Department of Indian Theatre celebrated World Theatre Day

21 दिसंबर को राज्यकार्यकारिणी की बैठक भिवानी मे बुलाई

चंडीगढ 19 दिसंबर 2019

हरियाणा गर्व.पी. डब्ल्यू. डी. मैकेनिकल वर्करज यूनियन रजि. 41संबधित हरियाणा संयुक्त कर्मचारी संघ हरियाणा सरकार के खिलाफ अगामी आंदोलन की तैयारी के लिए व जिला कमेटियों व प्रदेश में कार्यरत ब्रांचों के चुनाव करवाने के लिए राज्य कार्य कारिणी की बैठक 21 दिसंबर को सुबह 11:00 बजे राज्य प्रधान श्री शिव कुमार पाराशर की अध्यक्षता में यूनियन कार्यलय चिड़ियाघर रोड भिवानी में बुलवाई है जिसमें प्रांतीय कमेटी, जिला कमेटी पदाधिकारी व ब्रांचों के प्रधान, सचिव, कोषाध्यक्ष हिस्सा लेंगें जिसकी जानकारी आज यहां यूनियन के मुख्य प्रैस सचिव संदल सिंह राणा ने प्रैस विज्ञप्ति में दी

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Department of Indian Theatre celebrated World Theatre Day

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 व सार्थक सेक्टर 12 ए में हुई खंड पिंजौर जिला पंचकूला की क्लस्टर स्तरीय रिव्यु बैठक

हर क्लस्टर रिव्युज़ की कड़ी में खंड पिंजौर के उपरोक्त क्लस्टरज़ की रिव्यु

पंचकूला, 19 दिसंबर- राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 पंचकूला में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 व सार्थक सेक्टर 12 ए में खंड पिंजौर जिला पंचकूला की क्लस्टर स्तरीय रिव्यु बैठक हुई । जिसकी अध्यक्षता ज़िला परियोजना अधिकारी, पंचकूला श्रीमती सुनीता नैन नें की। इस बैठक में खंड शिक्षा अधिकारीपिंजौर श्री अजीत सिंह चुघ, खंड के उपरोक्त दोनों क्लस्टर्स के सीआरसी, दोनों क्लस्टरस के सभी विद्यालयों के मुखिया व क्लस्टरस के एबीआरसी नें भाग लिया, जिसमें उपस्थित सभी विद्यालयों की फरवरी माह में होने वाली सक्षम 2.0 मुख्य असेसमेंट की तैयारियों की समीक्षा की गयी |


