*12 फरवरी तक मनाया जाएगा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’* 

Special Online Lecture on Observance of Martyrdom Day

Chandigarh January 30, 2021

For Detailed News-

The Department of Gandhian & Peace Studies,Panjab University Chandigarh observed Martyrdom Day of all Freedom Fighters on 30th January, 2021 with a special Lecture of Professor Mehboob Desai, Rtd. Professor and Head, Department of History & Culture, Gujarat Vidhypapith, Ahmadabad, Gujarat, India.  

The online session was presided over by Professor Ronki Ram, Dean, Faculty of Arts, Shaheed Bhagat Singh Chair Professor of Political Science (Since 2011), Visiting Professor (Faculty of Arts, Business and Social Sciences), University of Wolverhampton (UK).

 While welcoming the dignitaries in the Webinar, Dr. Manish Sharma, Chairperson of the Department payed his tributes to the Martyrs and asked everyone to observe 2 minutes silence at 11am. 

https://propertyliquid.com

After paying the homage to all the Martyrs, Professor Ronki Ram in his presidential remarks asked everyone to follow the path of Nonviolence as to resolve the conflicts in the society,only Gandhian ideology is the best solution for the same, whether they are social, religious, economic or any other issues. His most contribution to this world is how to look at the conflict and to find the solution for the parties. His concept was not focussed on the win of the one party but for both the parties and with the concept of democratic way the real meaning of resolution of the conflict situation can be achieved and the welfare of the masses can be seen. In his online lecture on “गांधी जी को दिए गए मानपत्र”  Professor Mehboob Desai narrated various examples from one of his latest research work which was high appreciated by many that whenever Gandhi ji was awarded with different citations and narrations which were not only different in nature but the wordings of the same were as such that they suited his personality. These citations/ honorary recitations were offered to him where ever he had gone which included the South African phase also. Apart from the citations some amount was also attached with the same but Gandhi ji never taken those amounts and always handed over the same in the national account of the Congress party for the welfare of the masses. And there were occasions where Gandhi ji mentioned that when we are awarding someone with the kind of citations to any one then they should have some guidelines in the form that they should be handwritten, on hand made paper with natural colours and it should be related with the kind of situation and the hard work of the person who had contributed to the society. And in the end he also asked the audience that if the Gandhian thoughts are added while awarding the Citations then it would be very beneficial to all. 

The event was attended by the senior faculty members of the other departments including Professor Monica, Prof. Navjot  and also the research scholars and Master students. Dr. Ashu Pasricha faculty member of the department proposed the vote of thanks to all.

*12 फरवरी तक मनाया जाएगा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’* 

उपायुक्त ने जिला सचिवालय के सभागार में बैठक लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिला के गांव बतौड़, मौली व खटौली के मुर्गी फार्म हाउस में सर्वे अभियान चलाएं।

पंचकूला  30 जनवरी – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने जिला सचिवालय के सभागार में बैठक लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिला के गांव बतौड़, मौली व खटौली के मुर्गी फार्म हाउस में सर्वे अभियान चलाएं।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि जिला के  इन गांवों में स्थित पोल्ट्री फार्मो को पशु संक्रमण एवं संक्रामक रोगों की रोकथाम एवं नियत्रंण अधिनियम 2009 के तहत एवियन इन्फलुऐंजा एच5एन8 से प्रभावित जाॅन घोषित किया है। इनमें लगभग 1.50 लाख मुर्गियां हैं। इनके लिए टीमों का गठन कर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके अलावा इन पोल्ट्री फार्म के एक किलोमीटर के दायरे में आने वाले पोल्ट्री फार्म को भी प्रभावित जाॅन में शामिल किया गया है।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में मुर्गियांे के लिए विभाग द्वारा मुआवजा देने का कार्य भी शीघ्र शुरू किया जाएगा ताकि फार्म मालिकों को हुए नुकसान की भरपाई तुरंत की जा सके। जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक की टीम विशेषकर पोल्ट्री फीड की एसेसमेंट करने का कार्य करेगी।


