मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

हिंदी विभाग द्वारा लाकडाउन में पढ़ाई पर वेबिनार आज

चंडीगढ़.  23 अप्रैल। हिंदी विभाग के कही अनकही विचार मंच की ओर से शुक्रवार 24 अप्रैल 2020 को  ऑनलाइन परिचर्चा (वेबिनार) का आयोजन किया
जाएगा। विभागाध्यक्ष डॉ. गुरमीत सिंह ने बताया कि लॉकडाउन से विभाग द्वारा प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित होने वाली गतिविधियां बाधित हुईं थी लेकिन अब इसे शुरू करने का निर्णय हुआ है। उल्लेखनीय है कि पहले और तीसरे शुक्रवार को कही अनकही विचार मंच द्वारा  परिचर्चा एवं दूसरे और चौथे शुक्रवार को मूवी क्लब का आयोजन किया जाता था। इस बार खासतौर से विद्यार्थियों को  लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन शिक्षण के संबन्ध में विभिन्न स्रोतों के विषय में जानकारी दी जाएगी। इस परिचर्चा का विषय ‘लॉकडाउन में पढ़ाई’ है। परिचर्चा में राजकीय महाविद्यालय दिग्गल, जिला सोलन, हिमाचल प्रदेश से सहायक प्रोफेसर डॉ. सुनीता शर्मा और श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज, श्री आनंदपुर साहिब से सहायक प्रोफेसर केवल कुमार वक्ता होंगे।

For Detailed News-

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर जिला में अब तक 1186 नमूने लिए जिनमें से 1090 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव मिले तथा 51 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है।

पंचकूला 23 अप्रैल- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर जिला में अब तक 1186 नमूने लिए जिनमें से 1090 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव मिले तथा 51 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है। 

For Detailed News-

उपायुक्त ने बताया कि जिला में अब तक 18 नमूने पोजिटिव पाए गए इनमें से तीन व्यक्तियों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब केवल 15 नमूने पोजिटिव हैं जिनका जिला के अस्पतालों में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि इन नमूनों में 19 नाॅर्म अनुसार सही नहीं पाए गए तथा 7 नमूने दोबारा भेजे गए है। 

https://propertyliquid.com/

उपायुक्त ने बताया कि जिला के 716 व्यक्तियों को सर्वेलांस मंे रखा गया है जिनमें से 256 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटीन किया गया है। इसी प्रकार सूद भवन में 10, जवाहर नवोदय विद्यालय मौली में 10, नाडा साहेब गुरूद्वारे में 4 व्यक्तियों को क्वारंटीन किया गया है। उन्होंने बताया कि 386 व्यक्तियों ने क्वारंटीन की 28 दिन की अवधि पूरी कर ली है। सामान्य अस्पताल सैक्टर 6 के आईसोलेशन रूम में 12 व कमाण्ड अस्पताल में 6, मुलाना युनिवर्सिटी में 7 तथा पंचकूला स्थित अलकेमिस्ट अस्पताल में 3 व्यक्तियों को दाखिल किया गया है।  

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

हरियाणा उर्दू अकादमी की ओर से सभी कार्यरत कर्मचारियों और अधिकारियों ने संकल्प लिया है कि अप्रैल, 2020 माह के मूल वेतन का 10 प्रतिशत भाग स्वेच्छा से मुख्यमंत्री-कोरोना राहत कोष में देने का निर्णय लिया है।

नगर निगम आयुक्त सुमेधा कटारिया को आवश्यक खाद्य सामग्री सौंपते हुए हरियाणा उर्दू अकादमी पदाधिकारी। 

पंचकूला 23 अप्रैल- हरियाणा उर्दू अकादमी की ओर से सभी कार्यरत कर्मचारियों और अधिकारियों ने संकल्प लिया है कि अप्रैल, 2020 माह के मूल वेतन का 10 प्रतिशत भाग स्वेच्छा से मुख्यमंत्री-कोरोना राहत कोष में देने का निर्णय लिया है। अकादमी के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मार्च माह में भी अपना एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री कोष में जमा करा चुके हैं।  

For Detailed News-

अकामदी उपाध्यक्ष एवं निदेशक चन्द्र त्रिखा ने प्रदेश के सभी ऐसे साहित्यकारों अदीबों से भी अपील की है कि जो आर्थिक रूप में समृद्ध हैं वे भी उपरोक्त कोष में अपनी सामथ्र्य के अनुसार योगदान डालें अथवा उक्त ‘फंड’ के नाम अपना ‘क्राॅस्ड चैक एवं ड्राफ्ट भेजें ताकि अदबी वर्ग की ओर से भी इस आपदा में अपना वित्तीय योगदान दर्ज कराया जा सके। उन्होंने कहा कि कला व साहित्य को मात्र कला के लिए सीमित नहीं किया जा सकता। कला व अदब का सामाजिक सरोकारो एवं जिन्दगी से भी पूरा रिश्ता है, ऐसी ही पहलकद भारत-चीन युद्ध तथा भारत-पाक युद्ध के मध्य भी अदबी दुनियां की ओर से की गई थीं।

https://propertyliquid.com/

उर्दू अकादमी की ओर से समृदर््ध अदीबों से आग्रह किया गया है कि वे अपनी सामर्थानुसार ‘मुख्यमंत्री कोरोना रिलीफ फंड’ खाता न. 39234755902 आई.एफ.एस. कोड ैठप्छ0001509 स्टेट बैंक आफ इंडिया, सैक्टर-10, पंचकूला में जमा करने की कृपा करें।

