*12 फरवरी तक मनाया जाएगा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’* 

Felicitation of COVID-19 VOLUNTEERS

Chandigarh February 26, 2021

For Detailed News-

Today, i.e. Feb 26th 2021, the Department of Alumni Relations, Panjab University has felicitated the  hidden unsung heroes of COVID-19. All these Volunteers passed out from different departments in different years from Panjab University.

There were a total of 24 volunteers from the diverse fields like medicine, law, health, social welfare for humans and  animals were honored for doing immense contribution during the lockdown and afterwards till date.

Prof Anupma Sharma, Dean, Department of Alumni Relations expressed her deep sense of gratitude to these volunteers for stepping out of their houses during the lockdown and afterwards.  She said that these volunteers had served the community at their best in the toughest of times. While appericiating these hidden unsung heroes for their invaluable contribution through their sincere act of commitment and passion is remarkable.

Gaurav Gaur, Programme Officer, NSS,  introduced all these stalwarts from their respective fields. He shared that a few of the Volunteers, who were honored worked in different hospitals during the time of lockdown, a few of them have been serving the community from almost a decade and so on.  There were a lot of passed out students from the Centre for Social Work, who had done an exceptional act of courage to save precious lives in COVID-19. The students who were honored included Dr Viney, Dr Guneet, Dr Deepak, Sanjeev, Harmandeep, Garima, Niyati Gulia, Nandini, Ramneet, Ritika, Shubham, Narendra, Ishpreet, Navdeep, Ishita Choudhary, Simran Kaur, Malvika and Manisha Sharma. 

https://propertyliquid.com

Dr Monica M Singh, Chairperson, Centre for Social Work Panjab University, Chandigarh also graced the occasion.

*12 फरवरी तक मनाया जाएगा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’* 

PU, VC interacted with Superintendents

Chandigarh February 26, 2021

For Detailed News-

Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University, Chandigarh interacted with Superintendents of  Establishment and Conduct Branch of  Administrative Block, Department of Laws, DSW and Dental College. The issues related to cleanliness in and around their work places, to follow SOP’s related Covid were discussed. PU,VC advised all to maintained social distancing and wear masks. He further instructed to avoid pendency of work and address to queries preferably through telephone. PU, VC assured of any kind of support in terms of infrastructure and man-power

https://propertyliquid.com

*12 फरवरी तक मनाया जाएगा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’* 

पारस अस्पताल पंचकूला में आधुनिक हार्ट वाल्व क्लीनिक शुरू

बिना सर्जरी के हार्ट वाल्व बदलने की आधुनिक तकनीक टीएवीआई बुजुर्ग मरीजों के लिए वरदान: डा. एच.के.बाली
भारत में 15 लाख मरीज दिल के वाल्व की खराबी से पीडि़त : डा. अनुराग शर्मा
बीमारी का समय पर पता लगने पर मरीज को मिल जाता है नया जीवन: डा. राणा संदीप

News7World:-

चंडीगढ़, 26 फरवरी ( ): पारस अस्पताल पंचकूला के दिल के रोगों के माहिर डाक्टरों की टीम ने हार्ट वाल्व की समस्या तथा बिना सर्जरी इलाज विषय पर मीडिया के साथ बातचीत की। इस संबंधी कार्डियक साइंस के चेयरमैन डा. एच.के.बाली, सीटीवीएस के डायरेक्टर राणा संदीप सिंह, एसोसिएट डायरेक्टर डा. अनुराग शर्मा, सीनियर कंस्लटेंट डा. गगनदीप सिंह, डा. कपिल चैटरी तथा प्रियंका गुप्ता ने संबोधन किया।

For Detailed News-


डा. एच.के.बाली ने कहा कि दिल के वाल्व की समस्या या बीमारी के समय वाल्व बदला जाता है। उन्होंने बताया कि वाल्व बदलना एक आम डाक्टरी प्रक्रिया है, जिसमें एरोटिक वाल्व बदला जाता है। डा. बाली ने बताया कि कई बार बुढ़ापे में यह वाल्व सुकूड़ जाता है या मोटा हो जाता है। उन्होंने बताया कि पहले दिल का आप्रेशन (ओपन हार्ट सर्जरी) करके वाल्व बदला जाता था, जिस कारण बुजुर्ग मरीज यह आप्रेशन नहीं करवा सकते थे।


