मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

नियमों को ध्यान में रखकर कार्य करेंगे तो नहीं होंगे कानूनी पचड़े- मीनाक्षी आनंद चैधरी

नियमों को ध्यान में रखकर कार्य करेंगे तो नहीं होंगे कानूनी पचड़े- मीनाक्षी आनंद चैधरी
हरियाणा की पूर्व मुख्य सचिव मीनाक्षी आनंद चैधरी एचईआरसी के पंचकूला कार्यालय में व्याख्यान देते हुए, साथ में बैठे हैं चेयरमैन दीपेंद्र सिंह ढेसी।

पंचकूला, 5 मार्च- हरियाणा की पूर्व मुख्य सचिव मीनाक्षी आनंद चैधरी ने कहा कि अधिकारियों और कर्मचारियों को अपना काम करते वक्त हर पहलू का बड़ा बारिकी से ध्यान रखना चाहिए, यदि नियमों को ध्यान में रखकर कार्य किया जाएगा तो फिर कानूनी पचड़े नहीं होंगे।


मीनाक्षी आनंद चैधरी गुरुवार को हरियाणा इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (एचईआरसी) के सेक्टर 4 स्थित पंचकूला कार्यालय में हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान (हिपा) द्वारा एचईआरसी के कर्मचारियों के लिए आयोजित प्रशिक्षण शिविर में हरियाणा सिविल सेवा दंड तथा अपील-2016 नामक विषय पर व्याख्यान दे रही थी।
मीनाक्षी आनंद चैधरी ने दंड तथा अपील नामक विषय पर बड़ा बारिकी से हर बात को उदाहरण देकर समझाते हुए कहा कि सेक्शन 7 व 8 के तहत कार्रवाई किस प्रकार होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपने केस में खुद ही जज नहीं बन सकता, इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रहे, साथ ही न्याय करना ही नहीं है बल्कि न्याय होता हुआ भी दिखना चाहिए।


पूर्व मुख्य सचिव ने उदाहरण देकर कहा कि वह जब बिजली निगमों की चेयरपर्सन थी तो उन्होंने नियमों को उदार बनाया था। उन्होंने कहा कि वे नियम आज भी बिजली निगमों में लागू हो रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने कई और उदाहरण देकर बताया कि कैसे इन नियमों के तहत ढिलाई बरती जाती है।


इस अवसर पर एचईआरसी के चेयरमैन दीपेंद्र सिंह ढेसी, सचिव अनिल दून, डायरेक्टर टैरिफ संजय वर्मा, डायरेक्टर टेक्रिकल वीरेंद्र सिंह, हिपा पंचकूला सेंटर के प्रिंसिपल राम शरण, एडिशनल डायरेक्टर सुरभि जैन सहित आयोग के तमाम अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

उपायुक्त ने बताया कि राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण द्वारा खनिज के खनन व परिवहन से संबंधित कार्य करने वाले वाहन एवं मशीनरी के लिए विशेष हिदायतें जारी करते हुए जुर्माना राशि निर्धारित करने के निर्देश दिए है।

पंचकूला, 5 मार्च- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण द्वारा खनिज के खनन व परिवहन से संबंधित कार्य करने वाले वाहन एवं मशीनरी के लिए विशेष हिदायतें जारी करते हुए जुर्माना राशि निर्धारित करने के निर्देश दिए है।


उपायुक्त ने बताया कि प्राधिकरण ने 23 अप्रैल, 2019 को जारी जुर्माना आदेशों में परिर्वतन करते हुए 19 फरवरी,2020 को नए आदेश जारी किए है। इन आदेशानुसार वाहन व मशीनरी की शो रूम कीमत 25 लाख से अधिक व 5 साल से कम पुराना वाहन होने की स्थित में 4 लाख रुपए तथा 25 लाख रुपए से अधिक तथा 10 वर्ष के बीच पुराने वाहन होने की स्थित में 3 लाख रुपए की राशि देय होगी। इसी प्रकार अन्य सभी वाहन व मशीनरी 10 वर्ष से अधिक पुराने जो कानूनी रूप से चलाए जाने की स्थित में हो उनसे 2 लाख रुपए की राशि जुर्माने के रूप में वसूली जाएगी।


उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण ने अपने नए आदेशो में स्पष्ट किया है कि यदि कोई वाहन दूसरी बार अवैध खनन या परिवहन में संलिप्त पाया जाता है तो ऐसे वाहन मालिक से शौ रूम कीमत की 50 प्रतिशत राशि ही वसूल की जाएगी। इसलिए ऐसे सभी वाहन एवं मशीनरी मालिक निर्धारित जुर्माना अदा करते हुए अपने वाहन को प्राप्त कर सकते हैं।


