मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

ऊर्जा सरंक्षण पर हुई राहगीरी में एक बार फिर झूमा सिरसा

सिरसा। शहर के सुभाष चौक पर आज सुबह जिला पुलिस व स्थानीय प्रशासन के सहयोग से राहगीरी कार्यक्रम करवाया गया जिसमें विभिन्न सामाजिक संस्थाओं और जिला के अनेक लोगों ने भाग लिया। ऊर्जा सरंक्षण पर आयोजित आज की राहगीरी में नाच गानों के साथ शहरवासियों ने मस्ती की। राहगीरी में योग व बैडमिंटन खेलों का आयोजन किया गया। इसी के साथ बिजली बोर्ड के अधिकारियों ने आमजन को ऊर्जा सरंक्षण के बारे मेंं विस्तार से जानकारी दी। एसडीएम जयवीर यादव व उप पुलिस अधीक्षक राजेश चेची ने कहा कि राहगीरी का मुख्य उद्देश्य समाज में समरसता को बढ़ावा देना, जनसाधारण को यातायात के नियमों के प्रति जागरुक करना, भाईचारा को बढ़ावा देना तथा समाज में व्याप्त बुराइयों को मिटाने के लिए जनसाधारण में जागरुकता पैदा करने का संदेश देना था। इस कार्यक्रम में बच्चे, युवा, युवतियां, महिलाओं, बुजुर्गों सहित आम नागरिकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और इस कार्यक्रम का बखूबी आनंद उठाया। उन्होंने कहा कि समाज में आपसी मेलजोल व भाईचारा बढ़ाने तथा लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी से मानसिक तनाव को खत्म करने के उद्देश्य भी शुरू किए गए इस राहगीरी कार्यक्रम में काफी संख्या में लोगों ने उपस्थिति दर्ज करवाई। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस कार्यक्रम को और भी बेहतर ढंग से आयोजित किया जाएगा और इसमें शहरवासियों की पूरी भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के बच्चों सहित स्टेज पर अनेक देशभक्ति से ओतप्रोत व बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ सहित गीत संगीत व नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान विद्युुत प्रसारण निगम व सामाजिक संस्था यंग इंडिया आर्गेनाइजेशन सिरसा द्वारा राहगीरी कार्यक्रम में भाग लेेने वाले स्कूली बच्चों को स्मृति चिह्नï व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर स्थानीय प्रशासन, जिला पुलिस प्रशासन सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

मु$फ्त मैडीकल कैंपों द्वारा जोशी फाऊंडेशन कर रहा है मानवता की सेवा: बदनौर

मु$फ्त मैडीकल कैंपों द्वारा जोशी फाऊंडेशन कर रहा है मानवता की सेवा: बदनौर

लोगों को सेहत सुविधाएं मुहैया करवाना जोशी फाऊंडेशन का बड़ा कार्य: गवर्नर

मु$फ्त मैडीकल कैंपों द्वारा जोशी फाऊंडेशन कर रहा है मानवता की सेवा: बदनौर

चंडीगढ़, 15 दिसंबर ( ): पंजाब के राजपाल तथा चंडीगढ़ के प्रशासक वी.पी. सिंह बदनौर ने कहा कि जोशी फाऊंडेशन मुफ्त मैडीकल कैंपों द्वारा मानवता की बड़ी सेवा कर रहा है। वह आज स्थानीय सैक्टर-15 डी में फाऊंडेशन द्वारा लगाए चौथे मैगा मैडीकल कैंप के उदघाटन के बाद लोगों को संबोधन कर रहे थे, जिससे लोगों को अपने स्वास्थ्य की जांच के लिए सहायता मिलती है। उन्होंने कहा कि उनको यह देखकर बड़ी खुशी हुई है कि इस कैंप में जहां एलोपेथी, आयुर्वेदिक तथा होम्योपैथी इलाज की सुविधा मुहैया करवाई गई है, वहीं योगा ध्यान व मैडीकल ज्योतिष की सुविधा भी इस कैंप में दी गई है। इस के साथ ही आर्गेनिक खुराक खाने का संदेश देना भी फाऊंडेशन का योगदान प्रयत्न है।

