मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन, 170 ने लगवाई वैक्सीन

सिरसा, 13 सितंबर।

For Detailed News-


जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं चेयरमैन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजेश मल्होत्रा के आदेशानुसार सोमवार को स्थानीय जिला न्यायालय स्थित एडीआर भवन में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव अनुराधा भी मौजूद रही। वैक्सीनेशन कैंप में जिला न्यायालय के कर्मचारियों व आमजन को कोरोना रोधी दवा की वैक्सीन लगाई गई।


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनुराधा ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा वैक्सीनेशन कैंपों के माध्यम से लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है ताकि जल्द से जल्द जिला के शत प्रतिशत पात्र व्यक्तियों का वैक्सीनेशन किया जा सके। इस कड़ी में शनिवार को आयोजित वैक्सीनेशन कैंप में 170 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई गई। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वैक्सीनेशन कैंप लगाए जाएंगे। वैक्सीनेशन कैंप में कोविड-19 नियमों व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए वैक्सीन लगाई गई। उन्होंने कैंप में वैक्सीनेशन के लिए आए लोगों से आग्रह किया कि वैक्सीनेशन के उपरांत भी किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें और कोविड-19 नियमों की पालना करें। घर से बाहर जाते समय मास्क लगाए व सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखें। इसके साथ-साथ अपने हाथों को बार-बार साबुन से धोएं या सैनिटाइजर करें तथा अपने आसपास स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें।

https://propertyliquid.com

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

राष्ट्रीय पोषण माह, 2021 के तहत आयुष विभाग ने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 में आयोजित किया निःशुल्क चिकित्सा शिविर

-77 रोगियो को आयुर्वेदिक व 64 रोगियो को होम्योपैथिक निशुल्क औषधियां की गई वितरित
– लोगो को सहिजन, गुडहल व तुलसी आदि जैसे औषधीय पौधे किए गए वितरित

For Detailed News-

पचंकूला, 13 सितंबर- आयुष विभाग पंचकुला द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह, 2021 के तहत राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डा0 नमिता व डा0 चित्रलेखा तथा होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डा0 वसुधा वत्स ने उपस्थित लोगो को किशोरावस्था, गर्भावस्था व धात्री महिलाओं को पोष्टिक आहार तथा कुपोषित बच्चों के ठीक खान-पान के बारे में जागरूक किया । इसके साथ-साथ खून की कमी को दूर करने के लिए पोषक आहार जैसे पत्तेदार सब्जियां, पनीर, दाले, अंडा आदि को आहार में शामिल करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

https://propertyliquid.com


शिविर में योग प्रशिक्षिका अंजलि कौशिक ने सामान्य जीवन  में योग क्रियाओं  के महत्व तथा योग क्रियाओं से शरीर पर पड़ने वाले प्रभावो के बारे में बताया तथा उपस्थित लोगो को योग क्रियाएं करवाई।  
शिविर में 77 रोगियो को आयुर्वेदिक व 64 रोगियो को होम्योपैथिक निशुल्क औषधियां वितरित की गई। इसके साथ-साथ चिकित्सको द्वारा शिविर में लगभग 141 रोगियो को औषधीयों के साथ-साथ स्वस्थ्य दिनचर्या के बारे में जानकारी दी गई। इसके अलावा लोगो को औषधीय पौधों के उपयोग के बारे में जागरूक किया तथा लगभग 10 लोगो को सहिजन, गुडहल व तुलसी आदि जैसे औषधीय पौधे वितरित किए गए ।

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

TWO P.U. PHARMA PROFESSORS HONOURED

Chandigarh September 13, 2021

For Detailed News-

Two professors of University Institute of Pharmaceutical Sciences (UIPS), namely, Prof Bhupinder Singh Bhoop and Prof Om Prakash Katare, of Panjab University have been felicitated with Pharma Excellence and Pharma Recognition Award, respectively, on Teacher’s Day, 5th September, 2021 by PHARMA LOK, an organization of eminent pharmaceutical professionals of India.

