Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने स्वामित्व योजना को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा प्रदेश के सभी उपायुक्तों के साथ की समीक्षा बैठक

-उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने सभी संबंधित अधिकारियों को तय समय सीमा मे ंकार्य पूरा करने के दिये निर्देश

For Detailed News



पंचकूला 30 मार्च- हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल की अध्यक्षता में चंडीगढ़ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हरियाणा के सभी उपायुक्तों के साथ स्वामित्व योजना को लेकर समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने सभी उपायुक्तों को तय समय सीमा में संबंधित कार्य पूरा करने के निर्देश दिये।


 उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने मुख्य सचिव को अवगत कराया कि जिला पंचकूला में स्वामित्व योजना के तहत अधिकतर कार्य पूरा हो चुका और शेष कार्य को भी तय समय सीमा में पूरा कर लिया जायेगा।
बैठक के उपरांत उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, पंचकूला, पिंजौर, रायपुररानी व बरवाला खंड के तहसीलदारों व नायब तहसीलदारों को जल्द ही अपना कार्य पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को किये गये कार्यों की रिपोर्ट सप्ताह में दो बार प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिये।  

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी बरवाला विशाल पराशर, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी रायपुररानी परम नंदन, सामाजिक शिक्षा एवं पंचायत अधिकारी पिंजौर मेहर सिह, तहसीलदार पंचकूला पुण्यदीप शर्मा, तहसीलदार कालका विक्रम सिंगला, तहसीलदार बरवाला वीरेंद्र गिल, नायब तहसीलदार पंचकूला हरदेव सिंह, मोरनी की नायब तहसीलदार पुनम रानी और रायपुरानी की नायब तहसीलदार स्नेहा, डीडीपीओ कार्यालय के सुशील कुमार और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

जिला में मत्स्य पालन के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं, योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें अधिकारी : उपायुक्त अजय सिंह तोमर

– उपायुक्त की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत अधिकारियों की बैठक का आयोजन, 3040.90 लाख रुपये की लागत की 242 यूनिट को किया गया अप्रूव


सिरसा, 30 मार्च।

For Detailed News


जिला स्तरीय समिति के चेयरमैन एवं उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने कहा कि जिला में मत्स्य पालन के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं, इसलिए अधिकारी प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत निजी भूमि पर तालाब निर्माण के लिए अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को ऋण की सुविधा प्रदान की जाए। योजना के तहत प्राप्त आवेदनों में यदि कोई त्रुटि है तो उसे दूर करने में आवेदक की सहायता की जाए और योजना का लाभ दिया जाए।


उपायुक्त बुधवार को उनके कार्यालय कक्ष में प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा के तहत योजना वर्ष 2022-23 की जिला स्तरीय समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में सीईओ जिला परिषद सुशील कुमार, उप निदेशक मत्स्य विभाग रमेश कुमार ढांगी, उप निदेशक कृषि डा. बाबूलाल, जिला मत्स्य अधिकारी जगदीश चंद्र सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।


बैठक में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत वर्ष 2022-23 में शुरू किए जाने वाले विभिन्न प्रोजेक्ट का अनुमोदन किया गया। बैठक में 3040.90 लाख रुपये की लागत की 242 यूनिट को अप्रूव किया गया जिनमें से 1215.36 लाख रुपये संबंधित बेनेफिशरी का शेयर होगा और 1824.54 लाख रुपये विभाग के माध्यम से अनुदान स्वरूप प्रदान किए जाने का प्रावधान रखा गया है। जिला स्तरीय कमेटी के द्वारा अप्रूव किए गए कंपोनेंट को राज्य स्तरीय कमेटी के समक्ष आगामी कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा। जिला स्तरीय कमेटी के चेयरमैन उपायुक्त हैं तथा सीईओ जिला परिषद, उप निदेशक मत्स्य विभाग, उप निदेशक कृषि विभाग, एलडीएम पीएनबी, केवीके के एचओडी, प्रगतिशील मत्स्य किसान बतौर सदस्य व जिला मत्स्य अधिकारी कमेटी के सदस्य सचिव हैं।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने कहा कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, इसलिए किसान इस योजना का लाभ उठाकर अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं। सफेद झींगा एवं मत्स्य पालन करने की अपार संभावनाएं है। बहुत से प्रगतिशील किसानों ने इन चुनौतियों को अवसर में बदलकर मत्स्य पालन से अपनी आमदनी को बढ़ा रहे है। उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन का प्रयास है कि मत्स्य पालन से जुड़ी तकनीकी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी, ताकि मत्स्य पालकों को और अधिक मुनाफा हो सके। उन्होंने बताया कि खारा पानी व लवणीय भूमि में मत्स्य पालन की अपार संभावनाएं हैं। योजना के तहत सरकार द्वारा सामान्य श्रेणी के लिए इकाई लागत का अधिकतम 40 प्रतिशत अनुदान व अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/महिला श्रेणी के लिए इकाई लागत का 60 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान है।


