मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

पंचकूला के यादवेन्द्र गार्डन में दो दिवसीय हरियाणा का लोक महोत्सव तीज का विधिवत शुभारंभ

For Detailed News-

– पहले दिन प्रदेश भर से आए स्वयं सहायता समूहों की 150 से अधिक महिलाओं द्वारा 55 से अधिक स्टाल लगाए गए
–महिलाओं द्वारा रूरल मार्ट के द्वारा खाने के सामान से लेकर कपड़े, पारंपरिक हस्तकलाओं के उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई

पंचकूला, 10 अगस्त- पंचकूला के पिंजौर स्थित यादवेन्द्रा गार्डन में 75वें आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष में आयोजित किए जा रहे दो दिवसीय ’हरियाणा का लोक महोत्सव तीज के पहले दिन प्रदेश भर से आए स्वयं सहायता समूहों की 150 से अधिक महिलाओं द्वारा 55 से अधिक स्टाल लगाए गए।


हरियाणा राज्य आजीविका मिशन की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ0 अमरेन्द्र कौर ने बताया कि उत्सव के दौरान स्वयं सहायता समूहो की महिलाओं द्वारा स्टाल स्थापित कर रूरल मार्ट के द्वारा खाने के सामान से लेकर कपड़े, पारंपरिक हस्तकलाओं के उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि  हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ’हरियाणा का लोक महोत्सव तीज’ के अवसर पर कल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढाएंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान 26 करोड़ 16 लाख 30 हजार का बैंक ऋण स्वयं सहायता समूह की सदस्यों को दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त श्आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजनाश् के तहत वाहन क्रय हेतुु सभी 22 जिलों को 4 करोड़ 23 लाख रूपए की राशि प्रदान की जाएगी।


उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के समापन अवसर पर सर्वश्रेष्ठ समूह पुरस्कार-2020, सर्वश्रेष्ठ जिला पुरस्कार व सर्वश्रेष्ठ स्टॉल पुरस्कार भी प्रदान किए जायेंगे।

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

वातावरण को स्वच्छ, सुंदर व शुद्ध बनाए रखने के लिए जिला में पोधारोपण अभियान व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा है-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

For Detailed News-

-वन विभाग द्वारा इस वर्ष जिला में 25 लाख पौधे लगाए जाने का रखा गया है लक्षय-उपायुक्त
— भवनों की छत पर इकट्ठा होने वाले बरसाती पानी को व्यर्थ होने से रोकने व उसके सदुपयोग के वन विभाग के सरकारी भवनों के साथ-साथ 48 सोक-पिट का निर्माण किया जा रहा है-उपायुक्त

पंचकूला, 10 अगस्त- उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि वातावरण को स्वच्छ, सुंदर व शुद्ध बनाए रखने के लिए जिला में पोधारोपण अभियान व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत इस वर्ष जिला में 25 लाख पौधे लगाए जाने का लक्षय रखा गया है।


श्री विनय प्रताप सिंह ने जिलावासियों से अपील की हैं कि वे पर्यावरण संरक्षण के लिये एक-एक पौधा अवश्य लगाये और साथ ही उनकी देखभाल भी सुनिश्चित करें।


उन्होंने बताया कि पौधारोपण अभियान के तहत वन विभाग की ओर से खेतों में साढे 3 लाख सफेदे के पौधे लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा जल शक्ति अभियान, पौधगिरी व पौधों के मुफत वितरण कार्यक्रम के तहत जिला में साढे 4 लाख पौधे वितरित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब तक तय किए लक्षय का 48 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है।


उपायुक्त ने बताया कि बरसात के दौरान भवनों की छत पर इकट्ठा होने वाले बरसाती पानी को व्यर्थ होने से रोकने व उसके सदुपयोग के लिए वन विभाग के सरकारी भवनों के साथ-साथ 48 सोक-पिट का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस प्रणाली के माध्यम से वर्षा के पानी का सही उपयोग तो सुनिश्चित होगा ही साथ ही भू-जल स्तर में भी वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि जिला में पर्यावरण के साथ-साथ जल संरक्षण की दिशा में अनेक प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके परिणाम आने वाले कुछ समय में दिखाई देंगे।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि पौधे मानव जीवन का अभिन्न अंग है और यह हमें जीने के लिये ऑक्सीजन देते है। उन्होंने बताया कि कोविड काल में सामने आई ऑक्सीजन की कमी को हम अधिक से अधिक पौधे लगा कर पूरा कर सकते हैं।   उन्होंने कहा कि हम सभी को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में समय रहते आवश्यक कदम उठाने होंगे और आने वाली पीढ़ी को भी अधिक से अधिक पौधारोपण करने के लिए प्रेरित करना होगा। उन्होंने कहा कि मॉनसून पौधारोपण के लिए उपयुक्त समय समझा जाता है। ऐसे में यदि जिला का प्रत्येक नागरिक एक-एक पौधा लगाए और उसकी देखभाल करे तो निश्चित तौर पर ही हम अपने जिला को और अधिक हरा-भरा, स्वच्छ व सुंदर बना सकते हैं।