डा. बाली ने बताया कि एरोटिक वाल्व में समस्या के कारण मरीज के शरीर को कम रक्त पहुंचता है, जिससे सांस लेने, थकावट, छाती में दर्द तथा टांगों की सोजिश जैसे कई लक्ष्ण दिखाई देते हैं। उन्होंने बताया कि अब सर्जरी की जरूरत नहीं है, क्योंकि ट्रांस कैथेटिर एरोटिक वाल्व इम्पलांटेशन (टीईवीआई) या टीएवीआर आ गई है।


इसी तरह के इलाज में संक्रमण का भी कोई खबरा नहीं रहता है, दो-तीन दिन बाद मरीज को अस्पताल में से छुट्टी दे दी जाती है। डा. बाली ने बताया कि हमारे देश में इस तकनीक द्वारा एक साल में 600 मरीजों का इलाज किया जाता है, जबकि अमरीका में करीब 80 हजार लोगों का एक साल में इलाज होता है।

डा. अनुराग शर्मा ने कहा कि कुछ वर्ष पहले ही बहुत ज्यादा गंभीर मरीजों का इलाज टीएवीआई की तकनीक द्वारा किया जाता था, पर अब कम जोखिम वाले मरीजों के लिए भी इस तकनीक का प्रयोग किया जाता है। उन्होंने बताया कि यह इलाज एंजियोग्राफी की तरह एक आर्टरी द्वारा किया जाता है। एंडोवेस्कूलर तकनीक के जरिए वाल्व तबदील किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस विधि से ट्रांस्पलांट के लिए डेढ़ से दो घंटे का समय लगता है।

https://propertyliquid.com


दिल के रोगों के इलाज संबंधी विभाग (कार्डियो थोरोकिक एंड वेस्कूलर सर्जरी विभाग) में पारस सुपरस्पेशलिटी अस्पताल की सुविधाओं के बारे बताते हुए डा. राणा संदीप सिंह ने बताया कि दिल के वाल्व की स्थिति की जांच के लिए इको-कार्डियोग्राफी तथा डोपलर एक सरल तकनीक है, जो पारस अस्पताल में उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि दूर-दराज के इलाकों करनाल, पानीपत, जम्मू, अमृतसर, संगरूर, बठिंडा से मरीज यहां वाल्व के इलाज के लिए आते हैं।

*12 फरवरी तक मनाया जाएगा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’* 

Adviser inaugurates 49th Rose Festival with symbolic start

Chandigarh, February 26:- Sh. Manoj Kumar Parida, IAS, Adviser to the Administrator, UT, Chandigarh today inaugurated the 49th Rose Festival with symbolic start here at Rose Garden, Sector 16, Chandigarh.

For Detailed News-

Sh. Ravi Kant Sharma, Mayor, Chandigarh Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, MCC, Sh. Mahesh Inder Singh Siddhu, Senior Deputy Mayor, councilors and senior officers of MCC were present during the simple inauguration function.

This year the Rose Festival has been dedicated to the Corona Warriors and the MCC decided not to organize any kind of competitions during the three day festival. The horticulture wing of MCC decorated the main gate with Roses and other topiaries inside the garden including boat, butterfly, elephant and dragon etc. besides setting up a Swachh Survekshan counter with Swachh Chandigarh selfie point.

https://propertyliquid.com

The Mayor and Commissioner will give away appreciation awards and certificates on 28th February at Rose Garden to the RWAs, MWAs, NGOs and other individuals, who rendered services towards society during COVID-19 period.