बैठक में जिला मत्स्य अधिकारी जगदीश चंद्र ने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत वर्ष 2022-23 में शुरू किए जाने वाले विभिन्न प्रोजेक्ट के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

साइबर अपराध से बचना है जरूरी-  गुरचरण सिंह

Chandigarh March 29, 2022

For Detailed News

पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ में चल रहे एन.एस.एस के सात दिवसीय विशेष शिविर में छठे दिन मुख्य वक्ता के तौर पर सेंट्रल डिटेक्टिव ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट चंडीगढ़ से श्री गुरुचरण सिंह रहे। उन्होंने सभी स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम इंटरनेट के युग के अंदर स्मार्टफोन का काफी ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं।

 परंतु आज इस जिस तरह से दिन प्रतिदिन हमारा लगाव स्मार्टफोन की तरफ हो रहा है  और हम अपने सारे महत्वपूर्ण कार्य ऑनलाइन माध्यम से कर रहे हैं।  इससे हमारा डाटा किसी द्वारा हैक कर लिए जाने की ज्यादा संभावना बन चुकी है।

 क्योंकि सारा डाटा ऑनलाइन होने के कारण आज हमारी निजी जानकारी शरारती तत्वों के हाथ में जाने की संभावना बहुत ज्यादा बढ़ गई है। इससे हमें बचना होगा। क्योंकि आज यदि हम साइबर सुरक्षा के प्रति सजग नहीं हुए तो आने वाले समय के अंदर हम साइबर अपराध का शिकार हो सकते हैं।

 उन्होंने कहा कि हमें अपने बैंक खाते की जानकारी किसी भी व्यक्ति को नहीं देनी चाहिए।

 यदि हम ऐसा करते हैं तो किसी भी व्यक्ति के द्वारा हमारे बैंक खाते से पैसे निकाले जा सकते हैं और हमारा बैंक खाता पूर्ण रूप से खाली हो सकता है।

 इसलिए इस तरह के ऑनलाइन अपराधों से बचने के लिए आज हमें साइबर सुरक्षा के बारे में जनता को जागरुक करना होगा तभी आने वाले समय के अंदर भारत पूर्ण रूप से साइबर सुरक्षित राष्ट्र बन पाएगा और विश्व में भारत की एक अलग पहचान बन पाएगी। कैंप के छठे दिन सभी स्वयंसेवकों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी स्वयंसेवकों के द्वारा बढ़ चढ़कर भाग लिया गया।

https://propertyliquid.com/

 कैंप में शाम के समय सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर सभी कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रोहित कुमार शर्मा, डॉ.लोकेश कुमार, डॉ. विवेक कपूर, डॉ. रिचा शर्मा आदि मौजूद रहे।

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने स्वामित्व योजना को लेकर आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

शेष 6 गांवो की डीमार्केशन के कार्य को अगली बैठक तक पूरा करने के डीसी ने दिये निर्देश*

