Department of Indian Theatre celebrated World Theatre Day

भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ को बधाई दी

For Detailed News-

हरियाणा सरकार में पूर्व मंत्री श्री ओम प्रकाश धनखड़ जी को भारतीय जनता पार्टी हरियाणा का प्रदेश अध्यक्ष बनने पर हार्दिक बधाई व बहुत बहुत शुभकामनाएं।

हरियाणा भाजपा को अपना नया प्रदेश अध्यक्ष मिल गया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने हरियाणा के पूर्व मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ को नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। ओपी धनखड़ अब सुभाष बराला की जगह लेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व मुख्यालय प्रभारी अरूण सिंह ने इस संबंध में पत्र जारी किया है।

https://propertyliquid.com/

बता दें कि इससे पहले ओम प्रकाश धनखड़ भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं। भाजपा ने जाट नेता सुभाष बराला के बाद दूसरे जाट नेता ओपी धनखड़ पर विश्वास जताया है। वहीं भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ रविवार को झज्जर पहुंचे। यहां पार्टी कार्यकर्ता और समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया।

भाजपा अध्यक्ष की कुर्सी पर काबिज हुए पूर्व मंत्री ओपी धनखड़ को पीएम नरेंद्र मोदी व राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ पुरानी दोस्ती का लाभ मिला है।

प्रदेश संगठन का मुखिया बनने में धनखड़ के लिए लंबा अनुभव काम आया है। 

Watch This Video Till End….

Department of Indian Theatre celebrated World Theatre Day

रविवार को कोरोना के आए 5 मामले, 7 को किया डिस्चार्ज

सिरसा, 19 जुलाई।


सिविल सर्जन डा. सुरेंद्र नैन ने बताया कि रविवार को सिरसा में 5 नये कोरोना मामले आए हैं, जबकि आज ही स्वस्थ होने पर 7 को डिस्चार्ज कर दिया गया। जिला में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 257 हो गई है। इनमें से 171 को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब जिला में कोरोना संक्रमण के 85 मामले एक्टिव हैं। जिला में अभी तक कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है।

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि 12 हजार 268 के सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 11 हजार 652 की रिपोर्ट नेगिटीव आई है, जबकि 240 की रिपोर्ट लंबित है। उन्होंने बताया कि 45 सैंपल रिजेक्ट भी हुए हैं। उन्होंने बताया कि 4296 ने अपने क्वारंटाइन की 28 दिन की अवधि को पूरा कर लिया है। बाहर से आए अभी तक सभी 7271 को ट्रेस कर लिया गया है। 

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Department of Indian Theatre celebrated World Theatre Day

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 14803 व्यक्तियों के नमने लिए

पंचकूला 19 जुलाई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 14803 व्यक्तियों के नमने लिए गए है। इनमें 14354 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए। इसके अलावा 93 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है। उन्होंने बताया कि आज जिला में 12 पोजिटिव मामले आए है इनमे 9
पंचकूला तथा 3 बाहर के आए है। इनमें सैक्टर 9, डी एम ई आर, पंचकूला, सेक्टर 7, सेक्टर 26 क्षेत्र में एक-एक मामला आया है। इसके अलावा आशियाना औद्योगिक क्षेत्र फेस 1 में 4 तथा बाहर के मामलों में एक बलताना व 2 देराबसी के मामले पोजिटिव आए है। इन स्थानों को कंटेनमेंट किया गया है। अब तक 251 पोजिटिव आए इनमे 78 बाहर के राज्यो व जिलों के है।
उन्होंने बताया कि जिला में अब तक आए नमूनों में से 134 कोरोना पोजिटीव ठीक हो गए, बाकी व्यक्तियों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा ईलाज किया जा रहा है।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि जिला के 954 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटीन किया गया हैं। इसके अलावा विदेश से आने वाले 17 व्यक्तियों में से 1 पल्लवी, 8 पार्क रॉयल, 5 सिराज होटल सैक्टर 10 व 3 व्यक्तियों को सूद भवन में कावर्टाइन किया गया है।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Department of Indian Theatre celebrated World Theatre Day

अब शहर में चलेगी इलेक्ट्रिक साइकिल

चण्डीगढ़:

अब शहर में चलेगी इलेक्ट्रिक साइकिल। 

For Detailed News-

अब 30 सिंतबर तक प्रशासन द्वारा शहर में इलेक्ट्रिक साइकिल चलाने की सुविधा शहरवासियों को दी जाएगी है। जिसके अनुसार शहर के 25 डॉकिंग स्टेशन से सेक्टर-17, 43 बस स्टैंड, PU, PGI, GMSH-16, पेक, सेक्रेटेरिएट,  पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट, सुखना लेक, रोज गार्डन के रूट पर 100 ई-साइकिल चलेंगी।

शहर में प्रदूषण कम करने व लोगों के फिट व हेल्थी रहने के लिए प्रशासन द्वारा साइक्लिंग को काफी प्रमोट किया जा रहा है। साइकिल चलाने वाले लोगों को अन्य वाहनों की तरह से अलग से सुविधा भी दी जा रही है। शहर में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए साइकिल के लिए अलग से साइकिल ट्रैक बनाया गया है।

https://propertyliquid.com/

शहर के लोगों ने भी साइकिल चलाने के प्रति उत्साह दिखाया है। वर्तमान समय में शहर में बहुत से लोग खासतौर पर शहर के युवा वर्ग के लोग साइक्लिंग करते नजर आते है। सुखना लेक पर भी सुबह व शाम के समय सैर के लिए आने वाले लोग अन्य वाहन की बजाए साइकिल से लेक पर पहुंचते है। जिससे सुखना लेक की पार्किंग में अन्य वाहनों की तुलना साइकिल अधिक नजर आती है। जिस कारण सुखना की पार्किंग में खड़ी कर गई लोगों साइकिल को सुरक्षा के लिए पार्किंग में सिक्योरिटी की तैनात कर दी गई है।

आधा घंटे साइकिल चलाने के लगेंगे 5 रूपये

ई-साइकिल से लोग PGI , PU, सेक्रेटेरिएट, हाईकोर्ट जा सकेंगें। सुबह और शाम को सुखना लेक और रॉक गार्डन पर साइकिल से आने जाने लगेंगे। हालांकि यह कंपनी तय करेगी कि किस सेक्टर या पॉइंट पर डॉकिंग स्टेशन बनाने है।

इलेक्ट्रिक साइकिल चलाने के लिए बनाने होंगे स्मार्ट कार्ड

यदि लोगों को इन इलेक्ट्रिक साइकिल को चलाना है तो उन्हें स्मार्ट कार्ड बनवाना होगा। कंपनी आइडेंटेटी प्रूफ पर साइकिल चलाने के लिए देगी। स्मार्ट कार्ड धारक एक डॉकिंग स्टेशन से लेकर दूसरे डॉकिंग स्टेशन पर इलेक्ट्रिक या साधारण साइकिल खड़े करेंगे तब उन्हें स्टेशन पर लगे टैग से स्मार्ट कार्ड टच करना होगा। तभी उनके खाते से आधे घंटे के हिसाब से पांच रुपए कंपनी के अकाउंट में चले जाएंगे। स्मार्ट कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड या किसी अन्य पहचान पत्र देना होगा।

Watch This Video Till End….

Department of Indian Theatre celebrated World Theatre Day

University Institute of Hotel and Tourism Management, Panjab University, Chandigarh organized a National Level Webinar on “Wellness Tourism”

Chandigarh July 19, 2020

University Institute of Hotel and Tourism Management, Panjab University, Chandigarh   organized a National Level webinar today on “Wellness Tourism” .

Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University while speaking on the topic said wellness of all helps in removing tensions and keeps one physically and mentally fit. He also shared that from last few months Panjab university has organized 250 webinars and has submitted 30 projects till date. He congratulated Dr. Anish Slath Director UIHTM and the entire organizing team of UIHTM for the excellent topic of the webinar and shared his wish to sign a MOU with S-VYASA University, Bengaluru in the near future. 

