29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

उपायुक्त ने किया शहर के गली निर्माण कार्यों का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

सिरसा,16 जनवरी।


             उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग गुरूवार को शहर के विभिन्न वार्डों में चल रहे गली निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया तथा निर्माण सामग्री की बारीकी से जांच की। अनियमित्ता की शिकायत पर गली निर्माण में प्रयोग की जा रही सामग्री के सैंपल भी लिए गए। उपायुक्त ने नागरिकों की गली निर्माण कार्यों में बरती जा रही अनियमित्ता की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए शहर के वार्ड नम्बर 4, 5, 9,14 व ए,बी,सी, डी ब्लॉक आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम जयवीर यादव, ईओ एमसी अमन ढांडा, एमई श्रवण बैनीवाल सहित संबंधित अधिकारी साथ रहे।


                 उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए ताकि लंबे समय तक इसका लाभ आमजन को मिल सके। उन्होंने कहा कि काम की गुणवत्ता से किसी तरह का समझौता नहीं होना चाहिए। गली निर्माण में नियमानुसार उच्च गुणवत्ता के साथ कोई समझोता न किया जाए और किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि गली निर्माण से पूर्व रोलर से अच्छी से गली का जमाव किया जाए ताकि निर्माण के उपरांत गली बैठे नहीं। उन्होंने कहा कि गली निर्माण से पूर्व कालोनीवासियों की सहमति भी लें ताकि गली निर्माण कार्य बाधित न हो। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कालोनीवासियों व शिकायतकर्ताओं  से बातचीत करते हुए कहा कि आमजन शहर के विकास कार्यों में प्रशासन का सहयोग करें और कोई भी शिकायत होने पर तुरंत अवगत करवाएं। उन्होंने कहा कि विकास कार्य तयसमय सीमा तथा बेहतर गुणवत्ता के दर पर करवाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

Mayor calls meeting of all councilors to discuss pending works with Chief Architect

Chandigarh, January 16:- Smt. Raj Bala Malik, Mayor, Chandigarh called a meeting of all the councilors to discuss pending works of MCC with Chief Architect.

The Meeting was attended by Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, Sh. Kapil Setia, Chief Architect, Sh. Ravi Kant Sharma, Senior Deputy Mayor, Sh. Jagtar Singh, Deputy Mayor, councilors and officers of MCC.

The Mayor informed that the meeting focused on several aspects for public welfare in the city. The main motive of the meeting was to discuss the list of pending works with Chief Architect and invite solutions for it. Councilors in the meeting brought in the light the issues of their respective wards which included status of verka booths, multi level parking, reestablishing City map boards, construction of community centres, development of bus queue shelters, lights and roundabouts etc. Most of the issues were taken into consideration for further process.

However, the major pending tasks were  discussed included taking ahead the paused work of House Indicators, Construction of public toilets in the area of Rock Garden, Railing at the central boards, Changing the placement of verka booth currently in sector 22-D, Provision of borewell in Kishangarh- Bhagwanpura area, Parking in many areas especially in sector 20, Construction of toilets in Muslim graveyard, Reconstruction of under ground parking areas of sector 17 and sector 8 and Resolving V3 Railing issue.

The Mayor highlighted the issue of flooding in the subway which is witnessed when one moves from sector 11 towards sector 15. She added how it might be because of the old water pipes which need immediate attention. The meeting definitely put a stress on introduction of escalators in the subway connecting ISBT 17 and sector 22.

She said that the meeting was a healthy initiative in order to accumulate at a single spot to discuss the developments and loopholes. It is otherwise difficult by every councilor to approach the concerned authorities for the work. So gathering at a single place was beneficial enough to know the layout and plans of how things required for general public shall proceed. She asked Chief Architect to accelerate the work suggested by the counselors as it is for the benefit of public of Chandigarh.