बैठक में एसडीएम कालका राकेश संधु, सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर,   जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कवंर दमन सिंह, एसीपी सतीश शर्मा,   जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक नीरज, एएलसी नवीन शर्मा, नगर निगम के कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह, उपनिदेशक पशुपालन सहित संबधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। 

*12 फरवरी तक मनाया जाएगा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’* 

जिला में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत 31 जनवरी से दो फरवरी तक जिला के 71 हजार 483 से अधिक बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

For Detailed News-

पंचकूला  30 जनवरी- जिला में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत 31 जनवरी से दो फरवरी तक जिला के 71 हजार 483 से अधिक बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।


यह जानकारी उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने लघु सचिवालय के सभागार में अधिकारियों की बैठक में देते हुए बताया कि जिला में पोलियो उन्मूलन की दवा पिलाने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के 42665 तथा शहरी क्षेत्र के 28828 बच्चे शामिल किए गए है। इनके लिए 339 ग्रामीण क्षेत्र, 169 शहरी क्षेत्र में पोलियो बूथ बनाए गए है। इसके अलावा 24-24 ट्रांजिट एवं मोबाईल टीमें भी बनाई गई है जो विशेषकर ईंट, भटठों, रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड, औद्योगिक क्षेत्रों में कार्य करने वाले मजदूरों के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का कार्य करेंगी।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा आशा, आंगनवाडी कार्यकर्ताओं एवं 1564 कर्मचारियों को पोलियो खुराक पिलाने के लिए तैनात किया गया है तथा 67 सुपरवाईजर निगरानी के लिए नियुक्त किये है जिसमें 47 ग्रामीण व 20 शहरी क्षेत्रों मंे तैनात किए गए है। उन्होंने बताया कि तीन दिन तक चलने वाले इस राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत पहले दिन बूथों तथा दूसरे व तीसरे दिन घर घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।


बैठक में एसडीएम कालका राकेश संधु, सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर,   जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कवंर दमन सिंह, एसीपी सतीश शर्मा,   जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक नीरज, सहित संबधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।  

*12 फरवरी तक मनाया जाएगा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’* 

डाकघर अम्बाला मण्डल की ओर से महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर शांति मार्च का आयोजन किया गया।

For Detailed News-

For Detailed News-

पंचकूला  30 जनवरी- डाकघर अम्बाला मण्डल की ओर से महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर शांति मार्च का आयोजन किया गया। इस शांति मार्च की अगुवाई चीफ पोस्ट मास्टर जनरल रंजुप्रसाद ने की। शांति मार्च मुख्य पोस्ट आफिस सैक्टर 8 से चलकर, गीता चैक, टोपायरी पार्क के साथ साथ होते हुए शहीद मेजर संदीप संाखला चैक पर सम्पन्न हुआ। इसके बाद भारत के स्वतन्त्रता संग्राम में जिन्होंने अपने जीवन का बलिदान दिया उन शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें सच्ची श्रद्वांजलि अर्पित की।


प्रतिभागी अपने हाथों में तख्ती लिए हुए नागरिकों को अनुशासन, सत्य, अहिंसा, प्रेम और शांति का संदेश दे रहे थे। शांति मार्च में बहुत ही मनभावक और जीवन के लिए प्रेरणादायी विचार जिन्हें देखने वाले प्रभावित होकर रास्तें मंे भी शांति मार्च से जुड़ते जा रहे थे। इस प्रकार यह शांति मार्च नागरिकों के लिए बहुत ही प्रेरणा का स्त्रोत बना और चलते चलते बहुत बड़ा काफिला बन गया। प्रतिभागियों ने बड़े ही भव्य ओर शानदार ढंग से शांति मार्च में भाग लिया।

