29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के लोगों को हरियाली तीज की बधाई एवं शुभकामनाएं दी

चंडीगढ़, 22 जुलाई-

हरियाणा के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल ने प्रदेश के लोगों को हरियाली तीज की बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं और कहा है कि सावन माह में पडऩे वाले इस त्यौहार को खाने-पीने व खुशियों का प्रतीक माना जाता है।

For Detailed News-

          हरियाली तीज की पूर्व संध्या पर आज यहां जारी एक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि हालांकि कोविड-19 के चलते अनलॉक-2 के दौरान भी सभी प्रकार के सामाजिक, धार्मिक व त्यौहारों जैसे अन्य कार्यक्रमों में हम सबको सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करना जरूरी है।

https://propertyliquid.com/

          मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस प्रकार से प्रदेश के लोगों ने गत माह के दौरान धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में सूर्यग्रहण मेले तथा सावन माह की शिवरात्रि पर मंदिरों में पवित्र गंगा जलाभिषेक के दौरान कोविड-19 के नियमों की पालना की है, ठीक उसी तरह से उन्हें हरियाली तीज के अवसर पर भी पालना करनी होगी। उन्होंने कहा कि हालांकि सावन माह को पवित्र माह माना गया है और हरियाणा तीज के बाद इसमें रक्षाबंधन का त्यौहार भी पड़ता है, इसलिए इस माह को भाई-बहन के पवित्र रिश्ते के रूप में भी जाना जाता है। 

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

पी. डब्ल्यू .डी.मैकेनिकल वर्करज यूनियन का शिष्टमंडल जन स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख अभियंता से मिला 

चंडीगढ़  22 जुलाई – जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के प्रमुख अभियंता श्री मन पाल सिंह से फिल्ड में कार्यरत कर्मचारियों की लंबित पड़ी मांगो को लेकर हरियाणा गर्व. पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन संबंधित संयुक्त कर्मचारी संघ संगठन के प्रांतीय वरिष्ठ उप प्रधान श्री ईश्वर सिंह शर्मा की अध्यक्षता में यूनियन  शिष्टमंडल उनके कार्यालय में मिला वार्तालाप में मुख्य अभियंता असीम खन्ना व अन्य स्टाफ मौजूद रहा जिसकी जानकारी आज यहां यूनियन के मुख्य प्रैस प्रवक्ता संदल सिंह राणा ने  प्रैस विज्ञप्ति में दी मीटिंग बड़ी शौहार्रद पूूूूर्ण हुई 

For Detailed News-

 बताया कि यूनियन राज्य वरिष्ठ उपप्रधान श्री ईश्वर सिंह शर्मा ने मांग रखते हुए कहा कि जनस्वासविभाग में टर्म अपॉइंटमेंट पर लगे कर्मियों को9732 रू से 9949रू महीना बढ़ाया,तकनीकी कर्मियों के सेवा नियमों में संशोधन करवाकर उन्हें 2400 का ग्रेड पे दिया जाएगा कच्चे कर्मचारियो का वेतन9258कीबजाए 9732 रु महीना बढ़ाया कर्मियों को मिलने वाली डांगरी इंसुलेटेड शूज बरसाती गम बूट व वर्किंग किट के रेट बढ़ाने मृतक कर्मचारियों के वारिशो को नोकरी देने के आदेश करने, अप्वाइंटमेंट कॉन्ट्रैक्ट बेस पर लगे कर्मियों को मिलने वाली इपीएफ ईएसआई के खाता खुलवाने बैंक में वेतन तथा कर्मियों के पद परिवर्तन करवाने का 30 जुलाई तक पूर्ण करवाने आश्वासन दिया संगठन ने सचेत करते हुए कहा कि टालमटोल की गई तो इस कॉरोना जैसी महामारी बीमारी में आंदोलन किया जाएगा मीटिंग में  वरिष्ठ उपप्रधान  ईश्वर सिंह शर्मा कोषाध्यक्ष रामपाल सैनी ,सतपाल मोदगिल , प्रांतीय प्रैस सचिव संदल सिंह राणा,जयपाल फौजी, विनयरोहिला,मोनू गोहाना आदि उपस्थित हुए 

https://propertyliquid.com/

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

बेटी है स्वर्ग की सीढ़ी, वह पढ़ेगी तो बढे़गी अगली पीढ़ी- उपायुक्त

पंचकूला,22 जुलाई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने लघु सचिवालय के सभागार में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री मात्र वंदना योजना, पोषण अभियान, वन स्टाॅप सेंटर को लेकर जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, डब्ल्युसीडीपीओ के अधिकारियों ने भाग लिया।