*12 फरवरी तक मनाया जाएगा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’* 

F&CC meeting of MCC held

For Detailed News-

Chandigarh, February 26:- A meeting of Finance & Contract Committee, Municipal Corporation Chandigarh was held here today under the chairmanship of Sh. Ravi Kant Sharma, Mayor and attended by Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, Sh. Anil Kumar Dubey, Sh. Rajesh Kumar, Smt. Sunita Dhawan, Sh. Vinod Aggarwal, Sh. Tilak Raj, Sh. S.K. Jain & Sh. Anil Kumar Garg Additional Commissioners, Sh. Sorabh Arora, Joint Commissioner, Sh. Shailender Singh, Chief Engineer, Sh. Sanjay Arora, SE B&R, Sh. K.P. Singh, SE Horticulture & Electricity and other senior officers of MCC were present during the meeting.

The members of committee discussed various important agenda items in detail and accorded approval for the following:

1.          Rough cost estimate for the work of “Strengthening of sewerage system near Library in Village Burail, U.T. Chandigarh at an estimated cost of Rs. 42.00 lacs.

2.        The committee approved agenda regarding lifting of dead animals form MC limits of Chandigarh.

3.        The committee accorded approval for procurement of new vehicles on GeM Portal.

4.        Rough cost estimate for the work of Construction of road gullies and machine holes of SWD System due to widening of V-6 road of Sector -9 A & B, Chandigarh under the jurisdiction of SDE MCPH Sub Division No.6, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 26.30 lacs

5.        Rough cost estimate for Construction of  Buffer Zone with Chain Link fencing in Milk Colony Dhanas, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 40.11 lacs

6.        Rough cost estimate for special repair of Cremation Ground Village Dhanas, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 22.02 lacs.

7.        Rough cost estimate for Construction of walking tracks at Christian Cemetery Sector 25, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 13.50 lacs.

8.        The committee approved agenda regarding animal Birth Control Program in Stray Dogs at Raipur Kalan.

9.        The committee approved agenda regarding demarcation of 37 nos. sites for sale of Coconut and Water Melon in City.

https://propertyliquid.com

10.   Rough cost estimate for the work of “Providing Ductile Iron Pipe line for Disposal of sewer from Kalagram to nearby existing 24”x36” dia egg shaped sewer line in Mauli Jagran, U.T., Chandigarh at an estimate cost of Rs. 26.47 lacs

*12 फरवरी तक मनाया जाएगा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’* 

कोविड महामारी से बचाव के लिए ग्रामीणों द्वारा उपयोग किए जा रहे मास्क व ग्लोवस वेस्ट के प्रभावी निष्पादन के संबंध में अधिकारियों की बैठक की अध्यक्ष्ता करते उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।

For Detailed News-

पंचकूला, 26 फरवरी-   कोविड महामारी से बचाव के लिए ग्रामीणों द्वारा उपयोग किए जा रहे मास्क और ग्लोवस वेस्ट के प्रभावी निष्पादन को लेकर आज जिला उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई।


उपायुक्त ने कहा कि गांवों में मास्क और ग्लोवस का इस्तेमाल करने के उपरांत उसका सुरक्षित निष्पादन करना अति आवश्यक है। उन्होंने निर्देश दिये कि गांव में मास्क और ग्लोवस वेस्ट का संग्रह सप्ताह में एक बार अवश्य किया जाये। इसके लिए संबंधित बीडीपीओ वेस्ट का संग्रह करते समय सफाई कर्मी को पाॅलिथीन मुहैया करवाना सुनिश्चित करेंगे।


  उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सफाई कर्मचारी सप्ताह में एक दिन घर-घर जाकर मास्क और ग्लोवस का वेस्ट इक्टठा करेंगे। वेस्ट इक्टठा करने के बाद उसे संबंधित सीएचसी व पीएचसी पर लाया जायेगा, जहां से मैसर्स एसके हाइजेनिक सर्विसस द्वारा इसे परिवहन के माध्यम से बागवाली लेजाकर उसका निष्पादन किया जाएगा। इससे पर्यावरण को भी कोई नुकसान नहीं होगा।


उपायुक्त ने कहा कि गांवों में मास्क और ग्लोवस वेस्ट संग्रहण के मददेनजर व्यापक स्तर पर मुनादी कराई जाए, ताकि अधिक से अधिक ग्रामीण आगे आकर इस प्रक्रिया में भागीदार बनें।