अगले साल से होगा दो दिवसीय मैडीकल कैंप: विनीत जोशी

मु$फ्त मैडीकल कैंपों द्वारा जोशी फाऊंडेशन कर रहा है मानवता की सेवा: बदनौर


इस अवसर पर अपने संबोधन में फाऊंडेशन के चेयरमैन तथा पंजाब के मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार विनीत जोशी ने कहा कि लोगों द्वारा मिलते सहयोग को देखते हुए उन्होंने फैसला किया है कि अगले वर्ष से यह कैंप दो दिवसीय किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने पिता स्व. जय राम जोशी तथा भाई स्व. नवनीत जोशी को श्रद्धांजलि भेंट करने के लिए परिवार के सहयोग से इस कैंप की शुरूआत की थी, जिससे यहां लोग बड़ा लाभ ले रहे हैं, वहीं अलग-अलग संस्थाओं द्वारा इन कैंपों की सफलता में अपना योगदान पाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हार्ट फाऊंडेशन सहित अन्य सभी संस्थाओं के सहयोग से ही यह कैंप सफल हो रहा है। उन्होंने कहा इस बार 10000 लोगों से ज्यादा मरीजों ने इस कैंप से लाभ लिया, जो कि पिछले साल के मुकाबले डबल हैं। उन्होंने बताया कि 3 दिसंबर से रजिस्ट्रड मरीजों के खून सहित हड््िडयों तथा छाती आदि की जांच की जा रही थी, जिनकी गिनती चार हजार से भी ऊपर गई है।

जोशी फाऊंडेशन के चौथे फ्री मेगा हेल्थ चैकअप कैंप से हजारों लोगों ने लिया लाभ

मु$फ्त मैडीकल कैंपों द्वारा जोशी फाऊंडेशन कर रहा है मानवता की सेवा: बदनौर


अपने संबोधन में फाऊंडेशन के अध्यक्ष सौरभ जोशी ने कहा कि लोगों को मेडीकल सुविधाएं मुफ्त मुहैया करवाकर उनके परिवार को सुकून मिलता है। उन्होंने कहा कि परिवार के बिछड़े सदस्यों को यह एक बड़ी श्रद्धांजलि है। कैंप दौरान पीजीआई से आई नॉट मंडली उत्सव कला मंच द्वारा अंगदान नामक नाटक खेला गया, जबकि अभिनय थिएटर की टीम द्वारा नर सेवा नारायण सेवा नाटक पेश किया गया।


इस अवसर पर अन्यों के अलावा जोधपुर के राज्यपाल कल्याण सिंह, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा रेडक्रास के वाइस चेयरमैन अविनाश राय खन्ना, योग आचार्य  पदम श्री एचआर नगेन्दरा, हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता, पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला, अल्प संख्यक आयोग के वाइस चेयरमैन मनजीत सिंह राय, पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया, अबोहर के विधायक अरूण नारंग, चंडीगढ़ के डिप्टी कमिश्रर मनदीप सिंह बराड़, पीजीआई के डिप्टी डायरेक्टर कुमार गौरव, प्रसिद्ध ज्योतिष गुरु डाक्टर अर्चना, चंडीगढ़ के म्यूसिंपल कमिश्रर के.के. यादव, प्रसिद्ध वातावरण प्रेमी ओमेन्द्र दत्त, हार्ट फाऊंडेशन के चेयरमैन डा. एच.के.बाली, धनवंतरी आयुर्वेदिक कालेज के नरेश मित्तल, विजय कौशल, धर्मपाल गुप्ता, राकेश शर्मा, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के चांसलर सतनाम सिंह संधू, डायरेक्टर हेल्थ डा. दीवान, प्रवीन मित्तल, राजेश महाजन, अवनीश बांसल, एम.पी. अगिनहोत्री, पवन सिंगला, हरियाणा के पूर्व मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ा, धर्मपाल गुप्ता, संंतोष शर्मा तथा विक्रांत खंडेवाल आदि मौजूद थे। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

