29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

Second Meeting of High Level Committee held at PU

Chandigarh March 24, 2021

For Detailed News-

The second meeting of high level committee of experts headed by Prof. R.P.
Tiwari, Vice Chancellor, Central University of Punjab, Bathinda was held today at 
Panjab University in offline mode with all the members present except Prof. V.S.
Chauhan, Chairman, Executive Committee, National Assessment and Accreditation
Council (NAAC]- Nominee of Chairman, UGC Member, who joined through online mode and
Director, (IIM) Amritsar who could not attend the meeting. 


        The members took cognizance of the existing governing structure of PU, its
composition and manner of its Constitution. The members also deliberated on the
governance structure of other prominent institutes like GNDU, Kurukshetra
University, Punjabi University, Delhi University, IIT, IIM etc. The members also
discussed the recommendations made by committees in the past on issue of governance
reforms of PU.


        The committee further discussed that the online portal for receiving inputs
was launched on March 12, 2021 which was to be closed on 19th March, 2021 initially
but extended till 26 March, 2021. In portal, there is a limit of 250 words. It was
decided that in case, someone wants to submit more comprehensive suggestions
exceeding this limit, they can do so by emailing the same to the Registrar, Panjab
University, Chandigarh.

https://propertyliquid.com


        The committee decided to meet again to examine the suggestions of
stakeholders in the month of April 2021 for deciding future course of action.


        Those present included Prof. P.K. Raina, Director, lIT, Ropar, Prof. K.N.
Pathak, former Vice Chancellor, PU, Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, PU, Dr.Jaspal
Singh Sandhu, Vice-Chancellor, Guru Nanak Dev University, Amritsar- Nominee of the
Chief Minister, Punjab, Shri S. Paramjit Singh, DPI (Colleges), Government of
Punjab, Shri Rubinderjit Singh Brar, Director (Higher Education) Chandigarh
Administration, Shri Satya Pal Jain, Additional Solicitor General of India- Nominee
of the Chancellor, Panjab University and Sh. Vikram Nayyar, Registrar, PU, Member
Secretary.

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

रिटायर्ड जस्टिस एच.एस. भल्ला ने संभाला हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के प्रशासक का पद

For Detailed News-

पंचकूला, 24 मार्च- पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के आदेशों की अनुपालना करते हुए रिटायर्ड जस्टिस एच.एस. भल्ला ने हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के प्रशासक का पद संभाल लिया है।


यह जानकारी देते हुए जिला रजिस्ट्रार फर्म एवं सोसायटीज श्री गौरव शर्मा ने बताया कि पद संभालने के उपरांत प्रशासक ने सेक्टर-3 में स्थित ओलंपिक भवन का दौरा किया। इस दौरान पाया गया की भवन में मौजूद हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन का कार्यालय उपयुक्त अवस्था में नहीं था और वहां के हालात दिन-प्रतिदिन के कार्यकलापों के लिये अनुकूल नहीं थे।

https://propertyliquid.com


अतः यह निर्णय लिया गया है कि हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन का अंतरिम कार्यालय हुडा फील्ड होस्टल, सेक्टर-6 में संचालित किया जायेगा। 

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

28th UGC Networking Resource Centre Training Course at UIPS, PU

Chandigarh March 24, 2021

For Detailed News-

University Institute of Pharmaceutical Sciences (UIPS), Panjab University,
Chandigarh organized a popular talk on “Lets Discover a De-Stress Pill”  by Dr
Ruchita Sah,  Associate Professor & MD (Psychiatry), DM (Child and Adolescent
Psychiatry) and Core Faculty at the Postgraduate Institute of Medical Education and
Research under the aegis of UGC Networking Resource Centre  programme, today.
Dr Ruchita Shah remarked that though stress is universal phenomenal but still an
individual’s response to the challenges, frightening or difficulties. She sensitized
the audience that process of discovering the de-stress pill begins from recognising
the stressors.  She discussed the role of time management, problem solving skills,
positive self-talk, and cognitive re-structuring in the management of stress and
emphasised to practise these general tool and techniques on daily basis to delay the
process of stress. Dr Ruchita made the session more interactive by asking questions
and addressing to queries of the audience during the session. 

https://propertyliquid.com


Earlier, Professor Indu Pal Kaur, Chairperson & Programme Coordinator, extended a
cordial welcome to all the participants and Course Coordinator introduced the
distinguished Speaker.


