*12 फरवरी तक मनाया जाएगा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’* 

Online Faculty Development Program on ‘Effective Communication in the Digital Era’ commences at Panjab University

Chandigarh January 14, 2021

For Detailed News-

A seven- day online Faculty Development Program on the theme ‘Effective Communication in the Digital Era’ organized by Human Resource Development Center, Panjab University commenced today. The course has diverse audience from various disciplines and different states including Punjab, Haryana, Himachal Pradesh, Assam, Karnataka, Madhya Pradesh, Rajasthan and Chandigarh. The key note speaker for the inaugural session of the seven-day program was Prof. Hemant Joshi, senior media educator and former professor from IIMC. Prof Joshi spoke to the faculty about the skills required for effective digital communications. He pointed out the skills of Speech, Writing, Visual Literacy and Digital Literacy as a must for being an effective communicator on digital platforms. He also stressed upon the need to educate ourselves about the digital media. He also mentioned the significance of logicality, context and background to make the communication effective.

https://propertyliquid.com

Dr. Jayanti Dutta, Deputy Director, HRDC, Panjab University spoke to the audiences and informed about the various activities being conducted by the Center. Dr. Bhavneet Bhatti, Course Coordinator and Assistant Professor, School of Communication Studies, shared that, “Digital Platforms have become ubiquitous and especially during the Covid-19 pandemic and online working atmosphere it is significant to learn to communicate effectively on the digital platforms, thus the need was felt to have a training program on the theme of Digital Communications.” She added that, “Resource Persons from across the country and abroad from various fields will be delivering lectures on the topics like, Digital Communication and Fact Checking, Healthcare and Digital Platforms, Digital Media Literacy, Digital Storytelling, Ethical and Legal Dimensions of Digital Communications to name a few.

Later in the day, Prof. Anubhuti Yadav, Head, Dept of New Media, IIMC delivered a lecture on ‘Fact Checking and Digital Communications. With a number of examples, Prof. Yadav was able to share a number of tools which can be used to verify the credibility of news and information shared online. In an enriching and interactive session, Prof. Yadav was able to train the faculty in using online tools for fact checking.

The seven day program will see sessions on various aspects of Digital Communications.

*12 फरवरी तक मनाया जाएगा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’* 

ENACTUS TEAM OF PU DISTRIBUTED FACE SHIELDS AMONG THE FRONT LINE WORKERS OF THE UNIVERSITY

Chandigarh January 14, 2021

The Enactus team of Panjab University collaborated with Enactus IIT-Delhi and organised a fundraising campaign “Together We Care”, to distribute face shields to the frontline workers of Panjab University. A total of 1100 face shields were procured by the team from the funds generated through the campaign, informed Prof. Seema Kapoor.

For Detailed News-

Prof. R.K.Singla, Dean of University Instruction, Panjab University distributed face shields among the Sanitary Workers, Security Staff, Health workers and Hostel Mess Workers of Panjab University in the presence of other dignitaries who graced this occasion including Prof. S.K. Tomar, Dean Student Welfare, Prof. Sukhbir Kaur, Dean Student Welfare (Women), Prof. Ashwani Koul, Chief of University Security, Dr. Rupinder Kaur, Chief Medical Officer, BJG Institute of Health, Prof. Amrit Toor, Chairperson, SSBUICET and Er. Anil Thakur, Divisional Engineer of Horticulture Division and staff of Dean Student Welfare Office.

https://propertyliquid.com

Special care was taken to adhere to all COVID-19 Management Guidelines issued by Government of India Ministry of Health & Family Welfare. Prof. Singla and other dignitaries present during the event appreciated the humanitarian spirits of the team and applauded them for their exemplary work towards the weaker section of the society.

The Enactus team of Panjab University is one of the leading non-profit student organization seeking to solve global problems through entrepreneurial actions. The team has bagged many laurels at various stages and has continuously thrived to be among the top Enactus teams throughout India by bringing positive changes in our society. Currently, the team is running two projects namely Project Dhra & Project Uday with main objective of curbing the plastic menace, informed Prof. Seema Kapoor, Faculty Advisor of Enactus team. Project Dhra aims to replace plasticware with earthenware, combat plastic pollution and help community of potters to earn a sustainable source of income. Project Uday has two-fold objective- Women Empowerment and reducing both plastic & textile pollution.

