29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

15 अक्तूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा – उपायुक्त

पंचकूला 11 अक्तूबर- जिला के नागरिक अपने घरों के आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखें और पोलिथीन का उपयोग करते हुए सार्वजनिक स्थलों में सफाई व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त रखें ताकि पर्यावरण को दूषित होने से बचाया जा सके।

For Detailed News-


उपायुक्त उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में 15 अक्तूबर तक स्वच्छता पखवाडा मनाया जा रहा है। इसके तहत सभी क्षेत्रों में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा पोलिथीन का उपयोग न करने की सलाह दी जा रही है। उन्होंने बताया कि पार्क व अन्य सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ बनाए रखने में जिला प्रशासन का सहयोग करें।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़े में लोगों को कूडे़ का निर्धारित स्थल पर निस्पादन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसलिए नागरिक नगर निगम द्वारा निर्धारित क्षेत्रों में ही कूड़ा डालें ताकि सफाई कर्मियों द्वारा समय पर उठाया जा सके। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के चलते सफाई व्यवस्था बनाए रखना अत्यंत अनिवार्य है। गंदगी कई प्रकार की बीमारियों को बढावा देती है। इसलिए हमें अपने आसपास के वातावरण साफ रखने के साथ साथ व्यक्तिगत व सार्वजनिक स्वच्छता बनाए रखने का कार्य करना चाहिए।

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

स्वामित्व योजना के कागज लेने वाले खेड़ी के लोगों के साथ हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता व उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।

पंचकूला 11 अक्तूबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शी ओर दूरगामी सोच के धनी है। जो सदियों से नहीं हुआ, उस गरीब व्यक्ति के दुख को समझा और देश के ग्रामीण क्षेत्र मंे रहने वाले व्यक्तियों को मालिकाना हक दिया।

For Detailed News-


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष जिला सचिवालय के सभागार में लोकनायक जयप्रकाश नारायण व नाना जी देशमुख की जयंती पर स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीणों को रजिस्ट्री बांटने का कार्य कर रहे थे। उन्होंने गांव खेड़ी के 5 व्यक्तियों को उनकी प्रोपर्टी के कार्ड सौपें। उन्होने कहा कि लाल डोरा क्षेत्र में रहने वाले लोगों के पास स्वामित्व का कोई कागज नहीं होता था, उन्हें नई तकनीक ड्रोन मैपिंग से मालिक बना दिया। उन्होंने कहा कि इस योजना से बड़ा लाभ होने वाला है। अब वे आसानी से बैंक से ऋण लेकर कोई व्यवसाय भी शुरू कर सकते हैं।


श्री गुप्ता ने कहा कि इस योजना के ग्रामीण लोग पूर्ण रूप से आत्मनिर्भर बनेंगे और अपना किसी भी तरह का रोजगार आसानी से कर सकेंगे। इसके अलावा गांवों में रजिस्ट्री न होने के कारण उनकी भूमि पर अन्य लोग कब्जा कर लेते थे जिसके कारण आपसी झगड़े होते थे। उन्होंने कहा कि अब ग्रामीणों की जमीन पर कोई कब्जा नहीं कर सकेगा और झगडे भी नहीं होगें। इस प्रकार गांव विवादमुक्त बनेंगे और आपसी प्यार व भाईचार की ओर अधिक मिशाल कायम होगी।

https://propertyliquid.com


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री ने गरीब, मजदूर, कमजोर, पिछड़ेवर्ग के लोगों के लिए एक ओर ऐतिहासिक निर्णय लिया है। स्वामित्व मिल जाने से उनका आत्मबल बढेगा और लोग आत्मनिर्भर होगें। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने गरीब लोगों की भलाई के लिए अनेक कार्य किए जिससे उन्हें किसी पर निर्भर न होना पड़े। इनसे गांवों में नई व्यवस्थाओं का आगाज होगा। उन्होंने कहा कि अब ग्रामीण लोग विश्वास के साथ अपना जीवन और व्यवसाय शुरू कर सकेगें। इसके अलावा गांवों में विकास से जुड़े हुए सभी कार्य भी आसानी से किए जा सकेंगें।