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

2022 के पदम पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

For Detailed News-

-पदम पुरस्कार में पदम श्री, पदम भूषण एवं पदम विभूषण पुरस्कार शामिल-उपायुक्त
–16 अगस्त, 2021 तक ऑनलाइन किए जा सकेंगे आवेदन

पंचकूला, 10 अगस्त- भारत के राष्ट्रपति द्वारा 26 जनवरी, 2022, गणतंत्र दिवस के अवसर पर पदम पुरस्कार प्रदान किया जायेगा, जिसमें पदम श्री, पदम भूषण एवं पदम विभूषण पुरस्कार शामिल हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त पंचकूला श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि पदम पुरस्कार प्राप्त करने संबंधी सिफारिश राज्य सरकार को 16 अगस्त, 2021 तक ई-मेल आईडी cs@hry.nic.in अथवा politicalbranch@gmail.com पर अपनी सिफारिश सहित भेजे जा सकते हैं। प्रत्येक सिफारिश के साथ आवेदक का पूरा पता, जन्म तिथि, उस व्यक्ति के जीवन की प्रमुख घटनाएं एवं उसका वर्तमान व्यवसाय अथवा पद का विवरण पत्र के संलग्न हिदायतों के अनुसार दिए प्रोफार्मा को आनॅलाईन भर कर भेजना होगा। इच्छुक व्यक्ति अपने सभी संबंधित दस्तावेज email-id cs@hry.nic.in  अथवा politicalbranch@gmail.com पर 16 अगस्त तक सत्यापित कर आवेदन कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

PULEET result declared

Chandigarh August 10, 2021

For Detailed News-

Panjab University has declared the result of PU-PULEET Entrance Test -2021 conducted on 01st August 202, informed Dr. Jagat Bhushan, Controller of Examinations. The result is available on website http://results.puchd.ac.in

https://propertyliquid.com

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

जूड्डïो के लिए 11 अगस्त व जिम्नास्टिक व हैंडबॉल खेलों के लिए 12 अगस्त को लिया जाएगा ट्रायल

सिरसा, 10 अगस्त।


जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के कोच लखविंद्र सिंह ने बताया कि राज्य स्तरीय खेलो हरियाणा के लिए 11 अगस्त को सांय 4.30 बजे स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में जूड्डïो (लड़के व लड़कियां) खेल के लिए ट्रायल लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 12 अगस्त को प्रात: नौ बजे नेशनल महाविद्यालय में फुटबाल (लड़कियां) खेल के लिए, शाह सतनाम जी इंस्टीच्यूट, डेरा सच्चा सौदा में सांय चार बजे तैराकी (लड़के व लड़कियां) खेल के लिए ट्रायल लिए जाएंगे। इसी प्रकार 12 अगस्त को प्रात: 8.30 बजे स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में आर्चरी, बॉस्केटबॉल, बॉक्सिंग, जिम्नास्टिक, हॉकी, हैंडबॉल, लॉग टैनिस, स्विमिंग, वॉलीबाल व कुश्ती तथा इसी दिन डबवाली रोड़ स्थित चौ. दलबीर सिंह इंडोर स्टेडियम में जिम्नास्टिक व हैंडबॉल खेलों के ट्रायल लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 13 अगस्त को प्रात: 9 बजे नेशनल महाविद्यालय सिरसा में फुटबाल (लड़के) तथा प्रात: 8.30 बजे स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में एथलेटिक्स, बैडमिंटन, साइक्लिंग, कबड्डïी, खो-खो, शूटिंग, टेबल-टैनिस व वेटलिफ्टिंग के ट्रायल लिए जाएंगे।