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

कुशल हरियाणा सशक्त हरियाणा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हरियाणा राज्य स्कूल परियोजना परिषद के सौजन्य से हरियाणा में पहली बार कौशल विषयों पर राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन

प्ंाचकूला, 16 जनवरी कुशल हरियाणा सशक्त हरियाणा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हरियाणा राज्य स्कूल परियोजना परिषद के सौजन्य से हरियाणा में पहली बार कौशल विषयों पर राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन सैक्टर-20 संस्कृति राजकीय माॅडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सैक्टर-20 में किया गया। इस अवसर पर राज्य परियोजना निदेशक डाॅ राकेश गुप्ता ने राज्यस्तरीय कौशल प्रतियोगिता का शुभारंभ दीप प्रज्जविल्लत करके अपने कर कमलों द्वारा किया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला उपायुक्त चेयरमैन समग्र शिक्षा जिला पंचकूला मनिता मलिक, संयुक्त निदेशक, प्रोग्राम मैनेजर सावित्री सिहाग, उप निदेशक, हरियाणा राज्य शिक्षा परियोजना परिषद उर्मिल रोहिल्ला, जिला शिक्षा अधिकारी निरुपमा कुश, जिला परियोजना अधिकारी सुनीता नैन, हरियाणा के विभित्र जिलों से जिला परियोजना अधिकारी, पंचकूला के खंड शिक्षा अधिकारी, पिंजौर, अजीत सिंह चुघ, खंड शिक्षा अधिकारी, रायपुररानी, सतपाल, खंड शिक्षा अधिकारी, बरवाला,पूनम शर्मा व खंड शिक्षा अधिकारी, मोरनी,अंजू ग्रोवर, अतिरिक्त परियोजना अधिकारी, पंचकूला के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य, राज्य के विभिन्न ट्रेड के वोकेशनल अध्यापक भी उपस्थित रहे। इस महोत्सव में प्रदेश के 22 जिलों के लगभग 1135 छात्र-छात्राएं व वोकेशनल अध्यापक-अध्यापिकाओं ने भाग लिया। इसमें 14 कौशलों के जिला स्तर पर प्रत्येक कौशल के प्रथम प्रतिभागी ने अपने अपने वर्किंग माॅडलस का प्रदर्शन किया।


इस अवसर पर राज्य परियोजना निदेशक डॉ राकेश गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि वर्ष 2012-13 में एक छोटी सी शुरूआत हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा मानव संसाधन मंत्रालय के सहयोग से देश भर में सबसे पहले की गई। जो आज एक विराट वृक्ष का रूप धारण कर चुका है। उन्होंने कहा कि इन कौशलों को प्राप्त करके विद्यार्थी न केवल शिक्षा में आगे बढ़ पाएंगे, बल्कि रोजगार भी प्राप्त करने में सक्षम हो पाएंगे। उन्होंने सक्षम योजना के बारे में कहा कि अभी तक 86 प्रतिशत विद्यार्थी सक्षम हो सकें। उन्होंने सभी शिक्षकों को इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि विभाग की अगली मंशा यही है कि आगे बोर्ड की परीक्षाओं को भी ठीक करें। इसी प्रकार अब विद्यालयों में ली जा रही सैट की परीक्षा व बोर्ड की परीक्षाओं में भी सुधार लाया जाएगा। छठी से परीक्षा के स्तर में बदलाव किया जाएगा। 20 प्रतिशत का पास प्रतिशत बढ़ाया जाएगा।


कौशल विकास में हरियाणा में बढ़ते कदम का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा में इस समय लगभग 1 लाख से अधिक विद्यालय स्तर के छात्र-छात्राएं कौशल विकास के विभिन्न ट्रेड में नौवीं से बाहरवीं के विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कौशल विकास के इन विभिन्न विषयों में जो गुणवता जमीनी स्तर पर होनी चाहिए,उसे प्राप्त करने के लिए प्रदेश के सभी विद्यालयों के अध्यापकों को और अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सक्षम का मतलब है कि जो भी काम करवा रहे हैं, उससे उस विद्यार्थी को केवल वार्षिक परीक्षा पास करना न हो, बल्कि वो आगे स्वरोजगार या रोजगार प्राप्त करने लायक बन सके। यही सोच आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भी है।


