29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

Launch of Bollywood films shooting calendar

Chandigarh, January 28:- Mrs. Raj Bala Malik, Mayor, Chandigarh launched a Bollywood films shooting calendar prepared by national award winning actress Pragati Trikha in her office, here today.

According to the information, the calendar highlights the city beautiful and locations of the Municipal Corporation Chandigarh like- the Rose garden, Parks, Roads and Markets of Chandigarh where many famous films have been shot along with the respective month and year they were shot in. These films have highlighted the city on the world map for the last 16 years i.e from 2004 to 2019.

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

Meeting held to discuss development activities in Khuda Lahora village

Chandigarh, January 28:- A meeting of village development committee for the village Khudda Lahora was held in MCC under the chairmanship of Mr. Sachin Lohatiya and attended by other members for the discussion of requirements and amendments for the development of village Khudda Lahora in Chandigarh. One of the major requirements included a community centre for the public to organise public events and cultural get together. Need to increase the water pressure to be used by the residents, Opening up of a playing area for the kids, Recarpeting of the road along with the bus stop, Setting up of a hoarding highlighting the name of the village and Allowance of Sabzi Mandi once in a week were the major concerns of the members in the meeting. Apart from this, need for the repair for senior secondary school was also put up for consideration. Several other maintenance works for cleanliness, sewage and sanitation were also discussed.


Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

PARAS HOSPITAL ICU TEAM TREATS OVER 500 CRITICALLY ILL PATIENTS, DR ASHISH ARORA

Panchkula, Jan 28

Paras Hospital Panchkula has successfully treated over 500 critically ill patients including those suffering from infections, respiratory distress, pneumonia, CoPD, Sepsis etc.

Dr Ashish Arora, Consultant Critical Care, at Paras Hospital Panchkula said while addressing media persons here today. Creating awareness on critical illnesses and ICU care in Tricity, critical care team of Paras Hospital Panchkula shared various facts and myths regarding the Critical Care and Ventilation.

Dr Arora said that India has seven doctors for every 10,000 people, half the global average. Data from the Indian Medical Association shows the country needs more than 50,000 critical care specialists, but has just 8350.

70000 ICU BEDS AVAILABLE IN INDIA TO CATER OVER 5 MILLION PATIENTS IN INDIA – DR SUMIT JAIN

Dr Sumit Jain, Sr Consultant at Paras Hospital Panchkula added that almost all big private and public hospitals have intensive care unit (ICUs). In India 5 million patients require ICU care but only 70,000 ICU beds are available. Sharing his experience Dr Rajesh Gera, Senior Consultant Internal Medicine said, “India has around 10 hospital beds per 10,000 people while the global average is 30 beds per 10,000 people. Additionally, while there is expected to be one ICU bed per 10 hospital beds, Indian numbers do not stack up to being even close to the norm.”

Sharing his view Dr Harsimran Walia, Associate consultant, Critical Care said that another area that needs to be worked upon to ensure ICU’s are used effectively in all hospitals is the improvement in step down care facilities. The number of ICU beds available in our country is disproportionately low, both in private as well as public hospitals. There appears a strong need to increase the ICU beds to at least 10% of total beds in all hospitals and even upto 15-20% in some leading public as well as private tertiary care centers.

Scope of critical care medicine -Managing critically ill patients having septic shock, severe pneumonia , ARDS, respiratory failure, renal failure, liver failure poisoniong, stroke, trauma etc.

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

बसंत पंचमी तथा दीनबंधु किसान-मजदूरों के मसीहा चैधरी छोटूराम के 139वें जन्म दिन के अवसर पर आयोजित समारोह

बसंत पंचमी तथा दीनबंधु किसान-मजदूरों के मसीहा चैधरी छोटूराम के 139वें जन्म दिन के अवसर पर आयोजित समारोह