For Detailed News-


उपायुक्त ने निर्देश दिए जिला कार्यक्रम अधिकारी आंगनवाड़ी आशावर्कर के माध्यम से घर-घर जाकर गर्भवती महिलाओं, दुध पिलाने वाली महिलाओं और कुपोषित महिलाओं को पोष्टिक आहार के बारे जिला के गांव-गांव जाकर जागरूक करें ताकि आने वाली पीढ़ी स्वस्थ व तंदुरूस्त बन सके।


उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकता, आशावर्कर एवं स्वयं सहायता समूह के साथ मिलकर कार्य करे ताकि जिले में सारी सरकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ मिल सके। केन्द्र व हरियाणा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पंहुचाने के लिए धरातल पर जा कर प्रचार-प्रसार करें।

https://propertyliquid.com/


जिले में घरेलु हिंसा को रोकने के लिए महिलाओं को अपने अधिकारों के बारे में जागरूक करे और पुरूष व महिलाओं की काऊंसलिंग करके उन्हें समझाए ताकि घरेलु हिंसा में कमी आए।
बैठक में एसडीएम धीरज चहल, डीडीपीओ कंवर दमन सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी आरू वशिष्ट, सीडीपीओ सरोज नैन, सीडीपीओ शशि व संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 12वीं के परीक्षा परिणाम में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 पंचकूला की छात्रा रोशनी कुमारी ने 500 में से 450 अंक लिए

For Detailed News-

पंचकूला 22 जुलाई। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 12वीं के परीक्षा परिणाम में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 पंचकूला की छात्रा रोशनी कुमारी ने 500 में से 450 अंक लेकर प्रथम और सृष्टि 448 द्वितीय और काजल शर्मा 443 अंक लेकर तृतीय स्थान पर रही। विद्यालय के मीडिया प्रभारी जयवीर सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय से 118 छात्राओं ने परीक्षा दी जिनमें से 12 छात्राओं की रिअपीयर आई है और केवल 2 छात्र अनुत्तीर्ण हुए हैं. विद्यालय के 17 विषयों के परिणाम शत-प्रतिशत रहे. विद्यालय का परीक्षा परिणाम 98% रहा जोकि विद्यालय का आज तक का सर्वश्रेष्ठ है. प्रधानाचार्य प्रेम कुमार ने विद्यालय के अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए सभी अध्यापकों, मेधावी विद्यार्थियों और अभिभावकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। पूर्व वर्ष की भांति इस बार भी जिन अध्यापकों के विषय में शत-प्रतिशत छात्र पास हुए हैं उन्हें विद्यालय स्तर पर सम्मानित किया जाएगा. छात्राओं ने अपनी उपलब्धि का श्रेय शिक्षकों व अभिभावकों
को देते हुए कहा कि विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रेम कुमार के प्रोत्साहन व्याख्यानो का विशेष प्रभाव उनके मानस पटल पर रहा है.

https://propertyliquid.com/

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खटौली का बारहवीं की बोर्ड परीक्षा (सत्र 2019-20) का परिणाम बहुत अच्छा रहा।

For Detailed News-

पंचकूला, 22 जुलाई- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खटौली का बारहवीं की बोर्ड परीक्षा (सत्र 2019-20) का परिणाम बहुत अच्छा रहा। इस वर्ष कुल 22 विद्यार्थियों ने बोर्ड की परीक्षा दी थी जिसमें से कोई भी विद्यार्थी फेल नहीं हुआ। इन सभी विद्यार्थियों में दया 451 अंक लेकर प्रथम स्थान पर रही। अंजलि 442अंक लेकर दूसरे व ईश्वर 432अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहा। सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों में अच्छे परीक्षा परिणाम की वजह से खुशी की लहर है।यह उत्तम परीक्षा परिणाम एक ओर जहां विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम का नतीजा है वहीं दूसरी ओर इन्हें पढ़ाने वाले सभी शिक्षकों (श्रीमती नूतन श्हिन्दीश्श्श्रीमती सुनीता ष्अंग्रेजीष्श्रीमती सुनीता राजनीति शास्त्र ष् श्री मती ष्संगीताष्इतिहासष्श्री सिंह रामष् अर्थ शास्त्र ‘‘श्री गुरदीप सिंह ‘‘पंजाबी ‘‘श्री रणधीर‘‘ संस्कृत‘‘श्री रमन कुमार ‘‘शारीरिक शिक्षा‘‘श्री भूपेश ‘‘स्पोर्ट्स ‘‘श्रीमती अनुराधा आई०टी०) के अथक प्रयासों व कड़ी मेहनत के साथ साथ प्रधानाचार्या श्रीमती रूमा आनन्द के कुशल नेतृत्व व उत्कृष्ट मार्गदर्शन का भी परिणाम है। प्रधानाचार्या श्रीमती रूमा आनन्द ने इस उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम पर सभी विद्यार्थियों, उनके माता-पिता तथा सभी अध्यापकों को हार्दिक बधाई दी है।

https://propertyliquid.com/

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने लघु सचिवालय के सभागार में जिला के आईटीबीपी और सीआरपीएफ केंद्रों और पंचकूला में बढ़ते हुए करोना के मामलो को लेकर समीक्षा बैठक की।