इस अवसर पर अतिरिक्त जिला उपायुक्त चेयरमैन समग्र शिक्षा जिला पंचकूला मनिता मलिक ने कहा िक नैशनल स्किल क्वालीफीकेशन फ्रैमवक्र को आंरभ करने का हरियाणा सरकार का एक ही उद्देश्य रहा है कि विद्यार्थी अपनी प्रारंभिक स्कूली शिक्षा के साथ-साथ किसी न किसी कौशल में प्रवीण हो जिससे कि वे भावी जीवन में अपना जीवनयापन आसानी से कर सके। वहीं अभिभावकों की अवधारणा बदलना भी इस महोत्सव का मकसद है।


जिला परियोजना अधिकारी सुनीता नैन ने राज्य परियोजना निदेशक, डॉ राकेश गुप्ता, अतिरिक्त जिला उपायुक्त चेयरमैन समग्र शिक्षा जिला पंचकूला मनिता मलिक व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों व राज्य भर से आए सभी प्रतिभागियों का धन्यावाद करते हुए कहा िकइस महोत्सव में भाग लेने से सभी विद्यार्थियों के आत्मविश्वास में वृद्वि हुई होगी, वहीं उनमें कुछ करने की इच्छा शक्ति भी बढ़ी होगी। उन्हें विश्वास है कि हर जिले के विद्यार्थियों से कुछ न कुछ सीखा होगा और आने वाले उनके जिदंगी के सफर में यह उनका यादगार सफर साबित होगा।


इस अवसर पर राज्य परियोजना निदेशक डाॅ राकेश गुप्ता ने सभी जजों को स्मृति चिन्ह देकर उनका मनोबल बढ़ाया। वहीं जिला परियोजना कार्यालय पंचकूला की ओर से राज्य परियोजना निदेशक डाॅ राकेश गुप्ता, अतिरिक्त जिला उपायुक्त चेयरमैन समग्र शिक्षा जिला पंचकूला मनिता मलिक, संयुक्त निदेशक, प्रोग्राम मैनेजर सावित्री सिहाग, उप निदेशक, हरियाणा राज्य शिक्षा परियोजना परिषद उर्मिल रोहिल्ला, जिला शिक्षा अधिकारी निरुपमा कुश को स्मृति चिन्ह दिए।


ब्यूटी एंड वैलनेस स्किल में प्रथम स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रोहतक, द्वितीय स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, ओल्ड मंडी, फरीदाबाद , तृतीय स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पानीपत व सांत्वना पुरस्कार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर -6 ने प्राप्त किया।


एग्रीकल्चर स्किल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, नूंह, तिलपत, फरीदाबाद;रामगढ़,पंचकूला व घिमाना, जींद ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।


विजन टेक्नीशियन स्किल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बाबा लबाना कैथल, अनखीर फरीदाबाद, बरवासनी सोनीपत ने क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया।


मीडिया एंटरटेनमेंट स्किल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रजजीपुर, पंचकूला ने पहला, मेहरा ,कुरुक्षेत्र, तलवंडी रुका हिसार व कैम्प यमुनानगर ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया है।


पेशेंट केयर असिस्टेंट स्किल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तलवंडी राणा हिसार, मोहनपुर रेवाड़ी व नारनौल महेंद्रगढ़ ने क्रमश पहला, दूसरा व तीसरा स्थान अर्जित किया।


ऍपरेल फैशन डिज़ाइनिंग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाथूवास भिवानी, धातन साहिब नरवाना, लोहारी झज्जर व धूकरा सिरसा संयुक्त तौर पर व गुढ़ा लाडवा कुरुक्षेत्र ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।


रिटेल स्किल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कासन गुरुग्राम, गुजरानी भिवानी व राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक, सांघी रोहतक ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।


सिक्योरिटी स्किल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जमालपुर शेखों फतेहाबाद, तरावड़ी करनाल , गुलहा चीका कैथल व संयुक्त पुरस्कार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, संस्कृति सिरसा एवं कथूरा, सोनीपत का क्रमशः पहला, दूसरा, तीसरा व सांत्वना पुरस्कार दिया।


फीजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स में आरोही मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, घासो जींद ,प्रथम, उकलाना हिसार द्वितीय, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अलीका फतेहाबाद व बलदेव नगर, अम्बाला संयुक्त रूप में तृतीय एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, थाना कुरुक्षेत्र ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।