She added that serving humanity is an integral part of Enactus Panjab University team. Continuing the tradition of service towards humanity, Enactus Panjab University has once again set an example. Due to the ongoing pandemic, a lot of people, especially the frontline workers have become seriously prone to the deadly coronavirus. Seeing the grave situation,  the team took initiative of distribution of face shields. 

The event was coordinated by Yash Tripathi, Meesha and Nandini & Harleen Singh, student members of Enactus team. Mr. Akshat Kaushik, President of Enactus team informed that the team further plans to distribute the rest of the Face Shields to the Health Workers of Development Indigenous Resources-India (DIR), an NGO and averred that the team is leaving no stone unturned in this harsh situation.

*12 फरवरी तक मनाया जाएगा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’* 

सभी सरकारी / गैर सरकारी वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाना अनिवार्य

सिरसा, 14 जनवरी।


              एसडीएम जयवीर यादव ने बताया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार पंजीकृत वाणिज्य और अवाणिज्य वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाना अनिवार्य किया गया है।


For Detailed News-

              उन्होंने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार हरियाणा सरकार ने सभी वाहन मालिको से आह्वान किया है कि वे अपने वाहनों एचएसआरपी (उच्च सुरक्षा रजिस्ट्रेशन प्लेट) लगवाना सुनिश्चित करें। इस नंबर प्लेट के न होने कारण वाहन चोरी तथा अपराध जैसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट पुराने व नए वाहनों पर लगाना अनिवार्य किया गया है।

https://propertyliquid.com


              उन्होंने कहा कि सभी सरकारी / गैर सरकारी विभागों की गाडिय़ों पर एचएसआरपी नंबर प्लेट लगाई जारी अनिवार्य है। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों से कहा है कि वे अपने-अपने विभाग के सरकारी वाहनों पर एचएसआरपी प्लेट लगवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि वाहन में प्लेट न लगाए जाने पर अधिनियम के तहत चालान किया जाएगा।

*12 फरवरी तक मनाया जाएगा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’* 

एक मुश्त बकाया प्रोपर्टी टैक्स जमा करवाने पर शतप्रतिशत ब्याज पर मिलेगी छूट : सचिव नगर परिषद

सिरसा, 14 जनवरी।


              नगर परिषद सचिव ऋषिकेश चौधरी ने बताया कि प्रदेश सरकार ने लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रोपर्टी टैक्स एक मुश्त बकाया टैक्स जमा करवाने पर ब्याज पर छूट प्रदान करने बारे आदेश जारी किए हैं। सरकार के निर्देशानुसार वर्ष 2010-11 से 2019-20 का बकाया प्रॉपर्टी टैक्स एक मुश्त जमा करवाने पर वर्ष 2010-11 से 2019-20 तक के प्रोपर्टी टैक्स पर शत प्रतिशत ब्याज पर छूट प्रदान की जाएगी तथा वर्ष 2010-11 से 2016-17 के प्रोपर्टी टैक्स पर 25 प्रतिशत की छूट प्रदान जाएगी। उन्होंने कहा कि यह छूट 31 मार्च 2021 तक बकाया टैक्स को एक मुश्त जमा करवा के उठा सकते हैं।

For Detailed News-


              उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त चालू वित्त वर्ष 2020-21 के प्रॉपर्टी टैक्स 31 मार्च तक जमा करवाने पर 10 प्रतिशत की छूट प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि जो भी प्रॉपर्टी धारक प्रत्येक वित्त वर्ष में 31 जुलाई से पहले-पहले लगातार तीन वर्षों तक अपना प्रॉपर्टी टैक्स अदा करता है, तो उस प्रॉपर्टी धारक को एक अच्छा अदाकार मानते हुए अगले वित्तवर्ष के प्रॉपर्टी टैक्स में 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट प्रदान की जाएगी। उन्होंने आमजन से कहा कि वे अपना बकाया प्रॉपर्टी टैक्स व वर्ष 2020-21 का प्रॉपर्टी टैक्स 31 मार्च 2021 तक जमा करवाकर छूट का लाभ उठाएं।

https://propertyliquid.com

*12 फरवरी तक मनाया जाएगा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’* 

लैबोरेेट्री अटैंडेंट व आंगनवाड़ी सुपरवाइजर परीक्षा : शांति पूर्ण व पारदर्शिता के साथ परीक्षा के सफल आयोजन के करें पुख्ता प्रबंध: उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 14 जनवरी।


              उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि 17 जनवरी रविवार को जिला में आयोजित होने वाली लैबोरेेट्री अटैंडेंट व आंगनवाड़ी सुपरवाइजर की परीक्षाओं को नकल रहित, पारदर्शिता व शांति पूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए सभी पुख्ता प्रबंध किए जाए। परीक्षा के सुचारु संचालन के मद्देनजर सभी सुपरवाइजर अपने-अपने परीक्षा केंद्रों का एक दिन पहले निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करें कि सिटिंग प्लान सही हो तथा केंद्रों में सुविधाओं की कोई कमी न हो। केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे, जैमर व बॉयोमीट्रिक सिस्टम लगाने वालों का सहयोग करें और कोई भी परेशानी या समस्या होने पर नोडल अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी से संपर्क करें।

For Detailed News-


              उपायुक्त प्रदीप कुमार वीरवार को स्थानीय पंचायत भवन में आयोजित अधिकारियों व सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के प्रतिनिधियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एसडीएम जयवीर यादव, नगराधीश गौरव गुप्ता, उप पुलिस अधीक्षक आर्यन चौधरी, संजय बिश्रोई, जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार, जिला खजाना अधिकारी नरेंद्र कुमार सहित परीक्षा केंद्रों के संचालक व कर्मचारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com


              उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के दृष्टिïगत कड़े प्रबंध किए जाए और परीक्षा की ड्यूटी में लगे अधिकारी – कर्मचारी सजग व सावधान रहते हुए आपसी तालमेल व मधुर व्यवहार के साथ अपनी जिम्मेवारियों का निर्वहन करें। सभी परीक्षा केंद्रों पर कोविड-19 के तहत नियमों की पालना की जाए तथा फेस मास्क, थर्मल स्कैनर, सैनिटाइजर इत्यादि का प्रबंध सुनिश्चित करें। परीक्षा केंद्र के कमरों व शौचालयों को सैनिटाइज जरुर किया जाए। दो सत्रों में आयोजित होने वाली परीक्षाओं में 23 हजार 853 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। पहले सत्र के लिए 78 तथा द्वितीय सत्र की परीक्षा के लिए 45 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसलिए जिस प्रकार पहले भी आप सभी ने आपसी तालमेल से परीक्षाएं सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाई हैं, उसी प्रकार ये परीक्षाएं भी पारदर्शिता व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाएं।


              उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए कोविड-19 का संक्रमण न हो, इसके लिए भी परीक्षा केंद्रों पर उचित प्रबंध हो। इसके साथ-साथ यह ध्यान रखें कि लैबोरेट्री अटैडेंट की परीक्षा के लिए दिव्यांग परीक्षार्थियों के राइटर की क्वालिफिकेशन 10वीं से अधिक न हो तथा सुपरवाइजर की परीक्षा के लिए राइटर की क्वालिफिकेशन 12वीं से अधिक न हो। उन्होंने स्कूल प्रतिनिधियों से कहा कि परीक्षा की तैयारियों के संदर्भ में कोई भी परेशानी या समस्या आने पर तुरंत जिला शिक्षा अधिकारी को अवगत करवाएं। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रों में परीक्षा के दौरान बिजली की व्यवस्था सुचारु रुप से रहे। इसके अलावा सभी परीक्षा केंद्र संचालक पीने के पानी, शौचालय आदि की व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निशक्त व दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्रों में ग्राउंड फ्लोर पर ही बैठने की व्यवस्था हो और अगर किसी परीक्षार्थी को तेज बुखार या कोविड से संबंधित लक्षण है तो उसे कोविड-19 के बचाव उपायों को अपनाते हुए अलग कमरे में बिठा कर परीक्षा ली जाए।