बैठक के दौरान आयुष्मान भारत, स्वास्थ्य रक्षा योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के पंजिकरण को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई। श्री आहूजा ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत लगभग चार हजार परिवारों का पंजीकरण होना शेष है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गांव मुताबिक इन परिवारों की सूची सीएचसी और पीएचसी पर उपलब्ध करवाएं ताकि ऐसे परिवारों का गोल्ड कार्ड बना कर इस योजना का लाभ दिया जा सके।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि इस योजना से वंचित रहे परिवारों के पंजीकरण के लिए 1 से 15 मार्च तक एक विशेष अभियान चलाया जाएगा जिसके अंतर्गत 72 विभिन्न स्थानों पर कैंप लगा कर ऐसे लोगों का पंजीकरण किया जाएगा। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि संबंधित बीडीपीओ गांवों में मौजिज लोगों से संपर्क कर इस प्रक्रिया को सफल बनाना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर डीपीओ कुंवर दमन सिंह, हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

*12 फरवरी तक मनाया जाएगा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’* 

लोकतंत्र में कोई भी सरकार किसानों के खिलाफ कानून बनाने का साहस नहीं कर सकती, बल्कि भारत को खाद्यान्न के मामलों में आत्म निर्भर बनाने वाले किसानों के हित में लगातार ऐसे कदम उठा रही है, जिसे उनकी आमदनी दोगुनी हो सके।

पंचकूला, 26 फरवरी- केंद्रीय जल शक्ति एवं सामाजिक न्याय अधिकारिता राज्यमंत्री रतनलाल कटारिया ने आज कहा कि लोकतंत्र में कोई भी सरकार किसानों के खिलाफ कानून बनाने का साहस नहीं कर सकती, बल्कि भारत को खाद्यान्न के मामलों में आत्म निर्भर बनाने वाले किसानों के हित में लगातार ऐसे कदम उठा रही है, जिसे उनकी आमदनी दोगुनी हो सके। कटारिया ने कहा कि जब प्रधानमंत्री बार बार किसानों को बातचीत का न्योता दे रहे हैं और अगर आवश्यकता पड़ती है तो कृषि कानूनों में संशोधन का आश्वासन भी दे चुके हैं। इसके बावजूद भी 40 लाख ट्रैक्टर के साथ दिल्ली कूच की धमकी व फसल में आग लगाने के बयान देकर यह तथाकथित किसान नेता किसका भला करना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि कृषि सुधारों से किसानों में एक नई उम्मीद जगी है। बीते 6 सालों से कांग्रेस और उनके अंतरिम गुटों ने कभी दलितों, दूसरी जातियों और कभी किसानों को भड़का कर देश में अराजकता का माहौल पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। जबकि सरकार एमएसपी पर लिखित में आश्वासन देने को तैयार है। उन्होंने एक बार फिर साफ किया कि एमएसपी जारी है और जारी रहेगा।


कटारिया ने कहा कि श्सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वासश् के मंत्र पर चलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने बिना किसी भेदभाव किए सभी का हित करने का प्रयास किया है। पिछले 6 वर्षों का इतिहास साक्षी है कि इन सालों में हमारी सरकार ने किसानों का मुनाफा बढ़ाने और खेती को आसान बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं। इनका फायदा छोटे किसानों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए बहुत संतोष की बात है कि नए कानून लागू होने के बाद इस बार एमएसपी पर सरकारी खरीद के भी पिछले सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं। ऐसे समय में जब हमारी सरकार एमएसपी पर खरीद के लिए नए रिकॉर्ड बना रही है और खरीद केंद्रों की संख्या बढ़ा रही है। दूसरी तरफ, कुछ लोग किसानों से झूठ बोल रहे हैं कि एमएसपी बंद कर दी जाएगी।


केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि किसानों के हित में किए गए यह सुधार भारतीय कृषि में नए अध्याय की नींव बनेंगे। साथ ही, देश के किसानों को स्वतंत्र और सशक्त बनाएंगे। उन्होंने कहा कि वह किसान भाइयों को विश्वास दिलाते हैं कि देश में अगर कोई आपके हितों के बारे में सोचता है और आपकी आय को दोगुना करने के लक्ष्य को पूरा कर सकता है तो वह सिर्फ और सिर्फ नरेंद्र मोदी हैं। उन्होंने सचेत करते हुए कहा कि 60 साल तक आपके अधिकारों को लूटने वाले लोग आपको गुमराह कर रहे हैं।


हरियाणा व पंजाब के किसानों का विशेष रूप से  जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि खेती.किसानी के क्षेत्र में हरियाणा व पंजाब की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। हमें गर्व है कि इन राज्यों के किसानों के अथक मेहनत के कारण भारत आज खाद्यान्न के क्षेत्र में आत्मनिर्भर ही नहीं बल्कि सरप्लस हुआ है। पंजाब व हरियाणा गेहूं व धान में अग्रणी रहे हैं, लेकिन अब भूजल स्तर कम होने से फसलों के विविधीकरण की आवश्यकता है, जिसके लिए पंजाब और हरियाणा के किसानों ने सफलतापूर्वक कदम बढ़ाए हैं।


उन्होंने कहा कि फूड प्रोसेसिंग पर भी पूरा ध्यान देना जरूरी है। इससे किसानों को उचित मूल्य मिलेगा। वही, संबंधित क्षेत्रों को भी फायदा होगा। कृषि उपजों के एमएसपी को बढ़ाया गया है। 10 हजार नए एफपीओ  बनाने की स्कीम सरकार लाई है। किसानों को ब्याज सब्सिडी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि छोटे किसानों जिनकी संख्या 86 प्रतिशत है, को लाभ पहुंचाने पर पूरा ध्यान दिया जा रह है। किसानों को एफपीओ के माध्यम से अनेक फायदे होंगे।


एफपीओ भारत सरकार का एक बड़ा क्रांतिकारी कदम है। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान में पैकेज के अंतर्गत 1 लाख करोड़ रुपए के कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर फंड से स्वीकृतियां देना प्रारंभ हो चुका है। पंजाब और हरियाणा को भी इसका फायदा उठाना चाहिए। फूड प्रोसेसिंग के विकास के लिए 10 हजार करोड़ का फंड बनाया गया है, जिससे किसानों को वाजिब लाभ मिल सकेगा। वहीं, रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। अभी तक 37 मेगा फूड पार्कों को केंद्र सरकार द्वारा मंजूरी दी गई है, जिनमें से 20 पूर्व में प्रारंभ हो चुके हैं।

*12 फरवरी तक मनाया जाएगा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’* 

हरियाणा की गौशालाओं को बनायेंगें स्वावलंबी -गर्ग

For Detailed News-

पंचकूला, 26 फरवरी –        हरियाणा  गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण  कुमार गर्ग ने हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री  मनोहर लाल  द्वारा हरियाणा की सभी पंजीकृत गोशालाओ  के लिए दो रूपए प्रति यूनिट बिजली की सप्लाई देने का नोटिफिकेशन जारी करने का मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल और बिजली मंत्री रंजीत सिंह का धन्यवाद किया। श्री गर्ग ने बताया कि आयोग का मकसद गौमाता की सेवा है, बिजली यूनिट दो रूपए करने से जो भी बचत होगी वो राशि हरियाणा गो सेवा आयोग गोवंश के चारे में खर्च करेगा।


