मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

UGC Networking Resource Centre Programme concludes at UIPS, PU

Web Faculty Training School under

UGC Networking Resource Centre Programme concludes at UIPS, PU

Chandigarh March 27, 2021

For Detailed News-

The one-week long Training School under UGC Networking Resource Centre in Pharmaceutical Sciences on the theme “TOOLS ENABLING DRUG DISCOVERY AND DRUG ANALYSIS IN PHARMACEUTICAL RESEARCH” conducted by University Institute of Pharmaceutical Sciences (UIPS), Panjab University, from 22 – 27 March 2021 successfully concluded today virtually via Cisco WebEx Events. 

During the valedictory programme, Professor Gajendra P S Raghava, Head, Department of Computational Biology, Indraprastha Institute of Information Technology (IIIT), New Delhi, was the Chief Guest and delivered the valedictory lecture on “Computer-aided protein therapeutic.” He apprised the participants about the different open sources softwares and web services to design therapeutic molecules. He discussed the functional classification of the peptide and protein therapeutics based on mode of activity and highlighted that T cell epitope based vaccine are the future. He encouraged going for multidisciplinary research, sharing knowledge and working in productive manner for the benefit of society. 

Earlier, Professor Indu Pal Kaur, Chairperson, UIPS & Programme Coordinator, UGC-NRC, delivered the welcome address. 

Professor Renu Chadha, Course Coordinator, briefed about the antecedents of the weeklong course. Feedback from the participants was also invited.

Dr Neelima Dhingra, Joint Course Coordinator of the School, presented the Vote of Thanks. 

During the Programme, a group of 33 faculty and research scholars from 12 states of the country were trained. A total of 29 lectures and workshops were conducted by 24 eminent speakers‎ from various academic institutions, industries, drugs regulatory officials and research organizations with expertise in diverse disciplines of pharmaceutical sciences, together with the in-house faculty of UIPS.

https://propertyliquid.com

Around 150 faculty, students and selected faculty participants enthusi

astically attended the weeklong events

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

Grim Covid Situation in Chandigarh Delays Reopening of PU

Chandigarh March 27, 2021

In the wake of rising Covid cases in Chandigarh, the Panjab University authorities are following the guidelines issued by MHA and UT administration related to Covid,informed Prof S K Tomar, Dean Student Welfare.

For Detailed News-

He added that PU authorities  have prime concern of safety of students in mind.

Also, in view of emerging  grim situation of rising cases  and various containment zones being made in the city, it is not feasible to open the University in the present scenario.

However,the online classes and examinations are continuing as per schedule. University authorities are meeting regularity and thinking about various possible ways to facilitate the students in this difficult time of corona pandemic. He  urged the students to co-operate with the university authorities. 

The PU authority will review the situation as and when it improves and necessary steps will be taken to open the University accordingly. 

https://propertyliquid.com

He added that the authorities are ready for open dialogue with the student bodies as they are protesting for opening of the University campus

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से रबी फसल खरीद व सड़क सुरक्षा को लेकर प्रदेश के उपायुक्तों से की बातचीत और दिए दिशा निर्देश

सिरसा, 27 मार्च।

For Detailed News-


              हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग में प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों संबंधित अधिकारियों के साथ रबी फसल खरीद की तैयारियों व सड़क सुरक्षा को लेकर की समीक्षा और इस संबंध में उन्हें दिए आवश्यक दिशा निर्देश। लघु सचिवालय सिरसा स्थित वीडियो कॉफ्रेंस कक्ष में उपायुक्त प्रदीप कुमार, पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, आरटीए हीरा सिंह, डीएमईओ चरण सिंह, कार्यकारी अभियंता कमलदीप राणा सहित सभी मार्केट कमेटी सचिव व अन्य अधिकारी उपस्थित थे। उपायुक्त प्रदीप कुमार ने रबी फसल की खरीद प्रक्रिया, सड़क सुरक्षा सहित अन्य संबंधित योजनाओं के तहत किए जा रहे कार्यों के बारे मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी।