बैठक के मुख्य बिंदुओं में गत हुए जीएमआई असेसमेंट के परिणामों पर चर्चा हुई। इसके अलावा प्रत्येक विद्यालय की स्थिति पर चर्चा हुई व प्रत्येक विद्यालय मुखिया से उसके विद्यालय की कक्षा वाइज स्थिति व तैयारियों की समीक्षा की गयी | सभी विद्यालय ब्लॉक प्लान के अनुसार कार्य करना सुनिश्चित करेंगे |विद्यालय वाइज सभी 21 कॉम्बिनेशनस की तैयारियों की समीक्षा जिसमें विद्यालय मुखियाओं से प्रगति रिपोर्ट ली गयी | इसके साथ ही लो प्रफोर्मिंग विद्यालयों को विशेष रूप से निर्देश दिए गए कि वे अपने विद्यालय की हर सक्षम कक्षा व विषय पर विशेष रणनीति से कार्य करें जिसमें गुणात्मक एलईपी, ग्रुपिंग व अधिक से अधिक अवधारणात्मक समझ पर कार्य किया जाए जिस हेतु एक्टिविटी बेस्ड लर्निंग को प्राथमिकता दी जाए | सभी डीडीओज को विशेष रूप से निर्देशित किया गया कि वे अपने अधीन पड़ने वाले विद्यालयों में प्रात: 1घंटा चलने वाली एलईपी की गुणात्मकता सुनिश्चित करें व इसके लिए सम्बंधित विद्यालयों का नियमित निरिक्षण किया जाए | अध्यापक एक विशेष कार्य योजना के अनुरूप कार्य करें जिसमें कक्षा-वार, वार -विषय व सभी विद्यार्थियों को उनके स्तर (L2, L1 व L0) तक जाकर सभी दक्षताओं पर सूक्षमता से कार्य किया जाए | आवश्यकता पड़ने पर एल-1 व एल-0 विद्यार्थियों हेतु विशेष कक्षाएं लगाने हेतु अभिप्रेरित किया गया | जिला कोर टीम पंचकूला द्वारा तैयार किये गए मोडयूलज जो कि प्रदेश के अन्य जिलों के विद्यार्थियों हेतु भी बहुत लाभदायक सिद्ध हो रहे हैँ को कक्षा कक्ष में अध्यापक अवश्य प्रयोग करें इसके आधार पर विशेष पाठ्योजना बना कर कार्य करें | इसके साथ-साथ शीघ्र ही अन्य विषयों गणित व हिंदी के दक्षता प्लान जिन पर कार्य किया जा रहा है, भी सभी विद्यालयों को शेयर किये जाएंगे | विद्यार्थियों का नियमित प्रगति मूल्यांकन किया जाए व दक्षता आधारित साप्ताहिक टेस्ट कक्षा स्तर नियमित रूप से लिए जाएं |प्रत्येक क्लस्टर अपने- अपने क्लस्टर में प्रगति मूल्यांकन हेतु हर 15 दिन बाद टेस्ट साप्ताहिक टेस्ट लेने हेतु निर्देशित किया गया | सभी अध्यापक अपने – अपने कक्षा-कक्ष में सक्षम तालिका अवश्य लगाएं | प्रगति मूल्यांकन हेतु हर 15 दिन पश्चात् सभी विषयों के नियमित मॉक टेस्ट लिए जाएंगे | सभी विद्यालय दक्षता अनुरूप विद्यार्थियों का प्रगति रजिस्टर अवश्य लगाएं जिससे विद्यार्थियों की प्रगति पर सूक्षमता से कार्य किया जा सके |सभी सीआरसी व डीडीओ को अपने अपने अधीन पड़ने वाले विद्यालयों की नियमित विजिट के निर्देश दिए गए | सभी विद्यालयों को निर्देश दिए गए कि वे हर विद्यार्थी का विषय वाइज प्रगति रिकॉर्ड रखें |

इस मौके पर मौजूद सभी विद्यालय मुखियाओं नें आने वाली असेसमेंट में अपने-अपने विद्यालयों के सक्षम होने का पूर्ण आश्वासन दिलाया |

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Department of Indian Theatre celebrated World Theatre Day

विशेष प्रचार अभियान की शुरूआत उपायुक्त के मार्गदर्शन में पिंजौर खण्ड के गांव लोहगढ़ से की गई।

विशेष प्रचार अभियान की शुरूआत उपायुक्त के मार्गदर्शन में पिंजौर खण्ड के गांव लोहगढ़ से की गई।

 पंचकूला,19 दिसम्बर- सूचना जन संपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान की शुरूआत उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा के मार्गदर्शन में पिंजौर खण्ड के गांव लोहगढ़ से की गई। 

गांव लोहगढ़ के अंागनवाडी केन्द्र में महिलाओं एवं बालिकाओं  के कल्याण हेतू चलाई जा रही योेजनाओं की जानकारी देते हुए जिला परियोजना अधिकारी सुनील जाखड़ ने कहा कि हरियाणा सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए अनेकों योजनाएं सफलतापूर्वक चला रही है। उन्होंने बताया कि गिरते लिंगानुपात तथा महिलाओं के सशक्तिकरण हेतू ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ‘ कार्यक्रम, आपकी बेटी हमारी बेटी योजना के तहत अनुसूचित जाति तथा बीपीएल परिवारों को पहली बेटी के जन्म पर 21 हजार रूपये, अन्य परिवारों की दूसरी बेटी व 24-8-2015 को य इसके बाद जन्मी तीसरी बेटी को भी 21 हजार रूपये की राशि प्रदान की जा रही है।

