*12 फरवरी तक मनाया जाएगा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’* 

Ward Committee meeting held for ward No.13

Chandigarh, February 24:- A meeting of ward committee of ward No. 13 was held today under the chairpersonship of Smt. Heera Negi at community centre, sector 50, Chandigarh.

For Detailed News-

During the meeting unanimously elected Sh. V.K. Bali and Sh. Chirag Aggarwal as vice chairman of the ward committee for ward No.13. Other members of the ward committee was also present during the meeting including Sh. Akhil Goyal and Sh. Swatantr Singh, SDEs, MCC, Rakesh Raina, Shobha Devi, Rajesh Sharma, Lakhan Pal, Chandi Parsad, Amit Gupta, Sachin Gautam, Poonam Jaswal, and special invitees including Jagdish Kumar, K.L. Gupta, K.L. Kaushik, Sanjiv Mangla, Manju Tewari, Gurdeep Kaur, Rinku Sinha and Sandeep Gupta.

https://propertyliquid.com

*12 फरवरी तक मनाया जाएगा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’* 

Door to Door waste collectors starts signing MoU with MCC

For Detailed News-

Chandigarh, February 24:- The Municipal Corporation Chandigarh has started signing Memorandum of Understanding (MoU) with the door to door waste collectors individually. This was started in the office of Mayor here today by Sh. Ravi Kant Sharma, Mayor, Chandigarh in presence of Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, MCC and concerned officers and representatives of door to door waste collector’s association.

https://propertyliquid.com

The Mayor said that the same MoU will be signed by all the door to door waste collectors by this week. Sh. Sorabh Arora, Joint Commissioner, Dr. Amritpal Waring, Medical Officer of Health, Sh. Rajesh Kumar and Smt. Asha Jaswal, former Mayors, Smt. Sunita Dhawan, MC councilor were also present during the occasion.

*12 फरवरी तक मनाया जाएगा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’* 

रोजगार मेले में 19 प्रार्थियों का मौके पर ही किया चयन

सिरसा, 24 फरवरी।

For Detailed News-


              जिला रोजगार कार्यालय द्वारा बुधवार को स्थानीय लघु सचिवालय स्थित कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले में पांच नियोजकों व 100 से अधिक प्रार्थियों ने भाग लिया।

https://propertyliquid.com


              जिला रोजगार अधिकारी विनय सिंधु ने बताया कि नियोजकों द्वारा मौके पर 19 प्रार्थियों का चयन किया गया। इस रोजगार मेले में रिलायंस निपो लाइफ इंश्योरेंस, नव भारत फर्टिलाइजर्स, जी4एस सिक्योरिटियस, पूनिया व संजीवनी हॉस्पिटल से अधिकारी मौजूद थे। रोजगार मेले में आए उपस्थित प्रार्थियों को स्वरोजगार शुरु करने के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस मौके पर रोजगार विभाग से छोटू राम, बजरंग लाल, दीपेंद्र व जोगिंद्र मौजूद थे।

तीनों मंदिरों में आठवें दिन आया 35 लाख 11 हजार 646 रुपये चढ़ावा

उपायुक्त ने बताया कि जिन किसानों ने समैम योजना के तहत कृषि यंत्रों पर अनुदान लेने के लिये आॅन लाईन आवेदन

For Detailed News-

पंचकूला, 24 फरवरी- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिन किसानों ने समैम योजना के तहत कृषि यंत्रों पर अनुदान लेने के लिये आॅन लाईन आवेदन 18 फरवरी 2021 तक कर दिये थे, उन सभी के आवेदनों को स्वीकार कर लिया गया है।


उन्होंने बताया कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत यह निर्णय लिया गया है कि जिन किसानों ने 4 वर्षों के दौरान आवेदित कृषि यंत्र पर अनुदान का लाभ नहीं लिया है तथा किसान के पास पंचकूला जिला में पंजीकृत ट्रेक्टर है (केवल ट्रैक्टर चलित कृषि यंत्रो हेतु) वे बिना परमिट लिए अधिकृत विक्रेता से कृषि यंत्र खरीद कर उसका बिल, मूंल बिल, कृषि यंत्र की फोटो व स्वघोषणपत्र (पोर्टल पर उपलब्ध प्रारूप में) विभागीय पोर्टल www.agriharyanacrm.com    पर दिनांक 27.02.2021 तक अपलोड करें।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि आरक्षित श्रेणी में अतिरिक्त लाभ हेतु सम्बंधित कागजात (अनुसूचित जाति/लघु तथा सीमान्त किसान), जमीन की फर्द की काॅपी, पटवारी रिपोर्ट, आधार कार्ड की काॅपी, पैन कार्ड, आॅनलाईन आवदेन की रसीद, स्वघोषणापत्र, मेरी फसल मेरा ब्यौरा का रजिस्ट्रेशन नं0, बैंक विवरण तथा ट्रैक्टर के पंजीकरण की काॅपी इत्यादी कृषि यन्त्र के भौतिक सत्यापन के समय जमा करवाए जायेंगे।
उन्होंने बताया कि किसी प्रकार की कोई कमी अथवा गलत जानकारी पाए जाने पर सम्बंधित किसान अनुदान के पात्र नहीं होंगे। अधिक जानकारी के लिए किसान अपने जिले के कृषि विभाग सहायक कृषि अभियन्ता, पंचकूला के कार्यालय के दूरभाष नंबर:- 0172-5270801 पर किसी भी कार्य दिवस को सुबह 09 बजे से सांय 05 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।

