40TH ALUMNI REUNION OF 1984 BATCH HELD AT DR. SSBUICET

फिट इंडिया मूवमेंट के तहत साईकलोथोन (साईकिल रैली) कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

पंचकूला, 18 जनवरी:


ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय एवं खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय की ओर से प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में फिट इंडिया मूवमेंट के तहत साईकलोथोन (साईकिल रैली) कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


इस बारे में जानकारी देते हुए नगराधीश सुशील कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के सभी देशवासियों को स्वस्थ जीवन के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से फिट इंडिया मूवमेंट का शुभारंभ किया था। फिट इंडिया मुवमेंट एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन है जिसका उद्देश्य लोगों को अपने दैनिक जीवन में शारीरिक क्रियाकलापों एवं खेल द्वारा स्वस्थ एवं फिट रहने के लिए प्रोत्साहित करना है।


गांव के युवा न केवल स्वस्थ रहें बलिक अपने पर्यावरण को स्वच्छ रखने की और भी प्रेरित हों , इसी उद्देश्य से गांव के युवाओं को साईकलोथोन में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया। पंचकूला ज़िले की 128 पंचायतों के 5500 युवाओं ने साईकलोथोन के लिए पंजीकरण किया है। सभी ने आज अपनी अपनी पंचायत में साईकल रैली निकाली। साईकल रैली से यहां युवाओं ने गांववासियों को स्वच्छ पर्यावरण के लिए प्रेरित किया, वहीं स्वस्थ रहने के लिए अधिक से अधिक साईकल का प्रयोग करने का भी सन्देश दिया।


इस कार्यक्रम में गांव के सरपंच, पंच तथा स्वयं सहायता समूहों ने भाग लिया।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

40TH ALUMNI REUNION OF 1984 BATCH HELD AT DR. SSBUICET

Secretary MoHUA reviews progress work of various projects in city

Secretary MoHUA reviews progress work of various projects in city

Chandigarh, January 18:- Sh. Durga Shankar Mishra, IAS, Secretary, Ministry of Housing & Urban Affairs, Govt. of India today reviewed implementation of various projects being carried out under the Ministry in Chandigarh. the progress in implementation of the projects in Chandigarh. Sh. Arun Kumar Gupta, IAS, Principal Secretary Home, Sh. Ajoy Sinha, IAS, Finance Secretary, Chandigarh and all senior officers of MCC were present during the meeting.

The presentation from Chandigarh made by Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, Municipal Corporation, Chandigarh in a review meeting of Flagship programmes including Atal Mission for Rejuvenation and Urban Transformation (AMRUT), Smart City, Pardhanmantri Awas Yojna (PMAY), DAY-NULM and Swachh Bharat Mission etc. held at UT Guest House here today. During the meeting various projects being carried out by the Municipal Corporation Chandigarh and Chandigarh Smart City Ltd. were discussed.

The Secretary MoHUA appreciated the major projects of Chandigarh including the projects being taken up under Chanddigarh Smart City Ltd., Construction & Demolition Waste Plant at industrial area, Additional Water Supply Scheme, Legacy mining of MSW at dumping ground, Dadumajra.

The Commissioner apprised the Secretary that under AMRUT different projects have been completed including additional pipeline from Jandpur to water works sector 39, upgradation of water testing laboratory at sector 39 water works.

After the review meeting, the Secretary MoHUA visited the C&D Waste plant, industrial area Phase-I and appreciated its successful implementation. The secretary also visited dumping ground Dadumajra to see the legacy mining of MSW project.

In addition to that the Secretary visited water works, sector 39 and reviewed the additional water supply scheme. The Secretary also inaugurated the upgraded water testing laboratory situated in the water works, sector 39.

The Secretary was welcomed by Sh. Manoj Parida, IAS, Adviser to the Administrator, UT, Chandigarh at Capitol Complex in the evening. The Secretary MoHUA also appreciated the restoration work of Capitol Complex including Vidhan Sabha Building, Punjab & Haryana High Court under Chandigarh Smart City Ltd.

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

40TH ALUMNI REUNION OF 1984 BATCH HELD AT DR. SSBUICET

फिट इंडिया मुमेंट के तहत साईकलोथॉन दौड़ आयोजित

सिरसा, 18 जनवरी ।         

फिट इंडिया मुमेंट के तहत साईकलोथॉन दौड़ आयोजित

फिट इंडिया मूवमेंट लोगों को कर रहा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक

उपमंडल अधिकारी (ना.) जयवीर यादव ने कहा कि मनुष्य का स्वास्थ्य सर्वोपरि है, एक स्वस्थ व्यक्ति अपने जीवन में हर मुकाम हासिल कर सकता है। फिट इंडिया मूवमेंट का उद्देश्य लोगों को स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित करना है, इसी कड़ी में प्रदेश भर में ग्राम स्तर पर साईकलोथॉन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है।   

    वे शनिवार को गांव पतली डाबर(डिंग मोङ)के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मे फिट इंडिया मुमेंट के तहत आयोजित कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर सरपंच प्रीत सिंह संधू, सरपंच भोलाराम, स्कूल के बच्चों व ग्रामीण मौजूद थे। तत्पश्चात गांव पतली डाबर से डिंग मौड़ तक साईकलोथॉन दौड़ (साईकिल मैराथन दौड़) को आयोजन किया गया। साइकिल यात्रा में बच्चो व शिक्षको के साथ उपमंडलाधीश जयवीर यादव ने स्वयं तीन किलोमीटर साइकिल भी चलाई।       उपमंडलाधीश ने कहा कि फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत आमजन अब फिटनेस पर ज्यादा ध्यान देने लगे है, योग हो, कसरत हो, या फिर दौड़, फिटनेस हम सबकी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। उन्होंने कहा कि फिट इंडिया सप्ताह में विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके शिक्षक और माता-पिता भी भाग ले सकते हैं। फिट इंडिया मतलब सिर्फ दिमागी कसरत, कागजी कसरत, लैपटाप- कम्प्यूटर या मोबाइल फोन पर फिटनेस की एप देखते रहना नहीं है बल्कि पसीना बहाना और खाने की आदतें बदलना है। इस मुहीम का उद्देश्य यही है कि सभी फिट इंडिया सप्ताह मनाएं और फिटनेस की आदत को अपनी दिनचर्या में शामिल करें।     

   इस मौके पर स्कूल प्राचार्य अशोक पवार,मुख्य शिक्षक दीपचंद,शिक्षक रोशन लाल शर्मा,वीर सिह,संजय कुमार, सुरेश कुमार, दिलबाग, पंच मदन लाल खुराना,पंच सुभाष, संजीव शर्मा,अमन,जगतार सिंह तारा, अमरीक सिंह परूथी, धनवंत सिंह, पालाराम मिस्त्री आदि भारी संख्या में बच्चे व ग्रामीण उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!