              उपायुक्त प्रदीप कुमार ने रबी सीजन के तहत एक अप्रैल से होने वाली गेहूं व सरसों की खरीद प्रक्रिया के लिए किए गए प्रबंधों की मुख्यमंत्री को पूर्ण जानकारी दी और बताया कि गेहूं व सरसों की खरीद के लिए जिला में   6 अनाज मंडी, 7 सब यार्ड तथा 46 खरीद केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी मंडियों व खरीद केंद्रों पर पीने के पानी, शौचालयों की सफाई, बारदाने की व्यवस्था, ट्रांसपोर्टेशन, लेबर की व्यवस्था, बिजली की व्यवस्था के साथ-साथ अन्य प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिला में सड़क सुरक्षा के मद्देनजर लोगों को जागरूक करने के लिए समय-समय पर सड़क सुरक्षा नियमों से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं ताकि लोग सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें।


वीडियो कॉफ्रेंस के उपरांत उपायुक्त प्रदीप कुमार ने रबी फसल खरीद व सड़क सुरक्षा को लेकर अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश :


              वीडियो कॉफ्रेंस के उपरांत उपायुक्त प्रदीप कुमार ने एक अप्रैल से शुरु होने वाली रबी फसल खरीद प्रक्रिया व्यवस्थित ढंग से हो इसको लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्रों की अनाज मंडी व खरीद केंद्रों की लगातार मॉनिटरिंग सुनिश्चित करेंगे ताकि व्यवस्था सुचारू रूप से जारी रहे। उन्होंने कहा कि जिला के सभी खरीद केंद्रों पर कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के लिए निर्धारित नियमों की अनुपालना की जाए। किसी भी किसान, आढ़ती व श्रमिक को खरीद केंद्रों में बिना मास्क के नहीं रहने दिया जाए। मार्केट कमेटी सचिव व खरीद एजेंंसी यह सुनिश्चित करेंगी कि किसानों को गेटपास मिलने व फसल बेचने में किसी भी प्रकार की असुविधा न आए। उन्होंने बताया कि गेहूं खरीद का कार्य निर्धारित शेड्यूल के अनुसार ही किया जाए। इसके लिए किसानों को शेड्यूल के बारे में जानकारी दी जाए। उन्होंने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडियों में सभी प्रकार की व्यवस्था सुचारू रूप से चलनी चाहिए।

https://propertyliquid.com


              उपायुक्त ने कहा कि संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सड़क दुर्घटना पर अंकुश लगे और दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तुरंत सहायता उपलब्ध हो ताकि घायल व्यक्ति की जान बच सके। इसके अलावा जिला में दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने व कार में सीट बेल्ट का उपयोग करने के लिए पुलिस विभाग के साथ जागरूकता मुहिम लगाातार चलाई जाए। साथ ही नियमों की अवहेलना करने वालों व नेशनल व स्टेट हाईवे पर वाहनों के ओवर स्पीड व सीट बेल्ट न लगाने के चालान भी किए जाए ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके।

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाकर ही सुखद समाज की कल्पना होगी साकार : उपायुक्त

पंचकूला,   27 मार्च

For Detailed News-


  हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से पंचकूला समेत प्रदेश के अन्य जिला उपायुक्त व संबंधित अधिकारियों के साथ विभिन्न पहलुओं पर समीक्षात्मक बैठक ली। बैठक में उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा  ने जिला में सड़क सुरक्षा, रबी फसल की खरीद प्रक्रिया व परिवार पहचान पत्र के तहत आय सत्यापन प्रक्रिया सहित अन्य संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन बारे मुख्यमंत्री को अवगत कराया। विडियो कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने मुख्यमंत्री के निर्देशों की अनुपालना प्रभावी ढंग से करने बारे संबंधित अधिकारियों को कहा।


जिला में सड़क सुरक्षा के तहत होने वाली गतिविधियों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त  ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहा अब तक दुर्घटनाएं अधिक हुई हैं उस सड़क को ठीक किया जाए ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके। उन्होंने कहा कि जिला में दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने व कार में सीट बेल्ट का उपयोग करने के लिए पुलिस विभाग के साथ जागरूकता मुहिम चलाई जा रही है। साथ ही नियमों की अवहेलना करने वालों के चालान भी काटे जा रहे हैं।  


