्लेख करना भी अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस सोसाइटी के स्वयंसेवकों द्वारा डोर-टू-डोर ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल की सेवा प्रदान की जाएगी। इसके अलावा, जिला प्रशासन ने इस उद्देश्य के लिए एनजीओस (NGOs) को भी शामिल किया है।

*12 फरवरी तक मनाया जाएगा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’* 

जिला के सरकारी व निजी अस्पतालों में बैडो की स्थिति

सिरसा, 09 मई।

For Detailed News-


              उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमितों के इलाज व उनके अस्पताल में उनके परिजनों की सुविधा के लिए गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। इसके साथ-साथ कोरोना संक्रमितों के इलाज में कोई कमी न हो, इसके लिए समुचित मात्रा में ऑक्सीजन भी उपलब्ध करवाई जा रही है। साथ ही जेसीडी अस्पताल में अतिरिक्त बैड की व्यवस्था भी की गई है।


             उन्होंने कहा कि जिला में सरकारी व निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जा रहा हैं, जिनमें 682 नॉन ऑक्सीजन बैड, ऑक्सीजन बैड, आईसीयू बैड तथा वेंटिलेटर बैडों की व्यवस्था है, इनमें से 510 बैड उपयोग में तथा 172 बैड खाली है। जिला के सरकारी व निजी अस्पतालों में कुल 196 नॉन ऑक्सीजन बैड हैं जिनमें से 120 बैड उपयोग में तथा 76 बैड खाली है। इसके अलावा 350 ऑक्सीजन बैड है जिनमें से 264 बैड उपयोग में तथा 86 बैड खाली है। उन्होंने बताया कि जिला में 86 आईसीयू बैड्स की व्यवस्था है जिनमें से 84 बैड उपयोग में हैं तथा 2 बैड खाली है। जिला के सरकारी व निजी अस्पतालों में कुल 50 वेंटिलेटर उपलब्ध हैं जिनमें से 42 वैंटिलेटर उपयोग में तथा 8 वेंटिलेटर खाली है।

https://propertyliquid.com

*12 फरवरी तक मनाया जाएगा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’* 

रविवार को कोरोना संक्रमण से ठीक हुए 429 व्यक्तियों को किया गया डिस्चार्ज : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 09 मई।

For Detailed News-


             उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि जिला में रविवार को 429 कोरोना मरीजों को ठीक होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा 2208 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए। जिला में अब तक तीन लाख 20 हजार 156 व्यक्तियों के सैंपल लिए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि जिला में कुल 19 हजार 647 कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाए गए हैं जिनमें से 14 हजार 330 ठीक होने के उपरांत अपने घर जा चुके हैं। इस समय तीन हजार 339 व्यक्ति कोरोना संक्रमित हैं तथा जिला की मृत्यु दर 1.14 प्रतिशत है। जिला में रविवार को 701 नए कोरोना संक्रमण के केस सामने आए हैं जिनमें सिरसा शहरी क्षेत्र में 279, डबवाली शहरी क्षेत्र में 34, ऐलनाबाद में 72 तथा कालांवाली में 48 कोरोना संक्रमण के नए केस सामने आए हैं। इसके अलावा ओढां में 49, नाथूसरी चौपटा में 66, माधोसिंघाना में 18, रानियां में 43, चौटाला में 70 तथा बड़ागुढ़ा में 22 कोरोना संक्रमण के नए केस सामने आए हैं।

https://propertyliquid.com

*12 फरवरी तक मनाया जाएगा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’* 

लॉकडाउन बढाने पर हुआ हरियाणा में हुआ फैसला

Big Breaking

हरियाणा में लॉकडाउन को लेकर बडी खबर

हरियाणा में लॉक डाउन का नया नाम सुरक्षित हरियाणा क्या होगी शर्तें कितने दिन का होगा