पंचकुला,28 जनवरी- केंद्रीय जलशक्ति ,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री रतन लाल कटारिया ने कहा कि भाखड़ा डैम को बनवाने में संयुक्त पंजाब के तत्कालीन कृषि मंत्री चैधरी छोटूराम का विशेष योगदान रहा है,उनके इस योगदान को देखते हुए चैधरी छोटूराम की प्रतिमा भाखड़ा डैम पर स्थापित करने का प्रयास किया जाएगा।

बसंत पंचमी तथा दीनबंधु किसान-मजदूरों के मसीहा चैधरी छोटूराम के 139वें जन्म दिन के अवसर पर आयोजित समारोह


श्री कटारिया आज बसंत पंचमी तथा दीनबंधु किसान-मजदूरों के मसीहा चैधरी छोटूराम के 139वें जन्म दिन के अवसर पर आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने दीनबंधु छोटूराम को महान कर्मयोगी बताते हुए कहा कि भारत को महान देश बनाने में उनकी विशेष भूमिका रही है।


केंद्रीय जलशक्ति ,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ने लोगों से आहवान किया कि वे एकजुट होकर देश को मजबूती दें ताकि विदेशी ताकतें हमारी तरफ आंख उठाकर न देख सकें। उन्होंने जल संरक्षण को समाज के लिए अहम बताया और कहा कि केंद्र सरकार ने जल ही जीवन अभियान चलाकर वर्ष 2024 तक देश के 18 करोड़ परिवारों को नल से जल देने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने गंगा की सफाई के लिए 30,000 करोड़ रूपए का बजट रखा है ताकि गंगा की सफाई कर जल व पर्यावरण शुद्ध किया जा सके। उन्होंने पंचकूला के छोटूराम भवन में सोलर-प्लांट लगवाने का आश्वासन दिया।


विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित चंडीगढ़ की मेयर श्रीमती राजबाला मलिक ने दीनबंधु चैधरी छोटूराम को नैतिक साहस की मिशाल बताया और कहा कि ब्रिटिश शासनकाल में दीनबंधु चैधरी छोटूराम ने किसान व मजदूरों के लिए जो कार्य किए उनके लिए आज कमेरा वर्ग उनका आभारी है। उन्होनंे लोंगों से दीनबंधु के बताए आदर्शों पर चलने का आहवान किया।


समारोह की अध्यक्षता कर रहे जाट सभा पंचकूला व चंडीगढ़ के प्रधान डाॅ महेंद्र सिंह मलिक ने दीनबंधु के जीवन से जुडे़ विभिन्न प्रसंगों का जिक्र करते हुए कहा कि चैधरी छोटूराम किसी वर्ग विशेष या जाति विशेष के नहीं बल्कि मजदूर व किसान हितैषी थे, उन्होंने अंग्रेजों से ऐसे कानून खत्म करवाए जिनसे किसान व मजदूर का शोषण किया जाता था। उन्होंने कहा कि हालांकि चैधरी छोटूराम का जन्मदिन 24 नवंबर को हुआ था परंतु वे अपना जन्मदिन बसंत पंचमी के दिन मनाते थे, उनका मानना था कि जब बसंत पंचमी पर किसान की फसल लहलहाती है तो वह खुश होता है इसलिए वे भी अपना जन्मदिन बसंत पंचमी के दिन ही मनाएंगे। तब से उनका जन्मदिन बसंत पंचमी के दिन मनाए जाने लगा।


गेल की निदेशक एवं भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती बंतो देवी कटारिया तथा चैधरी भरत सिंह खेल मैमोरियल सीनियर सैकेंडरी स्कूल निडानी की चेयरपर्सन श्रीमती कृष्णा मलिक ने भी दीनबंधु चैधरी छोटूराम को श्रद्धांजलि दी।


इस अवसर पर खेल व शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिभावान युवाओं तथा पोस्टर मेकिंग व निबंध लेखन के विजेता विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया।