For Detailed News-


खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा आगामी 27 से 29 अगस्त 2021 तक खेलो इंडिया यूथ गेम्ज की भांति राज्य स्तरीय खेलो हरियाणा का आयोजन करवाया जा रहा है, जिनमें 18 वर्ष आयु वर्ग की पुरुष / महिला  (01 जनवरी 2003 या इसके बाद की जन्म तिथि) भाग लेंगेे। राज्य स्तरीय खेलो हरियाणा में 20 तरह के खेलों के इवेंट होंगे। इन खेलों में भाग लेने के लिए 12 व 13 अगस्त को खिलाडिय़ों के ट्रायल लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन खेलों में आर्चरी, एथलेटिक्स बैडमिंटन, बॉस्केटबॉल, बॉक्सिंग, हॉकी, साइक्लिंग, फुटबॉल, जिम्नास्टिक, हैंडबॉल, जूडो, कबड्डी, खो-खो, एटेनिस, शूटिंग, स्विमिंग, टेबल-टैनिस, कुश्ती, वेटलिफ्टिंग, बॉलीबाल (सभी खेलों में महिला व पुरुष वर्ग) खेलों में प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाना है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि खेलों में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी (लड़के व लड़किया) अपने साथ जन्मतिथि की प्रमाणिकता के लिए प्रमाण पत्र (आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, मैट्रिक प्रमाण पत्र व पासपोर्ट इनमें से कोई भी दस्तावेज) साथ अवश्य लाएं। इस ट्रायल स्पर्धा में वही खिलाड़ी भाग ले सकते हैं जो हरियाणा का निवासी हो या हरियाणा राज्य में शिक्षा ग्रहण कर रहा हो। खिलाड़ी अपने साथ संबंधित प्रमाण की फोटो प्रति भी अवश्य लाएं। राज्य स्तरीय खेलो हरियाणा प्रतियोगिता में वही खिलाड़ी / टीम भेजी जाएगी जिनका इस ट्रायल स्पर्धा में चयन किया जाएगा। राज्य स्तरीय खेलो हरियाणा प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले व्यक्तिगत व टीम गेम में क्रमश पांच हजार रुपये, तीन हजार रुपये व दो हजार रुपये की इनामी राशि दी जाएगी।

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

18 व 19 अगस्त को सभी डिपुओं पर मनाया जाएगा अन्न उत्सव, लाभार्थियों को थैलों में वितरित की जाएगी खाद्य सामग्री

सिरसा, 10 अगस्त।

For Detailed News-


प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत जिला में 18 व 19 अगस्त को अन्न उत्सव मनाया जाएगा। जिला के 562 डिपुओं पर अन्न उत्सव कार्यक्रम आयोजित होंगे और 2 लाख 80 हजार राशन सामग्री थैलों का वितरण होगा। अन्न उत्सव कार्यक्रम जिला के सभी डिपुओं पर आयोजित किए जाएंगे तथा सोशल डिस्टेंसिंग के साथ थैलों में लाभार्थियों को राशन सामग्री वितरित की जाएगी।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना कार्यक्रम राज्य शासन का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है, जिसके अंतर्गत 18 व 19 अगस्त को सभी डिपुओं पर अन्न उत्सव कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अन्न उत्सव के सफल आयोजन के लिए सीईओ जिला परिषद सिरसा को कार्यक्रम के नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा प्रत्येेक राशन डिपू पर भी नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। अन्न उत्सव के लिए जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक कार्यालय में कंट्रोल रुम (01666-248422) भी बनाया गया है। उत्सव कार्यक्रम के दौरान कोविड नियमों की पालना सुनिश्चित की जाए और सोशल डिस्टेंसिंग से थैलों में खाद्य सामग्री वितरित की जाएगी।

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

एसडीएम जयवीर यादव ने मीडिया सेंटर का निरीक्षण कर जीर्णोद्धार कार्य की ली जानकारी

सिरसा, 10 अगस्त।

For Detailed News-


एसडीएम जयवीर यादव ने मंगलवार को मीडिया सेंटर का निरीक्षण किया और जीर्णोद्धार कार्य की जानकारी ली। उन्होंने न्यूज रूम, कॉन्फ्रेंस हॉल, पनिट्री रूम आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने मीडिया सेंटर में चल रहे कार्यों के बारे में पत्रकार बंधुओं व संबंधित ठेकेदार से जानकारी ली।

https://propertyliquid.com


एसडीएम जयवीर यादव ने ठेकेदार को निर्देश दिए कि मीडिया सेंटर का कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जाए तथा गुणवत्ता युक्त निर्माण सामग्री का प्रयोग करें। उन्होंने पत्रकार बंधुओं के लिए व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पत्रकार बंधुओं के लिए मीडिया सेंटर बहुत अहम स्थान है और सरकार का प्रयास है कि उन्हें हर प्रकार की सुविधा मुहैया हो। प्रदेश सरकार द्वारा पत्रकारों की सुविधा के लिए मीडिया सैंटर बनाए गए हैं। मीडिया समाज का सबसे मजबूत स्तम्भ है जो सदैव समाज व राष्ट्र के नवनिर्माण में अहम भूमिका का अदा करते हैं। इसके साथ-साथ सरकार द्वारा पत्रकारों के लिए अनेक योजनाएं लागू की हैं। उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन का प्रयास है कि पत्रकारों के कल्याणार्थ हर संभव सुविधाएं मुहैया करवाई जाए ताकि उन्हें पत्रकारिता कार्य में किसी प्रकार की परेशानी न हो।

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

लंबे अरसे बाद हरियाणा एक्सप्रेस रेलगाड़ी का हुआ संचालन, क्षेत्रवासियों ने लड्डू बांटकर किया खुशी का इजहार

