29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ताआंे की शिकायतें दर्ज करने और पुरानी शिकायतों की सुनवाई के लिए उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के सदस्य जनवरी माह में विभिन्न स्थानांे का दौरा करेंगे।

पंचकूला,30 दिसम्बर-  उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ताआंे की शिकायतें दर्ज करने और पुरानी शिकायतों की सुनवाई के लिए उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के सदस्य जनवरी माह में विभिन्न स्थानांे का दौरा करेंगे। 

यह जानकारी देते हुए निगम के प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि मंच के सदस्य, 03 जनवरी को यमुनानगर, 06 को पंचकूला, 09 को कुरुक्षेत्र, 10 को करनाल, 13 को अंबाला, 15 को रोहतक, 17 को कैथल, 20 को सोनीपत,  22 को पानीपत, 27 को सी.जी.आर.एफ. दफतर कुरुक्षेत्र और 31 जनवरी को झज्जर के अधीक्षण अभियंाताओं के कार्यालय में शिकायतों की सुनवाई करेंगे और नई शिकायतें भी दर्ज करेंगे। इससे उपभोक्ताओं को अपने केस की सुनवाई की सुविधा निकटतम स्थान पर उपलब्ध होगी। 

मंच के सदस्य उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे, जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज़, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने, बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। बहरहाल, मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।


Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

1 जनवरी 2020 को क्वालीफाईंग तिथि मानकर फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया गया

पंचकूला,30 दिसम्बर उप जिला निर्वाचन अधिकारी नवीन कुमार आहूजा ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 जनवरी 2020 को क्वालीफाईंग तिथि मानकर फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों का प्रारम्भिक प्रकाशन 30 दिसम्बार 2019 के स्थान पर 10 फरवरी 2020 से आरंभ होगा। उन्होंने बताया कि बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता सूचियो का मिलान कर रहे है। मतदाओ के सत्यापन का कार्य 30 जनवरी तक पूरा कर लिया जाएगा। मतदाता सूचियों का प्रकाशन 10 जनवरी 2020 से प्रारंभ हो जाएगा। इस बारे में दावे  व आपत्तियां 12 मार्च 2020 तक की जा सकती है। इसके पचाहत 15, 16, 29 फरवरी व 1 मार्च 2020 को पढ़ने वाले शनिवार व रविवार को दावे व आपत्तियों के संबंध मे विषेश अभियान के अंतगत बीएलओ अपने- अपने मतदान केन्द्रों पर दावे व आपत्तियों पर कार्यवाही करेगें। 24 मार्च तक दावे व आपत्तियों के संबंध में अंतिम निर्णय ले लिया जाएगा। 30 मार्च 2020 तक फाईंल मतदाता सूची का प्रकाशन हो जाएगा।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

बाल फिल्म महोत्सव के तहत स्कूली बच्चों दिखाई बाल फिल्मेंंं

सिरसा, 30 दिसंबर।


              जिला बाल कल्याण परिषद् द्वारा बाल चित्र समिति के सौजन्य से सरकारी स्कूलों के 41 हजार 800 बच्चों को बाल फिल्में दिखाई जा चुकी है। ये फिल्में ज्ञानवर्धक, स्वच्छ वातावरण, देश-पे्रम व सामाजिक सद्भावना तथा आत्मविश्वास से जुड़े विषयों पर आधारित है।


              यह जानकारी देते हुए जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल ने बताया कि बाल फिल्म महोत्सव का आयोजन जिला सिरसा के सातों खंडों में किया गया। बच्चों को बाल फिल्में दिखाने हेतु खण्ड  शिक्षा अधिकारियों को नोडल आफिसर नियुक्त किया गया था। उन्होंने बताया कि बाल फिल्म महोत्सव के तहत जिला के सभी सातों खंडों के सरकारी स्कूलों में शिक्षारत 41 हजार 800 बच्चों ने बाल फिल्में दिखाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि बाल चित्र समिति, भारत द्वारा जिला के विभिन्न स्कूलों हेतू 150 बाल फिल्म शो स्वीकृत किए गये थे, लेकिन बच्चों के बाल फिल्मों के प्रति उत्साह को देखते हुये 348 बाल फिल्म शो नि:शुल्क दिखाये गये।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

विभाग को 10 प्रतिशत प्रशिक्षु रखना अनिवार्य : एसडीएम

सिरसा, 30 दिसंबर।

उपमंडलाधीश जयवीर यादव ने राष्ट्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन योजना के तहत की जिला में प्रगति की समीक्षा


              एसडीएम जयवीर यादव की अध्यक्षता में सोमवार को स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में जिला शिक्षुता कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपमंडलाधीश ने शिक्षुता अधिनियम के बारे में जरूरी निर्देश दिए तथा योजना के तहत किए गए कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।


              उपमंडलाधीश ने कहा कि शिक्षुता अधिनियम-1961 की हिदायतों अनुसार सरकारी संस्थानों में कुल कर्मचारियों का 10 प्रतिशत व निजी प्रतिष्ठïानों में 2.5 प्रतिशत प्रशिक्षु लगाना अनिवार्य है। नए नियमों के अनुसार विभाग व निजी प्रतिष्ठïान 15 प्रतिशत तक प्रशिक्षु लगा सकते हैं, जिसमें 5 प्रशिक्षण सीटें फ्रेशर व स्किल सर्टिफिकेट होल्डर प्रशिक्षुओं के लिए रिजर्व रखी जा सकती है। उन्होंने बताया कि जिन प्रतिष्ठानों द्वारा अभी तक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं किया गया है उन्हें पोर्टल तुरंत पंजीकृत करवाने बारे निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन विभागों की प्रोफाइल लॉगइन की समस्या आ रही है वे तुरंत आईटीआई से सम्पर्क करके अपना अकाउंट शुरु करवाएं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्राइवेट प्रतिष्ठïानों से सम्पर्क कर लक्ष्य को पूरा करवाएं। उन्होंने बताया कि हाल ही में आईटीआई पास आउट बच्चे विभिन्न विभागों में ऑनलाइन के माध्यम से प्रशिक्षु प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते हैं।