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने लघु सचिवालय के सभागार में जिला के आईटीबीपी और सीआरपीएफ केंद्रों और पंचकूला में बढ़ते हुए करोना के मामलो को लेकर समीक्षा बैठक की।

पंचकूला, 22 जुलाई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने लघु सचिवालय के सभागार में जिला के आईटीबीपी और सीआरपीएफ केंद्रों और पंचकूला में बढ़ते हुए करोना के मामलो को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में कोरोना माहमारी को रोकने के लिए आईटीबीपी और सीआरपीएफ व सीएमओ से गहन चर्चा हुई। डीसी ने आईटीबीपी और सीआरपीएफ केंद्रों में कोविड को लेकर किये गए इंतजामो का जायजा लिया और उन्हे आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

For Detailed News-


उन्होंनेे कहा कि हाईरिस्क वाले शुगर, बीपी, कैंसर, प्रेगनेंट महिलाओ और 60 वर्ष से अधिक आयु के मरीजों की सूचि तैयार करें और कोरोना से संक्रमित लोगों के लिए अधिक कोविड सेंटर बनाने के भी निर्देश दिए। आईटीबीपी और सीआरपीएफ की कैंटीन में सामान खरीद के लिए आने वाले सभी लोगों की स्क्रीनिंग सुनिश्चित करे और सोशल डिस्टेंस का सख्ती से पालन करने व हाथो को सैनेटाइज करने के लिए पर्याप्त मात्रा में सैनिटाइजर होना जरुरी है।


उन्होने सीएमओ जसजीत कौर को कोरोना पॉजिटिव मरीजों के इलाज के लिए क्लीनिकल प्रबंध करने के भी निर्देश दिए। दूध देने वालो व कूड़ा लेने वालो की स्क्रीनिंग व सैंपल ले ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

https://propertyliquid.com/


बैठक में डीसीपी मोहित हांडा, आईटीबीपी डीआईजी सतीश शर्मा, सीआरपीएफ के डीआईजी सुनील थोरपे, नगराधीश सुशील कुमार, एसडीएम पंचकूला धीरज चहल ,एसडीएम कालका राकेश संधू व सम्बंधित अधिकारी मौजूद थे।

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 16221 व्यक्तियों के नमने लिए गए

पंचकूला 22 जुलाई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 16221 व्यक्तियों के नमने लिए गए है। इनमें 15677 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए। इसके अलावा 85 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है। उन्होंने बताया कि आज जिला में 27 पोजिटिव मामले आए है इनमे 21
पंचकूला व 6 बाहर के मामले पोजिटिव आए है। इनमे 18 पंचकूला व अलावा 2 बरवाला तथा एक रायपुररानी का मामला आया है। दिल्ली व चंडीगढ़ के दो दो तथा खरद व ढकोली का एक एक मामला भी आया है।

For Detailed News-


इन स्थानों को कंटेनमेंट किया गया है। अब तक 348 पोजिटिव मामले आए इनमे 86 बाहर के राज्यो व जिलों के है तथा जिला में 202 एक्टिव मामले है ।
उन्होंने बताया कि जिला में अब तक आए नमूनों में से 146 कोरोना पोजिटीव ठीक हो गए, बाकी व्यक्तियों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा ईलाज किया जा रहा है।
उपायुक्त ने बताया कि जिला के विदेश से आने वाले 7 व्यक्तियों में से एक पार्क रॉयल, 2 सिराज होटल सैक्टर 10 व 5 व्यक्तियों को सूद भवन में कावर्टाइन किया गया है।

https://propertyliquid.com/

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

Water Supply & Sewerage Disposal Committee meeting held

Chandigarh, July 22:- A meeting of Water Supply & Sewerage Disposal Committee, Municipal Corporation Chandigarh held here today under the chairmanship of Sh. Anil Kumar Dubey and attended by other members of committee namely Sh. Hardeep Singh, Sh. Bharat Kumar, Sh. Rajesh Gupta, Sh. Jagtar Singh, Sh. Dalip Sharma, Sh. Gurpreet Dhillon, Haji Mohd. Khushird Ali and concerned officers of MCC.

For Detailed News-

The committee members discussed and decided following important issues related to water supply and sewerage disposal:

1.     Replacement of standby 6.3/8 MVA power transformer installed at 66 KV substation for water works Kajauli as deposit work at an estimated cost of Rs. 21.55 lacs.