More than 150 participants attended the webinar.

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

फसल खरीद प्रबंधों को लेकर उपायुक्त ने की आढ़ती एसोसिएशन व संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक

सिरसा, 24 मार्च।


एक अप्रैल से की जा रही रबी फसल खरीद प्रबंधों को लेकर उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बुधवार को लघुसचिवालय स्थित सभागार में आढती एसोसिएशन व संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में फसल खरीद को लेकर की जा रही तैयारियों व प्रबंधों को लेकर विचार-विमर्श किया गया। आढती एसोसिएशन ने उपायुक्त को भरोसा दिलाया कि एसोसिएशन की ओर से फसल खरीद में पूरा सहयोग किया जाएगा। उपायुक्त ने भी आढ़ती एसोसिएशन समस्याओं को प्राथमिकता से पूरा करवाने का आश्वासन देते हुए इस संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


उपायुक्त ने कहा कि सिरसा आढती एसोसिएशन की ओर से पहले भी फसल खरीद में पूरा सहयोग रहा है और मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार की रबी फसल खरीद में भी इसी तरह का सहयोग एसोसिएशन की ओर से मिलेगा। उन्होंने कहा कि आढ़तियों को प्रशासन की ओर से पूरी मदद की जाएगी और जो भी समस्या होंगी उनका प्राथमिकता के साथ समाधान किया जाएगा। बैठक में एसोसिएशन की ओर से रखी गई समस्याओं पर उपायुक्त ने मौके पर ही उपस्थित संबंधित अधिकारियों को  प्राथमिकता से समाधान करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान आढ़ती एसोसिएशन की ओर से सुझाव भी रखे गए, जिन पर उपायुक्त ने एसोसिएशन को विश्वास दिलाया कि उनके जो भी सुझाव हैं, उन पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और जो संभव होगा, उन पर अमल किया जाएगा।


उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि मंडी में बारदाना, पेजयल, शौचालय, सफाई, मापक यंत्र, टोकन सिस्टम आदि की पूर्ण व्यवस्था हो, ताकि फसल खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से चले। उन्होंने कहा कि एक अप्रैल से रबी फसल की खरीद प्रक्रिया शुरू होगी, इसलिए खरीद से संबंधित हर तरह के व्यवस्था समय रहते पूरी कर ली जाए। बैठक में एसडीएम जयवीर यादव, सीटीएम गौरव गुप्ता, आढ़ती एसोसिएशन की ओर से जगदीश राय, सचिव आढती एसोसिएशन ऐलनाबाद विनाद कुमार न्यू आढती एसोसिएशन प्रधान प्रदीप जैन, आढती एसोसिएशन कालांवाली उप प्रधान कविश गर्ग, मंडी डबवाली एसोसिएशन से प्रधान गुरदीप कामरा, उप प्रधान विकास बंसल, सदस्य विजय वर्मा, कैशियर विनोद जिंदल सहित मार्केट बोर्ड के अधिकारी उपस्थित थे।

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

करोना काल में महिलाओं का योगदान किसी से कम नहीं रहा।

पंचकूला, 24 मार्च- डॉक्टर से लेकर गांव की सरपंच तक देश की महिलाओं ने कोरोना से लड़ने में अपनी भूमिका पूरी तरह से निभाई है उल्लेखनीय है कि 24 मार्च को लॉकडाउन को  आज 1 वर्ष पूरा हो गया है।


 उपरोक्त शब्द गेल की डायरेक्टर व भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया ने कहे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में करोना महामारी के दौरान सीमाओं पर तनाव, चक्रवातो और भूकंप जैसी कठिनाइयों के बावजूद भारत मजबूत होकर उभरा और सभी चुनौतियों का मुकाबला किया। महामारी के दौरान पूर्व में अन्य देशों को दवाओं और जांच किट उपलब्ध कराने की चिकित्सा कूटनीति और बाद में टीका नीति के कारण विश्व में भारत का कद और बढ़ गया तथा दूसरे देशों में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने में वंदे मातरम मिशन भी पूरा किया।