उन्होंने बताया कि हरियाणा कन्या कोष का गठन, राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर अनुकरणीय कार्य करने के लिए बालिकाओं को सम्मान का प्रावधान, बच्चों, किशोरियों व महिलाओं में खून की कमी व कुपोषण को समाप्त करने के उद्देश्य से पोषण अभियान लागू, हिंसा से पीड़ित महिलाओं को एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से वन स्टाॅप सेंटर ‘सखी‘  जलद ही शुरू हो जाएगा। 

इस अवसर पर  जिला सूचना जन संपर्क एवं भाषा विभाग अधिकारी  ने बताया कि जिला प्रशासन उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा के नेतृत्व में महिला एवं बालविकास योजनाओं को पुख्ता ढंग से लागू करने के लिए कृत संकल्प है। बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से शिक्षा ऋण योजना के तहत 5 प्रतिशत सब्सिडी का प्रावधान, शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन के लिए ग्रामीण किशोरी बालिकाओं को पुरस्कार योजना के तहत दी जाने वाली राशि में बढ़ोतरी , 11वर्ष 14 वर्ष की स्कूल न जाने वाली बालिकाओं के आत्मविकास, सशक्तिकरण तथा पोषण एवं स्वास्थ्य स्तर में सुधार लाने के उद्देश्य से किशोरी बालिका योजना लागू की गई है।

कार्यक्रम में सूचना जन संपर्क एवं भाषा विभाग की टीम ने भजनों के माध्यम से महिला एवं बालिका कल्याण हेतू चला रही योजनाओं की जानकारी प्रदान की । 

 Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!


  

Department of Indian Theatre celebrated World Theatre Day

खाद्य एवं पूर्ति विभाग पंचकूला एवं लीगल मैट्रोलाजी विभाग द्वारा संयुक्त टीम बनाकर पंचकूला जिले की गैस एजेन्सी के गोदाम की चैकिंग की गई ।

 पंचकूला,19 दिसम्बर- पंचकूला जिले में गैस एजेन्सियों द्वारा गैस सिलेण्डरों में गैस कम दिये जाने की शिकायतों को मध्यनजर रखते हुये खाद्य एवं पूर्ति विभाग पंचकूला एवं लीगल मैट्रोलाजी विभाग द्वारा संयुक्त टीम बनाकर पंचकूला जिले की मै0 सरकुलर गैस सर्विस पंचकूला, पंचकूला गैस सर्विस व रूप गैस सर्विस के गैस एजेन्सी के गोदाम की चैकिंग की गई । चैकिंग के दौरान गैस एजेन्सी के गोदाम में पड़े गैस से भरे हुये सिलेण्डर को संयुक्त टीम द्वारा चैक किया गया और भरे हुये गैस सिलेण्डरों का वजन सरकार द्वारा तय सीमा में पाया गया । गैस एजेन्सियों की निरन्तरता चैकिंग की जायेगी ताकि किसी भी उपभोक्ता को कम गैस जारी ना हो ।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Department of Indian Theatre celebrated World Theatre Day

सैंट जॉहन एम्बुलैंस एसोसियेशन, जिला रैडक्रॉस सोसायटी सिरसा द्वारा आज श्रीराम न्यू सतलुज सीनियर सकैण्डरी स्कूल सिरसा में एक दिवसीय ‘ब्रिगेड आफिसर व वालंटियर प्रशिक्षण शिविरÓ का आयोजन किया गया

सैंट जॉहन एम्बुलैंस एसोसियेशन, जिला रैडक्रॉस सोसायटी सिरसा द्वारा आज श्रीराम न्यू सतलुज सीनियर सकैण्डरी स्कूल सिरसा में एक दिवसीय 'ब्रिगेड आफिसर व वालंटियर प्रशिक्षण शिविरÓ का आयोजन किया गया