https://propertyliquid.com


मुख्य डाकपाल जनरल रंजुप्रसाद ने जयघोष के नारों के साथ शांति मार्च लगभग दो किलोमीटर लम्बे सफर में उनके साथ डाकघर की बचत व बीमा योजनाओं को दर्शाने वाली झांकी भी साथ साथ चल रही थी। शहीद मेजर संदीप सांख्ला चैक पर लगाए गए चरखे के समीप महात्मा गांधी की प्रतिमा लगाकर सभी प्रतिभागियों ने उन्हें पुष्प अर्पित किए।
इस मौके पर निदेशक डाक सेवाएं निर्मल सिंह, अधीक्षक डाकघर अरूण गोयल, सहायक निदेशक व्यवसाय देसूराम, सहायक निदेशक तकनीकी रविन्द्र कुमार, राजेश कुमार सहित सैंकड़ों डाक कर्मचारी उपस्थित रहे।

*12 फरवरी तक मनाया जाएगा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’* 

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष भारतीय डाकघर अम्बाला मण्डल की ओर से मुख्य डाकघर सैक्टर 8 में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।

For Detailed News-

पंचकूला  30 जनवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि चरखा गांवों के विकास की समृद्वि का प्रतीक है। इसके माध्यम से विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को स्वावलम्बी एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यदि गंावों में आर्थिक सम्पन्नता आएगी तो वह देश तरक्की की ओर अग्रसर होगा।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष भारतीय डाकघर अम्बाला मण्डल की ओर से मुख्य डाकघर सैक्टर 8 में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। जिन शहीदों एवं स्वतन्त्रता सेनानियों ने देश के लिए बलिदान दिया उनकी याद में आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ने महात्मा गांधी के चित्र के पुष्पाजंलि अर्पित कर उन्हें श्रद्वांजलि दी। उन्होंने पंचकूला के शहीद मेजर अनुज सूद के पिता बिग्रेडियर सी.के.सूद व उनकी माता सुमन दहिया को शाॅल भेंट कर सम्मानित किया। इसके अलावा डाकघर में खादी से बनी स्वदेशी वस्तुओं के बिक्र्री केन्द्र का भी लोकार्पण किया। उन्होंने शांति मार्च को भी हरि झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने फिलैटली विशेष आवरण का भी विमोचन किया।

https://propertyliquid.com


श्री गुप्ता ने कहा कि यह दिन हमें आजादी दिलाने के लिए सघर्ष करने ओर आजादी के बाद शहादत पाने वाले महात्मा गांधी की याद दिलाता है जिन्होंने हमें सत्य, अहिंसा और शांति के मार्ग पर चलने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि स्वदेशी अपनाने से देश के नागरिक आत्मनिर्भर और समृद्व बनते है। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी भी लोकल फाॅर वोकल के लिए प्रेरित करते हैं और हमारे देश के नागरिकों को आत्मनिर्भरता की ओर ले जाने का काम कर रहे है। इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के स्वयं सहायता समूह गठित किए जा रहे हैं ताकि महिलाओं को स्वावलम्बी बनाया जा सके।


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि डाकघर के माध्यम लघु बचत एवं बीमा जैसी कई बेहतर योजनाएं चलाई जा रही हैं। इनका नागरिकों को लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इन योजनाआंे का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाना चाहिए ताकि नागरिक इन योजनाओं से अपने जीवन को संवार सके।


कार्यक्र्रम को सम्बोधित करते हुए नगर निगम मेयर कुलभूषण गोयल ने कहा कि निगम की ओर से मेजर अनुज सूद की स्मृति में सड़क का नामकरण मेजर अनूज सूद किया गया है। मेक इन इंडिया कार्यक्रम हमें आत्मनिर्भर बनाने के लिए क्रियान्वित किया गया है।