परीक्षा केंद्रों के नजदीक लगाई गई धारा 144 : जिलाधीश प्रदीप कुमार


              जिलाधीश प्रदीप कुमार ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग पंचकूला द्वारा स्वास्थ्य विभाग में लैबोरट्री अटैंडट व महिला एवं बाल कल्याण विभाग में सुपरवाईजर (महिला) की भर्ती के लिए 17 जनवरी रविवार को प्रात: 10:30 बजे से दोपहर 12 बजे व दोपहर बाद 3 बजे से 4:30 बजे तक जिला में स्थापित किए गए परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा को ध्यान में रखते हुए अपराधिक प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत आदेश जारी किए हैं।
             

लैबोरट्री अटैंडट व सुपरवाईजर (महिला) की लिखित परीक्षा को नकल रहित एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न करवाने के दृष्टिगत उक्त आदेश जारी किए गए हैं। इन आदेशों के तहत जिला में परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में पांच या इससे अधिक व्यक्ति इक_ा होने पर पाबंदी रहेगी और कोई भी व्यक्ति घातक हथियार, अस्त्र-शस्त्र, विस्फोटक सामग्री लेकर नहीं चल सकता। आदेशों की अवहेलना करने वाले तथा असामाजिक तत्वों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। परीक्षा केंद्रों के नजदीक 200 मीटर की परिधि में सभी फोटोस्टेट की दुकानें भी बंद रहेगी। ये आदेश ड्यूटी पर तैनात पुलिस या अन्य सरकारी अधिकारी / कर्मचारियों पर लागू नहीं होंगे। इन आदेशों की अवेहलना करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ धारा 188 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

*12 फरवरी तक मनाया जाएगा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’* 

जिले के अंतर्गत पड़ने वाले गांव सुखदर्शनपुर में नवनिर्मित गौशाला का लोकार्पण किया गया।

पंचकूला, 14 जनवरी- जिले के अंतर्गत पड़ने वाले गांव सुखदर्शनपुर में नवनिर्मित गौशाला का लोकार्पण किया गया। इस उद्घाटन अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री श्री रतनलाल कटारिया, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद, नगर निगम के महापौर व समाजसेवी प्रेम गोयल भी मौजूद रहे।

For Detailed News-


कार्यक्रम में नगर निगम पंचकूला के महापौर श्री कुलभूषण गोयल, गउसेवा आयोग के चेयरमैन श्री श्रवण कुमार गर्ग, विराट नगर पिंजौर की साध्वी अमृता देवी, स्वामी संपूर्णांनंद जी ंमहाराज विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त माधव गउशाला (रजि.) चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन कैलाश मित्तल, अध्यक्ष तेजपाल गुप्ता, महामंत्री विरेंद्र गर्ग, कोषाध्यक्ष जीवन जिंदल भी उपस्थित रहे।


इस मौके पर कार्यक्रम में मुख्यतिथि के रूप में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री श्री रतनलाल कटारिया ने जिलावासियों को बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए कहा कि इस नवनिर्मित गौशाला से लोगों को बेसहारा पशुओं की समस्या से निजात मिलेगी। उन्होंने अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता व मेयर का विशेषतौर पर आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने अपने संकल्प पत्र में बेसहारा पशुओं व स्ट्रे डाॅग से लोगों को निजात दिलवाने की बात कही थी और आज उनका यह संकल्प इस गौशाला के निर्माण से पूर्ण हो गया। उन्होंने कहा कि गौमाता के गुणगान से देश व विदेश में गौमाता की पहचान हुई है और ग्रंथों में भी गौमाता को उच्च स्थान दिया गया है। उन्होंने इस अवसर पर अपने ऐच्छिक कोटे से 31 लाख रुपये की राशि गौशाला के रखरखाव के लिये देने की घोषणा की।