हरियणा गो सेवा आयोग के चेयरमैन ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री  मनोहर लाल का ये ड्रीम प्रोजेक्ट है वो इसकी खुद मॉनिटरिंग कर रहे है। गौसेवा आयोग का गठन वर्ष 2013 में किया गया था लेकिन 2015 में आयोग का कार्य सक्रिय रूप से शुरू हुआ था। माननीय मनोहर लाल जी ने मुख्यमंत्री बनते ही गाय की हत्या व तस्करी पर रोक लगाई और गौकशी को लेकर देश का सबसे सख्त कानून बनाया। वहीं सरकार ने गौवंश की दशा सुधारने के लिए योजनाएं बनाई। इन्ही योजनाओं को अमलीजामा पहनाते हुए गोवंश के रखरखाव, चारे, पानी, शेड निर्माण व मशीनरी इत्यादि के लिए लगभग 100 करोड रुपए की सहायता राशि गौशालाओं को प्रदान की जा चुकी है। गौसेवा आयोग के सक्रिय भूमिका में आने के समय प्रदेश में गौशालाओं की संख्या 325 गौशाला में थी जो आज बढकर करीब 650 हो चुकी है। सरकार की गौवंश के प्रति संजीदगी का ही परिणाम है कि प्रदेश की गौशालाओं में गौवंश पौने तीन लाख से बढकर साडे चार लाख हो चुका है। प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी के कुशल मार्गदर्शन में गोवंश की दशा सुधारने और सडकों से बेसहारा गोवंश को सुरक्षित आश्रयस्थलों में पहुंचाने की दिशा में गौसेवा आयोग निरंतर कार्य कर रहा है।माननीय मुख्यमंत्री जी ने अगस्त 2020 में मुझे आयोग का अध्यक्ष बनाया था।

मुख्यमंत्री जी की सलाह के अनुसार लगातार सभी गौशालाओं को स्वावलंबी बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में गौशालाओं को आधुनिक बनाने के लिए उनमें सोलर प्लांट व बायोगैस प्लांट आदि स्थापित कराने का कार्य तेजी से चल रहा है। गौशालाओं के स्वावलंबन को लेकर उनमें गौ उत्पाद तैयार करने पर विशेष तौर पर बल दिया जा रहा है। इन्ही प्रयासों का परिणाम रहा कि इस बार दीपावली व गीता जयंती पर देसी गाय के गोबर से बने दीपकों द्वारा प्रदेश को रोशन किया गया। लक्ष्मी-गणेश व शुभ-लाभ आदि भी इस दीपावली पर आकर्षण का केंद्र रहे। इसके अलावा गौशालाओं में देशी गोवंश नस्ल सुधार का कार्य भी युद्ध स्तर पर चल रहा है। हरियाणा सरकार ने देशी गोवंश नस्ल सुधार के लिए फीमेल सेक्स शॉर्टेड सीमन भी उपयोग के लिए पशुपालन विभाग में उपलब्ध करवाया है और इसकी कीमत मात्र 200 रूपए रखी गई है। इसके लिए हरियाणा सरकार ने एक हजार रूपए की विशेष सब्सिडी भी प्रदान की है। इस सीमन के उपयोग से लगभग 85 – 90 प्रतिशत बछडियां ही पैदा होंगी। यह बछड़ी जब गाय बनेगी तो करीब 8 से 10 किलो दूध देगी और दूध की आमदनी से गौशालाएं आर्थिक रूप से सुदृढ़ होंगी। व गोपाल के घर मे गौ माता को पुनः स्थान मिलेगा

https://propertyliquid.com


श्री गर्ग ने  कहा लोगो से अनुरोध करते हुए कहा कि अगर हम सब गाय को अपने घरों में नहीं रख सकते हैं तो गौशालाओं में कम से कम एक गाय का खर्च प्रतिवर्ष वहन करके गाय गोद ले सकते हैं। घर में जितने भी सदस्य हैं सामर्थ्य अनुसार प्रति व्यक्ति रुपए प्रत्येक दिन गाय के नाम के निकाल सकते हैं। जब भी यह राशि एकत्रित हो जाए तो अपने बच्चों के साथ अपनी नजदीकी किसी भी गौशाला में जाकर चारा आदि खिला सकते हैं। एक तरफ तो पूरा परिवार जहां पुण्य का भागी बनेगा वहीं बच्चों को भी बचपन से ही गौमाता के प्रति जुड़ाव व संस्कार प्राप्त होंगे। शास्त्रों में कहा गया है कि गाय की सेवा से घर के सभी संकट मिट जाते हैं तथा सभी देवी-देवताओं की सेवा करने का पुण्य लाभ प्राप्त होता  है। अब समय है कि सिर्फ गाय माता की जय बोलने से काम नहीं चलेगा, सभी को अपना-अपना अंशदान किसी ना किसी रूप में गौमाता  को प्रदान करना चाहिए।