2.     The details of non-revenue water supply and leakage should be placed before the next meeting of the committee.

3.     The committee observed that the water supply, sewerage and storm water system is essential service being provided by the MCC and suitable steps be taken in this regard to avoid health hazardous in all the villages. The members also sought proper detailed list of tubewells falling in the villages.

4.     The committee asked the concerned officers to initiate campaign in the villages to allot water connection after settlement of their old water bill disputes.

5.     The committee also discussed the issue of water supply bylaws to regulate the water tanker service in city.

6.     The committee asked the concerned engineers to check the illegal boring of tubewells in institutes and tap them immediately to ensure health and hygiene of citizens.

7.     The committee members sought list of all toilet blocks maintained by the Self Help Groups under the jurisdiction of MCC.

8.     The members asked the officers to put up status of mobile water ATM scheme in the next meeting to take appropriate action.

9.     The committee asked the concerned engineers to pursue the case of deposit work for provision of hot line at Kajauli Water works.

10.            The members were of the view that developmental works being carried out by the Municipal Corporation be intimated to the respected area councilor prior to the execution.

https://propertyliquid.com/

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

300 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियों सहित युवक काबू

For Detailed News-

सिरसा, 22 जुलाई………… जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला थाना सदर सिरसा पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान गांव माधोसिंघाना क्षेत्र से एक युवक को 300 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियों के साथ काबू किया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए सदर सिरसा थाना प्रभारी इंस्पैक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान मदन लाल उर्फ डाक्टर पुत्र प्रेम कुमार निवासी माधोसिंघाना के रुप में हुई है । थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर दो लोगों के खिलाफ थाना सदर सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । उन्होंने बताया कि थाना सदर सिरसा के मल्र्लेकां पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक गुरमीत सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान गांव माधोसिंघाना क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त युवक को काबू कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 300 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियां बरामद हुई है । पकड़े गए युवक को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कारवाई की जाएगी ।

https://propertyliquid.com/

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

गांव चौटाला में हुए डबल मर्डर मामले का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार

For Detailed News-

सिरसा,  22 जुलाई………बीती 20 जुलाई की रात्रि को जिला के सदर डबवाली थाना के गांव चौटाला में हुए डबल मर्डर के मामले में पुलिस टीमों ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए घटना के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी डबवाली कुलदीप सिंह बैनीवाल ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान सन्नी पुत्र छोटूराम निवासी चौटाला के रुप में हुई है । उन्होंने बताया कि इस घटना के दो आरोपियों अंकित पुत्र उदयपाल निवासी जंडवाला बिश्नोईयां व राहुल पुत्र रविंद्र कुमार निवासी वार्ड नं. 23, संगरिया (राजस्थान) को बीते दिवस राजस्थान की पीलीबंगा पुलिस ने गिरफ्तार किया था जिन्हें शीघ्र ही एक पुलिस टीम प्रोडेक्सन वांरट पर लेकर आएगी और जांच में शामिल किया जाएगा । इस वारदात को शीघ्र अति शीघ्र सुलझाने के लिए पुलिस अधीक्षक उप पुलिस महानिरीक्षक डॉ. अरुण सिंह ने डबवाली के डीएसपी कुलदीप सिंह बैनीवाल के नेतृत्व में थाना सदर डबवाली, सीआईए सिरसा, सीआईए डबवाली व सदर सिरसा थाना की पुलिस टीमों का गठन किया था । डीएसपी कुलदीप सिंह बैनीवाल ने बताया कि पुलिस टीमों ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाए और घटना के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी सन्नी को अदालत में पेश कर चार दिन रिमाण्ड हासिल किया गया है । रिमाण्ड अवधि के दौरान वारदात में प्रयुक्त हथियार व वाहन बरामद किए जाएंगे और घटना के बाकी आरोपियों के बारे में पूछताछ की जाएगी । गौरतलब है की बीती 20 जुलाई की रात्रि को मोटरसाइकिलों पर सवार अज्ञात आरोपियों ने मुकेश कुमार पुत्र कृष्ण कुमार निवासी भारूखेड़ा व जय प्रकाश उर्फ प्रकाश पुत्र जीसुख निवासी चौटाला की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी और मौके से फरार हो गए थे । उन्होंने बताया कि इस संबंध में जय प्रकाश उर्फ प्रकाश के चचेरे भाई विजय कुमार पुत्र सोहन लाल निवासी चौटाला की शिकायत पर थाना सदर डबवाली में हत्या का अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई थी । उन्होंने बताया कि घटना के बाकी आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं और शीघ्र ही घटना के बाकी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।

https://propertyliquid.com/