बंतो कटारिया ने कहा कि कोरोना वायरस संकट से सफलता पाने में वैश्विक स्वास्थ्य सेवा कर्मचारियों के लगभग 70 प्रतिशत का योगदान महिलाओं का है, जिसमें भारत भी शामिल है। भारत में 100,000 आशा वर्कर कार्यकर्ता हैं, 1.3 मिलीयन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा 1.2 मिलियन आंगनबाड़ी सहायिका महिलाएं हैं जो प्रतिदिन लोगों के घर तक राशन पहुंचाने  व बच्चों की देखभाल के लिए आवश्यक दवाएं भेजने का कार्य करती हैं !


बंतो कटरिया  ने बताया की कोरोना महामारी के दौरान पुणे की  वायरोलॉजिस्ट मीनल भोसले महिला डॉक्टर  ने भारत की पहली कोरोना वायरस टेस्टिंग किट बनाई थी।


कोरोना महामारी के दौरान देश व प्रदेश की महिलाओं ने लोगों को जागरूक करने के लिए कई प्रकार के जागरूक अभियान चलाए। लोगों को एक दूसरे से दूरी और मास्क पहनने के बारे में जागरूक किया गया। राज्य में जिस गति से कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ी, उतनी ही तेजी से लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त भी हो रहे हैं। कोरोना संक्रमण के कारण पिछले साल आज ही के दिन से पूरे देश में अचानक लाॅकडाउन करना पड़ा था। देश में करोना संक्रमण की दूसरी लहर छाने की आशंका गहरा रही है, जिस तरह से देखा जा रहा है कि कोरोना संक्रमण से लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाना अति आवश्यक है और  सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का अधिक से अधिक उपयोग करना जरूरी है।

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

जिला रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा गांव गंगा में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

सिरसा, 24 मार्च।

For Detailed News-


              जिला रैडक्रॉस सोसायटी की शाखा अस्पताल कल्याण अनुभाग द्वारा शहीदी दिवस के अवसर पर गांव गंगा के राजीव गांधी स्टेडियम में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में गांव गंगा के सरपंच पवन शर्मा ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। स्वास्थ्य जांच शिविर में जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर बैनीवाल, सेवानिवृत प्रिंसिपल कृष्ण चंद्र सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।


              मुख्यअतिथि सरपंच पवन शर्मा ने ग्रामीणों से आह्वïान किया कि वे कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क लगाएं, सामाजिक दूरी व अन्य हिदायतों की पालना अवश्य करें। उन्होंने कहा कि सामान्य अस्पताल व विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण किया जा रहा है, इसलिए ग्रामीण टीकाकरण के लिए अपना पंजीकरण करवाएं और अपनी बारी के अनुसार टीका अवश्य लगवाएं।


              स्वास्थ्य जांच शिविर में सामान्य अस्पताल के चिकित्सक डा. विवेक टेकवानी ने 150 से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच की और उन्हें मौके पर ही नि:शुल्क दवाईयां भी वितरित की। इस शिविर में लोगों का ब्लैड प्रैशर, हीमोग्लोबिन, रक्तगु्रप, ब्लड-शुगर की जांच भी की गई। डा. टेकवानी ने कहा कि लगातार मौसम बदलने के कारण सर्दी-जुकाम, खांसी, बुखार और वायरल जैसी बीमारियों का खरता ज्यादा रहता हैं, ऐसे में लोगों को अपने खाने पीने का विशेष ध्यान रखना चाहिए। साथ ही नियमित व्यायाम करें तथा अपनी इम्यूनिटी बढाएं।

https://propertyliquid.com


शिविर के सफल आयोजन में रैडक्रॉस के कार्यक्रम अधिकारी अश्वनी शर्मा, निफा के प्रधान कुलदीप रोलन व वीबीडी मिशन सिरसा के सदस्यों द्वारा विशेष योगदान रहा।