लॉकडाउन बढाने पर हुआ हरियाणा में हुआ फैसला

एक सप्ताह के लिए और बढाया गया लॉकडाउन

हरियाणा हर दिन आ रहे है करीब 14 से 15 हजार कोरोना पॉजिटिव केस

कोरोना के बढते प्रकोप के चलते बढाया गया है लॉकडाउन

*12 फरवरी तक मनाया जाएगा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’* 

COE Office of PU Instructions for B.Ed 1st Semester

CHANDIGARH-09/05/21

For Detailed News-

In view of the Curfew / Lockdown imposed in some cities of Punjab due to COVID-19, the students appearing in the Online Examinations of B.Ed 1st Semester w.e.f. 11th May 2021 and Clash / Medical Cases of UG / PG Courses 1st Semester w.e.f. 12th May, 2021 are hereby informed by the office of Controller of Examination, that:
1) The College Students of B.Ed 1st Semester will Email a Single PDF (soft copy) of the answer sheet to their colleges. No student should visit the college premises for submitting the hard copy of the answer sheet. The submission of the soft copy of the answer sheet should strictly be done within 90minutes of the completion of the exam. It is mandatory for the students to Email the PDF of their answer sheet to their Email ID also and this should also be done within 90 minutes of the completion of the exam. However, the students must retain the hard copy of the answer sheet till the result is declared. The College students will not upload their answer sheet on the University Portal.
2) The USOL / Private / Re-Appear students are required to upload the Single PDF of their answer sheet on the University Portal i.e. online.puexam.in within 90 minutes of the completion of the exam. It is mandatory for the students to Email the PDF of their answer sheet to their own Email ID also and this should also be done within 90 minutes of the completion of the exam. The hard copy of the answer sheet is also required to be sent to the University. However considering curfew curbs and health advisories, if speed post within stipulated time as per previous instructions is not possible, flexibility is provided to the candidate to post it at a later stage. The students will seal the answer sheet in an envelope immediately after the exam and retain this with themselves till the exams are concluded. The students can post all of his / her answer sheets to the University after completion of scheduled examinations. However, at places where the administration allows the people to go to the post office, the students can post the answer sheet on the same day of examination itself. In case any alteration is found in the Uploaded PDF of the answer sheet and the Hard Copy of the answer sheet, both answer sheets will be rejected and the result will be withheld. For this, the students are required to accept the undertaking while uploading the answer sheet on the University Portal.
3) The College students appearing in the Clash / Medical Case online examinations of UG / PG 1st Semester should follow Point No. 1 and the USOL / Private / Re-Appear students should follow Point No. 2.
4) Other instructions w.r.t. the pattern of question paper, timing and instructions for attempting the question paper, Number of pages to be used by the students etc. already notified through letter no. 12558/CE, Dated 29.01.2021 and 13049/CE, Dated 13.02.2021 remains unchanged. Both of these letters are available on the University website, online.puexam.in

https://propertyliquid.com

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

कोविड-19 अपडेट : होम आइसोलेट मरीजों को अब घर पर ही उपलब्ध हो रही ऑक्सीजन, पहले ऑनलाइन करवाना होगा रजिस्ट्रेशन

सिरसा, 09 मई।

For Detailed News-

– अग्रसेन कॉलोनी निवासी कविता जैन व गांव साहुआला-2 निवासी रविंद्र को घर पर पहुंचाए गए ऑक्सीजन सिलेंडर


                  कोरोना संक्रमित होम आइसोलेट गंभीर रोगों से ग्रस्त मरीजों के लिए अब उनके परिजनों को ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए घर पर ही ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए ऑक्सीजनएचआरवाईडॉटइन (oxygenhry.in) पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।


                  उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि सरकार की हिदायत अनुसार जिला प्रशासन द्वारा अब कोरोना संक्रमित होम आइसोलेट व गंभीर रोगों से ग्रस्त मरीजों को घर पर ही ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। जिसके तहत आज रैडक्रॉस सचिव द्वारा स्थानीय अग्रसेन कॉलोनी गली नंबर पांच निवासी कविता जैन जोकि गंभीर बीमारी से पीडि़त है, को उनके घर पर ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया करवाया गया। कविता जैन ने शनिवार को दोपहर 12 बजे पोर्टल पर ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाने के लिए अपनी रिक्वेस्ट डाली थी ताकि उनके स्वास्थ्य में सुधार हो सके। इस पर प्रशासन द्वारा तुरंत संज्ञान लेते हुए रैडक्रॉस सोसायटी सचिव के माध्यम से कविता जैन को घर पर ही ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया करवाया गया। इसके अलावा कोरोना संक्रमित गांव साहुआला-2 निवासी 55 वर्षीय रविंद्र जोकि होम आइसोलेट है, को भी रैडक्रॉस द्वारा उनके घर पर ही ऑक्सीजन सिलेंडर दिया गया। इन्होंने भी पोर्टल पर अपनी रिक्वेस्ट डाली थी।