तीनों मंदिरों में आठवें दिन आया 35 लाख 11 हजार 646 रुपये चढ़ावा

पंचकूला में 82वें राष्ट्रीय टेबल टेनिस चेंपियनशिप-2020 के सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा की कि आगामी टेबल टेनिस काॅमन वेल्थ गेम्स भी पंचकूला के ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में आयोजित करवाने का प्रयास किया जायेगा।

पंचकूला, 23 फरवरी- हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री व टेबल टेनिस फेडरेशन आॅफ इंडिया हरियाणा राज्य टेबल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री दुष्यंत चैटाला ने पंचकूला में 82वें राष्ट्रीय टेबल टेनिस चेंपियनशिप-2020 के सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा की कि आगामी टेबल टेनिस काॅमन वेल्थ गेम्स भी पंचकूला के ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में आयोजित करवाने का प्रयास किया जायेगा।
श्री दुष्यंत चैटाला आज सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में 82वें राष्ट्रीय टेबल टेनिस चेंपियनशिप-2020 के समापन अवसर पर मुख्यातिथि के रूप संबोधित कर रहे थे।

For Detailed News-


उन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान हरियाणा की पावन धरा पर इस राष्ट्रीय स्तर के खेलों का आयोजन करने के लिये सभी खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, आयोजकों व संबंधित विभाग के अधिकारियों को शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा कि खेलों का आयोजन तो समय समय पर होता है, पर जिस बेहतरीन तरीके से 82वें राष्ट्रीय टेबल टेनिस चेंपियनशिप-2020 का सफल आयोजन किया गया है, शायद ही पिछले डेढ वर्ष में कहीं हो पाया हो। उन्होंने इन खेलों के सफल आयोजन पर हरियाणा सरकार को बधाई दी और कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि आने वाले टेबल टेनिस काॅमन वेल्थ गेम्स का आयोजन भी हरियाणा के पंचकूला में ही किया जायेगा।
श्री दुष्यंत चैटाला ने कहा कि पंचकूला ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम हर तरह से अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खेलों का आयोजन करने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि यहां खिलाड़ियों के लिये खेलने के साथ साथ रहने की व्यवस्था भी उपलब्ध है।


श्री दुष्यंत चैटाला ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि प्रतियोगिता के दौरान सभी खिलाड़ियों ने खेल की भावना का परिचय देते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि आज खेले गये पुरूष एकल वर्ग के फाईल मैच के दौरान दोनों ही खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यूटीटी लीग जोकि कोविड-19 महामारी के कारण नहीं हो पा रही थी, का जल्द ही पुनः आरंभ की जायेगी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से टेबल टेनिस खिलाड़ी प्रदर्शन कर रहे है और मैडल जीत रहे है, मैं कह सकता हूं कि जल्द ही लोगों में लाॅन टेनिस और बेडमिंटन जैसे खेलो से ज्यादा रूचि टेबल टेनिस में देखने का मिलेगी।


इससे पूर्व अपने संबोधन में खेल राज्यमंत्री श्री संदीप सिंह ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल और उप-मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चैटाला के प्रयासों के फलस्वरूप ही हरियाणा को खेलो इंडिया गेम्स-2021 के आयोजन का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि उनकी हमेशा यहीं कोशिश रहेगी कि हरियाणा किसी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन करें और वे चाहते है कि इसकी शुरूआत टेबल टेनिस से हो। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार खिलाड़ियों को अधिक से अधिक सुविधायें प्रदान कर रही है ताकि वे राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर प्रदेश व देश का नाम रोशन करें।


उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ओलंपिक में क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ियों को पांच लाख रुपये की राशि (खुराक, प्रशिक्षण व क्षमता निर्माण के उद्देश्य) तैयारी के रूप में दी जायेगी और खेलों में भाग लेने के पश्चात उन्हें 15 लाख रुपये की राशि दी जायेगी। इसके अलावा सरकार ने अर्जुन, द्रोणाचार्य और ध्यानचंद अवार्डिज को दिया जाने वाला मानदेय 5 हजार रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 20 हजार रुपये प्रतिमाह किया है।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर पुरूष एकल प्रतियोगिता का फाईनल मैच पैट्रोलियम स्पोर्टस प्रमोशन बोर्ड के सरट कमल और सत्यम के बीच खेला गया, जिसमें सत्यम ने 4-2 से जीत दर्ज की। इनाम के रूप में विजेता खिलाड़ी को ढाई लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया जबकि रनरअप को एक लाख 25 हजार रुपये का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर विधायक और चेयरमैन, हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज  काॅरपोरेशन लिमिटिड श्री राकेश दौलताबाद, विधायक अंबाला शहर से असीम गोयल, टेबल टेनिस फडरेशन आॅफ इंडिया के कार्यकारी अध्यक्ष डाॅ. प्रेम वर्मा, सीनियर वाईस प्रेजिडेंटस संजय सिंह और राजीव पी. बोडास, महासचिव श्री एमपी सिंह के अलावा टेबल टेनिस फडरेशन आॅफ इंडिया और टेबल टेनिस एसोसिएशन आॅफ हरियाणा के पदाधिकारी व जिला प्रशासन के अधिकारी भी उपस्थित थे।