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

ऑल इंडिया सिविल सर्विस एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2021 के लिए ट्रायल 26 मार्च को भिवानी में

सिरसा, 24 मार्च।

For Detailed News-


              खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा आगामी 26 मार्च को भिवानी के भीम स्टेडियम में ऑल इंडिया सिविल सर्विस एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2021 के लिए ट्रायल लिए जाएंगे।


              जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी ललीता मलिक ने बताया कि ऑल इंडिया सिविल सर्विस एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2021 में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागीयों से कहा है कि वे 26 मार्च को प्रात: 10 बजे निश्चित समय व स्थान पर पहुंचना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी / कर्मचारी संबंधित विभाग से यह प्रमाण पत्र लेकर आएं कि वे अमुक विभाग / कार्यालय के अधिकारी / कर्मचारी हैं। सिविल सेवा प्रतियोगिता से संबंधित हिदायतें वैबसाइट एचटीटीपी://डीओपीटी डॉट जीओवी डॉट इन पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक एवं खेल बोर्ड की हिदायतों अनुसार ऑल इंडिया सिविल सर्विस एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बोर्ड, कॉर्पोरेशन, पुलिस विभाग, बिजली बोर्ड, एचएसआईडीसी के अधिकारी / कर्मचारी भाग नहीं ले सकते।

https://propertyliquid.com

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

नीली क्रांति को बढ़ावा देने के लिए सरकार दे रही अनुदान : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 24 मार्च।

For Detailed News-


              उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि नीली क्रांति को बढ़ावा देने रोजगार सृजन के उद्देश्य से सरकार द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत सरकार द्वारा सामान्य श्रेणी के लिए इकाई लागत का अधिकतम 40 प्रतिशत अनुदान व अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/महिला श्रेणी के लिए इकाई लागत का 60 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान है। मत्स्य पालन के इच्छुक किसान जमीन पर तालाब बनाने, खारे पानी में मछली पालन, झींगा पालन करने तथा मछली बेचने हेतू वाहन (मोटर साइलिक, साइकिल व थ्री-व्हीलर) खरीदने के लिए अनुदान हेतू मत्स्य विभाग में आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि मत्स्य पालन को बढ़ावा देने व मत्स्य पालकों की आय में वृद्धि करने के उद्देश्य से विभाग द्वारा अनेक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मत्स्य पालकों को दिया जा रहा है।


              उपायुक्त ने कहा कि मत्स्य पालन के इच्छुक व्यक्ति विभाग से प्रशिक्षण लेकर तकनीकी पहलुओं की जानकारी प्राप्त करके अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि खारे पानी में झींगा पालन व मीठे पानी में कॉमन-कार्प व भारतीय मेजर कार्प किस्मों की मछली पालन करने का अच्छा अवसर है। इसके साथ-साथ सेम ग्रस्त क्षेत्र अर्थात जलमग्न क्षेत्र में जहां अन्य कोई खेती नहीं हो रही है वहां भी मिट्टïी व पानी की गुणवत्ता के अनुसार भिन्न-भिन्न किस्मों की मछली पालन करके अपनी भूमि का सदुपयोग किया जा सकता हैं तथा आमदनी के स्त्रोत को बढाया जा सकता हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जिला सिरसा के खंड चौपटा में सेम ग्रस्त क्षेत्र में तथा खंड बड़ागुढा, औढां व डबवाली में जहां जमीन में ट्यूबवैल का गहरा, खारा या लवणीय पानी हैं, ऐसे क्षेत्रों में मत्स्य पालन / झींगा पालन की अपार संभावाएं हैं।


मत्स्य किसान राजकीय मत्स्य बीज फार्म ओटू से ले सकतें हैं मत्स्य बीज : डीएफओ जगदीश चंद्र


– मत्स्य पालन कार्य शुरु करने से पहले करवाएं खेत के पानी की जांच :