राहगिरी के कार्यक्रम में प्रशासन ने लोगों को स्वस्थ्य और प्रसन्न रहने के लिए प्रेरित किया-

राहगिरी के कार्यक्रम में प्रशासन ने लोगों को स्वस्थ्य और प्रसन्न रहने के लिए प्रेरित किया-

पंचकूला, 15 दिसंबर-  यवनिका पार्क मे लोगों को स्वास्थ्य, मनोरंजन व खुशहाल जीवन तथा स्वयं और समाज के प्रति सचेत व जागरूक करने के उद्देश्य से राहगिरी कार्यक्रम रविवार को सुबह 7 बजे सैक्टर-5 स्थित यवनिका पार्क मे प्रशासन और पुलिस द्वारा  आयोजित किया गया। राहगिरी कार्यक्रम मंे इस बार की थीम ऊर्जा संरक्षण पर आधारित थी। प्रशासन ने स्कूली बच्चों के माध्यम से लघु नाटिका व पेंटिंग प्रतियोगिता के द्वारा लोगों को ऊर्जा  संरक्षण के प्रति प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में तहसीलदार पंचकूला विरेंद्र गिल, एसीपी पंचकूला सतीश कुमार, डिप्टी डीओ निरूपमा व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों, स्कूली बच्चों, समाज सेवी संस्थाओं, रंग कर्मियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से ऊर्जा संरक्षण का संदेश दिया, जिसे लोगों ने सहर्ष स्वीकार किया और प्रण लिया कि वे ऊर्जा संरक्षण के इस अभियान को ठोस रूप से लागू करेंगें और जितनी जल्दी हो सकेगा अक्षय ऊर्जा का प्रयोग करेंगे। कार्यक्रम में श्री गिल ने बताया कि राहगिरी गंभीर एवं सामाजिक विषयों को मनोरंजन और लोगों की भागीदारी के द्वारा जन मानस में प्रचारित करने का एक सरल परंतु सशक्त माध्यम है, जिसमें बिना किसी बोझ के प्रशासन और आम नागरिकों में आपसी समन्वयता और संचार प्राकृतिक रूप से बढ़ती है। 

राहगिरी के कार्यक्रम में प्रशासन ने लोगों को स्वस्थ्य और प्रसन्न रहने के लिए प्रेरित किया-

इस सरंक्षण अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता संजीव सिवाच ने जानकारी देते हुए बताया कि ऊर्जा संरक्षण के बारे जानकारी देने के लिये भारत सरकार की कंपनी ईईएसएल (एन्र्जी एफिशियेंट सर्विसज लिमिटिड) ने अपना स्टाल लगाकर सरकारी रेटो पर एलईडी बल्ब, एलईडी ट्यूब और पंखों की बिक्री की। साथ ही एलईडी बल्ब व पंखों के द्वारा की जाने वाली बिजली बचत से संबंधित ब्रोशर फोल्डर जनता में वितरित किए और अपने कर्मचारियों द्वारा जनता को जानकारी दी कि एलईडी बल्ब व पंखों के उपयोग से बिजली में 50 से 70 प्रतिशत की बचत होती है। कार्यक्रम में अक्षय ऊर्जा विभाग ने भी अपने स्टाल के माध्यम से लोगों को सोलर सिस्टम का उपयोग करने वाले पानी के गीजर व सोलर सिस्टम से बिजली बनाने वाले यंत्रों की प्रदर्शनी लगाई। इस प्रदर्शनी में लोगों ने बढ़चढ़कर रूचि ली। 

राहगिरी के कार्यक्रम में प्रशासन ने लोगों को स्वस्थ्य और प्रसन्न रहने के लिए प्रेरित किया-