श्री गुप्ता ने कहा कि केन्द्र सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं को सशक्त करने के लिए कारगर कदम उठाए है। पंचायतों का रिकाॅर्ड आॅन लाईन किया जा रहा है। गांवों में शौचालय, स्कूल, पानी का बांध आदि जीयो टैंिगंग से जुड. जाएगें और नगर परिषद एवं नगर निगमों की तहर गांवों का बेहतर मैनेमेंट होगा। उन्होंने कहा कि ड्रोन मैपिंग तकनीक से भूमि का स्टीक रिकाॅर्ड बनेगा ओर कोई भी व्यक्ति किसी की जमीन पर आंख उठाकर नहीं देख सकेगा।

nbf


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि स्वामित्व योजना ने वास्तव में गरीब लोगों के हक में बड़ी ताकत सौंपने का कार्य किया है। यह योजना ने ग्रामीणों के अनेक विवादों को खत्म करने का माध्यम बनेगी। उन्होंने कहा कि जमीन व घर का मालिकाना हक देश के विकास में अहम भूमिका निभाता है। इससे लोगों की सम्पति व जीवन सुरक्षित और उनके लिए निवेश व आजिविका उपार्जन की योजनाएं शुरू होंगी। उन्होंने खेड़ी के दलबीर, बलबीर, अजय राणा, खरैतीखान, सीताराम को उनकी प्रोपर्टी के कागजात भेंट किए।


इस अवसर पर जिला परिषद की चेयरमैन रितु सिगल, उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कंवर दमन सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।



प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश के 6 राज्यों के 763 गावों में इस योजना के लाभार्थियों को प्रोपर्टी कार्ड बांटने की स्वामित्व योजना का शुभारम्भ किया। देश के एक तिहाई लोगों के पास ही अपनी भूमि का रिकाॅर्ड होता था लेकिन दो तिहाई व्यक्तियों के पास अपनी सम्पति का मालिकाना हक ही नहीं था। उन्होंने कहा कि देश में ग्रामीणों को अभाव से मुक्ति का अभियान चलाया है। इनसे भविष्य में विशेषकर गरीब, किसान और मजदूर सशक्त हो जाएगे।

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

Prof Parminder Singh, Sports Director PU passes away

Chandigarh October 11, 2020

A wave of gloom spread in Panjab University following the shocking news
of sudden demise of  Prof. Parminder Singh, Director, Directorate of
Sports, Panjab University, Chandigarh   today afternoon due to cardiac
arrest. He was 58 years of age and is survived by his parents, wife, son
and daughter. He joined PU as Director, Sports in March 2015. Before
that, he was in Arya College, Ludhiana.

For Detailed News-

Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, PU has expressed deep shock and sorrow
over the sudden demise of Prof. Parminder who has been a great asset to
the university. In his passing away, PU has lost a strong pillar and
backbone of sports fraternity as he was instrumental in regaining the
lost glory in field of sports by winning Maulana Abul Kalam Azad (MAKA)
Trophy consecutively for two years. He was a very positive and cheerful
personality.

https://propertyliquid.com

Prof. R.K.Singla, Dean of University Instructions, also expressed  deep
condolences at his sudden demise and prayed for peace of departed soul.
He said that he has lost a wonderful colleague and a friend.

Sh. Vikram Nayyar, Finance and Development Officer and officiating
Registrar expressed deep shock over this loss of PU and prayed for
eternal peace to the departed soul and for strength to the bereaved
family.

Prof Parvinder Singh, Controller of Examination said that it’s a
personal loss of a dear friend. They shared a special bond as both came
from college

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

Commissioner flags off cycle rally at new lake 42

Chandigarh, October 11:- Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh-cum-CEO, Chandigarh Smart City Ltd. today flagged off a bicycle rally organised at new lake, Sector 42, here.

The bicycle rally was organised by the Chandigarh Smart City Ltd. to promote bicycling in the city in a big way. The rally started off at sector 42 lake at 7.00 am and covered the interior of the whole sector with a route of 3.5 kms.

For Detailed News-

Among present were Sh. Anil Garg, Additional Commissioner, MCC, Sh. N.P. Sharma, Chief General Manager, CSCL, officials of CSCL, representatives from RWA’s (CRAWFED & FOSWAC) and various bicycling groups of the city.

https://propertyliquid.com

While briefing about the event, Sh. K.K. Yadav said that the objective of the rally was to make the participants aware about the benefits of bicycling and also about Cycle4Change challenge. He said that for Cycle4Change Challenge the city is gearing up for launch of a pilot project with 10 docking stations at various locations in the city with 100 bicycles. He said that the CSCL in association with various cycle lovers and RWAs will scale up such events to make more people to enjoy cycling in the city.