इसके अलावा हरियाणा उर्दू अकामदी स्टाफ ने अपने निजी स्तर पर नगर निगम पंचकूला के आयुक्त को, राशन के पैकेट, सैनेटाइजर व ‘मास्क’ आज पेश किए है। 

 Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

IGNOU extends TEE Form submission date up to 15th May, 2020

Chandigarh:

IGNOU extends Admission up to 28th February, 2020

The Indira Gandhi National Open University (IGNOU) has extended the last date of accepting the online examination form without late fee for Term End Examination (TEE)  June, 2020 from 30th April, 2020 to 15th May2020  subject to validity of registration in the programme/course due to postponement of Learner Support Service activities at all Regional Centre/ Learner Support Centers (LSC) across the country till 3rd May 2020 as a precautionary measure for Novel Corona (COVID-2019).

For Detailed News-

Dr. Anil Kumar Dimri, Regional Director, IGNOU Regional Centre Chandigarh informed that those eligible  learners who have not applied for TEE June, 2020 so far may apply online thorough link http://exam.ignou.ac.in/ available on IGNOU website www.ignou.ac.in  The eligible learners who could not submit their assignments at their respective Study Centre for TEE June, 2020 due to lockdown may submit scan copy of their handwritten assignments in PDF file format online through link  http://rcchandigarh.ignou.ac.in/news/detail/1/Revised_Instructions_Regarding_Online_Submission_of_Handwritten_Assignments_TEE_June_2020-134 

https://propertyliquid.com/

For the latest updates about IGNOU the learners are advised to keep in touch with the website of the University www.ignou.ac.in and Regional Centre Chandigarh http://rcchandigarh.ignou.ac.in  The learners may also like the facebook page of RC Chandigarh for important information about the University. For any query or guidance the learners may email to RC Chandigarh at the email ID rcchandigarh@ignou.ac.in

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

लॉकडाउन : डॉक्टर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में प्रथम कड़ी के सैनिक : उपायुक्त

सिरसा, 23 अप्रैल।

उपायुक्त ने की इंडियन मैडिकल एसोसिएशन की जिला इकाई के साथ बैठक

लॉकडाउन : डॉक्टर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में प्रथम कड़ी के सैनिक : उपायुक्त

जिला में डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा के दृष्टिगत उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय को बनाया गया नोडल अधिकारी


           कोविड-19 संक्रमण से आज पूरी दुनिया संकट के दौर से गुजर रही है। संक्रमण के खिलाफ लड़ी जा रही लड़ाई में डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मी प्रथम श्रेणी के सैनिक के रूप में काम कर रहे हैं। विकट परिस्थितियों के बीच अपनी जान की परवाह किए बगैर डॉक्टर जिस सेवाभाव के साथ लोगों का इलाज कर रहे हैं, वो बेहद ही सराहनीय है।

For Detailed News-


            यह बात उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने वीरवार को इंडियन मैडिकल ऐसासिएशन की जिला शाखा के साथ बैठक के दौरान कही। इस दौरान एसोसिएशन ने स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ हिंसक घटनाओं को रोकने के दृष्टिगत हाल ही में महामारी कानून में सख्त प्रावधान जोड़े जाने बारे लिए निर्णय के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उन्होंने उपायुक्त को कोविड-19 की लड़ाई में प्रशासन का पूर्णतया सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।


            उपायुक्त ने कहा कि हमारी संस्कृति में डॉक्टर को भगवान का दर्जा दिया गया है। जोखिम भरी परिस्थितियों के बीच कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में डॉक्टर प्रथम कड़ी के योद्धा के रूप में काम कर रहे हैं। इसलिए डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए सरकार द्वारा महामारी कानून में सख्त प्रावधान जोडऩे का निर्णय लिया गया है। इसी कड़ी में जिला में डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा के दृष्टिगत डीएसपी मुख्यालय (88140-11601) को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। कोविड-19 के खिलाफ लड़ी जा रही लड़ाई के जिस दौर से आज दुनिया गुजर रही है, उसमें डॉक्टर सरकार व प्रशासन के सहयोगी बनकर राष्ट्र एवं जन सेवा करने का यह उत्तम कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों व अन्य को हर संभव आवश्यक सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी तथा किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। एसोसिएशन ने भी उपायुक्त को आश्वस्त किया कि वे कोरोना की लड़ाई में पूर्ण सहयोग के लिए हमेशा तैयार रहेंगे।

https://propertyliquid.com/


            उपायुक्त ने एसोसिएशन सदस्यों से कहा कि  डॉक्टर टेलिमेडिसिन सुविधा को प्राथमिकता दें, ताकि अनावश्यक भीड़ न हो और सोशल डिस्टेंस बनी रहे। डॉक्टर नियमित रूप से आने वाले अपने मरीजों को टेलिफोन पर ही आगे दवाई लेने का सुझाव दें, ताकि उसे अस्पताल में न आना पड़े। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में कोविड-19 के उपाय व सावधानियों का विशेष प्रबंध रखें जाए। अस्पताल में स्टाफ व आने वाले मरीज मॉस्क व अन्य आवश्यक सुरक्षा उपकरणोंं का प्रयोग अवश्य करेंं। डॉक्टर संक्रमण से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीज में कोविड-19 संक्रमण के लक्षण दिखते हैं, तो इस बारे सिविल सर्जन को तुरंत सूचित करें। इस बारे सभी अस्पताल को पहले ही दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!