अक्षय ऊर्जा से संबंधित नव एवं नवीकरणीय विभाग ऊर्जा विभाग के जिला परियोजना अधिकारी राजेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अक्षय ऊर्जा, ऊर्जा का एक कभी न खत्म होने वाला स्त्रोत है। आधुनिक तकनीक के द्वारा हम इस पर्यावरण हितैषी व तकनीक में भी अत्यंत सरल सौर सिस्टम प्रणाली के द्वारा ऐसी ऊर्जा प्राप्त करते है, जिसमें प्रदूषण न के बराबर होता है, बहुमूल्य प्राकृतिक एवं मानवीय ऊर्जा का बहुत ही कम क्षरण होता है। यह अन्तत काल तक चलने वाली कोयला, परमाणु व अन्य उग्र प्रणालियों की अपेक्षा अत्यंत शांत एवं कम श्रम शोधक प्रणाली है। भविष्य सौर ऊर्जा का ही है। लोगों विशेषकर बच्चों ने सौर ऊर्जा के स्टाल पर विशेष रूचि दिखाई। बच्चों ने लघु नाटिका व पेंटिंग के द्वारा पर्यावरण व कम श्रम शक्ति वाली शांत तकनीक को प्रदर्शित किया। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

उपायुक्त के मार्गदर्शन में आज आशियाना सेक्टर 16 के बच्चों ने रैड क्रॉस वृद्ध आश्रम के बुजुर्गो के साथ अपना दिन बिताया, बुजुर्गों ने अपने अनुभव बच्चों के साथ सांझे किये। इस अवसर पर बच्चों ने गीत व भजन सुनाकर बुजुर्गों का मनोरंजन किया।

पंचकूला, 15 दिसंबर- उपायुक्त पंचकूला श्री मुकेश कुमार आहूजा के मार्गदर्शन में आज आशियाना सेक्टर 16 के बच्चों ने रैड क्रॉस वृद्ध आश्रम के बुजुर्गो के साथ अपना दिन बिताया,  बुजुर्गों ने अपने अनुभव बच्चों के साथ सांझे किये। इस अवसर पर बच्चों ने गीत व भजन सुनाकर बुजुर्गों का मनोरंजन किया। बच्चों ने इस अवसर पर बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया। बच्चों ने बुजुर्गों के साथ दोपहर का भोजन लिया और बुजुर्गों से सस्नेह आशीर्वाद लिया। बुजुर्गों ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपने जीवन के संस्मरण साझे किये। बुजुर्गों ने अपने अनुभवों के द्वारा बच्चों को जीवन में सफलता पाने के गुर भी सिखाये। कार्यक्रम में भावुक क्षण उस समय आये जब बच्चे और बुजुर्ग आपस में मिले तो आसुंओं और संवेदनाओं का मानवीय आदान प्रदान हुआ। बुजुर्गों ने कहा कि ये बच्चे हमारे लिये पौत्र और पौत्री के समान है और हमारे लिये बिलकुल सगे रिश्तेनातों की तरह ही है। हम बार-बार चाहेंगे कि ये बच्चे हमसे मिलते रहे। बच्चों ने भी बार-बार बुजुर्गोंं के आशीर्वाद की कामना की और उपायुक्त महोदय से निवेदन किया कि वे इस तरह के आयोजनों के लिये अपना आशीर्वाद देते रहे। यह हमारे लिये पाठशाला और परिवार दोनों का ही काम करता है। 

सचिव श्रीमती सविता अग्रवाल ने बच्चों व बुजुर्गों को भी सम्भोधित करते हुए कहा कि ये एक प्रयास है ताकि बच्चे व बुजुर्ग एक दूसरे से मिलकर अपने परिवार जैसा माहौल बना सके । इस अवसर पर जिला प्रशिक्षण अधिकारी रमेश चैधरी, जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी जोगिंदर कौर, सामाजिक कायकर्ता श्रीमती नीलम कौशिक, आर टी पटियाला श्री अरविंद कुमार, मोनिका गुप्ता, आशियाना सेक्टर 16 से श्रीमती विभा तलुजा, अरुण अग्रवाल व अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे ।


Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!