जिला में सड़क सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन की ओर से उठाए जाने वाले कदमों में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आमजन को निरंतर प्रेरित किया जा रहा है।


 रबी फसल की खरीद प्रक्रिया के लिए तैयारी पूर्ण :


आगामी एक अप्रैल से रबी सीजन के तहत गेहूं व सरसों खरीद प्रक्रिया की तैयारी प्रशासनिक स्तर पर पूर्ण कर ली गई है। उपायुक्त ने डीएफएससी को निर्देश दिए कि  जिला में  सभी मंडियों व खरीद केंद्र पर पीने के पानी, शौचालयों की सफाई, बारदाने की व्यवस्था, ट्रांसपोर्टेशन, लेबर की व्यवस्था, बिजली की व्यवस्था के साथ-साथ अन्य प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिला के सभी खरीद केंद्रों पर कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के लिए भारत सरकार और होम मिनिस्ट्री  द्वारा  निर्धारित नियमों की सख्ती से अनुपालना की जाए।


 किसान, आढ़ती व श्रमिक को खरीद केंद्रों में बिना मास्क के काम करने ओर आने की अनुमति नहीं है। मार्केट कमेटी सचिव व खरीद एजेंंसी यह सुनिश्चित करेंगी कि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा फसल बेचने में न आए। उन्होंने बताया कि गेहूं खरीद का कार्य निर्धारित शेड्यूल के अनुसार ही किया जाए। इसके लिए किसानों को शेड्यूल के बारे में जानकारी दी जाए। उन्होंने डीएफएससी को निर्देश दिए कि  मंडियों में सभी प्रकार की व्यवस्था सुचारू रूप से चलनी चाहिएं। बैठक में परिवार पहचान पत्र के तहत आय सत्यापन प्रक्रिया के बारे में भी समीक्षा की गई और मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने में परिवार पहचान पत्र का अहम रोल रहेगा। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी पीपीपी बनवाने के बाद ही मिलेगा। उपायुक्त ने  मुख्यमंत्री को विश्वास दिलवाया कि परिवार पहचान पत्र बनाने पर भी काम हो रहा हम पीपीपी बनवाने के काम में और तेजी लाएंगे।   

 किसान मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर कराएं पंजीकरण :


उपायुक्त ने कहा कि सरकार की ओर से किसानों की सुविधा के लिए दो दिन के लिए मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल खोला जा रहा है, ऐसे में जिन किसानों ने अभी तक अपनी फसलों की पंजीकरण नहीं करवाया है, वे पोट्रल खुलते ही दो दिनों में मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी रूप से बिना पंजीकृत फसल के खरीद केंद्रों में फसल की खरीद नहीं होगी। उन्होंने बताया कि किसानों की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए पंजीकरण फसल का एक-एक दाना सरकार द्वारा खरीदा जाएगा।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर सौरभ सिंह, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, एसडीएम रिचा राठी, आरटीओ नरेंद्र सिंह,  सीएमओ जसजीत कौर,परियोजना अधिकारी सुनील जाखड़, डीएफएससी, पीडब्लूडी विभाग के एक्सईएन, उप कृषि निदेशक, जिला की मार्केट कमेटी के सचिव व अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

सासंद सुनीता दुग्गल ने देशवासियों के साथ-साथ लोकसभा क्षेत्रवासियों को दी होली की शुभकामनाएं, आमजन की सुख व स्मृद्धि की कामना

सिरसा, 27 मार्च।

For Detailed News-


                  सिरसा लोकसभा सांसद सुनीता दुग्गल ने देशवासियों के साथ लोकसभा क्षेत्र वासियों के लोगों को होली पर्व की हार्दिक बधाई दी और क्षेत्र के लोगों के स्मृद्ध व खुशहाल जीवन की कामना की।