For Detailed News


पंचकूला 29 मार्च- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने लघु सचिवालय के सभागार में स्वामित्व योजना को लेकर राजस्व एवं विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने अधिकारियों को शेष बचे 6 गांवो की डीमार्केशन के कार्य को अगली बैठक तक पूरा करने के निर्देश दिये।  उपायुक्त ने कहा कि स्वामित्व योजना हरियाणा सरकार की एक महत्वकांशी योजना है और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल स्वयं इसकी माॅनिटरिंग कर रहे हैं।  उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि पंचायती संपत्ति की डीड का कार्य जल्द पूरा करें ताकि संपत्ति को पंचायत के नाम किया जा सके।  उन्होंने कहा कि लाल डोरा मुक्त कार्य पूरा होने के बाद ग्रामीणों को संपत्ति का स्वामित्व हक मिल जाएगा। स्वामित्व हक मिलने के बाद ग्रामीणों को सरकार की ओर से प्रोपर्टी कार्ड वितरित कर दिये जाएंगेए जिससे जमीन और प्रोपर्टी से संबंधित विवाद समाप्त होंगे।    इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त आयूष सिन्हा, एसडीएम पंचकूला ऋचा राठी, एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी शंकर गोयल, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी बरवाला विशाल पराशर, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी रायपुररानी परम नंदन, सामाजिक शिक्षा एवं पंचायत अधिकारी पिंजौर मेहर सिह, तहसीलदार कालका विक्रम सिंगला, डीडीपीओ कार्यालय के सुशली कुमार और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

राज्य औषधीय पादप बोर्ड, हरियाणा एवं आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय एवं सुग्मता केंद्र उत्तर भारत जोगेंद्र नगर(मण्डी) के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय कार्यक्रम किया आयोजित

For Detailed News

पंचकूला, 29 मार्च- राज्य औषधीय पादप बोर्ड, हरियाणा एवं आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय एवं सुग्मता केंद्र उत्तर भारत जोगेंद्र नगर(मण्डी) के संयुक्त तत्वाधान में पंचकूला के सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में एक दिवसीय कार्यक्रम जडी़- बूटियों के काम में जूटे हितधारकों के प्रशिक्षण एवं भविष्य की कार्ययोजना बनाने सम्बंधी आयोजित किया गया।


इस अवसर पर किसानों, उद्योग व वैज्ञानिकों ने मिल कर मंथन किया तथा हरियाणा राज्य में औषधीय पौधों की खेती को बढावा़ देने की जकत पर बल दिया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा के आयुष महानिदेशक डॉ0 साकेत कुमार, आई0ए0एस ने की। उन के साथ डॉ0 शालीन आई0ए0एस, डॉ0 प्रभजोत सिंह आई0ए0एस एवं श्री मनमोहन तनेजा भी कार्यक्रम समारोह में उपस्थित थे। 


कार्यक्रम में किसानों ने अपनी समस्याओं को वैज्ञानिकों के समक्ष रखा। तुलसी, अश्वगंधा, मिल्कथिस्सल, शतावरी जैसे पौधों की खेती की चर्चा हुई। राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के क्षेत्रीय निदेशक डॉ0 अरूण चंदन ने राष्ट्रीय व अंतर- राष्ट्रीय स्तर पर कोविड के बाद आई जडी़- बूटियों की मांग को किसानों के समक्ष रखा और बोर्ड को योजनाओं की जानकारी दी। उन्होनें किसानों के समक्ष जडी़- बूटियों की खेती के लाभ एवं संभावनाओं के विषय में विस्तृत रूप से बताया। डॉ0 ए0पी सिंह(धन्वंतरी कॉलेज) ने जडी़- बूटियों की फाईटोे रसायनिक तत्वों के आधार पर खेती करने का सुझाव दिया। कार्यक्रम की उपयोगिता को देखते हुए श्री राजीव अरोडा़, अतिरिक्त मुख्य सचिव, हरियाणा सरकार, स्वास्थय एवं आयुष विभाग ने भी भाग लिया और जडी़- बूटियों के प्रसंस्करण के लिए दमला (यमुनानगर) के किसान वैज्ञानिक धर्मवीर कम्बोज की मशाीन को देखा और प्रशंसा की) कार्यक्रम में साधनिका आर्गेनिक लाईफ साईंस के राजेश अग्रवाल, स्टीविया वायोटैक के सौरभ अग्रवाल एवं अन्य औषधीय निर्माण शालाओं के प्रतिनिधयों ने किसानों से जड़ी-बूटियों को खरीदने की इच्छा व्यक्त की। 

https://propertyliquid.com/


कार्यक्रम की संयोजक एवं बोर्ड़ की प्रभारी डॉ0 प्रतिभा भाटिया ने बताया कि स्टीविका वायोटैक और साधविका आर्गेनिक कम्पनियों के जड़ी-बूटियां खरीदने के अनुबंध अप्रैल 22 से 23 अप्रैल  तक अहमदावाद में वाइबरैंट गुजरात कार्यक्रम में राष्ट्रीय क्रेता-विक्रेता सम्मेलन में किया जाएगा। ये अनुबंध हरियाणा के किसान संगठनों के माध्यम से किये जाएंगे। 