सिरसा 19 दिसम्बर । सैंट जॉहन एम्बुलैंस एसोसियेशन, जिला रैडक्रॉस सोसायटी सिरसा द्वारा आज श्रीराम न्यू सतलुज सीनियर सकैण्डरी स्कूल सिरसा में एक दिवसीय ‘ब्रिगेड आफिसर व वालंटियर प्रशिक्षण शिविरÓ का आयोजन किया गया जिसमें जिला के विभिन्न विद्यालयों से आए हुए 80 ब्रिगेड आफिसर व वालंटियरों ने भाग लिया।

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उप जिला शिक्षा अधिकारी निर्मल सिंह, ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्राथमिक सहायता व गृह परिचर्या का प्रशिक्षण आज के समय में हर व्यक्ति के लिए एक अनिवार्य विषय बन चुका है। जिसके तहत जिला रैडक्रॉस सोसायटी जिला के विभिन्न विद्यालयों/संस्थानों में उक्त प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु व समय-समय पर इस प्रकार के शिविर लगाने हेतु अपनी अहम भूमिका निभा रही है जो कि समाज सेवा के लिए सराहनीय कदम है जिसका लाभ उठाकर विद्यालयों में इन छात्र छात्राओं की अलग-2 श्रेणी में ब्रिगेड डिवीजनों का गठन किया जाता है ताकि आपातकालीन स्थितियों में इन डिवीजनों की मदद से किसी जरूरतमंद की सहायता की जा सके।

प्रशिक्षणार्थियों को रैडक्रॉस सोसायटी के जिला प्रशिक्षण अधिकारी गुरमीत सिंह सैनी व प्राथमिक सहायता/गृह परिचर्या प्रवक्ता डॉ0 भूपेन्द्र देव द्वारा ब्रिगेड डिवीजनों के गठन, उनके नियम, ब्रिगेड की डियूटी, उनकी योग्यता, वर्दी, मार्च पास्ट के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।

इस अवसर पर रैडक्रॉस के सचिव लाल बहादुर ने मुख्य अतिथि व प्रशिक्षणार्थियों का धन्यवाद व्यक्त किया तथा इस शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि सैंट जॉहन व रैडक्रॉस के इन कार्यक्रमों में अधिक से अधिक विद्यालयों के विद्यार्थी भाग लें ताकि प्राकृतिक आपदा के समय आवश्यक सेवाएं ली जा सकें। इस शिविर में  शशि सचदेवा, रैडक्रॉस के जिला प्रशिक्षण अधिकारी श्री गुरमीत सिंह सैनी, कार्यक्रम अधिकारी, सैंट जॉहन एम्बुलैंस एसोसियश सिरसा के प्राथमिक सहायता प्रवक्ता डॉ0 भूपेन्द्र देव, जे.आर.सी.काउंसलर श्री सुखदेव सिंह ढि़ल्लों विशेष वक्ता के रूप में उपस्थित हुए।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Department of Indian Theatre celebrated World Theatre Day

नव एवं नवीनकरण्ीय ऊर्जा विभाग द्वारा ऊर्जा सरंक्षण सप्ताह 14 दिसम्बर से 20 दिसम्बर तक मनाया जा रहा है।

पंचकूला,19 दिसम्बर- अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक ने बताया कि नव एवं नवीनकरण्ीय ऊर्जा विभाग द्वारा ऊर्जा सरंक्षण सप्ताह 14 दिसम्बर से 20 दिसम्बर तक मनाया जा रहा है। इस ऊर्जा सरंक्षण सप्ताह के तहत जिला प्रशासन द्वारा राहगीरी का कार्यक्रम 15 दिसम्बर को मनाया गया था। 

परियोजना अधिकारी राजेन्द्र कुमार ने बताया कि ऊर्जा सरंक्षण दिवस पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर-7 में होगा।  कार्यक्रम में सरकारी व प्राईवेट स्कूलों के बच्चों के लिए पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग व निबन्ध प्रतियोगिताएं करवाई जाएगी । विजेता बच्चों को जिला उपायुक्त व अतिरिक्त उपायुक्त द्वारा ऊर्जा सरंक्षण उपकरण वितरित किए जाएगें। इसके अलावा भारत सरकार की कम्पनी ईईएसएल द्वारा ऊर्जा सरंक्षण लाईट की भी स्थल लगाई जाएगी।


Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Department of Indian Theatre celebrated World Theatre Day

Dr. Harvansh Singh Judge Institute of Dental Sciences & Hospital, PU Chandigarh is organizing “Ignition-2019”

Dr. Harvansh Singh Judge Institute of Dental Sciences & Hospital, PU Chandigarh is organizing “Ignition-2019”

Dr. Harvansh Singh Judge Institute of Dental Sciences & Hospital, Panjab University, Chandigarh is organizing “Ignition-2019” on 18th-20th December 2019. The event started with the Sports Function organized in the University Grounds which was inaugurated by Prof. Raj Kumar, Vice-Chancellor, in the presence of Dr. Parminder Singh, Director, Department of Sports, PU. 

Dr. Harvansh Singh Judge Institute of Dental Sciences & Hospital, PU Chandigarh is organizing “Ignition-2019”


PU VC in his address encouraged the students to actively participate in physical activities in addition to their routine clinical activities and studies.  A large number of events including team events like tug of war, basket-ball, volley ball and
fun events like cycle race and lemon race were held.  The participants were from Dr. Harvansh Singh Judge Institute of Dental Sciences as well as neighbouring places like G.M.C.H., Patiala and G.M.C.H, Chandigarh etc. enthusiastically participated in this programme. 

Dr. Harvansh Singh Judge Institute of Dental Sciences & Hospital, PU Chandigarh is organizing “Ignition-2019”


Sh. Raj Pal Singh, an Arjuna Awardee and former Indian National Hockey Team Captain, distributed the medals amongst the winners of various events during the prize distribution ceremony.     

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Department of Indian Theatre celebrated World Theatre Day

White Coat Ceremony of BDS, PU

Chandigarh, December 19, 2019

White Coat Ceremony of BDS, PU

Dr. Harvansh Singh Judge Institute of Dental Sciences & Hospital, Panjab University, Chandigarh is organizing White Coat Ceremony and Induction Programme to welcome B.D.S. first year students and help them to establish a psychological contract for the practice of dentistry, informed Dr. Jagat Bhushan, Principal-cum-Professor.  The event is designed around new students for providing information about program and student services. This will also help students to know faculty members, administrative staff and will enhance college experience.


        He further added that the White Coat Ceremony is a “rite of passage” for dental college students that encourage professionalism and empathy. The event emphasizes the importance of the foundational mission of the institution: education, research, patient care and service. The white coat is a symbolic, non-verbal communication used to express and reaffirm a fundamental belief in a system that society observes.

        Shri VP Singh Badnore, Governor of Punjab & Administrator, U.T.; Prof. VK Paul, Member, NITI Ayog; and Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University, Chandigarh will be gracing the occasion.

        The students will then be presented, “cloaked,” with their first white coats symbolizing the mantle of their chosen profession. Students will swear a professional oath before the assembled group, publicly acknowledging their new responsibilities and their willingness to assume the obligations of their new profession.

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Department of Indian Theatre celebrated World Theatre Day

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा मासिक प्रगति बैठक में अधिकारियों को संबोधित करते हुए।

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा मासिक प्रगति  बैठक में अधिकारियों को संबोधित करते हुए।

पंचकूला,19 दिसम्बर-  उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा  ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आपसी समन्यव से कार्य करते हुए मुख्यमंत्री घोषणाओं सीएम विंडो व अन्य लोक कल्याणकारी परियोजनाओं को निश्चित समय में पूरा करें ताकि समाज के अंतिम छोर पर रहने वाले गरीब से गरीब व्यक्ति को इन योजनाओं का लाभ मिल सके। श्री आहूजा  आज यहां लघु सचिवालय में मुख्यमंत्री घोषणाओं के तहत विकास कार्यों, राजस्व कोर्ट केस, मनरेगा के अंर्तगत नई परियोजनाओं, गांवों में सफाई व्यवस्था एवं तलाबों के सौन्दर्यकरण, एमपीलैंड, आंगनवाडी केन्द्रों पर दी जाने वाली सुविधाएं, वुमेन हैल्पलाईन, बाल मजदूरी की रोकथाम, फैमली आई डी, सीएम विंडो, स्वच्छता अभियान, सिंगल यूजड प्लास्टिक के प्रयोग पर पाबंदी, लोक कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन व अन्य मुख्य विकास कार्यों को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। 