            Globally acclaimed for his scientific work on Pharma Quality by Design (QbD), Nanomedicine and Computational Pharmaceutics, Prof Bhoop has to his credit nearly 410 publications, including 16 books with an H-index of 52, 7 patents and 3 technology transfers. A widely travelled scientist, he has delivered over 380 talks in India and several countries abroad, and have trained thousands of industrial scientists on QbD paradigms. Former Chairperson-UIPS, Deal Alumni Relations –PU, Dean Faculty Pharm Sciences, and Member University Syndicate & Senate, Professor Bhoop’s research work has fetched him with numerous international and national awards, accolades and fellowships, including the one from the Vice-President of India.

https://propertyliquid.com

            Prof. Om Prakash Katare is a world-renowned scientist in liposomal drug delivery technology. He has had honour of serving top positions in PU like Chairperson-UIPS, Dean-Faculty Pharm Sciences, Chairman-IAEC, and Director- Research Promotion Cell, PU. Till date, he has brought forth over 240 quality publications, 4 edited books, 10 international and national patents and commercialization of 5 industrials technology transfers of novel drug delivery systems. On the basis of his research work and technology development and transfers of several nanostructured and liposomal technologies, he has been bestowed upon with numerous awards including the unique distinction of being honoured by President of India with DBT-Tech Transfer Excellence Award.

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

सरकारी प्रयासों के साथ-साथ जो सामाजिक संस्थाएं मानव जाति के परमार्थ हेतु उल्लेखनीय कार्य करती हैं, उनका हमें स्वागत करना चाहिए-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

-राधे-कृष्णा जन कल्याण ट्रस्ट की अनूठी पहल
– शहरीध्ग्रामीण क्षेत्रों को चिन्हित कर बिना किसी विभागीय बजट के जनहित में उनका पारिवारिक लाभ कार्ड बनाए जायेंगे-उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 13 सितंबर- उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने कहा है कि सरकारी प्रयासों के साथ-साथ जो सामाजिक संस्थाएं मानव जाति के परमार्थ हेतु उल्लेखनीय कार्य करती हैं, उनका हमें स्वागत करना चाहिए। इसी कड़ी में राधे-कृष्णा जन कल्याण ट्रस्ट, बशारतपुर मेडीकल काॅलेज रोड, गोरखपुर उत्तर प्रदेश द्वारा हरियाणा के सभी जिलों के शहरीध्ग्रामीण क्षेत्रों को चिन्हित कर बिना किसी विभागीय बजट के जनहित में उनका पारिवारिक लाभ कार्ड बनाने की अनूठी पहल की गई है।


उपायुक्त ने जिले के लोगों से अपील की है कि वे ट्रस्ट की इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो अधिक जानकारी के लिए जिले के एसडीएम कार्यालयों में संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट द्वारा ऐसे गरीब परिवार जिनकी आर्थिक स्थिति सही नहीं है, ट्रस्ट के नामित कार्यकताओं के माध्यम से पारिवारिक लाभ कार्ड उपलब्ध करवाया जायेगा और उसके उपरांत कार्डधारकों के परिवार को दो वर्षों तक आर्थिक लाभ दिया जायेगा जो निम्न प्रकार से है-


परिवार के किसी सदस्य के अस्पताल में तीन दिन तक भर्ती या मृत्यु हो जाने पर 10 हजार रूपए की सहयोग राशि, परिवार में बेटी की शादी या जन्म होने पर 15 हजार रूपए का पारिवारिक लाभ, कार्डधारक की आयु 55-59 वर्ष तक हो तो 60 वर्ष की आयु पूरी होने उपरांत उसे 5 वर्षों तक हर तीन महीने में 1500 रूपए का लाभ, उद्यौग एवं ट्रेनिंग के लिए निःशुल्क व्यवस्था, आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत लघु और कुटीर उद्यौग स्थापित करने व स्वरोजगार के लिए 10 हजार रूपए से 5 लाख रूपए तक के ऋण लेने के लिए सहयोग किया जायेगा।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि आरंभ में ट्रस्ट द्वारा जिले के लिए एससीओ 179, सेक्टर 17 जगाधरी, नजदीक उषा राठी अस्पताल यमुनानगर को कार्यालय के रूप में अधिकृत किया गया है और इच्छु व्यक्ति 7357429658 पर संपर्क कर सकते हैं।
Attachments area

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जिला में 5 व 6 अक्तूबर को होगा ब्लाॅक स्तरीय कला उन्नयन प्रतियोगिताओं का आयोजन-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