श्री राजेश अग्रवाल ने बताया कि बड़ी वस्सी (नारायणगढ़) में उन्होेने हर्बल एक्स्टैक्शन यूनिट स्थापित किया है। किसानों से आग्रह किया गया कि सीधे फार्म पर बेचने के लिए सम्पर्क कर सकते हैं। 


पंचकूला के डॉ0 वी0 पी0 सिंह राणा जो बेगना फार्मर प्रडूसर कम्पनी के डायरेक्टर है और उद्यान विभाग हरियाणा से सेवानिवृत है, बड़े पैमाने पर जड़ी-बूटियों की खेती का काम पिछले 2 दशको में राज्य में किया है, उन्हें औषध रत्न पुरस्कार भी मिला है ने हरियणा राज्य के लिए भविष्य की कार्य योजना पर विस्तार से चर्चा की। 


*धर्मवीर की मशीन ने मचाया धमाल*
राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त किसान वैज्ञाानिक धर्मवीर कमोज जो दमला (यमुनानगर) के रहने वाले हैं, की जडी-बूटियों के प्रसंस्करण की मशीन विशेष आर्कषण का केंद्र रही। उन्होंने हल्दी के उत्पाद बनाए और मशीन की उपयोगिता के पहलुओं पर चर्चा की। डॉ, अरुण चंदन ने बताया कि धमवीर पुरे देश में महिलाओ को सरकारी योजनाओं में प्रशिक्षण करवा रहे हैं। आयुष मंत्रालय द्वारा उन्हें अलग-अलग जगह लेजाया जा रहा है। आयुष महानिदेशक ने उन की प्रशंसा की और कार्यक्रम पर संतोष व्यक्त किया।

*डॉ. प्रतिभा भाटिया ने पेश किया 11 सुत्रीय कार्यक्रम*
हरियाणा राज्य औषधीय पादप बोर्ड की प्रभारी डॉ. प्रतिभा ने जडी बूटियों की सफल खेती के लिए किसानो के समक्ष 11 सूत्रीय कार्यक्रम प्रस्तुत किया 

कार्यक्रम में डॉ0 सौरभ शर्मा, डॉ. अशोक शर्मा, डॉ विनायक उपस्थित थे। डॉ0 प्रतिभा ने किसानो का इस कार्यक्रम में भाग लेने व कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया तथा स्मृति चिन्ह भेंट किए।

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

जिलाधीश श्री महावीर कौशिक ने 2 से 10 अप्रैल तक श्री काली माता मंदिर कालका में आयोजित होने वाले चैत्र नवरात्र मेला के लिए डियूटी मैजिस्ट्रेट किए नियुक्त

For Detailed News

पंचकूला 29 मार्च. जिलाधीश श्री महावीर कौशिक ने आदेश जारी कर 2 से 10 अप्रैल तक श्री काली माता मंदिर कालका में आयोजित होने वाले चैत्र नवरात्र मेला के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए डियूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं जबकि एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी को मेले का ओवर आॅल इंचार्ज नियुक्त किया गया है।   जिलाधीश द्वारा जारी आदेशानुसार 2 अप्रैल के लिए तहसीलदार कालका विक्रम सिंगला को डियूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार 3 अप्रैल के लिए नायब तहसीलदार कालका जितेन्द्र गिल , 4 अप्रैल को रेंज वन अधिकारी पिंजोर अमित शर्मा तथा 5 अप्रैल के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभागए पिंजौर के एसडीओ  अमर सिंह को डियूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। जारी आदेशों के अनुसार 6 अप्रैल के लिए डिविज़नल फ़ॉरेस्ट अधिकारी अजय जांगड़ा , 7 अप्रैल के लिए नगर परिषद कालका की कार्यकारी अधिकारी निशा शर्मा, 8 अप्रैल के लिए डीएफओ मोरनी एट पिंजौर भुपिंदर राघव,  9 अप्रैल के लिए नायब तहसीलदार कालका जितेन्द्र गिल तथा 10 अप्रैल के लिए तहसीलदार कालका विक्रम सिंगला को डियूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

https://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

जिलाधीश श्री महावीर कौशिक ने 2 से 10 अप्रैल तक श्री माता मनसा देवी मंदिर में आयोजित होने वाले चैत्र नवरात्र मेला के लिए तीन शिफ्टों में डियूटी मैजिस्ट्रेट किए नियुक्त