He said that the Best Photo & Video Challenge has also been launched for the citizens of Chandigarh to participate and showcase their creativeness. The last date for submission of entries is 31st Oct 2020. The details are available on social media platform such as CSCL website, Facebook, Instagram, Twitter page. The residents are encouraged to participate and show their spirit.

In the rally, the participants were given certificates for showing their enthusiasm and promoting bicycling in their own way. Public Bike Sharing Bicycles were also on display at the rally venue, which were also used by the participants.

The India Cycles 4 Change Challenge is an initiative of the Smart Cities Mission, Ministry of Housing and Urban affairs, Government of India, to inspire and support the cities to implement cycling- friendly initiatives in response to the challenges that the COVID-19 pandemic has thrown.

There are various measures the cities can adopt to increase the cycling initiatives in their domain, like:

·         Creating extensive cycling networks through low-cost interventions like pop-up cycle lanes and traffic-calmed or non-motorizedzones.

·         Launching programmes such as community-led cycle rental schemes that increase the availability of cycles to citizens

·         Promoting the usage of cycling through public events and outreach.

In the long run, the Smart Cities Mission encourages cities to convert temporary interventions into permanent ones.

CHANDIGARH REGISTERS FOR THE CHALLENGE

Chandigarh is one of the 95 cities to have registered for this challenge. To ensure this transformation, Chandigarh is committed to working with its citizens as it develops and implements the proposals. Community engagement is a key component of the initiative, and Chandigarh seeks the support of its citizens in making this programme a success. The City Beautiful, Chandigarh envisions citizens to participate in its efforts to achieve zero-carbon mobility.

The process started with community engagement through forms and surveys to know the condition and attitude of people towards cycling in the city. The form asked questions regarding the challenges, what areas need to be improved for safer cycling etc.

Also, handlebar surveys are being done to know the pain-points in cycling from the cyclist’s perspective. A total of 5 routes have been identified in the city for the same, and people are being encouraged to cycle on these routes; identify the issues and communicate them through the survey forms.

On similar lines, events have been planned in the city with various cyclist groups, RWA’s and city officials to increase awareness about the city’s participation in the challenge; and to encourage people to fill in the forms and give their feedback.

Chandigarh aims to know the opinion of as many citizens as possible, so that the issues can be resolved efficiently to make Chandigarh the bicycling capital of India.

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण के दिशा-निर्देश में स्वामित्व योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में बीडीपीओ औमप्रकाश ने वितरित की लाल डोरा मुक्त जमीन की रजिस्ट्री

सिरसा, 11 अक्तूबर।


स्वामित्व योजना के तहत लाल डोरा से मुक्त की गई जमीन के स्वामित्व कार्ड वितरित किए गए। उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण के दिशा-निर्देश पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी औमप्रकाश ने रविवार को ई-दिशा केंद्र में स्वामित्व कार्ड(रजिस्ट्री) संबंधित मालिक को वितरित किए। इससे पहले स्वामित्व योजना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऑनलाइन प्रसारण के माध्यम से संदेश को सुन गया।

For Detailed News


अपने संदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि स्वामित्व कार्ड न केवल संबंधित परिवार  की उन्नति में सहायक होगा, बल्कि यह देश के विकास में भी सहायक होता है। उन्होंने कहा कि इससे लोगों में आत्म विश्वास बढ़ा है कि वे अपनी जमीन के मालिक बने हैं। उन्होंने कहा कि यह दिन परिवार की समृद्धि के लिए योजनाएं बनाने व सुनहरी सपने देखने का दिन है। श्री मोदी ने कहा कि स्वामित्व कार्ड से गरीब से गरीब व्यक्ति को उनका हक मिला है, जो कि बहुत बड़ी बात है।  

https://propertyliquid.com


बीडीपीओ औमप्रकाश ने बताया कि स्वामित्व योजना के जिले के 11 गांवों को कवर किया गया है। इनमें खंड बडागुढा के 5 व सिरसा खंड के 6 गांव शामिल हैं। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत मुसाहिबवाला,फरवाईं कलाँ, नेज़ाडेला कलाँ,भरोखाँ, पनिहारी, दड़बी, मल्लेवाला,नागोकी,सहारनी,बुर्ज कर्मगढ़,नेज़ा डेला खुर्द को लाल डोरा मुक्त के लिए कवर किया गया है। इन सभी गांव के स्वामित्व कार्ड बनाए गए हैं। इसी कड़ी में रविवार को संबंधित मालिकों को उनकी लाल डोरा मुक्त जमीन के स्वामित्व कार्ड यानि रजिस्ट्री वितरित की गई। इस अवसर पर पंचायत अधिकारी दिनेश कुमार, ग्राम सचिव अजयन्त गोदारा, विष्णु, स्मिता शर्मा, नरेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।