ट्रेवल एंड टूरिज्म स्किल में संस्कृति गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 20 पंचकूला प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जज्वां जींद, खेड़ी गुज्जर सोनीपत व बरना कुरुक्षेत्र क्रमशः द्वितीय, तृतीय व सांत्वना पुरस्कार जीता।


ऑटोमोबाइल स्किल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सिविल लाइन, गुरुग्राम, मलाई पलवल, झंडी कलां फतेहाबाद व रायपुररानी पंचकूला क्रमशः पहले,दूसरे,तीसरे व चौथे स्थान हासिल किया।


आई टी /आईटीस स्किल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाहरा पानीपत, पेहवा कुरुक्षेत्र, सार्थक मॉडल स्कूल सेक्टर 12 ए व सराय ख्वाजा को क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।


बैंकिंग एंड फाइनेंस ट्रेड में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बापोड़ा भिवानी ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरसेहरी अम्बाला, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुरुग्राम व संयुक्त तौर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हबरी कैथल व उपलना करनाल को क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।


बैंकिंग एंड इन्सुरेंस ट्रेड में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बिहता अम्बाला, मंगोली जट्टाण कुरुक्षेत्र, फलवैन कलां सिरसा व गाजुवाला फतेहाबाद ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।


स्किल के विभिन्न स्टालों की भी प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें ऑटोमोबाइल स्किल, पेशेंट केयर अस्सिस्टेंट, एग्रीकल्चर व आईटी/आईटीस क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

एक मुश्त टैक्स जमा कराने पर ब्याज पर मिलेगी पूरी छूट

सिरसा, 16 जनवरी।


                 कार्यकारी अधिकारी नगरपरिषद अमन ढांडा ने बताया कि वर्ष 2010-11 से 2018-19 का बकाया प्रोपर्टी टैक्स एक मुश्त जमा करवाने पर शत प्रतिशत ब्याज पर छूट प्रदान की जा रही है। इसके अलावा वर्ष 2019-20 के प्रोपर्टी टैक्स पर 10 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। प्रोपर्टी टैक्स जमा करवाने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2020 है। उन्होंने शहर वासियों से आह्वïान किया है कि वे अपना बकाया टैक्स 31 जनवरी 2020 से पहले जमा करवाकर छूट का लाभ उठाएं।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

नशे की रोकथाम के लिए सराहनीय कार्य करने वाले 31 तक कर सकते हैं आवेदन

सिरसा, 16 जनवरी।


                 सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा मद्यपान, नशीले पदार्थ और दवा दुरुपयोग की रोकथाम के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों व संस्थाओं से राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित है। चयनित पात्रों को नशीले पदार्थ दुरुपयोग और अवैध व्यापार के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर 26 जून 2020 को राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।


                 उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि मद्यपान व नशीले पदार्थों के दुरुपयोग को रोकने के लिए उल्लेखनीय कार्य करने वालों से संस्थागत व व्यक्तिगत श्रेणियों में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। संस्थागत श्रेणी में शराबियों और नशीली दवा का सेवन करने वाले लोगों को पुनर्वास सेवाएं प्रदान करने के लिए व्यवसनियों के लिए सर्वोत्तम एकीकृत पुनर्वास केंद्र चलाने वालों, मद्यपान और नशीले पदार्थ (दवा) दुरुपयोग निवारण के लिए कार्यरत सर्वोत्तम पंचायती राज अथवा नगर पालिका निकाय, मद्यपान और नशीले पदार्थ दुरुपयोग निवारण तथा जागरूकता बढ़ाने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सर्वोत्तम शैक्षणिक संस्थान, मद्यपान व नशीले पदार्थ दुरुपयोग निवारण के लिए उत्कृष्ट योगदान देने वाला सर्वोत्तम लाभ निरपेक्ष संस्थान, सर्वोत्तम अनुसंधान अथवा नवोन्मेष और सर्वोत्तम जागरूकता अभियान चलाने वाले संस्थाओं से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं।


                 इसी तरह नशे की रोकथाम की दिशा में उत्कृष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाले किसी व्यक्ति द्वारा व्यक्तिगत श्रेणी में आवेदन किया जा सकता है। निर्धारित मानदंड पूरा करने वाले संगठनों, संस्थाओं व व्यक्तियों द्वारा हिंदी अथवा अंग्रेजी भाषा में आवेदन किए जा सकते हैं।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