उन्होंने सभी विभागों के कार्यो की समीक्षा की। इस बैठक में उपायुक्त ने कहा कि अधिकारी तालमेल से कार्य करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणांए अति महत्वपूर्ण है। इन घोषणाओं को प्राथमिकता देते हुए अमलीजामा पहनाने के लिए विभागों द्वारा विशेष तरजीह दी जाए।उन्होंने कहा कि इन घोषणाओं के अनुरुप करवाए जाने वाले विकास कार्यों  की जानकारी को अपडेट रखें तथा जिन कार्यों के टैंडर हो चुके हैं उन्हें शुरु करवाएं। उपायुक्त ने कहा कि सीएम विंडो पोर्टल पर आने वाली शिकायतों को तुरंत निपटाएं तथा उनकी रिपोर्ट समय अनुसार भिजवाएं। उन्होंने कहा कि जो शिकायतें सीएम विंडो आती है उनहका प्राथमिकता के आधार पर हल करवा कर पोर्टल पर ए.टी.आर. अपलोड अवश्य करें। उन्होंने कहा कि जो शिकायतें लंबित है उनका प्राथमिकता के आधार पर समाधान करवाएं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग योजनाओं के लाभ से इसलियें वंचित रह जाते है क्योंकि उन्हें योजना व उसका लाभ हासिल करने की प्रक्रिया का सही ज्ञान नहंी होता। उन्होनंे कहा कि ऐसे लोगों का सही मार्गदर्शन करने की विशेष आवश्यकता है। 

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा मासिक प्रगति  बैठक में अधिकारियों को संबोधित करते हुए।

उपायुक्त ने इस बैठक के दौरान विभिन्न विभागों के माध्यम से चल रही मुख्यमंत्री की विकास परियोजनाओं को लेकर की गई घोषणाओं की जानकारी ली। जिला कल्याण अधिकारी  से अनुसूचित एवं पिछड़ी जाति के विरूद्ध अत्याचार तथा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन जाति अधिनियम के अन्तर्गत दर्ज केसो की समीक्षा ली। जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी से लम्बित सीएम एनाउसमैंट व सरल केन्द्रों पर दी जा रही सेवाओं की प्रगति बारे समीक्षा ली। सचिव, मार्किट कमेटी से प्लास्टिक कैरी बैगस के प्रयोग की रोकथाम बारे की गई कार्यवाही की समीक्षा ली। जिला संख्यान अधिकारी से 20- सूत्रीय कार्यक्रम की जानकारी ली। जिला बाल संरक्षक अधिकारी से महिला एवं बाल विकास विभाग की सभी स्कीमों की समीक्षा की और जरूरी आदेश दिए। जिला शिक्षा अधिकारी से शिक्षा विभाग द्वारा जारी सभी स्कीमों की समीक्षा ली व स्कूलों में पीने के पानी, शौचालयों व बिजली के प्रबन्ध की समीक्षा ली। जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक से खाद्य एवं पूर्ति विभाग की गतिविधियां एवं विभिन्न स्कीमों में लिफटिंग बारे और पैट्रोल पैम्पों, एलपीजी सप्लाई तथा डीलरों की चैंकिग। सम्पदा अधिकारी हुडडा से विभिन्न सैक्टरों की मार्किट में अनाधिकृत कब्जों को हटाने बारे। उपमण्डल अधिकारी व जिला समाज कल्याण अधिकारी से बुढ़ापा पैंशन,लाडलीं पैंशन आदि की अदायगी तथा पैंशनरों के बैंक खाते खोेलने व बैंकों के माध्यम से पैंशनों के वितरण के कार्य की प्रगति की समीक्षा ली। सहायक श्रम आयुक्त से जिला बंधुआ मजदूरी एवं बाल श्रम चैकसी समिति की समीक्षा तथा ईट भट्ठों पर विभिन्न श्रम कानूनों को लागू किए जाने बारे गतिविधियों की समीक्षा ली।बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त मनीता मलिक, एसडीएम सुशील कुमार, नगराधीश नवीन आहुजा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Department of Indian Theatre celebrated World Theatre Day