https://propertyliquid.com


इस मौके पर अपने अध्यक्षीय भाषण में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल ने जब पहली बार सत्ता संभाली थी तो सबसे पहले गौसेवा एवं संरक्षण बिल पास किया। उन्होंने कहा कि इस गौशाला का संचालन माधव गौशाला ट्रस्ट द्वारा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि शहर को सुंदर, आत्मनिर्भर एवं स्वच्छ बनाने के साथ-साथ बेसहारा पशुओं व स्ट्रे डाॅग से मुक्त करवाने के लिये, प्लास्टिक मुक्त करवाने का जो संकल्प लिया गया था, जिलावासियों के सहयोग से उन्हें पूर्ण किया जा रहा है। आज गौशाला का लोकार्पण करने से यह कार्य पूर्ण हो गया है और शीघ्र ही स्ट्रे डाॅग की समस्या से भी लोगों को निजात दिलवाई जायेगी। उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि वे जिले में स्वच्छता की दिशा में चलाये जा रहे अभियान में अपना पूर्ण सहयोग दें। उन्होंने समाजसेवी श्री प्रेम गोयल का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वे 75 वर्ष के हो गये है और उन्होंने अपना समस्त जीवन निस्वार्थ भावना से समाज सेवा में लगाया है। सुखदर्शनपुर में गौशाला के निर्माण में भी उनके मार्गदर्शन की विशेष भूमिका रही है, जिसके दृष्टिगत आज यह गौशाला बनकर संचालित हो गई है। उन्होंने अपने ऐच्छिक कोटे से 31 लाख रुपये की राशि भी उपलब्ध करवाई। इसी राशि से इसका निर्माण कार्य पूर्ण करवाया गया। इसके साथ साथ ज्ञानचंद गुप्ता की धर्मपत्नी बिमला देवी ने गौशाला में पांच लाख रुपये की राशि दान स्वरूप दी।


इस अवसर पर नगर निगम के महापौर श्री कुलभूषण गोयल ने बोलते हुए कहा कि हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता के दृढ निश्चय एवं सतत् प्रयासों से इस गौशाला का निर्माण संभव हो सका। उन्होंने कहा कि हमारा दुर्भाग्य है कि हमारी गउमाता सड़कों पर घूम रही है। हमने अपने संकल्प पत्र में गौशाला का निर्माण कार्य पूरा कर उसे पूरा किया। उन्होंने कहा कि पंजाब में सरकार गौशालाओं के लिये आर्थिक मदद देने के लिये प्रावधान किया हुआ है। इसी प्रकार की सुविधा यहां भी उपलब्ध करवाने की मांग हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष, केेंद्रीय मंत्री व गौशाला के चेयरमैन के समक्ष रखी। उन्होंने कहा कि गौशाला चलाने के लिये दो से तीन करोड रुपये की राशि खर्च आयेगी। उन्होंने आस पास के किसानों से आग्रह किया कि वे दिल खोलकर गौशाला के लिये तूड़ी व चारे का दान अवश्य करें।


कार्यक्रम में गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्री श्रवण कुमार गर्ग ने बोलते हुए कहा कि यहां पर गोबर गैस प्लांट प्राथमिकता के आधार पर लगाया जायेगा। इसके साथ साथ उन्होंने गौशाला की छत पर सौर उर्जा प्लांट लगवाने की दिशा में भी बनाये गये प्लान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गौशाला में कार्य करने वाले का प्रशिक्षण भी उपलब्ध करवाय जा रहा है। उन्होंने गौ संरक्षण कानून के बारे में भी जानकारी दी। कार्यक्रम में साध्वी अमृता देवी व स्वामी संपूर्णांनंद महाराज ने भी अपने प्रवचन दिये।


इस मौके पर समाजसेवी प्रेम गोयल ने गौमाता के मानव जीवन में महत्व के बारे में ज्ञानवर्द्धक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ग्रंथों में भी गौमाता को माता का दर्जा दिया गया है इसलिये हमें उनके रख रखाव की ओर विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि गायों को चारा उपलब्ध करवाकर हम अपने जीवन में सबसे बड़े पुनः का कार्य करते है और ऐसा करने से ही हमारे जीवन की सार्थकता सिद्ध होती है।़


इस अवसर पर मंच का संचालन माधव गौशाला ट्रस्ट के महामंत्री वीरेंद्र गर्ग ने किया। उन्होंने बताया कि इस ट्रस्ट में अभी तक 31 ट्रस्टी है। इससे पूर्व सुख समृद्धि की दिशा में हवन भी किया गया। इसकेव साथ साथ गौमाता के भजनों का कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।


कार्यक्रम में समाजसेवी प्रेम गोयल ने ट्रस्टियों को शाॅल भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर उपमंडल अधिकारी नागरिक पंचकूला रिचा राठी, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, उपनगर आयुक्त दीपक सूरा, अधीक्षक अभियंता विजय गोयल सहित इलाके के पंच सरपंच व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों सहित भारतीय जनता पार्टी व जेजेपी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।