For Detailed News

पंचकूला, 29 मार्च- जिलाधीश श्री महावीर कौशिक ने आदेश जारी कर 2 से 10 अप्रैल तक श्री माता मनसा देवी मंदिर में आयोजित होने वाले चैत्र नवरात्र मेला के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए तीन शिफ्टों में डियूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं जबकि एसडीएम पंचकूला ऋचा राठी को मेले का ओवर आॅल इंचार्ज नियुक्त किया गया है। 

जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों के अनुसार नियुक्त किए गए डियूटी मैजिस्ट्रेट तीन शिफ्टों में-प्रातः 6 से दोहपर 2 बजे तक, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक तथा रात्रि 10 बजे से दूसरे दिन प्रातः 6 बजे तक डियूटी पर तैनात रहेंगे। 

जारी आदेशों के अनुसार 1 अप्रैल के लिए नगर निगम के सहायक अभियंता राज कुमार शर्मा को डियूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है जो रात्रि 10 बजे से 2 अप्रैल प्रातः 6 बजे तक डियूटी पर तैनात रहेंगे। इसी प्रकार 2 अप्रैल के लिए उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता भुपिंदर वधावन, जिला बागबानी अधिकारी अशोक कौशिक तथा नगर निगम के कार्यकारी अभियंता जसवंत सिंह को क्रमशः सुबह से दोपहर, दोपहर से रात्रि तथा रात्रि से दूसरे दिन प्रातः के लिए डियूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। 3 अप्रैल के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी, एएससीओ राहुल बरगोडिया तथा हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के एसडीई हेमंत शर्मा को क्रमशः शिफ्ट वाईज डियूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। 4 अप्रैल के लिए जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह, एचवीपीएनएल के कार्यकारी अभियंता विनय जैन तथा जीएम रोडवेज़ रविंदर पाठक को शिफ्ट वाईज डियूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। 5 अप्रैल के लिए जिला योजना अधिकारी देवेन्द्र सांगवान, डीआईओ सतपाल शर्मा तथा पशुपालन विभाग के उप निदेशक डाॅ. अनिल बनवाल को शफ्ट वाईज डियूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

https://propertyliquid.com/

जारी आदेशों के अनुसार 6 अप्रैल के लिए एचवीपीएनएल के कार्यकारी अभियंता प्रमोद कुमार, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता विकास लाठर तथा उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता संजीव शर्मा को क्रमवार डियूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार 7 अप्रैल के लिए कृषि विभाग के अतिरिक्त निदेशक सुरिंदर यादव, डिवीजनल वन अधिकारी पवन शर्मा तथा दीपक नंदा को डियूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।  8 अप्रैल के लिए पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता विरेन्द्र सांगवान, कृषि विभाग पिंजौर के एसएमएस जितेन्द्र शर्मा तथा एसडीए बलबीर सिंह को डियूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।  9 अप्रैल के लिए सिंचाई और जल संसाधन विभाग के कार्यकारी अभियंता अनुराग गोयल, कृषि विभाग के एसएमएस जय प्रकाश शर्मा तथा एचएसआईआईडीसी के कार्यकारी अभियंता रोहित कंवर को जबकि 10 अप्रैल के लिए एचएसवीपी के कार्यकारी अभियंता अमित राठी, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी विरेन्द्र पुनिया तथा नगर निगम पंचकूला के एमई राजेश चंदेल को क्रमवार डियूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

जलशक्ति अभियान के तीसरे चरण में कैच दा रेन-2022 का हुआ शुभारंभ*

*-हरियाणा  जलशक्ति अभियान-2 के तहत लगभग सभी लक्ष्यों को प्राप्त करने में रहा अग्रणी -उपायुक्त*