सभी अतिथियों ने समारोह में दीनबंधु चैधरी छोटूराम की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्घांजलि दी। इस समारोह में चैधरी छोटूराम सेवा सदन कटरा-जम्मू के अध्यक्ष सर्वजीत सिंह जोहल ,बिजनौर से सुरेश आर्य, उत्तराखंड जाट महासभा देहरादून के अध्यक्ष ओमपाल राठी समेत जम्मू-कश्मीर, आंध्रप्रदेश, मध्यप्रदेश, असम, उतराखंड समेत देशभर के विभिन्न राज्यों से समाजसेवी व बुद्घिजीवी शामिल हुए। इनके अलावा जाट सभा के महासचिव श्री राजकपूर मलिक, उपाध्यक्ष श्री जयपाल पुनिया,सचिव श्री बी.एस गिल, खजांची श्री राजेंद्र खर्ब, श्री आर.आर श्योराण, श्रीमती सावित्री देशवाल,महाबीर फौगाट, नरेश दहिया समेत कार्यकारिणी सभा एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी व सदस्य भी उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

डा. महाबीर सिहं ने कहा है कि शिक्षा विभाग के अधिकारी मिड डे मील योजना को एक मुहिम के तौर पर लें

पंचकूला, 28 जनवरी। प्रधान सचिव माध्यमिक शिक्षा डा. महाबीर सिहं ने कहा है कि शिक्षा विभाग के अधिकारी मिड डे मील योजना को एक मुहिम के तौर पर लें और इसे अपनत्व से जोड़ें ताकि प्रदेश के बच्चों विशेषकर लड़कियों को शारीरिक और बौद्यिक रूप से मजबूत बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि यदि हम इस योजना को सामाजिक जिम्मेवारी के साथ चलाएगंे तो सरकारी धन का पूर्ण भागीदारी के साथ इस्तेमाल होगा और इस क्रियान्वयन भी ओेर ज्यादा कारगर ढंग से होगा।


प्रधान सचिव राज्य स्तरीय फुड फोर्टिफिकेशन, सेफ्टी एण्ड न्यूट्रिशन पर इंडियन इंस्टीच्यूट आफ हैल्थ मैनेजमेंट रिसर्च जयपुर के सौजन्य से आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला को सम्बोधित कर रहे थे। इस कार्यशाला में प्रदेशभर के 300 से अधिक जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारियों के अलावा हैफेड, वीटा, महिला एवं बाल विकास के अधिकारियों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि मिड डे मील में बच्चों को दी जाने वाली रेसीपी में शीघ्र ही तबदीली की जाएगी ताकि बच्चों को ओर ज्यादा पोष्टिक एवं प्रोटीनयुक्त आहार मिल सके। इसमें बच्चों को लगातार 6 दिन तक दूध मुहैया करवाया जाएगा। इसके अलावा कोई सुझाव भी आएगें उन्हें भी लागू किया जाएगा ताकि कोई दिक्कतें पेश न आए।


प्रधान सचिव ने कहा कि हमें इस तरह के प्रयास करने चाहिए जिससे लोगोे को स्कीम की समझ हो सके और बच्चों को उनकी जरूरत के अनुसार उपयोगी भी समझा जा सके। उन्होंने कहा कि बारीकि से स्कीम के कर्तव्यों के बारे लोगों को बताएगें तो धरातल पर स्कीम का सही लाभ मिल सकेगा। आर्थिक रूप से सम्पन्न हरियाणा, पंजाब जैसे प्रान्तों में 40 से 42 प्रतिशत तक बच्चों का कुपोषण से ग्रस्त होना वास्तव में चिंता का विषय है। जिसके कारण बच्चे अनिमिया से ग्रस्त हो रहे है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार हम रोजमर्रा की दौड़धूप से पीछे रह जाएगें और सही समय पर पर्याप्त मात्रा में पोष्टिक आहार नही मिलेगा तो महिलाओं की दर मे ंभी कमी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रगतिशील एवं श्रमदान के क्षेत्र में अग्रणीय प्रदेश में इस तरह की स्कीमों का क्रियान्वयन ओर अधिक रूचिकर बनाने की दिशा में कार्य करना चाहिए ताकि स्कूलों में बच्चों की संख्या बढे और ड्राप आउट कम हो तथा बच्चांें का लगातार आना भी बना रहे। इस प्रकार स्कीम में रूझान बढने से शिक्षा में भी सुधार होगा और बच्चों का स्वास्थ्य भी तंदरूस्त होगा।