ठण्ड़ व कोहरे में अतिरिक्त सावधानी बरतें वाहन चालक: पुलिस अधीक्षक ड़ा अरुण सिंह

सिरसा,19 दिसम्बर………..

सर्दी बढ़ने के साथ ही सुबह और रात को कोहरे के कारण पुलिस ने वाहन चालकों से अतिरिक्त सावधानी बरतने और यातायात के नियमों पर पूरी तरह से ध्यान रखकर वाहन चलाने की हिदायत दी है ।इस संबध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ड़ा अरुण सिंह ने वाहन चालकों को धुंध के दौरान सड़क हादसों को लेकर आगाह करते हुए कहा है कि मौसम में बदलाव के चलते अक्सर सड़क हादसे हो जाते है । अगर वाहन चालक थोड़ी सी सावधानी बरते तो कोहरे में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं से आम जनमानस को दुर्घटना से बचाया जा सकता है। पुलिस अधीक्षक ने विशेषकर धुंध से बचने के कुछ पहलुओं पर वाहन चालकों को ध्यान देने को कहा है । घने कोहरे में सड़क के बाएं किनारे को देखकर गाड़ी चलाएं। कोहरे में सड़क पर सुरक्षित चलने का अच्छा तरीका है कि आगे वाले वाहन से गाड़ी निश्चित दूरी पर चलाएं। वाहन की हैड लाइट को हाइबीम पर न रखे, ऐसा करने से कोहरे में रोशनी बिखर जाती और सामने कुछ नजर नहीं आता। हैड लाइट लो बीम पर रखे । इससे देखने में आसानी होगी और सामने वाले को भी गाड़ी
की सही स्थिति का पता चल सकेगा । हाइवे पर सड़कों के किनारे पर बनी पीली लाइन को फोलो करके भी आसानी से गाड़ी चलाई जा सकती है।वाहन चलाते समय कहीं मुड़ना है तो काफी पहले से इंडीकेटर दें, जिससे दूसरी गाड़ियों को टाइम मिल सके । हेड लाइट बंद करके सिर्फ फॉग लाइट जलाना खतरनाक हो सकता है, क्योंकि दूर से आने वाले को अकेली फॉग लाइट्स दिखाई नहीं देती।अपने वाहनों में फॉग लाइट आवश्यक तौर पर लगवाएं, यह धूंध को काटने में मददगार साबित होती हैं। कोहरा हो तो चालक अपने वाहन की गति तेज न रखें कोहरे के वक्त आगे चल रहे किसी वाहन को ओवरटेक करने की बजाय उचित दूरी कर फॉलो करेंजहा तक संभव हो अगर कोहरा पड़ रहा है तो सड़कों पर न निकलें । वाहन मालिक एवं
चालक अपने-अपने वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर जरूर लगाएं। खासतौर से ट्रक या टैंपो चालक किसी भी होटल या ढाबे के आगे वाहनों को सड़क पर खड़ा नहीं करें । अगर किसी वाहन मे तकनिकी खराबी हो जाती है तो उक्त वाहन को सड़क किनारे से दुर खड़ा करें और उसकी लाईट जलाए । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया की सभी थाना प्रभारीयों को ठण्ड व धूंध के चलते अपने अपने क्षेत्रो में बिशेष सावधानी बरतने को कहा गया है ताकि किसी घटना की पुनरावृति ना होने पाए ।


Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!