                  उपायुक्त प्रदीप कुमार ने आमजन से आह्वïान किया है कि जिनके पास खाली सिलेंडर है वे जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के कार्यालय में जमा करवा दें ताकि संकट की इस घड़ी में जरूरतमंद के पास ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई की जा सके।

https://propertyliquid.com


                  उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव व सूचना एवं जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल ने वीडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी रैडक्रॉस सचिवों से बातचीत की थी और निर्देश दिए कि वे जरूरतमंद कोविड संक्रमितों (होम आइसोलेट) व गंभीर बीमारियों से पीडि़त लोगों को उनके घरद्वार पर ऑक्सीजन सिलेंडर की सुविधा मुहैया करवाएं। इसके लिए पीडि़तों को ऑक्सीजनएचआरवाईडॉटइन (oxygenhry.in) पोर्टल पर अपनी रिक्वेस्ट डालनी होगी। प्रदेश सरकार द्वारा एक फॉर्मेट तैयार किया गया है जिसके माध्यम से जरूरतमंद व्यक्ति ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। जिला प्रशासन एवं रेडक्रॉस सोसाइटी संयुक्त रूप से इस कार्य को करेंगे।

ये होगी ऑक्सीजन की प्रक्रिया :


                 जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर बैनीवाल ने बताया कि घर पर ऑक्सीजन प्राप्त करने के लिए सबसे पहले संबंधित व्यक्ति की तरफ से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इसके बाद संबंधित संस्था द्वारा वॉलेंटियर के माध्यम से ऑक्सीजन की सप्लाई की जाएगी। ऑक्सीजन वितरण सिस्टम में एक मोबाइल फोन के माध्यम से एक ऑक्सीजन सिलेंडर का ही पंजीकरण किया जा सकेगा। होम आइसोलेट होने वाले कोरोना संक्रमित व गंभीर बीमारी से पीडि़त ही ऑक्सीजन के लिए पंजीकरण कर सकेंगे।

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

PU celebrated World Red Cross Day

Chandigarh May 8, 2021

Panjab University in  association with Bhartiya Shikshan Mandal, Punjab And Red Cross Society, Punjab, on the eve of World Red Cross day  organised a virtual awareness lecture under the title “ Role of Civil Society in fight against Pandemic”.

For Detailed News-

Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor of P.U. in his address said that Civil Society is the most effective cooperative unit to fight against adversaries. He further added that Man has become the most formidable and fit creature on the earth, due to its acumen and agility to evolve the civilised societies. Man has learned the relevance of mutual cooperation, complementarity and harmony to tackle most of the challenges faced by living creatures. 

Sh. Avinash Rai Khanna, renowned thinker and social worker, related the obligations and role of a actual civilised society with formation and working of Indian Red Cross Society. Sh. Khanna urged every youth and capable member of Indian civil society to come forward with dedication to discharge their “ manav dharma” and “ samaj dhrama” holding it be most sacrosanct facet of Idea of justice propagated by Indian Civilisation. Sh. Khanna advised educational institutions to aware the youth to donate blood before being vaccinated, help lonely senior citizens whose children are serving away from home as army personnel or front line fighters and institutions should prepare consultation panels of medical students to aware the needy.

Dr. Umashankar Pachauri, All Indian General Secretary of Bhartiya Shikshan Mandal, quoted some anecdotes and stories from ancient Indian history, where to tackle the pandemic and adversaries every affluent member of Indian Society distribute all their earning among society at large and especially for marginalised sections. Dr Pachauri appealed to the audience to make everyone aware that one should restraint from being self centric by collecting medicine like Remidesivir for future, when other needy patients are suffering due to its urgent need. 

https://propertyliquid.com

Along with hundreds of research scholars, academicians and students of P.U.,Dr. Vishal Sharma, Warden of Banda Bahadur Hostel, Dr. Manisha Sharma, Warden of Mother Teressa Hostel, Dr. Gaurav Gaur, Social Work Department, P.U.  were present.

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

लॉकडाउन हटते ही शुरू की जाएगी गेहूं खरीद प्रक्रिया : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 08 मई।

किसान बनाएं रखे धैर्य, गेहूं की एक-एक दाने की जाएगी खरीद

For Detailed News-


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण के फैलाव पर रोक के दृष्टिगत जिला में लॉकडाउन लगाया गया है। लॉकडाउन के चलते गेहंू खरीद प्रक्रिया नहीं की जा रही है। इस दौरान केवल गेहूं उठान का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने किसानों को विश्वास दिलाया कि लॉकडाउन के हटते ही फिर से गेहूं की खरीद प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।


उन्होंने कहा कि किसान भाई धैर्य बनाएं रखें। खरीद प्रक्रिया शुरू होते ही, शेष बचे सभी किसानों की गेहंू की खरीद की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से भी बातचीत हुई है। उन्होंने भी दोहराया है कि लॉकडाउन हटने के तुरंत बाद गेहंू की खरीद शुरू की जाएगी और जो किसान अपनी गेहंू की फसल बेचने से रह गए थे, उन किसानों के गेहूं का एक-एक दाना खरीदा जाएगा।