डा. महाबीर ने कहा कि मिड डे मील योजना 371 करोड़ रुपए की लागत से क्रियान्वित की जा रही है जो सबसे बड़ी स्कीम है। इस स्कीम में प्रदेश के साढे 14 लाख बच्चों को कवर किया जा रहा है। प्रदेश के स्कूलों में लागू इस योजना के तहत सभी बच्चों को प्रोटीन, कैल्शियम, कैलोरी, मिनरल्स, विटामिन से भरपूर स्वादिष्ट भोजन मिले इसके लिए सभी जिला स्तर के प्रशासनिक अधिकारियों को समय समय पर निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए ताकि इसकी गुणवता में ओर ज्यादा सुधार किया जा सके। उन्होंने कहा कि खाने में फोर्टिफिकेशन बढाने के साथ पेट के कीड़े मारने की एलबेंडाजोल टेबलेट दी जा रही है। इसके अलावा आयरण की कमी दूर करने के लिए बच्चों को फोलिक एसिड टेबलेट दी जा रही है ताकि बच्चों में कुपोषण में कमी लाई जा सके।


प्रधान सचिव ने मिड डे मील योजना में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया।


निदेशक माध्यमिक स्कूल शिक्षा प्रदीप डागर ने कहा कि मिड डे मील योजना के तहत 6 जिलों में फोर्टिफिकेशन युक्त आटा मुहैया करवाया जा रहा है। इसके अलावा डबल टोंड युक्त नमक एवं दूध भी दिया जा रहा है ताकि बच्चों को थायराईड जैसी बीमारियों से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को जिम्मेवारी के साथ इस योजना में कार्य करना चाहिए। मौलिक शिक्षा ही बच्चों के सम्पूर्ण स्वास्थ्य पर निर्भर करती है। यदि प्राथमिक शिक्षा सही होगी तो बुनियाद मजबूत होगी और बच्चों का जीवन ओर ज्यादा बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 14400 स्कूलो में 11000 से अधिक माध्यमिक स्कूल है। इन स्कूलों में खाने की कमी को दूर करने का प्रयास करेगें तो शिक्षा के क्षेत्र में अतुल्यनीय सुधार होगा। उन्होंने कहा कि शिक्षकों विशेषकर डीईईओ, बीईओ को इस यज्ञ में पूर्ण आहूति डालनी चाहिए और इसे समाज सेवा के रुप में सेवा समझकर करनी चाहिए।


अतिरिक्त निदेशक डा. वन्दना दिसोदिया ने कहा कि प्रदेश के 2381 स्कूलों में किचन गार्डन स्थापित किए गए है तथा शीघ्र ही सभी स्कूलो में स्थापित किए जाएगें। उन्होंने कहा कि मिड डे मील को शिखर तक ले जाने के लिए विभाग प्रयासरत है। कार्यशाला में फोर्टिफाईट खाद्य सामग्री के प्रयेाग पर पूरा बल दिया गया। फोर्टिफिकेशन के अनेक लाभ है तथा इस पर ज्यादा खर्च भी नहीं आता। कार्यशाला को प्रोजेक्ट डायरेक्टर डा. पी आर सुडानी, संजीव कुमार, रूचि गोयल, डा. गिरीश, कीर्ति अग्रवाल, सधीश जैन,के के यादव, वाई पी सिंह, योगेन्द्र सिहं, सपना ने अलग अलग विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

सीएम विंडो पर आने वाली समस्याओं व शिकायतों का निपटारा

सिरसा, 28 जनवरी।


            सीएम विंडो पर आने वाली समस्याओं व शिकायतों का निपटारा 15 दिन के अंदर तुरंत करें और सीएम विंडो से संबंधित शिकायतों पर जांच कार्रवाई को तेज किया जाए। इसके अलावा सभी विभाग आपसी तालमेल व समन्वय से कार्य करें ताकि आमजन की समस्याओं का समाधान जल्द हो सके। पोर्टल पर आने वाली शिकायतों को गंभीरता से लें और लंबित शिकायतों का जल्द से जल्द निपटान करें।