For Detailed News-

Dr. H.R Nagendra, Padma Shri awardee, Chancellor S-VYASA university, Bengaluru chief guest of the event talks about the wholesome wellness which just not include the physical body but also the mind .He also talked about the great personalities which are full of spirituality from different parts of India like-Shankaracharya ji  from Karnataka, Guru Nanak Dev ji from Punjab etc. He suggested to work on the immune system which is like an army is there to defend us from various problems and any virus. He said everyone needs to focus on four principles of a healthy life – Ahar, Vihar, Achar, Vichar and one has to work on all these aspects in order to stay fit. Moreover, yoga and Ayurveda are the contribution of India to the world. Everyone must spread holistic vision to the whole world and turn from illness to wellness. 

https://propertyliquid.com/

Chef Ram Babu, key speaker who is known as millet chef add the importance of millets in the food. He said that a chef must have the quality of kindness and must prepare the food as one does meditation. One must be happy and cooking must be taken as God’s blessing and as an opportunity to feed the souls and he compared the food with prasad. He insisted to take local and seasonal food. He said millets are full of protein, energy and are gluten free. So, everyone must add and replace the wheat and rice with millets in their daily routine. He said we are privileged to be Indian as there is plenty of millets available. He said even millets are good for high B.P patients, diabetic patients and pregnant ladies too.  

Dr. O.P Singh another key speaker Prof. O.P Singh, head kaya chikitsa, Banaras Hindu University talked about Ayurveda and yoga and advice to improve the spiritual and social health. He also talked about panchakarma to purify the body and remove the toxins .He also talk about the indigenous cows’ milk which is available in India and is healthy and full of nutrition. Moreover he adds that one should remove wheat and white rice from diet and must add millets, gur and black rice to stay fit. 

For the first time through this webinar, UIHTM has taken the initiative to donate the fee collected through the webinar to PM Care fund  . 40 Participants registered for the webinar and each participant paid Rs 200/- for the registration.

Watch This Video Till End….

Department of Indian Theatre celebrated World Theatre Day

PU Faculty Got Grand Jury’s Special Recommendation

Chandigarh July 19, 2020

Dr. Dipti Sareen, Associate Prof  from  Department of Biochemistry, Panjab University received Grand Jury’s special recommendations for their innovation, Roseocin which can efficiently and effectively act as a synergistic antimicrobial agent, especially against drug-resistant bacterial species, at C-CAMP AMR-Quest 2020 grand Finale through a webinar on July 17, 2020 in the presence of Dr. Renu Swarup, Secretary to the Government of India, Department of Biotechnology, and Chairperson BIRAC.

The Centre for Cellular and Molecular Platforms(C-CAMP), a Department of Biotechnology (GOI) supported initiative with mandate to foster high-end research and innovation along with CARB-X, a Global Accelerator Network (GAN) under a public-private partnership led by Boston University to fund and support R&D and early development of products to combat AMR, held AMR-Quest 2020 Grand Finale.

For Detailed News-

Dr. Richard Lawson, Director of the Project Management Office, CARB-X delivered a special address and said, “Investing in public health was never more important than it is today. Organizations, both public & private are now looking to engage creatively with the innovation community and that they are happy to partner with C-CAMP in cultivating AMR innovations in India through AMR-Quest. Dr. Taslim Arif Saiyed, CEO & Director, C-CAMP moderated the Panel discussion on “Fostering AMR Innovations”. The eminent panelists were Dr. Sundeep Sarin, Scientist ‘G’/Advisor, Department of Biotechnology, Government of India; Dr. Richard Lawson, CARB-X , USA; Dr. Kamini Walia, Scientist ‘F’, Division of Epidemiology and Communicable Diseases, ICMR and India Country Head, WHO and Dr. Anand Anand kumar, CEO and MD, Bugworks.

https://propertyliquid.com/

Dr. Renu Swarup, in her keynote address at CCAMP AMR-Quest Grand Finale, proposed a globally connected AMR-dedicated incubation hub in India in order to foster AMR innovations from ground-up. She said, “Funding is only one form of support. What innovators need is hand holding/acceleration”.“Covid-19 pandemic caught us unawares. But we cannot say the same for antimicrobial resistance. An infection without cure like the present pandemic is a curtain-raiser for the gravity of the public health challenge AMR poses. We need to fight back through a holistic, cohesive approach by all stakeholders including end users to build and sustain the next crop of AMR innovations. The AMR Quest is an attempt in this direction,” said Taslim Arif Saiyed, CEO and Director, C-CAMP.

Watch This Video Till End….