              जिला मत्स्य अधिकारी जगदीश चंद्र ने बताया कि विभाग द्वारा राजकीय मत्स्य बीज फार्म ओटू पर कॉमन-कार्प मछली बीज तैयार किया गया है। मत्स्य किसान व मछली पालक राजकीय मत्स्य बीज फार्म ओटू से मछली बीज ले सकते हैं। किसान अपने खेतों में बने जल संचय टैंक आदि में मछली बीज संचयन करते हुए मत्स्य पालन का व्यवसाय करके अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं।

https://propertyliquid.com


              उन्होंने बताया कि मत्स्य पालक को अपने खेत के पानी की जांच सैंट्रल इंस्टिच्यूट ऑफ फिशरी एजुकेशन (सीआईएफई) लाहली रोहतक / जल कृषि अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान (एआरटीआई) हिसार में करवाना अनिवार्य है। जांच के उपरांत किसान अपने पानी की उपयोगिता के अनुसार खेत में झींगा पालन या कॉमन-कार्प व अन्य मछली पालन कर सकता है। झींगा पालन व्यवसाय बहुत ही कम समय में किसान को आमदनी दे सकती है, इसमें लगभग साढे तीन माह से चार माह का समय लगता है। उन्होंने मत्स्य पालन के इच्छुक किसानों से आह्वïान किया कि वे कार्य प्रारंभ करने से पहले एआरटीआई हिसार या सीआईएफई लाहली से प्रशिक्षण अवश्य प्राप्त करें ताकि उन्हें मत्स्य पालन की बारीकियों की तकनीकी जानकारी मिल सके। उन्होंने बताया कि मत्स्य बीज व मत्स्य पालन के संबंध में अधिक जानकारी के लिए इच्छुक व्यक्ति स्थानीय लघु सचिवालय वाणिज्य भवन के चतुर्थ तल पर स्थित जिला मत्स्य अधिकारी कार्यालय में मत्स्य अधिकारी बृजमोहन शर्मा (94161-24689) से सम्पर्क कर सकते हैं।

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री श्री रतन लाल कटारिया ने सरकार द्वारा अब तक किए गए नशामुक्ति प्रयासों के संदर्भ में संसद में एक वक्तव्य प्रस्तुत किया है।

For Detailed News-

पंचकूला, 24 मार्च- सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री श्री रतन लाल कटारिया ने सरकार द्वारा अब तक किए गए नशामुक्ति प्रयासों के संदर्भ में संसद में एक वक्तव्य प्रस्तुत किया है। बयान ओडिशा राज्य के सांसद डॉ शस्मित पात्रा द्वारा उठाए गए सवालों के जवाब में प्रस्तुत किया गया था।
श्री कटारिया ने बताया कि सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने नशामुक्ति ध् जागरूकता के लिए निम्नलिखित पहल की हैं-


1 सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, ड्रग डिमांड रिडक्शन के लिए राष्ट्रीय कार्य योजना की योजना को लागू करता है, जिसके तहत एनजीओ/वीओ/ संगठन/राज्यों को नशे के लिए एकीकृत पुनर्वास केंद्रों के संचालन और रखरखाव के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। सरकारी अस्पतालों में किशोरों और आउटरीच और ड्रॉप इन सेंटर ;व्क्प्ब्द्ध और लत उपचार सुविधाओं ;।ज्थ्ेद्ध के बीच प्रारंभिक ड्रग उपयोग रोकथाम के लिए सहकर्मी नेतृत्व ;ब्च्स्प्द्ध।
2 मंत्रालय ने उच्च शिक्षा संस्थानों, विश्वविद्यालय परिसरों और स्कूलों पर विशेष ध्यान देने के साथ युवाओं में मादक द्रव्यों के सेवन के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से 272 चिन्हित संवेदनशील जिलों में नशा मुक्त भारत अभियान (छडठ।द्ध शुरू किया है। समुदाय और संबंधित राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को अपने नशा मुक्त भारत अभियान शुरू करने के लिए निर्देशित किया गया है।
3 मंत्रालय ने एनएपीडीआरडी की योजना के तहत बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों में मादक द्रव्यों के सेवन के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए स्कूलों में नवचेतना मॉड्यूल विकसित किया है।
4 समुदाय आधारित पीयर.लेड इंटरवेंशन ;ब्च्स्प्द्ध के तहत, समुदाय में कमजोर और कम जोखिम वाले बच्चों और किशोरों पर ध्यान केंद्रित किया गया है। परियोजना के तहत, 10 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों को सहकर्मी शिक्षकों के रूप में नामांकित किया जाता है, जो समुदाय में जागरूकता सृजन और जीवन कौशल गतिविधियों में बच्चों को संलग्न करते हैं।
5 आउटरीच और ड्रॉप इन सेंटर ;व्क्प्ब्द्ध समुदाय में पदार्थ उपयोगकर्ताओं के लिए सुरक्षित और सुरक्षित ड्रॉप इन स्पेस प्रदान करते हैं। इन केंद्रों में आश्रितों के लिए उपचार और पुनर्वास सेवाओं के लिए रेफरल और लिंकेज और उपचार और पुनर्वास सेवाएं प्रदान करने के लिए स्क्रीनिंग, मूल्यांकन और परामर्श का प्रावधान है।