*-पंचकूला जिला के 19 गांवों में भूजल स्तर के सुधार के लिये चलाया जायेगा विशेष अभियान-उपायुक्त*


*-जल ही जीवन है और सरकार के साथ साथ आम लोग भी दें जल संरक्षण में अपना सहयोग*

For Detailed News

पंचकूला, 29 मार्च- राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने आज जलशक्ति अभियान के तीसरे चरण में कैच दा रेन-2022 का शुभारंभ विज्ञान भवन नई दिल्ली से किया। इस अवसर पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी उपस्थित थे। राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने जल संरक्षण को जन आंदोलन बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आज से शुरू हुआ यह अभियान 30 नवंबर तक देश के हर जिले में चलाया जायेगा। उन्होंने कोरोना महामारी से निपटने के साथ साथ जलशक्ति अभियान को  सफलतापूर्वक लागू करने के लिये राज्य सरकारों की सराहना की। उपायुक्त श्री महावीर कौशिक की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां उपायुक्त ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ आॅनलाईन माध्यम से राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद के संबोधन को सुना। कार्यक्रम उपरांत श्री महावीर कौशिक ने बताया कि जलशक्ति अभियान केंद्र सरकार का अहम कार्यक्रम हैं, जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 22 मार्च 2021 को  किया गया। इस दिन को संयुक्त राष्ट्रों द्वारा वल्र्ड वाॅटर डे के रूप में भी मनाया जाता हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य जलशक्ति अभियान-2 के तहत लगभग सभी लक्ष्यों को प्राप्त करने में अग्रणी रहा है।  उपायुक्त ने बताया कि राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद द्वारा जलशक्ति अभियान के तीसरे चरण के शुभारंभ कार्यक्रम को जिला की सभी ग्राम सभाओं में वर्चुवल माध्यम से दिखाया गया जहां संबंधित खंड एवं पंचायत अधिकारियों द्वारा प्रतिभागियों को जल शपथ दिलवाई गई और उन्हें सरकार द्वारा जल संरक्षण की दिशा में चलाई जा रही योजनाओं जैसे-जल जीवन मिशन, मेरा पानी मेरी विरासत, सूक्ष्म सिंचाई, तालाबों का पुर्रउद्धार, रेन वाॅटर हायर वेस्टिंग आदि के बारे में जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग और जिला परिषद के माध्यम जिला में जल संरक्षण के लिये विभिन्न गतिविधियों और कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।  श्री महावीर कौशिक ने कहा कि जलशक्ति अभियान के तीसरे चरण में जिला पंचकूला के पिंजौर और बरवाला ब्लाॅक में भूजल की कमी वाले कुल 19 गांव चिन्हित किये गये हैं जहां भूजल स्तर के सुधार के लिये विशेष अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिये कि वे इन गांवों में विभिन्न योजनाओं को लागू करने के लिये एक  व्यापक कार्य योजना तैयार करें और साथ ही लोगों को भी जल संरक्षण के लिये प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि जल ही जीवन है और सरकार के साथ साथ यह आम लोगों का भी दायित्व है कि वे जल संरक्षण में अपना सहयोग दें। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्यक्रम और अभियान लोगों की भागीदारी से ही सफल हो सकता हैं।  बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गगनदीप सिंह, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के कार्यकारी अभियंता श्री अनुराग गोयल, जनस्वास्थ्य अभिंत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता श्री विकास लाठर, नगर निगम के कार्यकारी अभियंता सुमित मलिक सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

31 मार्च तक पंजीकृत किसान करवाएं ई-केवाईसी वेरिफिकेशन : उपायुक्त अजय सिंह तोमर

सिरसा, 29 मार्च।

For Detailed News


उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया है कि केंद्र एवं हरियाणा सरकार की ओर से प्रदेश के किसानों को खेती के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत मदद की जा रही है। सरकार की कोशिश है कि किसानों की लागत को घटाकर मुनाफा बढ़ाया जाए। बिना विलंब के सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों को 31 मार्च तक ई-केवाईसी का वेरिफिकेशन करवाना जरूरी है।