उन्होंने बताया कि 19 फरवरी 2020 से पहले जब्त किए गए वाहनों को एक माह की अवधि तथा बाद में पकड़े गए वाहनों को तिथि के एक माह के अदंर छुड़वाना अनिवार्य होगा। यदि समय पर वाहन व मशीनरी नहीं छुड़वाई गई तो उसे नीलाम कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि वाहन मालिकों को खनिज की रोयलटी, कीमत तथा जुर्माना राशि भी हरियाणा खनन नियम 2012 के नियम 102 व 104 के अनुसार खनन एवं भू -विज्ञान विभाग में जमा करवानी होगी।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

जिला सचिवालय के सभागार में 9 मार्च को अधिकारीगण बोर्ड की मासिक बैठक का आयोजन किया जाएगा।

पंचकूला, 5 मार्च- जिला सचिवालय के सभागार में 9 मार्च को अधिकारीगण बोर्ड की मासिक बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा करेेगें।


नगराधीश सुशील कुमार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस मासिक बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा किए गए विकास कार्याे के साथ-साथ जन कल्याणकारी नीतियों की भी समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग की गतिविधियों के साथ-साथ जिला में कानून व्यवस्था बारे भी बैठक के दौरान समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा सीएम विन्डों, हरपथ सहित मुख्यमंत्री घोषणाओं तथा सरल केन्द्रों पर दी जा रही सुविधाओं एवं सेवाओं की भी समीक्षा की जाएगी।


उन्होंने बताया कि बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, जन स्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग, बिजली निगमों के अलावा बाल मजदूरी एवं श्रम विभाग द्वारा क्रियान्वित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा की जाएगी।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

जिला में करोना वायरस के संबंध में नियमित रूप से निगरानी एवं मोनिटरिंग करने के लिए जिला सचिवालय के कमरा न0- 104 में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।

पंचकूला, 5 मार्च- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निर्देशानुसार जिला में करोना वायरस के संबंध में नियमित रूप से निगरानी एवं मोनिटरिंग करने के लिए जिला सचिवालय के कमरा न0- 104 में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।


उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आदेश जारी करते हुए कहा कि इस कक्ष में मोनिटरिंग एवं रिपोर्टिंग स्वास्थ्य विभाग के अलावा जिला स्तर के सभी अधिकारी करोना वायरस से संबंधित किसी भी तरह की सूचना एवं जानकारी मिलने पर तत्काल सूचित करेगें। इस कंट्रोल रूम में उपायुक्त कार्यालय के लेखा अधिकारी रविन्द्र सिंह व लिपिक विशाल की डयूटी लगाई गई है।


उन्होंने बताया कि करोना वायरस के संबंध में जानकारी ई-मेल – yadav521932@gmail.com पर भी दी जा सकती है। इन आदेशों की प्रति उपमण्डल अधिकारी ना0 पंचकूला, कालका, जिला राजस्व अधिकारी एवं जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी पंचकूला को भी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए भेजी गई है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

LAYING OF FOUNDATION STONE AT UILS EXTENSION BUILDING

Chandigarh March 5, 2020

LAYING OF FOUNDATION STONE AT UILS EXTENSION BUILDING

Prof. Raj Kumar,  Vice-Chancellor Panjab University laid down the Foundation Stone of Extension building of  University Institute of Legal Studies(UILS) in the presence of Prof. Rattan Singh, Director, UILS, Prof. Rajinder Kaur along with other faculty members of UILS.  Prof. Raj Kumar congratulated the faculty members and students. While interacting with the students, he motivated them and wished them all success.  The Vice-Chancellor also appreciated the efforts and hard work of the faculty members and in making UILS as one of the most reputed and prominent department of the Panjab
University.

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

Road Closed

Chandigarh, March 5: – The Municipal Corporation Chandigarh is going to start re-carpeting of V-3 road in (sector 18-19, 18-21 towards sector 21 side), (Sector 19-20 towards sector 20 side, small Rotary sector 19 and small Rotary sector 22, Chandigarh) and  Junction 10 (Sector 9-4 & 5-8), Chandigarh. Due to this re-carpeting work during the period from 6th March to 20th March 2020, the roads would be remain closed and general public is requested to take alternate route and bear with Municipal Corporation.