चीफ पोस्टमास्टर जनरल रंजू प्रसाद ने कहा कि डाकघर में बचत, सुकन्या समृद्वि योजना, पीएलआई, सीनियर सिटिजन, बीमा सुरक्षा, अटल पैशंन, जीवन ज्योति बीमा आदि योजनाओं का डिजिटलाईजेशन कर दिया गया है। इसके अलावा मनरेगा, माईग्रेेंट लेबर, एवं एईपीएस के तहत 10 हजार रुपए तक की राशि उपभोक्ताओं को उनके घर द्वार पर ही उपलब्ध करवाई जा रही है। यह योजनाएं नागरिकों के लिए बहुत ही कारगर और लाभदायक है। उन्होंने कहा कि कोरोना के समय में भी डाक सेवाएं जारी रही।

इस अवसर पर सीनियर सिटीजन की ओर से देशभक्ति सांग, स्कूली बच्चों द्वारा समूहगान प्रस्तुत किया। पार्षद नरेन्द्र पाल, सोनिया सूद, उमेश सूद, निदेशक डाक सेवाएं निर्मल सिंह, अधीक्षक अरूण गोयल, सहायक निदेशक व्यवसाय देसूराम, सहायक निदेशक तकनीकी रविन्द्र कुमार, राजेश कुमार सहित कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

*12 फरवरी तक मनाया जाएगा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’* 

Mayor inaugurates Green Belt in Indira Colony Manimajra

Chandigarh, January 30:- Sh. Ravi Kant Sharma, Mayor, Chandigarh today inaugurated the newly developed Green Belt at Indira Colony, Manimajra, Chandigarh here today in presence of Sh. Vinod Aggarwal, Ex Deputy Mayor & area councillor, Sh. K.P. Singh, S.E. Horticulture & Electrical,  Sh. Jangsher Singh, Executive Engineer, Horticulture, other officers of MCC and prominent persons of the area.

For Detailed News-

The Mayor appreciated the work done by engineering department, MCC and the area councillor and said that these beautiful green belts will be beneficial for all people including young, old and children. He said that it is equal responsibility of public regarding upkeep of the belt. He said that in addition to providing better infrastructure & facilities to the citizens of Chandigarh, the Municipal Corporation will extend all kind of help for uplifting the citizens of City.

He informed about the main features of the Green belt having total area 5 acre. He said that boundary wall, children play equipment, walking track, benches, huts, plantation of ornamental trees, grassing etc. have been provided in the Green belt at a cost of Rs. 50 lacs. Different flower beds have been developed in this green belt.

https://propertyliquid.com

*12 फरवरी तक मनाया जाएगा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’* 

जिला समाज कल्याण अधिकारी नरेश बत्रा ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा भिन्न-भिन्न पैंशन योजनाओं के तहत भेजी जा रही पैंशन राशि

सिरसा, 30 जनवरी।


              जिला समाज कल्याण अधिकारी नरेश बत्रा ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा भिन्न-भिन्न पैंशन योजनाओं के तहत भेजी जा रही पैंशन राशि सिरसा के वार्ड नंबर 6 के लाभपात्रों को देना बैंक के माध्यम से वितरित की जा रही थी। देना बैंक का बैंक ऑफ बड़ोदा में विलय होने के उपरांत बैंक ऑफ बड़ोदा द्वारा देना बैंक के सभी लाभपात्रों के बैंक खाते बंद करते हुए नए खाते जारी किए गए हैं।


              उन्होंने पैंशन लाभपात्रों ने अनुरोध किया है कि वे जनता भवन रोड़ पर स्थित बैंक ऑफ बड़ोदा की मुख्य शाखा से अपने नए खाते की पास बुक प्राप्त करें। पासबुक की फोटो प्रति व आधार कार्ड की फोटो प्रति जिला समाज कल्याण अधिकारी सिरसा कार्यालय एसपी ऑफिस भवन कमरा नंबर एक, दो व तीन प्रथम तल में जमा करवाएं ताकि लाभार्थियों के नए खातों में पैंशन राशि डलवाने के संबंध में कार्यवाही की जा सके।