उन्होंने बताया कि स्वामित्व योजना के तहत लाल डोरा मुक्त होने से जमीन की रजिस्ट्री बनेगी, जिससे अनेक प्रकार के विवादों से आमजन को निजात मिलेगी। रजिस्ट्री होने से कोई भी दूसरा व्यक्ति उस जमीन पर अवैध रूप से कब्जा नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि सालों से लोगों की जमीन लाल डोरे के  अंदर रही है, जिसमें मकान भी बने हैं और खाली प्लाट भी हैं, लकिन उस जमीन की रजिस्ट्री नहीं बनती थी। अब स्वामित्व योजना के तहत गांवों को लाल डोरा मुक्त किया जा रहा है।

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

किसान पराली प्रबंधन कर पर्यावरण सरंक्षण में बनें सहयोगी : उपायुक्त

सिरसा, 11 अक्तूबर।

For Detailed News-


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने कहा कि प्रदूषित वातावरण का मानव के साथ-साथ हर जीव-जंतु के जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छ वातावरण का होना बहुत ही जरूरी है। पर्यावरण की स्वच्छता को बनाए रखने में सभी का सहयोग जरूरी है। इस दिशा में किसान भाई भी पराली को जलाने की बजाए इसका प्रबंधन करके न केवल पर्यावरण सरंक्षण में सहयोगी बनें, बल्कि इसे अपने लाभ का भी जरिया बनाएं।


उपायुक्त ने कहा कि पराली जलाने से उठने वाला धुंआ पर्यावरण को तो प्रदूषित करता ही है, साथ में मानव स्वास्थ्य पर भी बुरा असर डालता है। बुजुर्ग, बच्चों व दमा के रोगियों के लिए तो यह और भी भयंकर साबित होता है। पराली जलाने से होने वाले इन दुष्परिणों के चलते सर्वोच्च न्यायालय भी सख्त  है और इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश सरकार सर्वोच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों की अनुपालना में गंभीरता से कार्य कर रही है और यही प्रयास है कि पराली को न जलाया जाए और ऐसी घटनाओं पर पूर्ण अंकुश लगाया जाए। इसके लिए जहां किसानों को पराली न जलाने के लिए जागरूक किया जा रहा है, वहीं पराली के उचित प्रबंधन के लिए अनुदान पर कृषि उपकरण भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। गांव में कस्टम हायर सैंटरों के माध्यम से लघु व सीमांत किसानों को प्राथमिकता के साथ फसल अवशेष प्रबंधन कृषि उपकरण दिए जा रहे हैं।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि इस बार प्रदेश सरकार जीरो बर्निंग संकल्प के साथ इस दिशा में गंभीरता से कार्य कर रही है। इसी कड़ी में जिला में पराली जलाने की घटनाओं पर पूर्ण अंकुश के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुश्तैद है। उन्होंने कहा कि पराली जलाने की घटनाओं पर हर प्रकार से निगरानी के लिए योजना बनाई गई है। हरसेक सेटेलाइट से पराली जलाने की घटनाओं पर नजर रख रहा है, जहां भी पराली जलने की घटना होगी, उस समय वहां की इमेज हरसेक को मिल जाएगी। इसके बाद गांव स्तर पर गठित टीम मौके पर जाकर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करेगी। कोई भी पराली जलाता है, तो उसका चालान कर जुर्माना किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसान स्वयं जागरूक बनकर पराली को जलाने की बजाए इसके उचित निपटान की दिशा में आगे बढें।


उपायुक्त ने बताया कि जिला में बहुत से किसान हैं, जोकि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के माध्यम से अनुदान पर मिलने वाले फसल अवशेष प्रबंधन कृषि उपकरणों से पराली का उचित प्रबंधन कर लाभ कमा रहे हैं। इन किसानों का मानना है कि पराली प्रबंधन करने से न केवल उन्होंने लाभ कमाया है, बल्कि भूमि की ऊपजाऊ शक्ति भी बढी है, जिससे उनकी पैदावार में भी बढोतरी हुई है। इन किसानों से दूसरे किसान प्रेरित होकर पराली प्रबंधन की दिशा में कार्य करें।