                  सांसद ने अपने होली पर्व संदेश में कहा कि होली रंगों का त्यौहार है, जोकि एकता व भाईचारे का प्रतीक है। होलिका दहन का प्रकाश बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। इसके साथ ही होली प्रकृति के सौंदर्य और उदारता का उत्सव भी है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बीच होली के त्यौहार को सावधानी व सजगता के साथ घर रहकर मनाएं, ताकि कोरोना संक्रमण का फैलाव न हो।

https://propertyliquid.com


                  उन्होंने विशेषकर महिलाओं से आह्वान किया कि वे परिवार के सदस्यों को कोरोना से बचाव के नियमों को अपनाते हुए घर पर ही रहकर होली के इस पावन पर्व को मनाने के लिए प्रेरित करें। होली व दुलहण्डी के पावन अवसर पर हम समाज को जोडऩे वाले मैत्री और सौहार्द के बंधन को मजबूत बनाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि इस त्यौहार में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को हराने के लिए एकजुट हों और समाज व देश की समृद्धि, शांति  प्रगति के लिए कार्य करें।

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

कोरोना जागरूकता अभियान ‘मत जा नजदीक, खुद को रखे ठीक, उन पे रहे आंख, ढके ना जो मुॅह और नाकÓ का शुभारंभ

सिरसा, 27 मार्च।

For Detailed News-


                पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एवं हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष माननीय न्यायमूर्ति राजन गुप्ता ने कोरोना महामारी से बचाव के बारे में जनमानस को अधिक से अधिक जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत आमजन को स्वास्थ्य मापदंडों के उचित क्रियांवयन, मास्क पहनने और शारीरिक दूरी व स्वच्छता के प्रति अधिक से अधिक सचेत किया जाएगा। अभियान के शुभारंभ अवसर पर राज्य सरकार के महाअधिवक्ता बलदेव राज महाजन, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा, हरियाणा जेल विभाग से सेवानिवृत्त महानिदेशक के.सेल्वराज व हरियाणा राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण के सदस्य-सचिव व जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रमोद गोयल भी मौजूद रहे।


                न्यायामूर्ति राजन गुप्ता ने कहा कि पिछले कुछ समय से कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ रहा है। राज्य सरकार के सहयोग से इस महामारी के खिलाफ जन मानस को हेल्थ प्रॉटोकोल के बारे में जागरूक करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने सामाजिक संगठनों और सार्वजनिक एजेंसियों को बड़े स्तर पर जागरूकता पैदा करने और मुफ्त में मास्क बनाने के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पिछले एक वर्ष से कोविड-19 की रोकथाम के लिए बहुत काम कर रहा है। हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के माध्यम से जिला प्रशासन और गैर सरकारी संगठनों के समन्वय के साथ तीन लाख 50 हजार प्रवासियों की मदद की। कोविड के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए चार हजार से अधिक जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से चार लाख 40 हजार से अधिक व्यक्तियों को जागरूक किया गया। इसके साथ-साथ दो लाख मास्क और सैनिटाइजर वितरित किये गये, दो हजार 700 लोगों को चिकित्सा सहायता प्रदान की गयी, 20 हजार से अधिक सैनेटरी नैपकिन वितरित किये गये तथा 8 हजार 121 लोगों को आश्रय आदि के साथ सहायता प्रदान की गई।

https://propertyliquid.com


                उन्होंने कहा कि संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए टीकाकरण भी शुरु हो गया है। विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अब अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीनशन के लिए प्रेरित किया जाएगा। साथ ही कोविड-19 एवं इससे जुड़ी विभिन्न समस्याओं के बारे में बड़े पैमाने पर लोगों को जागरूक करना। जिला प्रशासन एवं सामाजिक संगठनों के सहयोग से  दूर-दराज इलाकों में संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता फैलाना व मास्क बनाकर वितरण करने में सहयोग करना। केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से जरूरतमंदों को राहत प्रदान करना है। इसके साथ-साथ जागरूकता के प्रभावी और रचनात्मक तरीकों में मास्क पहनना, हाथों की सफाई और सामाजिक दूरी की पालना करना शामिल है।


                उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय कर टीकाकरण अभियान के बारे में आमजन को जागरूक करने के साथ-साथ इससे जुड़ी शंकाओं को भी दूर किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क लगाने के लिए तथा महामारी की चपेट में आने वाले जरूरतमंद लोगों के लिए राज्य योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कह कि जेल विभाग, गैर सरकारी संगठनों और स्वयंसेवकों के सहयोग से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मास्क बनवाए जाएंगे तथा जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क वितरित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहनना, सामाजिक दूरी रखना, हाथ साफ करना आदि सभी निवारक कदम उठाने की जरूरत है।


                उन्होंने बताया कि इस परियोजना के तहत धार्मिक और सार्वजनिक स्थानों जैसे विद्यालयों, महाविद्यालयों, मॉल के साथ-साथ अदालतों, सचिवालय में जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे ताकि समाज के हर वर्ग को इस महामारी के बारे में शिक्षित किया जा सके। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मास्क के समुचित उपयोग को सुनिश्चित करने के लिए सक्षम युवा के सहयोग से विभिन्न स्थानों पर हेल्प डेस्क भी स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि ये जागरूकता अभियान पुलिस और सिविल अधिकारियों की मदद से आयोजित किए जाएंगे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों द्वारा अभियान के प्रभावी और सार्थक क्रियांवयन के लिए साईकिल रैली, एनिमेटेड वीडियो तैयार करना, पैम्फलेट का वितरण आदि कार्य किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कोविड-19 एवं इससे जुड़े विभिन्न पहलुओं से अधिकांश छात्रों एवं शिक्षकों को अवगत कराने के लिए कानूनी साक्षरता क्लबों के माध्यम से विद्यालयों तथा महाविद्यालयों में भी जागरूकता अभियान शुरू किये जाएंगे।

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

उपायुक्त ने दी जिलावासियों को होली हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं, कोरोना से बचाव के साथ घर पर रहकर मनाने की अपील

सिरसा, 27 मार्च।

For Detailed News-

                उपायुक्त प्रदीप कुमार ने जिलावासियों को होली पर्व की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देते हुए त्यौहार को कोरोना से बचाव के साथ घर पर ही मनाने की अपील की। उन्होंने होली पर्व पर जिलावासियों को दिए अपने संदेश में कहा कि होली रंगो का त्यौहार है, जो हमें समाज में एकता व भाईचारा बनाए रखने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि सभी जिलावासी होली पर्व को मनाते समय पूरी सावधानी बरतें और कोविड-19 नियमों की पालना करते हुए घर पर ही रहकर त्यौहार को हर्षोल्लास के साथ मनाएं।


                उन्होंने कहा कि होली का त्यौहार लोगों के जीवन में रंग भरने के साथ-साथ सभी को समाज में सद्भाव से रहने के लिए प्रेरित करता है। सभी जिलावासी एकता व भाईचारे के प्रतीक होली पर्व पर कोरोना महामारी को हराने के लिए हर नागरिक अपनी जिम्मेवारी समझते हुए अपना पूर्ण सहयोग व योगदान दें। उन्होंने कहा कि होली रंगो का त्यौहार है, जिसे मिलजुल कर एकता, भाईचारे और स्नेह की भावना के साथ मनाएं। उन्होंने कामना करते हुए कहा कि होली का त्यौहार जिलवासियों के जीवन में खुशियां लेकर आए, जिससे जिला सुख व समृद्धशाली हो।

https://propertyliquid.com

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने प्रदेशवासियों व जिलावासियों को दी होली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं, लोगों की खुशहाली व स्मृद्धि की कामना

सिरसा, 27 मार्च।

For Detailed News-


                हरियाणा के बिजली, अक्षय ऊर्जा एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह ने प्रदेशवासियों के साथ-साथ जिलावासियों को भी रंगो के त्यौहार होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी और लोगों की स्मृद्धि व खुशहाली की कामना की।