            यह बात उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय में विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि शहर को गंदगी मुक्त बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाए और यह सुनिश्चित करें कि डोर टू डोर कूड़ा कर्कट एकत्रित किया जाए। इसके साथ-साथ योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें ताकि शहर में गंदगी के ढेर न लगे। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देश दिए कि लिंगानुपात में सुधार के लिए जरुरी कदम उठाए जाए। जिन क्षेत्रों में लिंगानुपात में सुधार की जरुरत है, उन क्षेत्रों में विशेष अभियान चला कर प्रचार-प्रसार को तेज किया जाए। आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों को दिए जाने वाले आहार की गुणवत्ता की समय-समय पर जांच करें। उपायुक्त ने अधिकारियों को लिंग संवेदनशीलता व पोक्सो एक्ट के संबंध में स्पेशल कार्यशालाएं आयोजित करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि पोक्सो एक्ट के तहत आने वाले मामलों पर तत्परता से कार्रवाई करें।


            उपायुक्त ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जरूरी है कि लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया जाए। इसके अलावा सड़कों पर सांकेतिक बोर्ड, सफेद पट्टी, सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण न होना आदि आवश्यक कदम उठाए जाएं, ताकि किसी भी संभावित सड़क दुर्घटना को रोका जा सके। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे सड़क सुरक्षा उपायों बारे गंभीरता से कार्य करें। इसके साथ ही  सुरक्षित स्कूली वाहन पॉलिसी की अनुपालना सुनिश्चित की जाए। नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के चालान करने में कोई ढिलाई न बरती जाए। उन्होंने कहा कि नशीली दवाओं पर पूर्णत: अंकुश के लिए कड़े कदम उठाते हुए मेडिकल स्टोर की नियमित जांच करें और दोषी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें ताकि नशे पर शिकंजा कसा जा सके। उन्होंने कहा कि सभी विभाग विभागीय कार्यों को तत्परता से करें और लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए उनका निपटान जल्द से जल्द करें।


            इस बैठक में एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम डबवाली डा. विनेश कुमार, एसडीएम ऐलनाबाद संयम गर्ग, एसडीएम कालांवाली निर्मल नागर, सीएमजीजीए अनाहिता सागर, पीओ आईसीडीएस डा. दर्शना सिंह, ईओ एमसी अमन ढांडा सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।


29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

मोबाइल की दुकान में हुई चोरी की वारदात सुलझी आरोपी काबू

सिरसा, 28 जनवरी…………जिला की सदर थाना सिरसा पुलिस ने बीती 18 दिसम्बर 2019 की रात्रि को थाना क्षेत्र  के गांव फरमाई कंला में स्थित एक मोबाईल शॉप में हुई चोरी की घटना को महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए सुलझा लिया है । इस संबध में जानकारी देते हुए सदर सिरसा थाना प्रभारी सब इंस्पैक्टर राजा राम ने बताया की पकड़े गए आरोपियों की पहचान विजय कुमार पुत्र कालू राम व अजय पुत्र पारस वासियान फरमाई कंला के रुप में हुई है । उन्होने बताया की पकडे गए आरोपियों की निशान देही पर चोरी शुदा करीब 20/22 मोबाईल बरामद कर लिए गए है । थाना प्रभारी ने बताया की इस संबध में रमन कुमार निवासी फरमाई कंला कि शिकायत पर सदर थाना सिरसा में अभियोग दर्ज कर जांच शुरु कि गई थी ।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