              प्राचार्य एवं सहायक शिक्षुता सलाहकार लालचंद रिवाडिय़ा ने सभी उपस्थित विभागाध्यक्षों को शिक्षुता अधिनियम 1961 व एनएपीएस योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 110वीं ऑल इंडिया ट्रेड टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों से कहा कि वे एक्टिविटी शेड्यूल के अनुसार परीक्षा संबंधित कार्रवाई समय रहते पूर्ण करवाएं। उन्होंने कहा कि प्रायोगिक परीक्षा व इंजीनियरिंग ड्राइंग की परीक्षा अपने स्तर पर पूर्ण करवाएं। इसके अलावा प्रशिक्षु लगे प्रशिक्षार्थियों को स्टाईफंड राशि प्रशिक्षु अधिनियम 1961 व नियम 1992 में किए गए संशोधन अनुसार दिया जाए। बैठक में सभी विभागों के नोडल अधिकारी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

भावांतर योजना में अब किन्नू व अमरूद फलों का भी करवा सकते हैं पंजीकरण : डा. रघुवीर सिंह

सिरसा, 30 दिसंबर।

भावांतर योजना में अब किन्नू व अमरूद फलों का भी करवा सकते हैं पंजीकरण : डा. रघुवीर सिंह


          जिला उद्यान विभाग द्वारा किसानों को भावांतर भरपाई योजना की जानकारी देने के लिए जागरूक करने के लिए खंड नाथूसरी चौपटा के गांव मोचीवाली में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में गांव के लगभग 70 किसानों ने भाग लिया।


              यह जानकारी देते हुए जिला उद्यान अधिकारी डा. रघुवीर सिंह ने बताया कि बागवानी उत्पादकों के लिए मंडी में उनके उत्पादन के कम दाम मिलने पर सरकार द्वारा भरपाई करने के लिए एक अनूठी योजना भावांतर भरपाई योजना चलाई गई है। योजना के तहत प्याज, टमाटर, शिमला मिर्च, बैंगन व अमरूद फसलों के लिए पंजीकरण किए जा रहे हैं।


              किसान जागरूकता शिविर में जिला उद्यान अधिकारी डा. रघुवीर सिंह व उद्यान विकास अधिकारी डॉ राजेन्द्र सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा भावांतर भरपाई योजना के तहत किन्नू व अमरूद फल तथा सब्जियों में गाजर, मटर, शिमला मिर्च व बैंगन फसलों को भी शामिल किया गया है। इससे पहले इस योजना के अंतर्गत केवल आलू, टमाटर, प्याज व गोभी फसलें शामिल थी। उन्होंने बताया कि अब दो फलों किन्नू व अमरूद और आठ सब्जी फसल आलू, टमाटर, प्याज, गोभी, गाजर, मटर, शिमला मिर्च व बैंगन कुल दस फसलें इस योजना में शामिल हो गई है। शिविर में किसानों को आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।


              इस दौरान उपस्थित किसानों को बताया कि इस स्कीम में किसान स्वंय फसलएचआरवाई डॉट इन / मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि किसान बागवानी विभाग के जिला व ब्लॉक कार्यालय में के साथ-साथ मार्किटिंग बोर्ड के कार्यालय से भी पंजीकरण निर्धारित अवधि में करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्याज व टमाटर फसल के लिए किसान 15 फरवरी 2020 तक, शिमला मिर्च व बैंगन के लिए 15 मार्च तथा अमरुद के लिए 15 मई तक ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

Sabrang The Carnival by Vivekanand Chhatr Utthan Manch of St Vivekanand Millennium School

News 7 World-

Pinjore:

Sabrang The Carnival by Vivekanand Chhatr Utthan Manch of St Vivekanand Millennium School, HMT Township, Pinjore. The first attempt of its own kind to n the region by any school.

Inauraged by Col and Mrs G S Kanwar, parents of Major Sandeep Sankhala, ASHOK Chakra receipant, highest award . They showed their happiness coming to such a one one best school, declared to launch Award on their son’s name for best student Rs 5000/- every year.

Sabrang The Carnival by Vivekanand Chhatr Utthan Manch of St Vivekanand Millennium School


Prize distribution was done by Arjun Awardee, Mr Ramesh Guleria, DSP Kalka, very much inspired by the sanskara of students and very well organised Carnival.

Bazigars by NZCC, Snake charmer, Kadputli, Potter, National level artist performing on Canvas, Artist of Sanskar Bharti, etc


Stalls for the interest of all whether Spiritual seekers, social , youth, female, children, mouth tasters, institutional, etc

Inauguration of VCUM Raffle draw to take place on 39 Jan20 , 32 ” LED smart TV, Redmi Mobile ,Hero 16 gear cycle, Microwave Oven, Gyser and 215 more Prizes.

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

PU Prof. attended Dadasaheb Phalke Award ceremony at New Delhi

Chandigarh, December 30, 2019

PU Prof. attended Dadasaheb Phalke Award ceremony at New Delhi

Prof Archana R Singh, School of Communication Studies,  Panjab University, Chandigarh, being  the jury member, attended the Dadasaheb Phalke Award ceremony at the  Rashtrapathi Bhavan  along with the other jury members of the 66th National Film Awards.

The Honorable President Mr Ramnath Kovind hosted the high tea on 29th December in honour of the awardees. I&B Minister, Mr Prakash Javdekar, the awardee Mr. Amitabh Bachchan and other award winners were present.

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!