– निष्पादन एवं दृश्य कला संबंधी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिये  24 सितंबर तक किये जा सकते है आवेदन-उपायुक्त
— जिला के 15 से 25 वर्ष के युवा कलाकार प्रतियोगिताओं में लें सकते है भाग-उपायुक्त
–  ब्लाॅक स्तर पर विजेताओं को नकद पुरस्कार देकर किया जाएगा सम्मानित- उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 13 सितंबर- कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में पंचकूला जिला के पिंजौर, मोरनी, बरवाला व रायपुररानी  में ब्लाॅक स्तरीय कला उन्नयन प्रतियोगिताओं का आयोजन 5 व 6 अक्तूबर को किया जायेगा।


इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि निष्पादन कला में संगीत कला विधा के लिये हरियाणवी लोकगीत शीर्षक के साथ एक दल में अधिकतम 15 कलाकार भाग लें सकते है। उन्होंने बताया कि प्रस्तुति पारंपरिक परिधान मे देनी होगी। इस दौरान फिल्मी धुनों का प्रयोग वर्जित होगा और जीवंत प्रस्तुति दी जानी आवश्यक होगी। इसी प्रकार नृत्य कला विधा में हरियाणवी लोकनृत्य शीर्षक के साथ प्रस्तुति देनी होगी और इस दौरान किसी भी प्रकार की रिकाॅर्डिंग का प्रयोग वर्जित होगा। संगीत व नृत्य कला विधा में 5 से 6 मिनट की प्रस्तुति देनी होगी जबकि रंगमंच कला विधा में सामाजिक विषयों पर आधारित लघु नाटिका शीर्षक के साथ 7 से 8 मिनट की प्रस्तुति देना अनिवार्य है।  


उपायुक्त ने बताया कि इसी प्रकार दृश्य कला में चित्रकला कला विधा में हरियाणा की संस्कृति पर आधारित 3 घंटे की चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। इसके अलावा मूर्तिकला कला विधा में हरियाणा की संस्कृति पर आधारित 5 घंटे की क्ले माॅडलिंग (रियलिस्टिकध्एब्स्ट्रेक्ट) पी.ओ.पी.धातु, लकड़ी व पत्थर आदि में कार्विग प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी।


उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में 15 से 25 वर्ष के युवा कलाकार भाग लें सकते है। प्रतिभागी कलाकार हरियाणा का मूल निवासी होना चाहिये। उन्होंने बताया कि प्रत्येक ब्लाॅक स्तर पर प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार दिये जायेंगे।

https://propertyliquid.com


24 सितंबर तक किए जा सकते हैं आवेदन
उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में आवेदन करने के लिये दल का लीडर, कलाकार अपना नाम तथा भाग लेने वाले अन्य कलाकारों का नाम सहित पता, मोबाईल नंबर, ई-मेल, आधार कार्ड, पैन कार्ड की प्रतियां विभाग में ई-मेल artandculturalaffairshry@gmail.com के माध्यम से या रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा, एससीओ-29, दूसरी मंजिल सेक्टर-7सी मध्यमार्ग चंडीगढ़ पते पर 24 सितंबर 2021 सायं 5 बजे तक भिजवा सकते हैं।


उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान इन सभी दस्तावेजों की प्रतियां स्वयं सत्यापित कर साथ लेकर आना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिये दूरभाष नंबर 9780071003 व 6239573353 पर और केवल मूर्तिकला के लिये दूरभाष नंबर 8968697007 पर संपर्क किया जा सकता हैं।

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

हरियाणा खेल एवं युवा मामले राज्यमंत्री सरदार संदीप सिंह 15 सितंबर को दोहपर 12.30 बजे सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जिला विकास एवं निगरानी समिति की बैठक की करेंगे अध्यक्षता-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

For Detailed News-

-बैठक में विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता भी रहेंगे उपस्थित-उपायुक्त
जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक के तुरंत बाद होगा बैठक का आयोजन-उपायुक्त

पंचकूला, 13 सितंबर- उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि हरियाणा खेल एवं युवा मामले राज्यमंत्री और जिला विकास एवं निगरानी समिति पंचकूला के अध्यक्ष सरदार संदीप सिंह 15 सितंबर को सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में दोहपर 12.30 बजे जिला विकास एवं निगरानी समिति की आयोजित होने वाली बैठक की अध्यक्षता करेंगे।


उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि बैठक का आयोजन इसी दिन प्रातः 10 बजे आयोजित होने वाली जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक के तुरंत बाद किया जायेगा।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि बैठक में अंबाला के सांसद श्री रतन लाल कटारिया तथा हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता के अलावा कालका के विधायक प्रदीप चैधरी, नगर निगम के आयुक्त, एसडीएम पंचकूला व कालका, नगराधीश, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी तथा जिला विकास एवं निगरानी समिति के गैर सरकारी सदस्य भी भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि बैठक में जिला योजना स्कीम 2021-22 के अंतर्गत करवाये जाने वाले विकास कार्यों को पारित किया जाएगा।

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा विश्व प्राथमिक सहायता दिवस पर जागरूकता कैंपों का आयोजन

सिरसा, 13 सितंबर।

For Detailed News-


जिला रेडक्रॉस सोसायटी सिरसा की शाखा सैंट जॉन एम्बुलेंस (इण्डिया) द्वारा राजकीय उच्च विद्यालय, सिकंदरपुर, राजकीय उच्च विद्यालय वैदवाला तथा रेडक्रॉस कार्यालय सिरसा में ‘विश्व प्राथमिक सहायता दिवसÓ मनाया गया।


जिला रेडक्रॉस सोसायटी सिरसा के सचिव लाल बहादुर ने बताया कि राज्य शाखा के निर्देशानुसार आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए प्रशिक्षणार्थियों व आम लोगों को प्राथमिक सहायता के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

https://propertyliquid.com


रेडक्रॉस के जिला प्रशिक्षण अधिकारी गुरमीत सिंह ने रक्तस्राव को रोकने की विधियां, फ्रैक्चर, कृत्रिम सांस, बेहोशी, सदमा इत्यादि विषयों पर डम्मी प्रैक्टिकल के माध्यम से विस्तृत जानकारी प्रदान की तथा कुशल प्राथमिक सहायक की समाज में भूमिका व प्राथमिक सहायता के महत्व के बारे में बताया गया। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर सड़क दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को एक कुशल प्राथमिक सहायक द्वारा सहायता प्रदान करके डॉक्टरी सहायता मिलने तक रोगी का जीवन बचाया जा सकता है। उन्होंने ड्राइविंग के दौरान लोगों को सीट बेल्ट तथा हेलमेट का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर रेडक्रॉस के प्राथमिक सहायता प्रवक्ता राजेंद्र कुमार तथा टीआई प्रोजेक्ट सिरसा के कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

परिवार पहचान पत्र के आय सत्यापन कार्य में सहयोग करें नागरिक : उपायुक्त अनीश यादव

-उपायुक्त ने परिवार पहचान पत्र के दूसरे फेज को लेकर ली अधिकारियों की बैठक


सिरसा, 13 सितंबर।

For Detailed News-


उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि परिवार पहचान पत्र में आय सत्यापन बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है, इसलिए संबंधित विभाग अध्यापकों, पटवारी, ग्राम सचिव, सक्षम युवाओं, आशा वर्करों से इस कार्य को तेजी से पूरा करवाएं। उन्होंने सीएमजीजीए को निर्देश दिए कि संबंधित विभागों से तालमेल स्थापित कर प्रथम फेज के लंबित कार्य को जल्द से जल्द पूरा करवाएं।


उपायुक्त सोमवार को स्थानीय लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में परिवार पहचान पत्र में आय सत्यापन कार्य को लेकर अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में एडीसी सुशील कुमार, सीएमजीजीए कुनाल चौहान, डीआईओ रमेश शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी नरेश बत्रा, डीडीपीओ रवि कुमार, कार्यकारी अभियंता नगर परिषद अजय पंघाल सहित सभी बीडीपीओ व नगर परिषद/पालिका के अधिकारी मौजूद थे।