https://propertyliquid.com


श्री कटारिया ने आगे कहा कि छ।च्क्क्त् के तहत, वर्ष 2020-21 में 1,28,572 लोग योजना से लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति अभियान के मील के पत्थर इस प्रकार थे-


1 अब तक 18$ लाख लोगो तक पहुंच चुके हैं।
2 3$ लाख युवाओं ने भाग लिया है और उन तक पंहुचा गया हैं।
3 13$ लाख छात्रों तक  विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से पंहुचा गया है।
4 अब तक की गतिविधियों में लगभग 6,067 स्कूलों ने भाग लिया है।
5 युवा मंडल, एनवाईकेएस और एनएसएस वालंटियर्स, यूथ क्लब जैसे 4,000 युवा समूह सक्रिय रूप से अभियान से जुड़े हैं।
6 लगभग 1.5 लाख महिलाएं सक्रिय रूप से शामिल हुई हैं।
7 स्कूल और कॉलेज जैसे शैक्षणिक संस्थानों में अभियान और कार्यक्रम लागू किए जा रहे हैं।

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए व कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिये समय-समय पर जारी किये गये मानक संचालय प्रक्रिया (एसओपी) की कड़ी अनुपालना सुनिश्चित करने के लिये कर्मचारियों की टीम का गठन किया है।

पंचकूला, 24 मार्च- उपायुक्त श्री मुकेश कुमार आहूजा ने जिला में पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए व कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिये समय-समय पर जारी किये गये मानक संचालय प्रक्रिया (एसओपी) की कड़ी अनुपालना सुनिश्चित करने के लिये कर्मचारियों की टीम का गठन किया है। ये टीम जिला में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों का गहनता से पता लगायेंगी ताकि कोविड-19 को आगे फैलने से रोका जा सके।

For Detailed News-


ये टीम जिला उपायुक्त कार्यालय द्वारा स्थापित जिला कंट्रोल रूम से संचालित होगी। इस टीम के सदस्यों में राजकीय प्राइमरी स्कूल मांधना पंचकूला से जेबीटी श्री उत्तम, राजकीय प्राइमरी स्कूल नाडा सहिब से एचटी श्री राजेंद्र सिंह, संस्कृति माॅडल स्कूल सेक्टर-20 पंचकूला से जेबीटी श्री देवराज व श्री मुकेश, राजकीय प्राइमरी स्कूल खरक मंगोली से जेबीटी श्री बालीराम व श्री केहर सिंह, व राजकीय प्राइमरी स्कूल बलोटी मोरनी से जेबीटी श्री कश्मीरी लाल शामिल है।
सिविल सर्जन पंचकूला उक्त टीमों को कोविड-19 के सक्रिय मरीजों व  उनके परिवार के सदस्यों का विवरण उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करेंगें ताकि सक्रिय मरीजों के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की पहचान का कार्य पूरा किया जा सके।

https://propertyliquid.com