उपायुक्त ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत प्रदेश के लाखों किसानों को खेती करने के लिए आर्थिक सहायता दी जा रही है। योजना का लाभ निर्बाध रूप से जारी रहे इसके लिए 31 मार्च तक पंजीकृत किसानों का ई-केवाईसी का कार्य किया जा रहा है। जिला के किसानों से आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि सभी किसान अनिवार्य रूप से ई-केवाईसी का कार्य पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें। यह कार्य पीएम-किसान पोर्टल तथा संबंधित ऐप के माध्यम से निशुल्क रूप में किया जा रहा है। साथ ही कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के माध्यम से भी वेरिफिकेशन का कार्य किया जा सकता है।


उन्होंने बताया कि जिला के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत सालाना 6,000 रुपये दिए जाते हैं। इसका भुगतान 2000-2000 रुपये की तीन किस्तों में किया जाता है। ये पैसा सरकार द्वारा सीधा किसानों के खाते में ट्रांसफर किया जा रहा है। केंद्र सरकार द्वारा अभी तक इस योजना के तहत 10 किस्त जारी की जा चुकी हैं। वहीं 11वीं किस्त इस वर्ष की दूसरी तिमाही में जारी की जानी है। अगर किसान के खाते में अभी तक पीएम किसान निधि योजना की 10वीं किश्त का पैसा नहीं आया है, तो केंद्र सरकार की वेबसाइट पर अपनी डिटेल्स चेक कर लें अन्यथा 11वीं किस्त का पैसा भी अटक सकता है।

https://propertyliquid.com/


कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डा. बाबूलाल ने बताया कि स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा। इस वेबसाइट की दाएं तरफ किसान कॉर्नर पर क्लिक करें। इसके बाद बेनिफिशियरी स्टेटस पर क्लिक करना है। यहां पर आधार नंबर, मोबाइल नंबर जैसी डिटेल्स दर्ज करनी है। इसके बाद लिस्ट में अपना नाम आसानी से चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही शिकायत दर्ज करवाने के लिए पीएम किसान टोल फ्री नंबर 18001155266 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अप्रैल को करेंगे परीक्षा पर चर्चा, देशभर के विद्यार्थी लेंगे भाग

केंद्रीय विद्यालयों के विद्यार्थी करेंगे प्रधानमंत्री से संवाद


सिरसा, 29 मार्च।

For Detailed News


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी एक अप्रैल को परीक्षा के तनाव को कम करने से संबंधित महत्वपूर्ण कार्यक्रम ‘परीक्षा पर चर्चा 5.0′ में देशभर के विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की ओर से दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में सुबह 11 बजे से किया जाएगा।


कार्यक्रम के नोडल प्रभारी एवं केंद्रीय विद्यालय-एक के प्राचार्य वीरेंद्र सिंह ने बताया कि इस बार केंद्रीय विद्यालय संगठन का गुरुग्राम संभाग कार्यक्रम को होस्ट कर रहा है। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक एक गुरुग्राम की छात्रा ग्रेसी सिंह कार्यक्रम में मंच संचालन करेगी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा के प्रति विद्यार्थियों और शिक्षकों के नजरिए में सकारात्मक बदलाव किया है और हर बार की तरह इस बार भी उनका मार्गदर्शन विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करेगा।


उल्लेखनीय है कि वर्ष 2018 से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रति वर्ष परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे हैं। इस वर्ष कार्यक्रम का यह पांचवां एडिशन है। परीक्षा से संबंधित तनाव को कम करने और परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने की दृष्टि से यह कार्यक्रम बहुत लोकप्रिय रहा है।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर प्रधानमंत्री विद्यार्थियों से बातचीत करेंगे और उन्हें तनाव रहित परीक्षा के लिए मार्गदर्शन देंगे। इस कार्यक्रम में देश-विदेश से करोड़ों विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावकगण भाग लेंगे। कार्यक्रम में चुने हुए विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री से प्रश्न पूछने और बात करने का अवसर भी दिया जाएगा। इस कार्यक्रम का दूरदर्शन, आकाशवाणी और विभिन्न डिजिटल माध्यमों से लाइव प्रसारण किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर विद्यार्थियों में उत्साह देखा जा सकता है।