उपायुक्त ने कहा कि वैश्विक महामारी पर अंकुश के मद्देनजर लगाए गए लॉकडाउन से सरकार व प्रशासन के अनेक कार्य प्रभावित हुए है। लेकिन आमजन के स्वास्थ्य सुरक्षा करना सरकार व प्रशासन की प्राथमिकता है। कोरोना संक्रमण की खिलाफ लड़ाई में नागरिक अपना सहयोग करें और प्रशासन की ओर से जारी हिदायतों व नियमों की पालना करें। संक्रमण से स्वयं भी बचें और दूसरों को भी सुरक्षित रखने में सहयोग करें। 

https://propertyliquid.com

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

9 मई के लिए सब्जियों के रिटेल भाव किए निर्धारित

सिरसा, 08 मई।

-रेट आगामी आदेशों तक जारी रहेंगे, रेट में बदलाव पर ही किए जाएंगे नये रेट जारी


उपायुक्त प्रदीप कुमार के दिशा निर्देशानुसार आमजन की सुविधा के लिए मार्केट कमेटी सिरसा द्वारा 9 मई (रविवार) के लिए सब्जियों के रिटेल भाव निर्धारित किए गए हैं।

For Detailed News-


सचिव मार्केट कमेटी विकास सेतिया ने बताया कि तोरी 35 रुपये किलो, भिंडी 35 रुपये किलो, खीरा देसी 12 रुपये किलो, खीरा पोली 25 रुपये किलो, गोभी 30 रुपये किलो, घीया 12 रुपये किलो, पेठा 12 रुपये किलो निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार शिमला मिर्च 12 रुपये किलो, आलू 17 रुपये किलो, प्याज 22 रुपये किलो, टमाटर देसी 12 रुपये किलो, नींबू 95 रुपये किलो, करेला 25 रुपये किलो तथा तरबूज का रिटेल भाव 20 रुपये किलो निर्धारित किया गया है। इसके अलावा ग्राहक माल की क्वालिटी के अनुसार मोलभाव कर सकता है। उन्होंने सब्जी विक्रेता दुकानदार व रेहड़ी चालकों से कहा है कि वे प्रशासन द्वारा निर्धारित रेटों से अधिक रेट न लें। इसके साथ-साथ ग्राहक भी सब्जी खरीदते समय मास्क अवश्य लगाएं और सामाजिक दूरी बना कर रखें। दुकानदार व रेहड़ी चालक भी मास्क अवश्य लगाएं व अपनी दुकान व रेहड़ी पर सैनिटाइजर जरूर रखें। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी दुकानदार और रेहड़ी चालक निर्धारित रेट से अधिक रेट लेता पाया जाता है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के आदेशानुसार सब्जी बेचने का समय प्रात: पांच से प्रात: 10 बजे व सांय पांच से सांय 8 बजे तक रहेगा। उन्होंने सब्जी विक्रेता रेहड़ी चालकों से कहा है कि वे शहर की मुख्य सड़कों पर न खड़े हों तथा गली मौहल्लों में जा-जा कर सब्जियां व फल बेचें। उक्त रेट आगामी आदेशों तक जारी रहेंगे, यदि कोई रेट में बदलाव होगा, तभी नये रेट जारी किए जाएंगे।

 https://propertyliquid.com

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

PU to Close AC Joshi Library

Chandigarh May 8, 2021

For Detailed News-

In pursuance to the order of UT Administration dated 7 May 2021,  issued under the Disaster Management Act, 2005, Panjab University today convened a meeting  under the Chairmanship of Prof. V.R.Sinha, Dean of University Instructions, in the presence of CA Vikram Nayyar, officiating Registrar, Dr. Jagat Bushan, Controller of Examination, Prof. S.K.Tomar, Dean Student Welfare(Men), Prof. Sukhbir Kaur, Dean Student Welfare(Women), Dr. Rupinder Kaur, Chief Medical Officer, Prof. Sanjay Kaushik, Dean College Development Council, Prof. Devinder Singh, Secretary to Vice Chancellor and Prof. Naval Kishore, Department of Geology. 

The committee has recommended  to close all the physical facilities /services of Panjab University which includes  AC Joshi Library, Departmental Libraries, Laboratories, Swimming Pool, Play grounds etc till 31st May, 2021. However, the online teaching shall continue  with staggered presence of staff as already notified by the University. 

https://propertyliquid.com

Further , in the interest of health and safety of students and also to ensure that the PU hostel residents are not exposed to the highly infectious virus in the prevailing alarming conditions of pandemic, the committee decided that all the students shall be requested to return safely to their homes and families. PU authorities shall seek assistance of UT Administration for the safe departure of students.