Department of Indian Theatre celebrated World Theatre Day

गांव अहमदपुर दारेवाला व सावंतखेड़ा हुए कंटेनमेंट जोन व बफर जोन मुक्त, ऐहतियात के लिए मेडिकल टीम रहेगी तैनात

सिरसा, 19 जुलाई।


खंड डबवाली का गांव अहमदपुर दारेवाला व खंड ओढां का गावं सावंतखेड़ा में निर्धारित अवधि के दौरान कोरोना फैलाव का कोई भी मामला न आने पर प्रभावित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन मुक्त कर दिया गया है। इनके साथ लगते क्षेत्र को भी बफर जोन मुक्त किया गया है। हालांकि अभी ऐहतियात के तौर पर क्षेत्र में मेडिकल टीम की तैनाती रखी गई है।

For Detailed News-


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट अनुसार निर्धारित अवधि में कोई भी कोरोना के फैलाव प्रभाव संबंधी मामला सामने नहीं आया है। इसी आधार पर उक्त एरिया को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है तथा साथ के क्षेत्र को भी बफर जोन मुक्त किया गया है। क्षेत्र से सभी प्रकार की सीलिंग हटा दी गई है, लेकिन स्वास्थ्य सेवाओं के दृष्टिगत अभी 14 दिनों तक एक मेडिकल टीम की तैनाती रहेगी। यह टीम इस दौरान होने वाली स्वास्थ्य गतिविधियों की रिपोर्ट देगी।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि एरिया को भले ही कंटेनमेंट जोन मुक्त किया गया है, लेकिन अभी एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात रहेगी, जोकि क्षेत्र के लोगों को जरूरत अनुसार स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं देगी जिसमें मेडिकल ऑफिसर, फार्मासिस्ट व एएनएम शामिल है। यह टीम इंफ्लयुंजा व बीमारी आदि मरीजों का इलाज करेगी। उन्होंने आमजन से अपील की है कि जिस प्रकार से 28 दिन की अवधि में आपने पुलिस व प्रशासन की टीम का सहयोग दिया है, उसी प्रकार आगे भी कोविड-19 से बचाव के लिए जारी प्रशासनिक हिदायतों की अनुपालना व सोशल डिस्टेसिंग बनाकर रखें। अनावश्यक रूप से घरों से न निकलें, मास्क जरुर लगाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

Watch This Video Till End….

Department of Indian Theatre celebrated World Theatre Day

कोरोना संक्रमण चक्र को रोकने में आमजन निभाए सामाजिक जिम्मेवारी : उपायुक्त

सिरसा 19 जुलाई।


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के लिए शासन-प्रशासन की ओर से निर्बाध रूप से अपनी जिम्मेवारी निभाई जा रही है। सामाजिक रूप से इस वैश्विक महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अब सभी आमजन को भी सजगता का परिचय देते हुए आगे आना होगा।

For Detailed News-


उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में घर पर सुरक्षित रहते हुए जिस प्रकार सिरसा जिला की जनता ने कोरोना पर अंकुश लगाया है ठीक उसी प्रकार अब अनलॉक प्रक्रिया में भी सभी सजगता व सतर्कता का परिचय दें। उन्होंने कहा कि सिरसा जिला में कोरोना पीडि़त व्यक्तियों के इलाज की समुचित व्यवस्था की गई है। कोरोना संक्रमण को रोकने में जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर सक्रिय कदम उठा रहा है और कोरोना से बचाव बारे लोगों को जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि जिस किसी को भी कोरोना से संबंधित कुछ लक्षण दिखाई दें तो वे तुरंत प्रभाव से स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें ताकि समय रहते उसका इलाज किया जा सके। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए उपाय ही इसका समाधान है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने कहा कि कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन इससे बचाव के लिए सभी आवश्यक सावधानियां बरतनी जरूरी है। कोरोना के संबंध में थोड़ी असावधानी भी स्वास्थ्य के लिए घातक हो सकती है। जिलावासी यह ध्यान रखें कि वे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर न जाएं। यदि बहुत जरूरी है तो ही घर से बाहर निकलें और बाहर जाते समय मूंह पर मॉस्क अवश्य लगाएं। मॉस्क लगाते समय ध्यान रखें कि नाक व मूंह पूरी तरह से ढका हुआ हो। किसी के संपर्क में आने से बचें और दूसरों से कम से कम दो गज की दूरी जरूर रखें। घर हों या बाहर थोड़े-थोड़े अंतराल पर हाथों को साबुन से धोते रहें अथवा सेनेटाइज करते रहें। यदि हम अपना बचाव करेंगे तो हमारे साथ-साथ हमारे परिजन व अन्य लोग भी कोरोना से बचे रहेंगे।

Watch This Video Till End….