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

मोबाइल छीना झपटी के मामलें के दोनों आरोपी गिरफ्तार

मोबाइल छीना झपटी के मामलें के दोनों आरोपी गिरफ्तार

सिरसा। जिला की शहर डबवाली थाना पुलिस ने बीती 26 नबम्वर 2019 को डबवाली शहर के बठिंडा चौक  क्षेत्र से एक युवती से मोबाईल छीनने के मामलें में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । पकड़े गए युवको की पहचान सुखविंद्र सिंह पुत्र बलवीर सिहं निवासी गढी संगर पंजाब व गुरप्रीत सिहं पुत्र मुखत्यार सिंह निवासी रुलदू वाला पंजाब के रुप में हुई है । इस सबंध में जानकारी देते हुए शहर डबवाली थाना प्रभारी सब इंस्पैक्टर सत्यवान ने बताया की पकड़े गए दोनों आरोपियों कि निशान देही पर छिना गया मोबाईल व वारदात मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया गया है । थाना प्रभारी ने बताया कि दोनो आरोपियों से पुछताछ  कि जा रही है और पुछताछ के दौरान अन्य अपराधिक वारदातों के बारे मे खुल्लासा होने की सम्भावना से इंकार नही किया जा सकता । उन्होने बताया की दोनो आरोपियो को अदालत में पेश किया जाएगा ।


महिलाओं व लड़कियों की सुरक्षा को लेकर महिला पुलिस कटिबद्ध: कमलेश रानी-ओढ़ा, पन्नीवाला मोटा व मौजगढ़ में दुर्गा शक्ति एप्प के बारे में दी जानकारी-कहा- नशा व अपराध मुक्त समाज बनाना हम सब की जिम्मेदारी, सहयोग करेंसिरसा। महिला थाना डबवाली प्रभारी कमलेश रानी गांव ओढ़ा में स्थित माता हरकी देवी महाविद्यालय व पन्नीवाला मोटा में स्थित इंजीनियर्स कॉलेज में पहुंची और छात्राओं को दुर्गा शक्ति एप्प के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि महिला पुलिस लड़कियों व महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से कटिबद्ध है। महिलाओं व लड़कियों को किसी भी सूरत में घबराने की जरूरत नहीं है। कहीं भी स्वयं को असुरक्षित महसूस करने पर तुरंत महिला पुलिस की मदद लें। महिला थाना प्रभारी कमलेश रानी ने यह भी कहा कि पुलिस नशे के खिलाफ विशेष मुहिम चलाए हुए है, लेकिन अभियान को सफलता तभी मिलेगी, जब उसमें जन सहयोग होगा। इसलिए अपराध व नशा मुक्त समाज बनाना स्वयं की जिम्मेदारी समझें और पुलिस को सहयोग करें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा और नशा तस्करों को किसी भी सूरत में बक्शा नही जाएगा। महिला प्रभारी कमलेश रानी ने गांव मौजगढ़ में डोर टू डोर कर पुलिस की नशे के खिलाफ मुहिम में सहयोग की अपील की।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

17 ग्राम 5 मिलीग्राम हेरोइन सहित तीन युवक काबू

सिरसा। जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला पुलिस ने विभिंन स्थानों से गस्त व चैकिंग के दौरान तीन युवकों को 17 ग्राम 5 मिलीग्राम हेरोईन के साथ काबू किया है । प्रथम घटना में जिला की रानियां थाना पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान गांव बणी क्षेत्र से एक युवक को 11 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है । पकड़े गए युवक की पहचान संदीप कुमार पुत्र मनी राम वासी बणी नं. 2 के रुप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए रानियां थाना प्रभारी साधुराम ने बताया कि पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालुम कर दो लोगों के खिलाफ रानियां थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है  । उन्होने बताया की रानियां थाना  के करीवाला पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक भाल सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान बणी क्षेत्र में मौजुद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनाह पर उक्त युवक को काबू  कर उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 11 ग्राम हेरोइन बरामद हुई । 

वही एक अन्य घटना में जिला की सीआईए कालांवाली पुलिस टीम ने गस्त व चैकिंग के दौरान  कालांवाली क्षेत्र से दो युवकों को 6 ग्राम 5 मिलीग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है । पकड़े गए युवकों की पहचान रवि कुमार उर्फ रवि पुत्र राजेंद्र कुमार व अमनप्रीत उर्फ अमन पुत्र दलजीत सिंह वासियान मण्डी कालांवाली के रुप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए कालांवाली सीआईए प्रभारी सब इंस्पैक्टर अजय ने बताया कि पकड़े गए युवकों से सप्लायर के बारे में नाम पता मालुम कर तीन लोगों के खिलाफ थाना कालांवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । उन्होने बताया की सीआईए कालांवाली पुलिस के सहायक उप निरीक्षक सोमित कुमार के नेतृत्व मे गश्त व चैकिंग के दौरान गांव कालांवाली क्षेत्र में मौजुद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे युवकों ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त युवकों को काबू  कर उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 6 ग्राम 5 मिलीग्राम  हेरोइन बरामद हुई । पकड़े गए युवकों को अदालत में पेश कर रिमाण्ड़ पर लिया जावेगा और रिमाण्ड़ अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुडे अन्य लोगो के बारे में नाम पता मालुम कर उनके खिलाफ भी  कार्यवाही कि जाएगी ।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!