रेड़ीमेट कपड़ो की दुकान में हुई चोरी की घटना सुलझी

सात महिला आरोपी गिरफ्तार 

सिरसा,28 जनवरी …….जिला कि थाना शहर डबवाली पुलिस ने बीती 17 नबम्बर 2019 की रात्रि को मण्ड़ी डबवाली के रेलवे पुल के पास स्थित रेडी मेट कपड़ो की एक दुकान से करीब 1 लाख पचास हजार रुपये के रेडीमेट कपड़े चोरी के मामलें की घटना को सुलझा लिया है इस संबध में जानकारी देते हुए शहर डबवाली थाना प्रभारी इंस्पैक्टर जितेंद्र कुमार ने बताया की घटना की सात महिला आरोपीयों को गिरफ्तार कर अदालत से दो  दिन का पुलिस रिमाण्ड़ लिया गया है। उन्होने बताया कि गिरफ्तार किये गए आरोपियों की पहचान बिंदीया पत्नी गर्वदास उर्फ गर्व,गीता पत्नी मलकीत सिंह,पिंकी पत्नि लोफर,लाली पत्नि छिन्दा उर्फ कन्दा,सीतो पत्नि नसीब,चमेली पत्नि नानकपाल उर्फ पाला व काजल पत्नि बंटी पुत्र छिन्दा वासियान जलालआणा रोड़ देशराज कालोनी कोटकपुरा पंजाब के रुप में हुई है। थाना प्रभारी ने की रिमाण्ड़ अवधि के दौरान आरोपीयों की निशान देही पर चोरीशुदा सामान की बरामदगी  की जाएगी । उन्होने बताया की गिरफ्तार की गई महिला आरोपियों से पुछताछ की जा रही है और पुछताछ के दौरान अन्य अपराधिक वारदातों का खुल्लासा होने से इंकार नही किया जा सकता। इस संबंध में आस मोहम्द पुत्र मक्सूद मोहम्द वासी नर्सिंग कालोनी मण्ड़ी डबवाली की शिकायत पर थाना शहर डबवाली में अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई थी ।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

ब्लैक मेलिंग करने वाले गिरोह का पर्दाफाश तीन लोग काबू

सिरसा,  थाना ऐलनाबाद पुलिस ने ब्लैक मेंलिग करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है । जबकि मौका से फरार हुई महिला की तलाश शरु कर दी है । गिरफ्तार किए गए लोगों कि पहचान गुरमीत पुत्र नाजम सिंह वासी 14 R-B रायसिंह नगर राजस्थान ,राजेंद्र पुत्र सुरेन सिंह वासी मंगाला,सिरसा व समरेज खान पुत्र नीसार खान वासी राठी खेड़ा टिब्बी राजस्थान के रुप में हुई है । इस संबध में जानकारी देते हुए  ऐलनाबद थाना प्रभारी इंस्पैक्टर राधे श्याम ने बताया की राणो पत्नि जसवंत वासी कमेरवाला जलालाबाद पंजाब हाल ऐलनाबाद ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गांव मैहना खेड़ा निवासी कृष्ण कुमार को मोबाइल फोन के माध्य से बातो में फांस लिया और उस से  ढाई लाख रुपये की मांग करने लगी और पैसे न देने की सुरत में बलात्कार के झुठे मुकदमें में फसाने कि धमकी दी । थाना प्रभारी ने बताया कि 27 जनवरी की सांय को मैहना खेडा निवासी कृष्ण 40 हजार रुपये कि राशि लेकर ऐननाबाद के वार्ड़ न.7 ममेरा रोड़ क्षेत्र में पहुचां और इसकी सुचना पुलिस को दे दी  । उन्होने बताया की सुचना मिलते ही पुलिस पार्टी ने मौका पर दबिश देकर घटना के तीन आरोपियो गुरमीत,राजेंद्र व समरेज खान को मौका से काबू कर लिया जबकि इस मामलें कि एक अन्य महिला आरोपी राणो मौके से खिसकने में कामयाब हो गई जिसे शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा । थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों आरोपियो को अदालत में पेश कर रिमाण्ड़ पर लिया जाएगा और रिमाण्ड़ अवधि के दौरान पुछताछ कर अन्य आरोपियों की पहचान कर उन्हे  भी गिरफ्तार किया जाएगा ।