सिरसा, 10 अगस्त।

For Detailed News-


रविवार से हरियाणा एक्सप्रेस रेलगाड़ी का संचालन शुरू हो गया है। रेल के संचालन को सांसद सुनीता दुग्गल ने तिलक ब्रिज रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाई थी। लंबे अरसे के बाद हरियाणा एक्सप्रेस के चलने से क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल है और इस खुशी को गणमान्य व्यक्तियों व सामाजिक संस्थाओं ने सिरसा रेलवे स्टेशन पर हरियाणा एक्सप्रेस को फूल-मालाओं से सजाया। इस अवसर पर उत्तर भारतीय रेलवे बिकानेर मंडल के सदस्य सुखविंद्र सिंह बराड ने हरियाणा एक्सप्रैस गाड़ी को सिरसा रेलवे स्टेशन से हरी टॉर्च दिखा कर रवाना किया। इस दौरान लड्डू बांटकर वर्षों पुरानी मांग का पूरा होने की खुशी जताई और सांसद सुनीता दुग्गल का आभार व्यक्त किया।

https://propertyliquid.com


इस दौरान उत्तर भारतीय रेलवे बिकानेर मंडल के सदस्य सुखविंद्र सिंह बराड, जिला कार्यालय प्रभारी राजेंद्र सिंह लोहिया, वरिष्ठï उपाध्यक्ष सुरेश पंवार, रमेश जैन, हनुमान गोदारा, कुलदीप खटक, शिंगारा सिंह, लक्की जैन, सत्यवान दुग्गल, राजीव मुंजाल, सोनू बराड़, लवली बराड़, तरसेम सामा, सरपंच प्रतिनिधि बलजिंद्र सिंह आदि उपस्थित थे। सभी ने हरियाणा एक्सपे्रस के  संचालन को क्षेत्र के लोगों को लाभकारी बताया। उन्होंने कहा कि इस गाड़ी से अब सिरसावासी दिल्ली के साथ-साथ रेवाड़ी, गुरुग्राम व मानेसर भी जा सकेंगे। आमजन व रोजगार के लिए गुरुग्राम जाने वाले युवाओं को सीधे तौर पर लाभ मिलेगा और यह सिरसा जिला के लिए वरदान सिद्ध होगी।

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

WEBINAR ON “AZADI KA AMRUT MAHOTSAV AT PU

Chandigarh August 9, 2021

The department of Music organised a Webinar on “Azadi ka Amrut Mahotsav” to celebrate 75th Anniversary of India’s Independence under the directions of the Chairperson and Convener, Prof. Neelam Paul.

For Detailed News-

The Resource Persons namely Colonel Sebastian K.J. (Retd.) (Regiment Commissioned in 1 Gorkha Riffles (Infantry), 37 Years of Army Service) and Major Pardeep S.  (Graduate, MBBS from Pondicherry University and presently serving in Indian army as a Doctor) participated in the webinar and shared their valuable views in the webinar. 

The Webinar was broadcasted through Facebook and YouTube Live Streaming. Students, Faculty, Academicians and artists throughout India connected through Live Streaming.

https://propertyliquid.com

Dr. Rai Bahadur Singh, Assistant Professor, Guest Faculty coordinated the webinar. 

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

Celebrations of Amrut Mahotsav at PU

Chandigarh August 9, 2021

The office of Dean international Students, Department of Sociology, Department of Social Work and Department of History celebrated Amrut Mahotsav 75 years of India’s Independence by special lecture of Professor Rajendra Khimani , Vice Chancellor, Gujarat Vidyapith University, Ahmedabad, who spoke about the lifestyle during Pandemic.

For Detailed News-

Prof.  Khimani follows the path of Gandhiji and highlighted to the participants that they should eat homemade food with less quantity, do regular physical activity and follow naturopathy in order to fight the woes of the pandemic. He focused on simplicity and use of natural resources to combat pandemics. He also elaborated on policy of reduce ,reuse and recycle for the benefit of all . He also mentioned about the focus on Indian culture and its various languages to make education more viable and vibrant with maximum participation by all including those belonging to rural areas. These are also part of the NEP 2020 which gives encouragement to teaching in local languages, dignity of labour etc. for which he has himself made efforts in his university.

Prof. Anju Suri, Dean International Students, highlighted various achievements of India over the years be it Olympics, mission to Mars, nuclear power plants etc.

https://propertyliquid.com

 Earlier, Prof. Rani Mehta, Chairperson, Sociology Department, introduced the speaker by mentioning about the innovative techniques of recycling of drainage water, terrace farming, roof water harvesting and other energy saving programmes which were started by him in Gujarat Vidyapith.  

The vote of thanks was given by Prof. Anju Suri and it was well attended by participants from the region.