सिरसा लोकसभा क्षेत्र में सौर ऊर्जा को और बढावा दिया जाएगा : दुग्गल

सिरसा, 16 जनवरी।


                 हरियाणा प्रदेश की तरफ से सिरसा लोकसभा की सांसद सुनीता दुग्गल ने अबू धाबी में अंतर्राष्ट्रीय अक्षय ऊर्जा एजेंसी 10ए विषय पर आयोजित बैठक में भाग लिया।


                 सिरसा सांसद श्रीमती सुनीता दुग्गल ने बताया कि बैठक में अक्षय ऊर्जा, सोलर ऊर्जा, क्लीन एनर्जी, क्लीन कुकिंग के बारे में चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि सिरसा संसदीय क्षेत्र में सौर ऊर्जा की आधुनिक तकनीकी के आधार पर काम किया जाएगा। सौर ऊर्जा के उपकरणों को बढावा देने के लिए विशेष अभियान के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भी जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आधुनिक युग में सौर ऊर्जा बेहतर विकल्प है इससे न केवल ट्यबूवैल चल सकते हैं बल्कि दैनिक जीवन के कार्यों को और अधिक सुगम बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा सौर ऊर्जा को बढावा देने के लिए सौर उपकरणों पर सब्सिडी भी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि सौर ऊर्जा की शक्ति अतुलनीय है। जहां बिजली का उत्पादन अत्यधिक महंगा है वहां पर सौर ऊर्जा, बिजली उत्पादन के लिए एक सर्वोत्तम विकल्प माना जाता है।


                 सांसद ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय अक्षय ऊर्जा एजेंसी द्वारा आयोजित सेमिनार में देश-विदेश के सांसदों के प्रतिनिधि मंडल ने भाग लिया। इस अवसर पर अक्षय ऊर्जा, सौर ऊर्जा, स्वच्छ ऊर्जा और स्वच्छ खाना बनाना के बारे विस्तार से चर्चा हुई। इस अवसर पर विद्युत ऊर्जा, सोलर ऊर्जा, क्लीन एनर्जी, क्लीन कुकिंग के बारे में चर्चा हुई। बैठक में रिन्यूएबल एनर्जी मंत्रालय सचिव आनंद कुमार, सांसद राजीव प्रताप रूड़ी, सांसद संजय जसवाल, सांसद प्रीतम मुंडे, सांसद वंदना चौहान, सांसद विंसेंट पाला, सांसद श्रीधर कोटा गिरी व अन्य मुख्य मौजूद रहे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

शिकायत के निपटान में शिकायतकर्ता की संतुष्टि जरूरी : उपायुक्त

सिरसा, 16 जनवरी।

उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने विभागाध्यक्षों को डीसी कार्यालय के माध्यम से भेजी शिकायतों को प्राथमिकता से निपटान के दिए निर्देश


             उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि वे उपायुक्त कार्यालय के माध्यम से भेजी गई शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं। तय समय पर शिकायतों के निपटान न होने व शिकायतकर्ता के संतुष्ट न होने के कारण शिकायतकर्ता को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उपायुक्त कार्यालय से जो भी शिकायत प्राप्त होती है, उसका उचित निपटान किया जाए।


                 उन्होंने अधिकारियों को दिए निर्देशों में कहा है कि उपायुक्त कार्यालय में जो शिकायत आती है, उसके निपटान के लिए संबंधित विभाग को भेजा जाता है। उन्होंने कहा कि अधिकारी उपायुक्त कार्यालय के माध्यम से भेजी गई शिकायत को गंभीरता से लें और इनका निपटान प्राथमिकता के आधार पर करें। उन्होंने कहा कि शिकायत का निपटान में शिकायतकर्ता की संतुष्टि होना जरूरी है। यदि किसी कारणों से शिकायतकर्ता को संतुष्ट करवाना संभव ना हो तो ऐसे में इसके कारणों का उल्लेख रिपोर्ट में अवश्य करें, अन्यथा रिपोर्ट को स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि निर्देशों की पालना कड़ाई से की जाए।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!