                बिजली मंत्री ने अपने संदेश में कहा कि होली का त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है, जोकि हमारे जीवन में परस्पर प्रेम और सद्भाव लेकर आता है। हमें ऐसे त्यौहार पारस्परिक हर्षोल्लास, स्नेह और भाईचारे की भावना के साथ मनाने चाहिए। कोरोना महामारी के बीच हमें होली के त्यौहार को पूरी सजगता व सावधानी के साथ मनाना है। कोरोना से बचाव के लिए घर पर परिवार के सदस्यों के साथ हर्षोल्लास के साथ होली के त्यौहार को मनाएं और कोरोना महामारी को हराने का संकल्प लें।

https://propertyliquid.com
                उन्होंने प्रदेशवासियों को संदेश दिया कि हमें होली पर्व को पारम्परिक ढ़ंग व रीति-रिवाज से मनाना चाहिए। एक-दूसरे के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए फाग के दिन अधिक केमिकल वाले रंगों के स्थान पर हर्बल रंगों का इस्तेमाल करें। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे होली के त्यौहार को परम्परागत ढंग से मना कर आपसी भाईचारे व समाज के ताने-बाने को मजबूत करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उन्नयन योजना नए सूक्ष्म उद्यम स्थापित करने एवं बढ़ावा देने में होगी सहायक सिद्ध : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 27 मार्च।

For Detailed News-


                उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि आत्म निर्भर भारत अभियान के अंतर्गत भारत सरकार के खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय द्वारा असंगठित क्षेत्र व ईनफोरमल रूप में कार्य कर रहे खाद्य प्रसंस्करण सुक्ष्म इकाइयों को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) आरंभ की गई है। योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2020-21 से 2024-25 के कार्यकाल के दौरान 2 लाख सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों को फॉर्मल सेक्टर में लाने के लिए 10 हजार करोड़ रुपये का लाभ प्रदान करने का प्रावधान किया गया है। योजना के अंतर्गत अधिकतम 10 लाख रुपये तक की अनुदान सहायता से परियोजना लागत की 35 प्रतिशत के्रडिट लिंक्ड अनुदान सहायता का प्रावधान है जबकि उद्यमी का अंशदान 10 प्रतिशत रहेगा।


                उन्होंने बताया कि यह योजना में खाद्य प्रसंस्करण में नए सूक्ष्म उद्यम स्थापित करने एवं बढ़ावा देने के लिए सिरसा जिला में वन-डिस्ट्रिक-वन-उत्पाद के तहत किन्नु उत्पाद का चयन किया गया है। इसके अतिरिक्त असंगठित क्षेत्र में खाद्य प्रसंस्करण में काम कर रहे सूक्ष्म उद्यम जैसे आम, आलू, लीची, टमाटर, साबूदाना, किन्नू, भुजिया, पेठा, पापड़, अचार, मोटे अनाज आधारित उत्पाद, मत्स्य / पॉल्ट्री उत्पाद तथा पशुचारा इत्यादि के लिए भी लाभ लेने के पात्र होंगे।

योजना का लाभ लेने के लिए पात्र मापदंड :

https://propertyliquid.com


                जिला एमएसएमई केंद्र के सहायक निदेशक गुरप्रताप सिंह ने बताया कि वित्तीय सहायता प्राप्त करने के लिए एक परिवार से केवल एक व्यक्ति पात्र होगा। आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक हो तथा कम से कम 8वीं कक्षा तक की शैक्षणिक योग्यता रखता हो। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना में ऋण प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एमओएफपीआई डॉट एनआईसी डॉट इन पर आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर जिला उद्योग केंद्र, सिरसा में जिला एमएसएमई केंद्र का कार्यालय स्थापित किया गया है तथा इस योजना के तहत आवेदकों को सभी प्रकार की सहायता प्रदान करने के उददेश्य से डिस्ट्रिक रिसोर्स पर्सन की भी नियुुक्ति की गई है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए इच्छुक प्रार्थी एमएसएमई कार्यालय के कर्मचारी लवकेश (78768-82249) व शमशेर सिंह (94676-88288) से सम्पर्क स्थापित कर सकते है।