उन्होंने कहा कि आय सत्यापन के दूसरे फेज में जिला के 44 हजार परिवारों की पीपीपी में आय सत्यापन किया जाना है। नोडल अधिकारी अपने-अपने ब्लॉक में टीम लीडर व अन्य टीमों से तालमेल स्थापित कर परिवार पहचान पत्र की आय के सत्यापन का कार्य को जल्द से जल्द करवाएं ताकि पात्र परिवारों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि पहले चरण के लंबित कार्य को भी प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द पूरा करवाएं। इसके अलावा दूसरे फेज के कार्य को योजनाबद्ध तरीके से पूरा करवाएं। अगर किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या है तो जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी से संपर्क करके समाधान करवाएं। परिवार पहचान पत्र एक विस्तृत डेटाबेस है जिसमें नागरिकों की सभी प्रकार की जानकारी शामिल होती हैं। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे परिवार पहचान पत्र में आय सत्यापन कार्य में सहयोग दें।

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना : डोर टू डोर सर्वे का सही डाटा करवाएं अपलोड ताकि योजनाओं का पहुंचाया जा सके लाभ : उपायुक्त

-उपायुक्त अनीश यादव ने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत प्रगति कार्यों की समीक्षा की


सिरसा, 13 सितंबर।

For Detailed News-


उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि बुजुर्गों व विधवा महिलाओं को प्रदेश सरकार की योजनाओं का प्राथमिकता के आधार पर अधिक से अधिक लाभ पहुंचाएं। इसके अलावा प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे आमजन में जागरूकता लाएं। इसके लिए ग्राम स्तर पर कैंपों का आयोजन किया जाए। मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के प्रथम चरण में जिले के अति गरीब 1933 परिवारों को सरकार की मुख्य योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किया जाएगा। फिलहाल जिन परिवारों की आय बहुत कम है, उनकी पहचान कर संबंधित विभागों के साथ सांझा किया जाएगा। इन परिवारों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। सर्वे कार्य में लगे अधिकारी पूरी गंभीरता के साथ इस कार्य को निर्धारित समय सीमा में पूरा करें।


उपायुक्त सोमवार को अपने लघु सचिवालय स्थित कार्यालय कक्ष में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना को लेकर आयोजित अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में एडीसी सुशील कुमार, सीएमजीजीए कुनाल चौहान, डीआईओ रमेश शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी नरेश बत्रा, डीडीपीओ रवि कुमार, कार्यकारी अभियंता नगर परिषद अजय पंघाल सहित सभी बीडीपीओ व नगर परिषद/पालिका के अधिकारी मौजूद थे।


उपायुक्त ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत गरीब व जरूरतमंद लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने का प्रयास किया जा रहा है। यह योजना हरियाणा सरकार की एक पहल है जिसके तहत गरीब परिवारों की पहचान की गई है ताकि कौशल विकास, स्वरोजगार और रोजगार सृजन के माध्यम से इन परिवारों की न्यूनतम वार्षिक आय एक लाख 80 हजार रुपये प्रति वर्ष तक बढ़ाया जा सके। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि किस परिवार को किस विभाग की कौन सी योजना का लाभ दिया जाना है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि जोनल इंचार्ज के द्वारा सभी परिवारों से संपर्क करते हुए डोर टू डोर माध्यम से वैरीफिकेशन की जाए ताकि उन परिवारों का सही डाटा एप में अपलोड किया जा सके। इसके पश्चात एप के माध्यम से ही संबंधित परिवारों को विभिन्न विभागों की योजनाएं उपलब्ध करवाते हुए लाभ दिया जाएगा। इस योजना से गरीब परिवारों का आर्थिक उत्थान होगा तथा उस परिवार की एक न्यूनतम आय निश्चित होगी। राज्य सरकार की इस अति महत्वपूर्ण योजना को अधिकारी व्यक्तिगत रूचि लेकर सिरे चढ़ाएं। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए जो ऐप जारी किया गया है, अगर इस संबंध में किसी प्रकार की परेशानी तो उन्हें व डीआईओ एनआईसी को अवगत करवाएं। उन्होंने कहा कि सही डाटा एकत्रित होने के उपरांत ऐसे परिवारों को उनकी रूचि के हिसाब से काम दिलवाने का प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा इन परिवारों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उनका खुद का कार्य शुरू करवाने के प्रयास किए जाएंगे और भिन्न-भिन्न विभागों की योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा ताकि वे स्वावलंबी बन सके।