*12 फरवरी तक मनाया जाएगा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’* 

आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना : चालू वित्त वर्ष में 1538 बेटियों को दिया योजना का लाभ : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 30 जनवरी।

– अनुसूचित जाति व बीपीएल परिवार की पहली बेटी तथा सभी वर्गों की दूसरी व तीसरी बेटी पर दी जाती हैं 21 हजार रुपये की राशि


              उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि जिला में लिंगानुपात में निरंतर सुधार में आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना भी बड़ी कारगर सिद्ध हो रही है। इस योजना का उद्देश्य राज्य में कन्या भ्रूण हत्या पर रोक लगाना, लिंगानुपात में सुधार तथा बालिकाओं को शिक्षा के उचित अवसर प्रदान करना है। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के माध्यम से बेटियों के कल्याण के लिए ‘आपकी बेटी-हमारी बेटीÓ योजना का लाभ दिया जाता है। उन्होंने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चालू वित्त वर्ष में निर्धारित 1725 का लक्ष्य के अनुसार 1538 बेटियों को योजना का लाभ दिया जा चुका है।

For Detailed News-


              उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि इस योजना के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में 22 जनवरी 2015 को या उसके बाद जन्मी अनुसूचित जाति तथा बीपीएल परिवारों की पहली बेटी के जन्म पर 21 हजार रुपये तथा सभी वर्गों की दूसरी व तीसरी बेटी के जन्म पर 21 हजार रुपये की राशि दी जाती है। इस योजना में लाभार्थी लड़की के खाते में कुल संचित राशि उसके 18 वर्ष पूर्ण होने पर ब्याज सहित देय होगी, बशर्ते की लाभार्थी लड़की अविवाहित हो। इस योजना के तहत पंजीकरण के लिए आवेदन फार्म आंगनवाड़ी केन्द्र या स्वास्थ्य केन्द्र पर मुफ्त उपलब्ध है तथा महिला एंव बाल विकास विभाग की वैबसाइट से भी डाउनलोड किया जा सकता है। आवेदन फार्म के साथ लाभार्थी लड़की के जन्म प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति, टीकाकरण कार्ड, आधार नम्बर (लड़की अथवा माता या पिता) आंगनवाड़ी केंद्र या स्वास्थ्य केन्द्र के कर्मचारी के पास जमा करवाना होगा।


विभागों की मेहनत के साथ-साथ प्रोत्साहन योजनाएं भी होती है कारगर : उपायुक्त प्रदीप कुमार


              उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि लिंगानुपात में निरंतर सुधार में स्वास्थ्य विभाग, पुलिस प्रशासन, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा समाजसेवी संस्थाओं के साथ-साथ प्रदेश सरकार की प्रोत्साहन योजनाएं भी कारगर सिद्ध होती है। विभाग द्वारा जहां प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री माता वंदना योजना, आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना जैसी योजनाओं का लाभ सरलता से पहुंचाया जाता है वहीं बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान के तहत बेटी के जन्म पर कूआं पूजन, गोद भराई आदि कार्यक्रमों के माध्यम से प्रेरित किया जाता है। इसके अलावा बेस्ट मदर अवार्ड तथा महिला खेलकूद आदि प्रतियोगिताओं के माध्यम से भी आमजन को बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।

https://propertyliquid.com


              उपायुक्त ने कहा कि जिलावासियों के लिए यह गौरव का विषय है कि लिंगानुपात में हमारा जिला प्रदेश में पहले स्थान पर है। जिला का लिंगानुपात 949 है। इस उपलब्धि के लिए स्वास्थ्य, पुलिस व महिला बाल विकास विभाग के साथ-साथ ग्राम पंचायतें, सामाजिक संस्थाएं विशेष रूप से बधाई की पात्र हैं। इस कामयाबी को बनाए रखने के लिए जिला के सभी नागरिकों को निरंतर प्रयास करने होंगे।