*12 फरवरी तक मनाया जाएगा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’* 

PU,VC visits UIET

Chandigarh February 26, 2021

For Detailed News-

Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab university, Chandigarh visited today University Institute of Engg. and Technology (UIET). He was accompanied with Prof. R. K. Singla, Department of Computer Science,  Prof. Sukhvir Kaur, DSW (W) and Prof. J.K. Goswamy, Director UIET. While interacting with the coordinators of various branches, he urged them to submit Research projects and Research Papers. He interacted with the staff and urged them for maintaining cleanliness around their work place and strictly follow Covid protocols.

PU, VC visited the Chemistry Lab of UIET and interacted with the Research scholars. They requested the Vice Chancellor for opening of the Lab till 8:00 p.m. and to depute lab technician also.

https://propertyliquid.com

PU, VC also visited UIET Library and interacted with the employees and the students. They requested for allowing the reading hall to be opened till 8:00 p.m.

*12 फरवरी तक मनाया जाएगा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’* 

इस बार छह फसलों की होगी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद, 48 घंटे में होगा फसल का भुगतान : उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला

सिरसा, 26 फरवरी।

For Detailed News-


              उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश सरकार फसल खरीद सीजन को लेकर पूरी तरह तैयार है। हरियाणा में आगामी सीजन में पहली बार छ: फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य(एमएसपी) पर खरीद की जाएगी, जिनमें गेहूं, सरसों, धान व सूरजमुखी के साथ साथ चना व जौ की फसल को भी शामिल किया गया है। इतिहास में पहली बार होगा जब जौ की फसल को एमएसपी पर खरीदा जाएगा। उन्होंने कहा कि मंडियों में किसानों की फसल खरीद के लिए बेहतर व्यवस्था की जाएगी और इस बार 48 घंटे में किसानों के खातों में फसल की राशि डाली जाएगी।  


              उन्होंने कहा कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकृत प्रत्येक किसान की फसल का एक-एक दाने को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद करने का काम किया जाएगा। इसलिए किसानों से अपील है कि वे अपनी फसल  का ‘मेरी फसल-मेरा ब्यौराÓ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन जरुर करवाएं, ताकि उनकी फसल एक-एक दाना खरीदा जा सके। उन्होंने कहा कि फसल भुगतान के लिए इस बार किसानों को आई फॉर्म कटने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। जैसे ही आढ़ती किसानों का जे-फॉर्म काटेगा, उसके 48 घंटे में किसानों की फसल के भुगतान की राशि की अदायगी कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पिछले सीजन में सरकार ने सदृढ व्यवस्थाओं के बीच एक-एक किसान की धान की फसल की खरीद करने का काम किया और खरीदी गई फसल का समय पर भुगतान किया गया। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों को समृद्घ बनाने की दिशा में पहले भी काम किया है और आगे भी किसान हितैषी कार्य जारी रहेंगे।

https://propertyliquid.com


              बजट को लेकर बोलते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि 36 बिरादरी के हित तथा युवाओं से लेकर बुजुर्गों के मान-सम्मान को ध्यान में रख कर बजट पेश होगा। इसके साथ-साथ बजट में प्रदेश के इंफ्रास्टैक्चर को सुदृढ बनाने के लिए काम किया जाएगा। सरकार द्वारा विभागीय बैठकें कर सुझाव लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आधारभूत ढांचे को मजबूत करने वाला मॉडल बजट पेश होगा, जिसमें सभी वर्गों को लाभ मिलेगा। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस प्रकार प्रदेश सरकार द्वारा आमजन के हितों को ध्यान में रखते हुए पिछली बार भी एक मॉडल बजट पेश किया गया था, जिसके परिणाम स्वरूप ही कोरोना महामारी के बावजूद प्रदेश का टैक्स कलैक्शन भी सरप्लस रहा। इसके अलावा कोरोना महामारी के दौरान आमजन को सरलता से सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई और आम आदमी पर किसी प्रकार का कोई बोझ भी नहीं पडऩे दिया।